380+ Zindagi Shayari | zindagi shayari in hindi

 hello दोस्तों प्रस्तुत है आपकी सेवा में Zindagi Shayari . इस पोस्ट में आपको मिलेगी ज़िन्दगी शायरी का बेहतरीन कलेक्शन। साथ ही आपको खूबसूरत फोटोज में मिलेगी। मेरी कोशिश हमेशा यही रहती है कि आपको बेहतर से बेहतर image दे सकू। शायरी का जो भी meaning निकल रहा है वह image के साथ बिल्कुल मैचिंग – मैचिंग लगना चाहिये। और सच पूछो तभी शायरी पढ़ने का मज़ा भी आता है। वैसे आप यह भी नोटिस कर रहे होंगे की कैसे धीरे -धीरे हमारी image की quality बेहतर होती जा रही है। आशा करता हु आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आयेगी।


←💘→

“बहुत ख़ामोशी से कहीं खो जायेंगे, 
फिर लौट के नहीं आएंगे, तुम देते रहोगे
आवाज़, और हम चुपके से सो जायेंगे, 
जब चले जायेंगे तो याद बहुत आयेंगे, फिर
ढूंढना, तलाशना हमें फिर हम लौट के कभी नहीं आएंगे !”

←💘→


←💘→

“हमारी ज़िन्दगी में हर फैसला हमारा
 नही होता कुछ फैसले वक़्त और हालात भी करते
हैं”

←💘→



←💘→

“जिंदगी में अक्सर कुछ लोग ऐसे भी मिल जाते हैं 
जिनको बस चाहा जा सकता है पाया
नहीं क्योंकि वो किसी और की किस्मत में होते हैं”

←💘→


←💘→

जिंदगी में यादें बनाओ, यादों को ज़िन्दगी नही!!

←💘→


←💘→

नराजगियां तो हिस्सा हैं जिन्दगी का, 
मना लो या खुद मान जाओ।

←💘→


←💘→

थोड़ी सी रोशनी मांगी थी जिंदगी से, 
कमबख़्त ने आग ही लगा दी..!!

←💘→



←💘→

“लोग कितना आसानी से कह देते हैं 
रात गई बात गई उनको कौन बताए. दिल पर लगने
वाली बातों को मिटाने में 
रात नहीं जिन्दगी छोटी पड़ जाती है”

←💘→


←💘→

ज़िन्दगी अपनी है तो जीने का 
अंदाज भी अपना ही होना चाहिए।

←💘→


←💘→

कम लोग हों पर अपने हों ज़िन्दगी 
तमाशा थोड़ी है कि भीड़ चाहिए

←💘→


.←💘→

तुम्हें पाना मेरी मंजिल नहीं तुम्हें 
पूरी ज़िन्दगी ख़ुश देखना मेरा ख्वाब है

-------------------

Read More

-------------------

Best Shayari

Life Shayari

Two Line Shayari

Bachpan Shayari



←💘→

मुझे घमंड नहीं है किसी भी बात का क्यूँकि 
मैं जानता हूँ की एक रात ज़िंदगी
में ऐसी भी होगी जिसके बाद कोई सुबह नहीं होगी

←💘→


←💘→

मुझे नफ़रत सी हो गयी है
अपनी जिन्दगी से,
और तू ज्यादा खुश ना हो,
क्योंकि तू ही मेरी जिन्दगी है।

←💘→



←💘→

जिंदगी के उस मोड़ पर खड़े हैं, 
जहाँ यह समझ नहीं आ रहा है, 
हम जिंदगी के मजेले रहे हैं, 
या जिंदगी हमारे मजे ले रही है।



←💘→

गम नहीं किसी बात का जो जिंदगी में लिखा है वही होगा.!

←💘→


←💘→

हर बात मानी है तेरी सिर झुका कर ऐ ज़िंदगी,
हिसाब बराबर कर तू भी तो कुछ शर्तें मान मेरी।

Har Baat Maani Hai Teri 
Sar Jhuka Kar Ai Zindagi,
Hisaab Barabar Kar Tu Bhi 
Toh Kuchh Shartein Maan Meri.

←💘→


←💘→

रोज रोज गिर कर भी मुक़म्मल खड़े हैं,
ऐ ज़िंदगी देख मेरे हौसले तुझसे भी बड़े हैं।


Roj Roj Gir Kar Bhi Muqammal Khade Hain,
Ai Zindgi Dekh Mere Hausle Tujhse Bhi Bade Hain.

←💘→


←💘→

Parhne Walon Ki Kami Ho Gayi Hai
Aaj Is Zamaane Mein…
Varna Meri Zindagi Ka Har Panna,
Puri Kitaab Hai!


-------------------

Read More

-------------------

Jija Sali Funny Shayari 

Jiju Shayari

Jija Sali ki Shayari



←💘→

Apne Wajood Par Itna Na Itara, Ai Zindagi,
Woh Toh Maut Hai Jo Tujhe Mohlat Diye Ja Rahi Hai.

अपने वजूद पर इतना न इतरा, ऐ ज़िन्दगी.
वो तो मौत है जो तुझे मोहलत दिए जा रही है।

←💘→




←💘→

Fursat Mile Jab Bhi Toh Ranjishen Bhula Dena,
Kaun Jaane Saanso Ki Mohlatein Kahan Tak Hain.

फुर्सत मिले जब भी तो रंजिशे भुला देना,
कौन जाने साँसों की मोहलतें कहाँ तक हैं।

←💘→


←💘→

Zindagi Har Pal Dhalti Hai,
Jaise Ret MutThi Se Fisalti Hai,
Shikwe Kitne Bhi Ho Kisi Se,
Fir Bhi Muskurate Rahna,
Kyunki Yeh Zindagi Jaisi Bhi Hai,
Bas Ek Hi Baar Milti Hai.


ज़िन्दगी हर पल ढलती है,
जैसे रेत मुट्ठी से फिसलती है,
शिकवे कितने भी हो किसी से,
फिर भी मुस्कराते रहना,
क्योंकि ये ज़िन्दगी जैसी भी है,
बस एक ही बार मिलती है।

←💘→


←💘→

jindgi ko behter bnana hai to rona nhi 
mehnat karna Padega

जिंदगी को बेहतर बनाना है तो 
रोना नहीं मेहनत करना पडेगा

←💘→


←💘→

Zindagi Woh Jo Khwabo-Khayalon Mein Hai,
Woh Toh Shayad Mayassar Na Hogi Kabhi,
Yeh Jo Likhi Hui Inn Lakeeron Mein Hain,
Ab Isee Zindgaani Ke Ho Jayein Kya.


ज़िन्दगी वो जो ख्वाबों-ख्यालों में है,
वो तो शायद मयस्सर न होगी कभी,
ये जो लिक्खी हुई इन लकीरों में है,
अब इसी ज़िन्दगानी के हो जाएँ क्या।

←💘→


←💘→

Hans Kar Jeena Dastoor Hai Zindgi Ka,
Ek Yehi Kissa MashHoor Hai Zindgi Ka,
Beete Huye Pal Kabhi Laut Kar Nahi Aate,
Yehi Sabse Bada Kasoor Hai Zindgi Ka.

जिंदगी के तजुर्बे शायरी
हँसकर जीना दस्तूर है ज़िंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है ज़िंदगी का,
बीते हुए पल कभी लौट कर नहीं आते,
यही सबसे बड़ा कसूर है ज़िंदगी का।

←💘→


←💘→

Ab Toh Apni Tabiyat Bhi Juda Lagti Hai,
Saans Leta Hun Toh Zakhmo Ko Hawa Lagti Hai,
Kabhi Razi Toh Kabhi Mujse Khafa Lagti Hai,
Zindgi Tu Hi Bata Tu Meri Kya Lagti Hai.

अब तो अपनी तबियत भी जुदा लगती है,
सांस लेता हूँ तो ज़ख्मों को हवा लगती है,
कभी राजी तो कभी मुझसे खफा लगती है,
जिंदगी तू ही बता तू मेरी क्या लगती है।

←💘→



←💘→

Jahan Jahan Koi Thhokar Hai Meri Kismat Mein,
Wahin Wahin Liye Firti Hai Meri Zindagi Mujhko.


जहाँ जहाँ कोई ठोकर है मेरी किस्मत में,
वहीं वहीं लिए फिरती है मेरी ज़िन्दगी मुझको।

←💘→


←💘→

Roj Dil Mein Hasraton Ko Jalta Dekh Kar,
Thak Chuka Hun Zindagi Ka Ye Ravaiya Dekh Kar.

रोज़ दिल में हसरतों को जलता देख कर,
थक चुका हूँ ज़िंदगी का ये रवैया देख कर।

←💘→


←💘→

ये क्या कम है मैं अपनी पहचान बचा पाया हूँ,
कुछ उम्मीदें, कुछ सपने, कुछ महकती यादें,
जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ।


Zindgi Sirf Mohabbat Nahi Kuchh Aur Bhi Hai,
Zulf-o-Rukhsaar Ki Jannat Nahi Kuchh Aur Bhi Hai,
Bhookh Aur Pyaas Ki Maari Huyi Iss Duniya Mein,
Ishq Hi Ek Hakiqat Nahi Kuchh Aur Bhi Hai.

