[50]+ Ahankar Quotes In Hindi | अहंकार पर अनमोल विचार
Ahankar Quotes
←💘→
हर घमंडी के घमंड का खात्मा अपने आप होता है,
याद रखना हर बाप का एक बाप होता है।
←💘→
←💘→
त्रस्नाओ से मुक्त होने के लिए जरुरी है की आप अहंकार से मुक्त हो जाए.
←💘→
←💘→
घमंड हो जाता है इंसान को छोटीछोटी बात पर
इंसान का घमंडी होने के लिए बड़ा होना ज़रूरी नहीं है।
←💘→
←💘→
आत्मनिर्भर और स्वतंत्र संस्कृति का सार अनिश्चित अहंकार है
←💘→
←💘→
मनुष्य का सबसे बड़ा अपराध,
कि वो! खुद को कभी, गलत नहीं समझता है!
←💘→
←💘→
घमंड से आदमी फूल सकता है,
फल नहीं सकता.
←💘→
←💘→
पत्थर को घमंड था, ताकत का,
एक पत्ते के दबाव से समंदर में डूब गया।
←💘→
←💘→
अहंकार प्रेम को नष्ट करता है।
-------------------
Read More
-------------------
Jesus Christ Quotes
Motivational Education Quotes
Best Marriage Quotes In Hindi
School Quotes In Hindi
Sachi Bate
←💘→
बहुत गुरूर मे रहते है खुद को अमीर-ए-शहर कहते है…
देखे है उनसे कइयो के महलो को हमने …
जिन पर इन दिनो धास उगे रहते है…
←💘→
←💘→
सच्चा काम अहंकार और स्वार्थ को छोड़े बिना नहीं होता.
←💘→
←💘→
अहंकारी के बारे में एक अच्छी बात यह है,
वे अन्य लोगों के बारे में बात नहीं करते।
←💘→
←💘→
संस्कार जितने पुराने हो इंसान उतना ही बेहतर दिखता हैं,
और घमंड जितना नया हो इंसान का चरित्र उतना ही बुरा दीखता है।
←💘→
←💘→
मेहनत करने वाले व्यक्ति को घमंड नहीं होता है.
←💘→
←💘→
मुझे घमंड था की मेरे चाहने वाले बहुत है इस दुनिया में,
बाद में पता चला की सब चाहते है अपनी ज़रूरत के लिए.
←💘→
←💘→
जो मनुष्य अहंकार करता हैं,
उसका एक दिन पतन अवश्य ही होगा.
-------------------
Read More
-------------------
Best Flower Quotes In Hindi
Best Relationship Quotes
Motivational Quotes
←💘→
अहंकार की बू आ रही है..
लगता है मतलब निकल गया।
←💘→
←💘→
मुश्किल नहीं मनाने में, मुश्किल नहीं जताने में,
पता नहीं कुछ लोग इश्क को,अहंकार से क्यों तौलतें हैं।
←💘→
←💘→
अहंकारी व्यक्ति का ज्ञान निरर्थक होता है.
क्योंकि जब भी वह अपने ज्ञान का उपयोग करता है,
तो किसी न किसी को हानि पहुंचाता है.
←💘→
इसकी एक अच्छाई यह है की यह आपको
कभी महसूस नहीं होने देती कि आप गलत है
←💘→
←💘→
जिन लोगों को चीजें खैरात में मिल जाती है,
उन्हें सबसे ज्यादा घमंड होता है.
←💘→
←💘→
घमंडी के लिए कोई ईश्वर नहीं होता,
इश्र्यालू के लिए कोई पडोसी नहीं होता और
क्रोधी के लिए कोई दोस्त नहीं होता.
←💘→
अहंकार का नाश करके जिन्होंने
आत्मानंद प्राप्त किया है,
उन्हें और क्या पाना बाकी रह जाता हैं.
←💘→
←💘→
कुछ लोग अपने आप को सर्व श्रेष्ठ समझते हैं,
लेकिन ऐसे लोग अंदर से बिल्कुल खोखले होते हैं.