←💘→


←💘→

एक उम्र गुस्ताखियों के लिये भी नसीब हो,
ये ज़िंदगी तो बस अदब में ही गुजर गई।


Thodi Masti Thoda Sa Imaan Bacha Paya Hun,
Yeh Kya Kam Hai Main Apni Pahchaan Bacha Paya Hun,
Kuchh Ummidein, Kuchh Sapne, Kuchh Mahekti Yaadein,
Jeene Ka Main Itna Hi Saaman Bacha Paya Hun.


←💘→


←💘→

ज़िंदगी जिसका बड़ा नाम सुना है हमने,
एक कमजोर सी हिचकी के सिवा कुछ भी नहीं।

Ek Umar Gustakhiyon Ke Liye Bhi Naseeb Ho,
Yeh Zindagi Toh Bas Adab Mein Gujar Gayi.




←💘→

कुछ इस तरह फ़कीर ने ज़िंदगी की मिसाल दी,
मुट्ठी में धूल ली और हवा में उछाल दी।

Kuchh Iss Tarah Faqeer Ne Zindagi Ki Misaal Di,
Mutthi Mein Dhool Li Aur Hawaa Mein Uchhal Di.

Zindagi JisKa Badaa Naam Suna Hai Hum Ne,
Ek Kamjor Si Hichki Ke Siwa Kuchh Bhi Nahi.

←💘→



←💘→

ये कशमकश है कैसे बसर ज़िंदगी करें,
पैरों को काट फेंके या चादर बड़ी करें।

Ye KashmKash Hai Kaise Basar Zindagi Karein,
Pairon Ko Kaat Fenke Ya Chadar Badi Karein.

←💘→


←💘→

Khushi Mein Bhi Aankhein Aansu Bahati Rahi,
Jara Si Baat Der Tak Rulaati Rahi,
Koi Kho Ke Mil Gaya Toh Koi Mil Ki Kho Gaya,
Zindgi Humko Bas Aise Hi Aazmaati Rahi.

खुशी में भी आँखें आँसू बहाती रही,
जरा सी बात देर तक रुलाती रही,
कोई खो के मिल गया तो कोई मिल के खो गया,
ज़िंदगी हम को बस ऐसे ही आज़माती रही।

←💘→


←💘→

Jyada Khwahishein Nahin Ai Zindagi Tujhse,
Bas Agla Kadam Pichhle Se Behatreen Ho.

ज्यादा ख़्वाहिशें नहीं ऐ ज़िंदगी तुझसे,
बस अगला कदम पिछले से बेहतरीन हो।

←💘→



←💘→

Yehan Sab Kuchh Bikta Hai Dosto
Rehna Jara Sambhal Ke,
Bechne Wale Hawaa Bhi Bech Dete Hain
Gubbaron Mein Daal Ke.

यहाँ सब कुछ बिकता है दोस्तों
रहना जरा संभाल के,
बेचने वाले हवा भी बेच देते है
गुब्बारों में डाल के।

←💘→



←💘→

Sabak Wo Humko Parhaye Hain Zindagi Ne Ke Hum,
Hua Tha Jo ilm Kitaabon Se Wo Bhi Bhool Gaye.


सबक वो हमको पढ़ाए हैं ज़िंदगी ने कि हम,
हुआ था जो इल्म किताबों से वो भी भूल गए।

←💘→


←💘→

Har Ek Chehre Ho Zakhmo Ka Aayina Na Kaho,
Ye Zidagi Toh Hai Rahmat Ise Sazaa Na Kaho.

हर एक चेहरे को ज़ख़्मों का आईना न कहो,
ये ज़िंदगी तो है रहमत इसे सज़ा न कहो।

←💘→




←💘→

Dekha Hai Zindagi Ko Kuchh Itna Kareeb Se,
Chehre Tamaam Lagne Lage Hain Ab Toh Ajeeb Se.

देखा है ज़िंदगी को कुछ इतना करीब से,
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अब तो अजीब से।

-------------------

Read More

-------------------

Good Night Sali Shayari

Good Night Shayari



←💘→

Chhod Yeh Baat Ke Mile Zakhm Kahan Se Mujhko,
Zindagi Itna Bata Kitna Safar Baaki Hai.

छोड़ ये बात कि मिले ज़ख़्म कहाँ से मुझको,
ज़िंदगी इतना बता कितना सफर बाकी है।

←💘→


←💘→

Ai Zindagi, Todkar Humko Aise Bikhero Iss Baar,
Na Fir Se Toot Payein Hum, Aur Na Phir Se Jud Paye Tu.

ऐ ज़िंदगी, तोड़ कर हमको ऐसे बिखेरो इस बार,
न फिर से टूट पायें हम, और न फिर से जुड़ पाए तू।


←💘→


←💘→

कुछ ऐसे हादसे भी होते हैं ज़िंदगी में ऐ दोस्त,
इंसान बच तो जाता है मगर ज़िंदा नहीं रहता।

Kuchh Aise Haadse Bhi Hote Hain Zindagi Mein Ai Dost,
Insaan Bach Toh Jata Hai Magar Zinda Nahi Rehta.

←💘→


←💘→

Jab Bhi Suljhana Chaha Zindagi Ke Sawalon Ko Maine,
Har EK Sawal Mein Zindagi Meri Ulajhti Chali Gayi.

जब भी सुलझाना चाहा ज़िंदगी के सवालों को मैंने,
हर एक सवाल में जिंदगी मेरी उलझती चली गई।

←💘→


←💘→

Manzile Mujhe Chhod Gayi Raston Ne Sambhal Liya
Zindagi Teri Jarurat Nahi Mujhe Haadson Ne Paal Liya.

मंजिलें मुझे छोड़ गयी रास्तों ने संभाल लिया,
जिंदगी तेरी जरूरत नहीं मुझे हादसों ने पाल लिया।

←💘→



←💘→

Zindagi Log Jise Marham-e-Gham Jaante Hain,
Jis Tarah Hum Ne Gujari Hai Woh Hum Jante Hain.

ज़िन्दगी लोग जिसे मरहम-ए-ग़म जानते हैं,
जिस तरह हम ने गुज़ारी है वो हम जानते हैं।

←💘→



←💘→

Kitna Aur Badalu Khud Ko Zindagi Jeene Ke Liye,
Ai Zindagi Mujhko Thoda Sa Mujhmein Baki Rehne De.

कितना और बदलूं खुद को ज़िंदगी जीने के लिए,
ऐ ज़िंदगी, मुझको थोड़ा सा मुझमें बाकी रहने दे।

←💘→


←💘→

मुझ से नाराज़ है तो छोड़ दे तन्हा मुझको,
ऐ ज़िन्दगी मुझे रोज़ रोज़ तमाशा न बनाया कर।

Mujh Se Naaraaj Hai Toh Chhod De Tanha Mujhko,
Aye Zindagi Mujhe Roz Roz Tamasha Na Banaya Kar.

←💘→


←💘→

Dhoop Mein Niklo Ghataon Mein Nahaa Kar Dekho,
Zindagi Kya Hai Kitabon Ko Hataakar Dekho.


धूप में निकलो घटाओं में नहाकर देखो,
ज़िंदगी क्या है किताबों को हटाकर देखो।
(Nida Fazli)

←💘→


←💘→

Kabhi Khole Toh Kabhi Zulf Ko Bikhraye Hai,
Zindagi Shaam Hai Aur Shaam Dhali Jaye Hai.

कभी खोले तो कभी ज़ुल्फ़ को बिखराए है,
ज़िंदगी शाम है और शाम ढली जाए है।

←💘→



←💘→

Zindgi Se Puchhiye Yeh Kya Chahti Hai,
Bas Ek Aapki Wafa Chahti Hai,
Kitni Masoom Aur Nadaan Hai Yeh,
Khud Bewafa Hai Aur Wafa Chahti Hai.

ज़िन्दगी से पूछिये ये क्या चाहती है,
बस एक आपकी वफ़ा चाहती है,
कितनी मासूम और नादान है ये,
खुद बेवफा है और वफ़ा चाहती है।

←💘→



←💘→

Zindagi Tu Koi Dariya Hai Ke Sagar Hai Koi,
Mujhko Maloom To Ho Kaun Se Paani Mein Hun Main.


ज़िंदगी तू कोई दरिया है कि सागर है कोई,
मुझको मालूम तो हो कौन से पानी में हूँ मैं।

←💘→


←💘→

Wo Zindagi Jise Samjha Tha KahKaha Sabne,
Humare Paas Khadi Thi Toh Ro Rahi Thi Abhi.

वो ज़िंदगी जिसे समझा था कहकहा सबने,
हमारे पास खड़ी थी तो रो रही थी अभी।

←💘→


←💘→

Daudti Bhagti Zindgi Ka
Yehi Tohfa Hai,
Khub Lutaate Rahe Apnapan
Phir Bhi Loag Khafa Hain.

दौड़ती भागती जिंदगी का
यही तोहफ़ा है,
खूब लुटाते रहे अपनापन
फिर भी लोग खफा हैं।

←💘→


←💘→

ज़िन्दगी सिर्फ मोहब्बत नहीं कुछ और भी है,
ज़ुल्फ़-ओ-रुखसार की जन्नत नहीं कुछ और भी है,
भूख और प्यास की मारी हुई इस दुनिया में,
इश्क ही इक हकीकत नहीं कुछ और भी है।

←💘→


←💘→

जीवन ने हमे बहुत कुछ सिखाया है,
कभी हँसाया है तो कभी रुलाया है,
लेकिन जो हर हाल में खुश हो कर गुजारता है
अपना जीवन,तो जीवन ने उसके आगे अपना सर झुकाया है।

←💘→


←💘→

लडखडाया है जीतना वो संभल जायेगा,
वक्त आनें पे वो भी जाहिर बदल जायेगा,
आज कहते हो ये क्या-क्या लिखते हो
तुम देखना जमाना मेरे गीत जब कल गायेगा।

←💘→


←💘→

Na Kar Shumaar Ke Har Shay Gini Nahi Jaati,
Ye Zindagi Hai Hisaabon Se Jee Nahi Jaati.

न कर शुमार कि हर शय गिनी नहीं जाती,
ये ज़िंदगी है हिसाबों से जी नहीं जाती।

←💘→



←💘→

ये ज़िन्दगानी तो बहुत हल्की हुआ करती है,
दम तो हमारी ख्वाइशें निकाल दिया करती हैं।

←💘→




←💘→

हासिल-ए-ज़िंदगी हसरतों के सिवा और कुछ भी नहीं,
ये किया नहीं, वो हुआ नहीं, ये मिला नहीं, वो रहा नहीं।

Hasil-e-Zindagi Hasrato 
Ke Siwa Aur Kuchh Bhi Nahi,
Ye Kiya Nahi, Woh Hua Nahi, 
Ye Mila Nahi, Woh Raha Nahi.

←💘→


←💘→

सिखा न सकी जो उम्र भर तमाम किताबे मुझे करीब से
कुछ चेहरे पढे और न जाने कितने.सबक सीख लिए।

←💘→


←💘→

सब हमसे शिकायत करते हैं..क़ि हम पत्थर होते जा रहे हैं,
कोई इन हालातों से भी तो पूछो,जो बद से बदतर होते जा रहे हैं।




←💘→

Najariya Badal Ke Dekh Har 
Taraf Najraane Milenge,
Ai Zindagi Yehan Teri 
Takleefon Ke Bhi Deewane Milenge.

नजरिया बदल के देख, हर तरफ नजराने मिलेंगे,
ऐ ज़िंदगी यहाँ तेरी तकलीफों के भी दीवाने मिलेंगे।

←💘→



←💘→

इन्सान ख्वाहिशो से बंधा एक जिद्दी परिंदा है
जो उम्मीदों से ही घायल हैऔर उम्मीदों से ही जिंदा है

←💘→


←💘→

अपनी कमजोरियां उन्ही लोगों को बताइये,
जो हर हाल में आपके साथमजबूती से खड़े होना जानते है””
क्यूँकि रिश्तों में विश्वास,और मोबाईल में नेटवर्क ना हो,
तो लोग Game खेलना शुरू कर देते हैं !!

←💘→


←💘→

Pahchaanu Kaise Tujh Ko Meri Zindagi Bataa,
Gujri Hai Tu Kareeb Se Lekin Naqaab Mein.

पहचानूं कैसे तुझ को मेरी ज़िंदगी बता,
गुजरी है तू करीब से लेकिन नकाब में।

←💘→




←💘→

सर-ऐ-आम मुझे ये शिकायत है ज़िन्दगी से ,
क्यूँ मिलता नहीं मिजाज मेरा किसी से।

←💘→


←💘→

कोशिश न कर तू सभी को ख़ुश रखने की,
नाराज तो यहाँ कुछ लोग भगवान से भी हैं,
मन की बात कह देने से फैसले हो जाते हैं,
और मन में रख लेने से फासले हो जाते हैं!

←💘→

 -------------------

Read More

-------------------


Love Shayari

Romantic Shayari

Romantic Shayari HD Image



←💘→

देखा है ज़िन्दगी को कुछ इतना करीब से,
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अब तो अजीब से।

←💘→


←💘→

प्यार तब तक रहता है जब तक की वजूद
और मौजूद की बात हो-नहीं तोजरुरी
और मज़बूरी रस्ते ही बदल देते है

←💘→


←💘→

कागज़ की कश्ती से पार जाने की ना सोच,
चलते हुए तुफानो को हाथ में लाने की ना सोच,
दुनिया बड़ी बेदर्द है,इस से खिलवाड़ ना कर,
जहाँ तक मुनासिब हो,दिल बचाने की सोच।

←💘→


←💘→

कुछ लोग रिश्ते मतलब से बनाते है,
लेकिन उसमे लोग कुछ नही पाते है,
पर जो लोग रिश्ते दिल से बनाते है,
वो कुछ न पाकर भी सब कुछ पाते है।

←💘→




←💘→

दुनिया का बोझ जरा दिल से उतार दे,
छोटी सी जिंदगी है हँस के गुजार दे.

←💘→


←💘→

अकेले ही गुजर जाती है तन्हा ज़िंदगी,
लोग तसल्लियाँ तो देते हैं साथ नहीं देते।

Akele Hi Gujar Jaati 
Hai Tanha Zindagi,
Log Tasaliyan Toh 
Dete Hai Saath Nahi Dete.

-------------------

Read More

-------------------



←💘→

मेरी खामोशी थी जो सबकुछ सह गयी,
उसकी यादें ही अब इस दिल में रह गयी,
थी शायद उसकी भी कोई मज़बूरी,
जो मेरी जिंदगी की कहानी अधूरी ही रह गयी!!

←💘→


←💘→

तुम सचमुच जुड़े हो गर मेरी जिंदगी के साथ,
तो कुबूल करो मुझको मेरी हर कमी के साथ !!

←💘→



←💘→

जो तेरी चाह में गुजरी वही ज़िंदगी थी बस,
उसके बाद तो बस ज़िंदगी ने गुजारा है मुझे।

Jo Teri Chaah Mein Gujri 
Wahi Zindagi Thi Bas,
Uske Baad Toh Bas 
Zindagi Ne Gujara Hai Mujhe.

←💘→


←💘→

एक दिन जब उम्र ने तलाशी ली,
तो जेब से लम्हे बरामद हुए..कुछ ग़म के थे,
कुछ नम से थे कुछ टूटे हुए थे,
बस कुछ ही सही सलामत मिले.जो बचपन के थे!!

←💘→




←💘→

ग़म न कर ज़िन्दगी बहुत बड़ी है
चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख
तकदीर खुद तुझसे मिलने बहार खड़ी है

←💘→


←💘→

इस उम्मीद से मत फिसलो, कि तुम्हें कोई उठा लेगा,
सोच कर मत डूबो दरिया में,कि तुम्हें कोई बचा लेगा…
ये दुनिया तो एक अड्डा है,तमाशबीनों का दोस्तों…
गर देखा तुम्हें मुसीबत में तो,यहां हर कोई मज़ा लेगा

←💘→


←💘→

Bakhsha Hai Thokaron Ne Sambhalne Ka Hausla,
Har Haadsa Khayal Ko Gahraayi De Gaya.

बख्शा है ठोकरों ने सँभलने का हौसला,
हर हादसा ख्याल को गहराई दे गया।

←💘→


←💘→

जिस उम्र में इंसान ख्वाहिश रखता है,
उसमें तजुर्बे मिल रहे हैं,
ऐ खुदा क्या ज़िन्दगी में हम इतने गुनाहकर रहे हैं।

←💘→


←💘→

मुझसे नाराज है तो छोड़ दे तन्हा मुझको,
ज़िन्दगी मुझे रोज रोज तमाशा न बनाया कर।

←💘→


←💘→

इस जिंदगी में कहाँ मिलते है समझने वाले,
अक्सर लोग हमे समझा कर चले जाते हैं।

←💘→




←💘→

किसी ने क्या खूब लिखा है
 कल न हम होंगे न गिला होगा,
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिललिसा होगा,
जो लम्हे हैं चलो हंसकर बिता लें,
जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा।

←💘→


←💘→

रोने से किसी को पाया नहीं जाता,
खोने से किसी को भुलाया नहीं जाता,
वक्त सबको मिलता है जिन्दगी बदलने के लिए,
पर जिन्दगी नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए!

-------------------

Read More

-------------------



Yakeen Shayari

Haath Shayari



←💘→

हम तो रोज़ खुद को पढ़ते हैं,
और रोज़ छोड़ देते हैं,
हम तो हर रोज़ जिंदगी का एकपन्ना मोड़ देते हैं।

←💘→


←💘→

तेरे हर ग़म को अपनी रूह में उतार लूँ,
ज़िंदगी अपनी तेरी चाहत में सवार लूँ,
मुलाक़ात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी,
सारी उम्र बस एक मुलाक़ात में गुज़ार लूँ।

←💘→


←💘→

किस्मत पर नाज़ है तो वजह तेरी रहमत..
खुशियां जो पास है तो वजह तेरी रहमत..
मेरे अपने मेरे साथ है तो वजह तेरी रहमत..
मैं तुझसे मोहब्बत की तलब कैसे न करूँ..
चलती जो ये सांस है तो वजह तेरी रहमत..