←💘→
←💘→
“ठण्ड में हाथ और घमंड में दिमाग काम नहीं करते!!”
बिन बात की कलह का मूल अहंकारही होता है.
अभिमानी व्यक्ति सबसे पहले स्वयं का नाश करता है.
←💘→
जो हम करते हैं, वह दुसरे भी कर सकते हैं,
ऐसा मानें. यदि न मानें तो हम अहंकारी ठहराए जाएंगे.
←💘→
अपने किरदार का किरायदार कभी गुरूर को मत बनाना,
नहीं तो तुम उसके नहीं वो तुम्हारा मालिक बन जाएगा।
←💘→
तन, धन और भाग्य पर अभिमान नहीं करना चाहिए.
←💘→
“यदि सफल होना चाहते हो,
तो पहले अपनेअभिमान का, नाश कर डालो!!”
←💘→
“लगेगी एक दिन उनके गरूर को ठोकर,
जमीन पर जो कदम देखकर नहीं रखते!!”
←💘→
अहंकार के दान बिना किया गया दान व्यर्थ है
←💘→
इंसान विद्यालय में घमंड का अर्थ भी सीखता
है और दया का अर्थ भी सीखता है,
परन्तु फिर भी वह सिर्फ घमंड करना सीखता है
और दया करना भूल जाता है।
←💘→
दुआ माँगते चलो तुम सारे संसार की
फसल काट ही दो अब अहंकार की
←💘→
अहंकार सोने का हार भी मिट्टी बना देता है.
←💘→
अहंकार चेतन ध्यान के अतिरिक्त और कुछ नहीं है।
←💘→
अहंकार और पेट जब दोनों बढ़ जाते है,
तो इंसान चाह कर भी किसी को गले नहीं लगा सकता।
←💘→
सुरूर किसी गुमान का .. उनके सिर पर सवार है
ऐसे… गुरुर हावी है कुछ यूं .. के सुधर जाएँ भी तो कैसे…
←💘→
“अपने कुछ होने का अहंकार ही
व्यक्ति को उसके गौरव से वंचित रखता है !!
←💘→
अहंकारी का अहंकार,
पाप के उदय में ही अंतिम संस्कार को प्राप्त हो जाताहै।
←💘→
अहंकारअंततः व्यक्ति को डूबा देता है.
←💘→
बड़ा वो नहींजो दूसरोंको छोटा समझे ,
बल्कि बड़ा वोहै जिससे मिलकर कोई छोटा न महसूस करे।
←💘→
अहंकार में लोग रिश्तों को भी भूल जाते है।
←💘→
अति अभिमान पराभव का द्वार है.
←💘→
सब कुछ जीता जा सकता है “संस्कार” से !
जीता हुआ भी हारा जा सकता है”अहंकार” से !
←💘→
तिरती रही नज़रें चढ़ता हुआ तुम्हें देखकर सूरजमुखी कब तक रहूं मैं रातरानी हो गई!
जिसने कद्र-ए-वालिदा को जाना है, अहंकार उसे ही जन्नत में जाना है।
←💘→
जलती लकड़ी देखकर मन में आया विचार,
तन की होनी यही गति फिर कैसाअहंकार !
←💘→
अहंकारी व्यक्ति किसी को सम्मान नहीं देता है,
वह किसी की भी बेइज्जती करने से पहले बिल्कुल नहीं सोचता है.
←💘→
“हर किसी कोअपने ज्ञान का अभिमान तो होता है,
मगरअपने अभिमान का ज्ञान नहीं होता!!”
←💘→
एक अहंकारी व्यक्ति वह है जो सोचता है की
वह पैदा नहीं हुआ होता तो लोगो को आश्चर्य होता की ये क्यों हुआ.
←💘→
आप अहंकार छोड़ दीजिये.
सुखों की अनुभूति होना प्रारम्भ हो जाएगा.
←💘→
दुसरो के अहंकार से मुकावला करके
हम केवल अपने और उनके अहंकार को और बढावा देते है.
←💘→
Comments
Post a Comment