←💘→


←💘→

नही मांगता ए खुदा की जिंदगी साल की दे,
दे भले चंद लम्हो की मगर कमाल की दे।

←💘→




←💘→

ज़िन्दगी का अनुभव थोड़ा कच्चा है,
जितना समय गुज़र गया.. अच्छा है,
अपना घरौंदा ख़ुशी से चहके सदा,
हम बड़े हो गए पर दिल तो बच्चा है।

←💘→


←💘→

दर्द क्या होता है बताएगे किसी रोज,
इस दिल की गजल सुनाएंगे किसी रोज,
उड़ने दो इन परिंदों को आजाद फिजाओ में,
हमारे हुए तो लौट आएंगे किसी रोज!!

←💘→



←💘→

झूठ भी क्या गजब की चीज़ है,
अगर खुद बोलो तो मीठा लगता है,
और कोई दूसरा बोले तो कड़वा लगता है।

←💘→


←💘→

तूने तो रुला कर रख दिया ए-ज़िन्दगी
जा कर पूछ मेरी माँ से कितने लाडले थे हम

←💘→


←💘→

ज़िन्दगी में एक बात हमेशा याद रखना
हमें तब तक कोई हरा नहीं सकता
जब तक हम खुद सेन हार जाये

←💘→


←💘→

जिंदगी के राज है तो राज रहने दो,
अगर हैं कोई एतराज तो रहने दो,
पर जब दिल करे हमें याद करने को,
तो उसे ये मत कहना के आज रहने दो!

←💘→



←💘→

जिंदगी भी कितनी अजीब है,जो कभी सोचा वो कभी मिला नही,
जो पाया कभी सोचा नही,और जो मिला रास आया नही,
जो खोया वो याद आता है,और जो मिला सम्भाला जाता नही।

←💘→


←💘→

सब के दिलों का एहसास अलग होता है,
इस दुनिया में सब का व्यवहार अलग होता है,
आँखें तो सब की एक जैसी ही होती है,
पर सब का देखने का अंदाज़ अलग होता है!

←💘→


←💘→

सडक कितनी भी साफ क्यों न हो,
लेकिन धूल हो ही जाती है।
और इंसान चाहे कितना भी अच्छा क्यों न हो,
भूल हो ही जाती है।

←💘→


←💘→

मन नही करता कभी नींद आती थी..आज सोने को मन नही करता,
कभी छोटी सी बात पर आंसू बह जाते थे..आज रोने तक का मन नही करता,
जी करता था लूटा दूं खुद को या लुटजाऊ खुद पे आज तो खोने को भी मन नही करता,
पहले शब्द कम पड़ जाते थे बोलने को..लेकिन आज मुह खोलने को मन नही करता,
कभी कड़वी याद मीठे सच याद आते हैं..आज सोचने तक को मन नही करता,
मैं कैसा था? और कैसा हो गया हूं लेकिन आज तो यह भी सोचने को मन नही करता।

←💘→


←💘→

पहले से उन कदमों की आहट जान लेते हैं,
तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं।

Pehle Se Un Kadamon Ki Aahat Jaan Lete Hain,
Tujhe Ai Zindagi Hum Dur Se Pehchaan Lete Hain.

←💘→


←💘→

उजड़ी हुई दुनिया को तू आबाद न कर,
बीते हुए लम्हों को तू याद न कर,
एक कैद परिंदे ने ये कहा हम से..
मैं भुल चुका हूं उड़ना मुझे आजाद न कर!

←💘→


←💘→

जिंदगी हमारी युं सितम हो गई
खुशी ना जानें कहा दफन हो गई,
लिखी खुदा ने मुहब्बत सबकी तकदीर में,
हमारी बारी आई तो स्याही खत्म हो गई.

←💘→




←💘→

छोटे से दिल में गम बहुत है,
जिन्दगी में मिले जख्म बहुत हैं,
मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें,
कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है.

←💘→


←💘→

जब भी करीब आता हूँ बताने के लिये,
जिंदगी दूर रखती हैं सताने के लिये,
महफ़िलों की शान न समझना मुझे,
मैं तो अक्सर हँसता हूँ गम छुपाने के लिये।

←💘→


←💘→

ज़िन्दगी में कभी किसी की मज़ाक मत बनाना,
क्योंकि जब समय मौका देता है,
फिर उसी तरह से धोखा भी देता है।

←💘→


←💘→

खूबसूरती को कभी किसी चेहरे में मत ढूंढना,
खूबशूरती को हमेशा लोगो के दिलो में ढूंढना।

←💘→


←💘→

ये सोच कर अपनी हर हँसी बाट दी मेने
कि किसी ख़ुशी पर मेरा भी नाम हो जाए:
मुख़्तसर सा सफर है मेरा कोन जाने कब
मेरे इस सफर की आखरी शाम हो जाए

←💘→


←💘→

लब खामोश है दिल भी उदास है,
मुद्दतों से जैसे जिंदगी लापता हो।

←💘→




←💘→

हमने तो जिंदगी की बहुत सी 
खुशियों को बर्बाद किया है,
तब हमने दर्द में मुस्कुराने 
का हुनर आबाद किया है।

←💘→


←💘→

हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला,
हम को जो भी मिला बेवफा यार मिला,
अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी,
हर कोई अपने मकसद का तलबगार मिला!

←💘→


←💘→

वक़्त तो अब लफ़्ज़ों में दिया जाता है,
रूबरू तो महज दिखावा किया जाता है।

←💘→


←💘→

कल के नौसखिए..सिकंदर हो गए हल्की हवा के झोंके..
बवंडर हो गए! मै लड़ता रहा..उसूलों की पतवार थामें
मै कतरा ही रहा..लोग समन्दर हो गए.

←💘→


←💘→

मुस्कुराओ क्या गम है,
जिंदगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही.. कभी खुशी कभी गम है!!

←💘→


←💘→

तु कितनी भी खुबसुरत क्यूँ ना हो
एे ज़िंदगी.खुशमिजाज़ दोस्तों के बगैर अच्छी नहीं लगती

←💘→


←💘→

बस यही दो मसले,ज़िन्दगी भर ना हल हुए,
ना नींद पूरी हुई,ना ख्वाब मुकम्मल हुए,
वक़्त ने कहा…..काश थोड़ा और सब्र होता,
सब्र ने कहा….काश थोड़ा और वक़्त होता !

←💘→




←💘→

आज हम हैं,कल हमारी यादें होंगी,
जब हम ना होंगे,तब हमारी बातें होंगी,
कभी पलटो गे जिंदगी के ये पन्ने..
तो शायद आप की आँखों से भी बरसातें होंगी।

←💘→


←💘→

आहिस्ता चल ऐ ज़िन्दगी कुछ क़र्ज़ चुकाने बाकी हैं,
कुछ के दर्द मिटाने बाकी हैं कुछ फ़र्ज़ निभाने बाकी हैं।

←💘→


←💘→

चलो! थोड़ी मुस्कुराहट बाँटते है..
थोड़ा दुख तकलीफों को डाँटते है..
क्या पता ये साँसे चोर कब तक हैं?
क्या पता ‘जिन्दगी की चरखी’ में ड़ोर कब तक हैं?

←💘→


←💘→

डरते है आग से कही जल न जाये
डरते है ख्वाब से कहीं टूट न जाये
लेकिन सबसे ज़्यादा डरते है आपसे
कहीं आप हमें भूल न जाये।

←💘→


←💘→

अपनी ही तरह से परेशान है हर कोई,
इस तपती धूंप के लिए कोई दरख़्त नहीं है,
किसी के पास खाने के लिये रोटी नहीं है,
और किसी के पास रोटी खाने का वक़्त नहीं है!

←💘→


←💘→

फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की,
जैसे ये ज़िंदगी, ज़िंदगी नहीं, कोई इल्जाम है।

Fikr Hai Sabko Khud Ko Sahi Sabit Karne Ki,
Jaise Zindagi, Zindagi Nahi Koi Iljaam Hai.

←💘→




←💘→

आज कल सच कहो तो इंसान खफा होता है,
और झूठ कहो तो लफ़्ज़ों को दर्द होता है।

←💘→


←💘→

कदर कर लो उनकी जो तुमसे,
बिना मतलब की चाहत करते है,
दुनिया मे ख्याल रखने वाले कम,
और तकलीफ देने वाले ज्यादा होते है!

←💘→



←💘→

इतनी बदसलूकी ना कर… ऐ ज़िंदगी,
हम कौन सा यहाँ बार-बार आने वाले हैं।

←💘→


←💘→

ज़िंदगी का हर वो रंग दिलकश लगता है,
जो आपके प्यार में हम’पर चढ़ता है …!!!

←💘→


←💘→

जिस दिन बंद कर ली हमने आंखें,
कई आँखों से उस दिन आंसु बरसेंगे,
जो कहते हैं के बहुत तंग करते है हम,
वही हमारी एक शरारत को तरसेंगे.

←💘→


←💘→

मंजिल मिले ना मिले ये तो मुकदर की बात है !!
हम कोशिश भी ना करेये तो गलत बात है….!!


←💘→





←💘→

जाने क्या मुझसे ज़माना चाहता है,
मेरा दिल तोड़कर मुझे ही हसाना चाहता है,
जाने क्या बात झलकती है मेरे इस चेहरे से,
हर शख्स मुझे आज़माना चाहता है


←💘→


←💘→

जिंदगी तुझसे हर कदम पर समझौता क्यों किया जाय,
शौक जीने का है मगर इतना भी नहीं कि मर मर कर जिया जाए।
जब जलेबी की तरह उलझ ही रही है तू ए जिंदगी ,
तो फिर क्यों न तुझे चाशनी में डुबा कर मजा ले ही लिया जाए!

←💘→


←💘→

उदासियों की वजह तो बहुत सारी हैं ज़िन्दगी में,
पर बेवजह खुश रहने का मज़ा ही कुछ और है।

←💘→


←💘→

जिंदगी के राज़ को राज़ रहने दो,
अगर है कोई ऐतराज़ तो रहने दो,
पर जब दिल करे हमें याद करने को,
तो उसे ये मत कहना के आज रहने दो।

←💘→


←💘→

जिन्दगी लत है…हर लम्हे से बेपनाह मोहब्बत है,
मुश्किल और सुकून की कशमकश में,जिंदगी यूं ही जिये जाता हूँ।

←💘→


←💘→

सफर ज़िन्दगी का बहुत ही हसीन है,
सभी को किसी न किसी की तलाश है,
किसी के पास मंज़िल है तो राह नहीं,
और किसी के पास राह है तो मंज़िल नहीं।

←💘→




←💘→

गुस्सा अक्सर बहुत चालाक हुआ करता है,
क्योंकि ये सिर्फ कमजोरो पर ही निकला करता है।

←💘→


←💘→

जिंदगी में कभी माँ के पहनावे पर शर्म नही करनी चाहिये,
और जिंदगी में कभी बाप की गरीबी पर शर्म नही करनी चाहिये।

←💘→


←💘→

आराम से तन्हा कट रही थी तो अच्छी थी,
ज़िन्दगी तू भी कहाँ दिल की बातों में आ गयी।

←💘→


←💘→

एक खुबसूरत एहसास है जिंदगी,
एक खुली किताब है जिंदगी,
जिंदगी जरा सही से जी कर तो देखो,
एक अनसुनी हकीकत है जिंदगी।

←💘→


←💘→

गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राह् में,
हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में.
खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको,
देता हे ये दिल दुआ बार–बार आपको.

←💘→


←💘→

उदास लम्हों की न कोई याद रखना,
तूफ़ान में भी वजूद अपना संभाल रखना,
किसी की ज़िंदगी की ख़ुशी हो तुम,
बस यही सोच तुम अपना ख्याल रखना।

←💘→


←💘→

जी रहे है तेरी शर्तो के मुताबिक़ ए जिंदगी,
दौर आएगा कभी,हमारी फरमाइशो का भी।

←💘→




←💘→

अब तो हम अपनी किस्मत की लकीरो पर यकीन किया नही करते है,
जब यहाँ आज कल लोग बदल जाया करते है,
तो हम अपनी किस्मत क्यों नही बदल लिया करते है।

←💘→


←💘→

लोग डूबते हैं तो समंदर को दोष देते हैं,
मंजिल न मिले तो मुकद्दर को दोष देते हैं,
खुद तो संभल कर चल नहीं सकते लोग,
जब ठोकर लगती है तो पत्थर को दोष देते हैं।

←💘→


←💘→

Sach Bikta Hai Jhoothh Bikta Hai
Bikti Hai Har Kahani,
Teeno Lok Mein Faila Hai Phir Bhi
Bikta Hai Botal Mein Paani.

सच बिकता है झूठ बिकता है
बिकती है हर कहानी,
तीनों लोक में फैला है फिर भी
बिकता है बोतल में पानी

←💘→


←💘→

ज़िन्दगी में जिन दिलो में दरारें पड़ जाया करती हैं,
उन दिलो में कभी दोबारा प्यार नही बसा करता है,
और चाहे कितना भी सजा लो कब्रो को,
वहाँ कब्रिश्तान कहाँ बसा करता है।

←💘→


←💘→

एक और ईंट गिर गई दीवार ए जिंदगी से ,
नादान कह रहे हैं नया साल मुबारक हो

←💘→




←💘→

एक मुद्दत से मेरे हाल से बेगाना है;
जाने ज़ालिम ने किस बात का बुरा माना है;
मैं जो जिंदगी हूँ तो वो भी हैं अना का कैदी;
मेरे कहने पर कहाँ उसने चले आना है।

←💘→


←💘→

जब भी इस जिंदगी को देखती हूँ हर पल नई नज़र आती है हमे,
जब भी पीछे मुड कर देखते है सोचते हैये जिंदगी कहां ले आई हमे,
कभी खुशियाँ कभी गम आते है जिन्दगी में हमारी,
जब आगे जिंदगी में देखने की कोशिश करते है एक नया रिश्ता दिखाई देता है हमे।

←💘→


←💘→

कहीं बेहतर है तेरी अमीरी से मुफलिसी मेरी,
चंद सिक्कों के लिए तुने क्या नहीं खोया है,
माना नहीं है मखमल का बिछोना मेरे पास,
पर तु ये बता,कितनी राते चैन से सोया है।

←💘→


←💘→

एक साँस सबके हिस्से से… हर पल घट जाती है,
कोई जी लेता है जिंदगी तो किसी की कट जाती है।

←💘→


←💘→

ज़िन्दगी लहर थी आप साहिल हुए,
न जाने कैसे हम आपकी दोस्ती के काबिल हुए,
न भूलेंगे हम उस हसीं पल को,
जब आप हमारी छोटी सी ज़िन्दगी में शामिल हुए.

←💘→


←💘→

साँसे भी तो इंसान से जुदा हुआ करती हैं,
तो मोहब्बत ही क्यों ये इलज़ाम सहा करती है।

←💘→




←💘→

मुझे तैरने दे या फिर बहना सिखा दे,
अपनी रजा में अब तू रहना सिखा दे,
मुझे शिकवा ना हो कभी भी किसी से,
हे ईश्वर !!मुझे सुःख और दुःख के पार जीना सिखा दे|

←💘→


←💘→

ज़िन्दगी की हसीन राह पर तुम मुझसे आकर टकरा गए,
दिखाकर आँखों को ख्वाब प्यारा सा,फिर उसे भिखरा गए,
फूल अरमानों के जो भी खिले मेरे दिल में सब मुरझा गए,
खुशियों को मेरी लूटकर तुम,गमो के बादल बरसा गए!

←💘→


←💘→

ज़िन्दगी में कभी उदास मत होना
कभी किसी बात पर निराश मत होना
ये ज़िन्दगी एक संघर्ष है चलती ही रहेगी

←💘→


←💘→

ज़रा मुस्कुराना भी सीखा दे ऐ ज़िंदगी,
रोना तो पैदा होते ही सीख लिया था।

←💘→



←💘→

उनको ये शिकायत है कि मैं बेवफाई पे नहीं लिखता,
और मैं सोचता हूं कि मैं उनकी रुसवाई पे नहीं लिखता.
.ख़ुद अपने से ज्यादा बुरा जमाने में कौन है?
मैं इसलिए औरों की बुराई पे नहीं लिखता..
कुछ तो आदत से मजबूर हैं और कुछ फितरतों की पसंद है
जख्म कितने भी गहरे हों,मैं उनकी दुहाई पे नहीं लिखता!

←💘→


←💘→

जिंदगी में मीठा झूठ बोलने से अच्छा है,
कड़वा सच बोला जाए,
इससे आपको झूठे दोस्तों से अच्छे सच्चे दुश्मन तो मिलेंगे।

←💘→




←💘→

ऐ इंसा तू अपनी तारीफ मत कर वो वे फज़ूल है,
क्योंकि खुसबू खुद ही बता दिया करती है ये कोन सा फूल है।

←💘→


←💘→

थक गया हूँ तेरी नौकरी से ऐ जिन्दगी,
मुनासिब होगा मेरा हिसाब कर दे।

←💘→


←💘→


मुस्कराना चाहा मुसकरा ना सके,
गीत भी खुसियो के हम ग ना सके,
पड़े तो कभी अपने बनते नहीं,
हम तो अपनों को भी अपना बना ना सके.

←💘→


←💘→

वही रंजिशें वही हसरतें,न ही दर्द ए दिल में कमी हुई,
है अजीब सी मेरी ज़िन्दगी,न गुजर सकी न खत्म हुई।

←💘→


←💘→

याद करते है तुम्हे तनहाई में,
दिल डूबा है गमो की गहराई में,
हमें मत ढूंढना दुनिया की भीड़ में,
हम मिलेंगे में तुम्हे तुम्हारी परछाई में।

←💘→


←💘→

ये ज़िन्दगी हमे इतना क्यों सिखाया करती है,
हमारी जिंदगानी सदियों में थोड़े ही गुजरा करती है,
ये तो बस दो पल की ही हुआ करती है।

←💘→




←💘→

रोया हूँ बहुत तब जरा करार मिला है,
इस जहाँ में किसे भला सच्चा प्यार मिला है,
गुजर रही है जिंदगी इम्तिहान के दौर से,
एक ख़तम तो दूसरा तैयार मिला है।

←💘→


←💘→

इक टूटी-सी ज़िंदगी को समेटने की चाहत थी,
न खबर थी उन टुकड़ों को ही बिखेर बैठेंगे हम।

Ek Tooti Si Zindagi Ko Sametne Ki Chahat Thi,
Na Khabar Thi Unn Tukdon Ko Hi Bikher Baithhenge.

←💘→


←💘→

मंज़िलो से अपनी डर ना जाना,
रास्ते की परेशानियों से टूट ना जाना,
जब भी ज़रूरत हो ज़िंदगी मे किसी अपने की,
हम आपके अपने है ये भूल ना जाना!

←💘→


←💘→

कोई खुशियों की चाह में रोया,
कोई दुखों की पनाह में रोया,
अजीब सिलसिला हैं ये ज़िंदगी का..
कोई भरोसे के लिए रोया,
कोई भरोसा कर के रोया!!

←💘→


←💘→

हर किसी को जिंदगी दो तरीके से जीना चाहिये,
पहला जो हासिल है उसे पसन्द करना सीख लो,
और दूसरा पसन्द है उसे हासिल करना सीख लो।

←💘→


←💘→

ज़िंदगी है थोड़ा आहिस्ता चल,
कट ही जाएगा सफ़र आहिस्ता चल,
एक अंधी दौड़ है किस को ख़बर,
कौन है किस राह पर आहिस्ता चल!

←💘→



←💘→

है अजीब शहर की ज़िंदगी
न सफर रहा न क़याम है
कहीं कारोबार सी दोपहर
कहीं बदमिजाज़ सी शाम है।

Hai Ajeeb Shahar Ki Zindgi
Na Safar Raha Na Qayam Hai,
Kahi Karobaar Si Dophar
Kahi Bad-Mijaz Si Shaam Hai.

←💘→


←💘→

ना संघर्ष न तकलीफ तो क्या मज़ा है जीने में,
बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते हैं जब आग लगी हो सीने में..

←💘→


←💘→

अपनी तो ज़िन्दगी है अजीब कहानी है,
जिस चीज़ की चाह है वो ही बेगानी है,
हँसते भी है तो दुनिया को हँसाने के लिए,
वरना दुनिया डूब जाये इन आखों में इतना पानी है।

←💘→


←💘→

किसी दिन ज़िंदगानी में करिश्मा क्यूं नहीं होता,
हर दिन जाग जाता हूँ ज़िन्दा क्यूं नहीं होता,
मेरी इक ज़िन्दगी में कितने हिस्सेदार हैं लेकिन,
किसी की ज़िंदगी में मेरा हिस्सा क्यूं नहीं होता!

←💘→



←💘→

सबकी अपनी अपनी जीने की शैली है,
किसी की चादर साफ किसी की मैली है,
आज तक सुलझा नहीं पाया है कोई,
जिंदगी तो बस एक अनसुलझी पहेली है।

←💘→


←💘→

हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये,
आपको कभी कोई रुला ना पाये,
खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में ,
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये।

←💘→


←💘→

किसी रोज़ याद न कर पाऊं तो खुदगर्ज़ न समझ लेना दोस्तों,
दरसल छोटी सी इस उम्र में परेशानिया बहुत हैं,
मैं भूला नहीं हूँ किसी को मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं ज़माने में,
बस थोड़ी ज़िन्दगी उलझ पड़ी है दो वक़्त की रोटी कमाने में|

←💘→


←💘→

एक खूबसूरत सोच
अगर कोई पूछे जिंदगी में क्या खोया और क्या पाया,
तो कहना जो कुछ खोया वो मेरी नादानी थी
और..जो भी पाया वो प्रभू की मेहेरबानी थी,
खुबसूरत रिश्ता है मेरा और भगवान के बीच में,
ज्यादा मैं मांगता नहीं और कम वो देता नहीं!

←💘→


←💘→

तू क्यों ए दिल ऐसे रोता है,
ये ज़िन्दगी है ही ऐसी,यहाँ ऐसा ही होता है।

←💘→


←💘→

किसी की मजबूरी का कभी मज़ाक न बनाओ दोस्तों,
जिंदगी अगर मौका देती है,तो वही जिंदगी धोखा भी देती है।

←💘→


←💘→

कभी पलकों पे आँसू हैं,कभी लब पर शिकायत है,
मगर ए ज़िन्दगी फिर भी,मुझे तुझ से मोहब्बत है

←💘→


←💘→

पढ़ने वालों की कमी हो गयी हैआज इस ज़माने में…
वरना मेरी ज़िन्दगी का हर पन्ना,पूरी किताब है।

←💘→


←💘→

ज़िन्दगी तस्वीर भी है और तक़दीर भी,
फर्क तो सिर्फ रंगों का है।
मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर,
औरअनजाने रंगों से बने तो तक़दीर।

←💘→

जिंदगी के उस पड़ाव पर हूं जहां khamosh रहना, 
कुछ sabit करने से बेहतर लगता है.
जिंदगी के उस पड़ाव पर हूं जहां khamosh रहना, 
कुछ sabit करने से बेहतर लगता है.

←💘→

साथ तो जिंदगी भी छोड़ देती है 
फिर शिकायत सिर्फ लोगों से क्यों

←💘→

जो किस्मत में नही था जिंदगी उसी से टकरा गई..!

←💘→


तूझसे एक मुलाकात की ख्वाईश है.. यूं तो मेरे फोन में तेरी तस्वीर बहुत सी
हैं..

←💘→


छोटी सी उम्र में दुनियां देख चुका हूँ मैं कौन अपना कौन पराया ये भी देख चुका
हूँ मैं !

←💘→

कुछ लोग जिंदगी में सिर्फ एक ही बार आते हैं उनके बाद, उनसे बेहतर फिर कोई
नहीं मिलता !

←💘→

“किसी ने क्या खूब लिखा है..! “”दिल मे चुभ जाती है अपनों की ही बातें, वरना
गैरों में इतना दम कहां जनाब की आंखों में आंसू ला दे””..!”

←💘→


“किसी की आदत लगने में वक़्त नहीं लगता, मगर आदत को ख़तम करने में जिंदगी गुजर
जाती है”

←💘→

जिंदगी इतनी भी बुरी नहीं कि मरने को दिल चाहे, बस कुछ लोग इतना दर्द देते हैं
कि जीने का जी नहीं करता

←💘→


“वक़्त बदल गया तुम बदल गए मुस्कुराने की वजह बदल गई पर रोने की वजह आज भी तुम
ही हो”

←💘→


ऐ ग़म-ए-ज़िंदगी न हो नाराज़,
मुझको आदत है मुस्कुराने की।

←💘→

सच्चे किस्से शराबखाने में सुने,
वो भी हाथ मे जाम लेकर,
झूठे किस्से अदालत में सुने,
वो भी हाथ मे गीता-कुरान लेकर।

←💘→

किस से सीखू मैं खुदा की बंदगी,
सब लोग खुदा के बँटवारे किए बैठे है,
जो लोग कहते है खुदा कण कण में है,
वही मंदिर,मस्जिद,गुरूद्वारे लिए बैठे हैं !

←💘→

राह संघर्ष की जो चलता है,
वो ही संसार को बदलता है।
जिसने रातों से जंग जीती है,
सूर्य बनकर वही निकलता है।

←💘→

मायने ज़िन्दगी के बदल गये अब तो,
कई अपने मेरे बदल गये अब तो,
करते थे बात आँधियों में साथ देने की.
हवा चली और सब मुकर गये अब तो।

←💘→


हमने इंसानो को अपनी औकात भूलते देखा है,
जब हमने रोटी को कूड़े में फेंकते देखा है।

←💘→

ज़रा सी ज़िन्दगी

जाना कहा था और कहां आ गए,
दुनिया में बन कर मेहमान आ गए,
अभी तो प्यार की किताब खोली थी,
और न जाने कितने इम्तिहान आ गए।

←💘→

ज़िन्दगी की हर सुबह कुछ शर्ते ले कर आती है,
ज़िन्दगी की हर शाम कुछ तजुर्बे दे कर जाती है।

←💘→

फुर्सत में करेंगे तुझसे हिसाब-ए-ज़िन्दगी ,
अभी तो उलझे है खुद को सुलझाने में

←💘→

जुगनुओं की रोशनी से तीरगी हटती नहीं,
आइने की सादगी से झूठ की पटती नहीं,
ज़िंदगी में गम नहीं फिर इसमें क्या मजा,
सिर्फ खुशियों के सहारे ज़िंदगी कटती नहीं।

←💘→

आज कल नज़रो से भी चोट लगा करती है,
जब नज़रे देख कर भी अनदेखा कर दिया करती है।

←💘→

फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में..
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना..
कि कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में।

←💘→

साथ रहते यूँ ही वक़्त गुज़र जायेगा,
दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा,
जी लो ये पल जब हम साथ हैं,
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले जायेगा।

←💘→

जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है,
थोड़ा रुलाती है थोड़ा हसाती है,
खुद से ज्यादा किसी पे भरोसा मत करना,
क्योंकि अँधेरे में तो परछाईं भी साथ छोड़ जाती है!

←💘→

जिंदगी की हकीकत को बस हमने इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है।

←💘→

प्यार वो हम को बेपनाह कर गये,
फिर ज़िन्दगी में हम को तन्नहा कर गये,
चाहत थी उनके इश्क में फ़नाह होने की,
पर वो लौट कर आने को भी मना कर गये।

←💘→

कहती हैं मुझे ज़िन्दगी,कि मैं आदतें बदल लूँ,
बहुत चला मैं लोगों के पीछे,अब थोड़ा खुद के साथ चल लूँ!

←💘→


तू जिंदगी को जी,
उसे समझने की कोशिश न कर
सुन्दर सपनो के ताने बाने बुन,
उसमे उलझने की कोशिश न कर
चलते वक़्त के साथ तू भी चल,
उसमे सिमटने की कोशिश न कर
अपने हाथो को फैला,खुल कर साँस ले,
अंदर ही अंदर घुटने की कोशिश न कर
मन में चल रहे युद्ध को विराम दे,
खामख्वाह खुद से लड़ने की कोशिश न कर
कुछ बाते भगवान् पर छोड़ दे,
सब कुछ खुद सुलझाने की कोशिश न कर
जो मिल गया उसी में खुश रह,
जो सकून छीन ले वो पाने की कोशिश न कर
रास्ते की सुंदरता का लुत्फ़ उठा,
मंजिल पर जल्दी पहुचने की कोशिश न कर !

←💘→

दिल मैं हर राज़ दबा कर रखते है,
होंटो पर मुस्कराहट सजाकर रखते है,
ये दुनिया सिर्फ़ खुशी मैं साथ देती है,
इसलिए हम अपने आँसुओ को छुपा कर रखते है!

←💘→

शायद मैं इसीलिए पीछे हूं,
मुझे होशियारी नही आती,
बेशक लोग ना समझे मेरी वफादारी,
मगर यारो मुझे गद्दारी नही आती।

←💘→


जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरों पर,
जब चलना है अपने ही पैरों पर।

←💘→

रिश्तो के बाजार में रिश्तो को कुछ इस तरह सजाया जाता है,
ऊपर से तो बहुत अच्छा दिखाया जाता है,
पर अंदर न जाने क्या क्या मिलाया जाता है।

←💘→

रूठी जो जिदंगी तो मना लेंगे हम,
मिले जो गम वो सह लेंगे हम,
बस आप रहना हमेशा साथ हमारे तो,
निकलते हुए आंसूओ में भी मुस्कुरा लेंगे हम।

←💘→

न बदली वक्त की गर्दिश न जमाना बदला,
जब सूख गई पेड़ की डाली तो परिंदों ने ठिकाना बदला।

←💘→


हद-ए-शहर से निकली तो गाँव गाँव चली,
कुछ यादें मेरे संग पाँव पाँव चली,
सफ़र जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ,
वो जिंदगी ही क्या जो छाँव छाँव चली।

←💘→

ज़िन्दगी के लिए जान जरुरी है,
पाने के लिए अरमान ज़रूरी है,
हमारे पास चाहे हो कितना ही गम,
पर आपके चेहरे पर मुस्कान ज़रूरी है.

←💘→

बेझिझक मुस्कुराये जो भी गम है,
जिंदगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम है।

←💘→

छु ले आसमान जमीन की तलाश न कर,
जी ले जिंदगी खुशी की तलाश न कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश न कर.

←💘→

खुबसूरत सा एक पल​ ​क़िस्सा बन जाता है,​
जाने कब कौन ज़िन्दगी का​ ​हिस्सा बन जाता है,​
कुछ लोग ज़िन्दगी में ऐसे मिलते हैं ​,
जिनसे ​​कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है!!

←💘→

तेरे मेरे रिश्ते को क्या नाम दूँ,
यह नाम दूँ या वह नाम दूँ,
इस दुनिया की भीड़ मैं नाम हो जाते है बदनाम,
क्यों न अपने रिश्ते को बेनाम ही रहने दूँ.
←💘→


अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो,
मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो,
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता है जमाना !!
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले मेरा नाम तो होने दो!!

←💘→

इसी का नाम ज़िन्दगी है कुछ दबी हुई ख़्वाहिशें है,
कुछ मंद मुस्कुराहटें कुछ खोए हुए सपने है,
कुछ अनसुनी आहटें..कुछ सुकून भरी यादें हैं,
कुछ दर्द भरे लम्हात..कुछ थमें हुए तूफ़ाँ हैं,
कुछ मद्धम सी बरसात..कुछ अनकहे अल्फ़ाज़ हैं,
कुछ नासमझ इशारे..कुछ ऐसे मंझधार हैं,
जिनके मिलते नहीं किनारे..कुछ उलझनें है राहों में,
कुछ कोशिशें बेहिसाब..बस इसी का नाम ज़िन्दगी है चलते रहिये,जनाब..!!

←💘→


सुकून-ए-ज़िंदगी


ऐ जिन्दगी तुझ पर मेरा जोर क्यों नहीं चलता,
क्यों हर चीज पराई दी है तूने मुझे।

←💘→

कितना मुश्किल है ज़िन्दगी का ये सफ़र,
खुदा ने मरना हराम किया लोगो ने जीना।

←💘→

हम तो अक्सर इंसान के मुँह सुना करते थे की वक्त बदलता है,
पर जब खुद आजमाइस की तो पता चला
यहाँ वक्त के साथ इंसान भी बदलता है।

←💘→

ज़िन्दगी कब की खामोश हो गयी,
दिल तो बस आदतन धड़कता है.

←💘→

थक गया हूँ तेरी नौकरी से ऐ ज़िन्दगी,
मुनासिब होगा के मेरा हिसाब कर दे।

←💘→

खुद को इतना भी मत बचाया कर,बारिशें हो तो भीग जाया कर,
चाँद लाकर कोई नहीं देगा,अपने चेहरे से जगमगाया कर,
दर्द आँखों से मत बहाया कर,काम ले कुछ हसीन होंठो से,
बातों-बातों में मुस्कुराया कर!

←💘→

बेजान चीज़ो को बदनाम करने के
तरीके कितने आसान होते है….!
लोग सुनते है छुप छुप के बाते ,
और कहते है के दीवारो को भी कान होते हैं!

←💘→

समझ ना आया ऐ जिंदगी तेरा ये फलसफा,
एक तरफ कहती है सबर का फल मीठा होता है
और दूसरी तरफ कहती है वक़्त किसी का इंतजार नही करता

←💘→

जिंदगी उसी को आजमाती है,
जो हर मोड पर चलना जानता है,
कुछ पा कर तो हर कोई मुस्कुराता है
जिंदगी उसी की है..
जो सबकुछ खो कर भी मुस्कुराना जानता है।

←💘→


जिंदगी में कभी भी अपने हुनर पर घमण्ड मत करना,
क्योंकि जब पत्थर पानी में गिरता है
तो अपने ही वजन में डूब जाता है।

←💘→

थोड़ी मस्ती थोड़ा सा ईमान बचा पाया हूँ;
ये क्या कम है मैं अपनी पहचान बचा पाया हूँ;
कुछ उम्मीदें कुछ सपने कुछ महकी-महकी यादें;
जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ।

←💘→

खामोश बैठें तो लोग कहते हैं उदासी अच्छी नहीं,
ज़रा सा हँस लें तो मुस्कुराने की वजह पूछ लेते हैं !

←💘→

हमारी खुशियाँ जरा जल्दी में थी इसलिए वो चली गई,
और गम की घड़ी जरा फुर्सत से आया थी इसलिये ठहर गई।

←💘→

ज़िन्दगी में कभी झुकना पड़े तो कभी मत घबराना,
क्योंकि झुकता वही है जिसमे जान होती है,
और अकड़ तो मुर्दे की पहचान होती है।

←💘→

कभी जो जिंदगी में थक जाओ,
तो किसी को कानो कान खबर भी न होने देना,
क्योंकि लोग टूटी हुई इमारतों की ईंट तक उठा कर ले जाते हैं।

←💘→

मुझे ज़िंदगी का इतना तजुर्बा तो नहीं है दोस्तों,
पर लोग कहते हैं यहाँ सादगी से कटती नहीं।
←💘→

मुझे पतझड़ की कहानियां सुना के उदास न कर ऐ-जिंदगी….
नए मौसम का पता बता,जो गुज़र गया वो गुज़र गया !!

←💘→

चलते रहे कदम.. किनारा जरुर मिलेगा,
अन्धकार से लड़ते रहे सवेरा जरुर खिलेगा,
जब ठान लिया मंजिल पर जाना रास्ता जरुर मिलेगा,
ए राही न थक चल.. एक दिन समय जरुर फिरेगा।

←💘→

दर्द कैसा भी हो कभी आँख नम ना करो,
रात काली सही लेकिन ग़म ना करो,
एक सितारा बन जगमगाते रहो,
ज़िन्दगी में यूँ ही सदा मुस्कुराते रहो।

←💘→

किसी ने क्या खूब कहा है,ज़िन्दगी के सिर्फ दो दिन है,
एक दिन आपके हक में होती है,और एक दिन आपके खिलाफ होती है,
जिस दिन आपके हक में हो तो कभी अभिमान मत करना,
और जिस दिन आपके खिलाफ हो तो थोड़ा सब्र करना।

←💘→

मेरी चाहत ने उसे खुशी दे दी,
बदले में उसने मुझे सिर्फ खामोशी दे दी,
खुदा से दुआ मांगी मरने की लेकिन,
उसने भी तड़पने के लिए जिन्दगी दे दी!

←💘→

मत सताओ हमे हम सताए हुए है,
अकेला रहने का ग़म उठाये हुए है,
खिलौना समज के ना खेलो हम से,
हम भी उसी खुदा के बनाये हुए है…

←💘→

जिंदगी बहुत छोटी है शायरी


जो लम्हा साथ है उसे जी भर के जी लेना,
ये कम्बख्त जिंदगी भरोसे के काबिल नहीं है।

←💘→


जिंदगी बहुत छोटी है बस वही करो जो तुम्हे खुशी देता है

←💘→

छोटी सी ज़िन्दगी है हंस कर जियो क्योंकि लौट कर यादें आती है वक़्त नहीं

←💘→

“जिस दिन हम तेरी जिंदगी से जाएंगे, इतनी खुशी और प्यार छोड़ जाएंगे, जब भी याद
करोगे इस पागल को तो, हंसती आंखों से भी आंसू निकल आएंगे।”

←💘→

रखा करो नजदीकियॉ जिन्दगी का कुछ भरोसा नही
फिर मत कहना चले भी गऐ और बताया भी नही!

←💘→

Jo Lamha Saath Hai Use Jee Bhar Ke Jee Lena,
Yeh Kambakht Zindagi Bharose Ke Kabil Nahi Hai.

←💘→

जवाब उसका बंद है,मेरा सवाल बंद है,
कई दिनों से ज़िंदगी से बोल-चाल बंद है!

←💘→

दिन कुछ ऐसे गुजारता है कोई, जैसे ऐहसान उतारता है कोई,
आईना देखकर तसल्ली हुई,हमको इस घर मे जानता है कोई,
पक गया है सजर मे फल शायद,फिर से पत्थर उछालता है कोई,
दूर तक गूंजते है सन्नाटे,जैसे हमको पुकारता है कोई!

←💘→

महफ़िल में चल रही थी मेरे कत्ल की तैयारी,
हमे देख कर बोले बहुत लम्बी उम्र है तुम्हारी।

←💘→

जीत किसके लिए,हार किसके लिए,
ज़िंदगी भर ये तकरार किसके लिए ,
जो भी आया है वो जायेगा एक दिन,
फिर ये इतना अहंकार किसके लिए..

←💘→

कल खेल में मैं नहीं रहूँगा इजहारे मुहब्बत नहीं करुँगा,
आज पल भर सुन लो फसाना मेरा,
कल से कोई गजल मैं नहीं कहूँगा!

←💘→

कागज़ के नोटों से आखिर किस किस को खरीदोगे,
किस्मत परखने के लिए यहाँ आज भी सिक्का ही उछाला जाता है!

←💘→

ज़िंदगी भी तवायफ की तरह होती है,
कभी मजबूरी में नाचती है कभी मशहूरी में।

←💘→

तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा..
मेरी मोहब्बत तुझसे,सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा!

←💘→

ज़िन्दगी एक हसीन ख़्वाब है,
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये,
ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये !


←💘→


हम तो यूँ ही किसी को मतलबी कहा नही करते है,
क्योंकि हम खुद ही उपर वाले को दुःख में याद करते है।

←💘→

कुछ गुज़री कुछ गुज़ार दी,
कुछ निखरी कुछ निखार दी,
कुछ बिगड़ी कुछ बिगाड़ दी,
कुछ अपनी रही कुछ अपनों पर वार दी,
कुछ इश्क में डूबी कुछ इश्क ने तार दी,
कुछ दोस्त साथ रहे कुछ कसर दुश्मनो ने उतार दी,
बस ज़िन्दगी मिली मुझे..ज़िन्दगी जैसी ही गुज़ार दी!

←💘→

मैंने जिन्दगी से पूछा..सबको इतना दर्द क्यों देती हो..??
जिन्दगी ने हंसकर जवाब दिया..
मैं तो सबको ख़ुशी ही देती हुँ..
पर एक की ख़ुशी दुसरे का दर्द बन जाती है !!

←💘→

छुपी है अन-गिनत चिंगारियाँ लफ़्ज़ों के दामन में,
ज़रा पढ़ना ग़ज़ल की ये किताब आहिस्ता आहिस्ता,
मुकम्मल हो ही गयी आखिर,आज ज़िन्दगी की ग़ज़ल,
मेरे महबूब ने भी उसको पढ़कर,वाह-वाह बोला है।

←💘→

अगर जिंदगी में भरोसा खुद पर हो तो ताकत बन जाती है,
और वही भरोसा दूसरो पर हो तो कमज़ोरी बन जाती है।

←💘→

मेरी यह ज़िन्दगी है कि मरना पड़ा मुझे,
एक और ज़िन्दगी की तमन्ना लिए हुए।

←💘→

माँ वो नोट बुक है,
जिसमे औेलाद सब कुछ लिख सकती है,
लेकिन माँ सिर्फ प्यार लिखती है।

←💘→

मशहूर होना लेकिन कभी मगरूर मत होना,
छू लो कदम कामयाबी के लेकिन कभी अपनों से दूर मत होना,
जिंदगी में खूब मिल जायेगी दौलत और शोहरत पर,
अपने ही आखिर अपने होते हैंये बात कभी भूल मत जाना!

←💘→

वही रंजिशें वही हसरतें,
न ही दर्द-ए-दिल में कमी हुई,
है अजीब सी मेरी ज़िन्दगी,
न गुज़र सकी न खत्म हुई।

←💘→

ज़रा सी ज़िन्दगी में,व्यवधान बहुत हैं,
तमाशा देखने को यहां,इंसान बहुत हैं!
कोई भी नहीं बताता, ठीक रास्ता यहां,
अजीब से इस शहर में,‘नादान’ बहुत हैं!
न करना भरोसा भूल कर भी किसी पे,
यहां हर गली में साहब बेईमान बहुत हैं!
दौड़ते फिरते हैं, न जाने क्या पाने को,
लगे रहते हैं जुगाड में, परेशान बहुत है!
खुद ही बनाते हैं हम, पेचीदा ज़िन्दगी को,
वर्ना तो जीने के नुस्खे,आसान बहुत हैं!

←💘→

दुआएँ जमा करने में लग जाओ साहब,
खबर पक्की है दौलत और शोहरत साथ नहीं जायेंगे।

←💘→


इस बनावटी दुनिया में कुछ सीधा सच्चा रहने दो,
तन वयस्क हो जाए चाहे,दिल तो बच्चा रहने दो,
नियम कायदो की भट्टी में पकी तो जल्दी चटकेगी,
मन की मिट्टी को थोडा सा तो गीला,कच्चा रहने दो।

←💘→

एक अजीब सी दौड़ है ये जिंदगी,
अगर जीत जाओ तो अपने पीछे छूट जाते हैं,
और अगर हार जाओ तो अपने ही पीछे छोड़ जाते हैं।

←💘→

दिल में प्यार का आगाज हुआ करता है,
बातें करने का अंदाज हुआ करता है,
जब तक दिल को ठोकर नहीं लगती,
सबको अपने प्यार पर नाज हुआ करता है!

←💘→

जब मुझमें सांस थी तब हम अकेले चला करते थे,
और जब सांस न रही तब सब साथ में चला करते थे।

←💘→

ज़िन्दगी ये चाहती है कि ख़ुदकुशी कर लूँ,
मैं इस इन्तज़ार में हूँ कि कोई हादसा हो जाए।


←💘→

रुई का गद्दा बेच कर.. मैंने इक दरी खरीद ली,
ख्वाहिशों को कुछ कम किया मैंने और ख़ुशी खरीद ली..
सबने ख़रीदा सोना..मैने इक सुई खरीद ली,
सपनो को बुनने जितनी डोरी ख़रीद ली.
मेरी एक खवाहिश मुझसे मेरे दोस्त ने खरीद ली,
फिर उसकी हंसी से मैंने अपनी कुछ और ख़ुशी खरीद ली..
इस ज़माने से सौदा कर.. एक ज़िन्दगी खरीद ली,
दिनों को बेचा और शामें खरीद ली..
शौक-ए-ज़िन्दगी कमतर से और कुछ कम किये,
फ़िर सस्ते में ही “सुकून-ए-ज़िंदगी” खरीद ली!

←💘→

अब समझ लेता हूँ मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट,
हो गया है ज़िंदगी का तजुर्बा थोड़ा थोड़ा।

←💘→

आँखों को अश्क का पता न चलता,
दिल को दर्द का एहसास न होता,
कितना हसीन होता जिंदगी का सफ़र,
अगर मिलकर कभी बिछड़ना न होता।

←💘→

ले दे के अपने पास फ़क़त एक नजर तो है,
क्यूँ देखें ज़िंदगी को किसी की नजर से हम।


Le De Ke Apne Paas Faqat Ek Najar Toh Hai,
Kyun Dekhein Zindagi Ko Kisi Ki Najar Se Hum.

←💘→

नन्हे से दिल में अरमान कोइ रखना,
दुनिया की भीड़ में पहचान कोइ रखना,
अच्छे नहीं लगते जब तुम रहते हो उदास,
इन होठों पे सदा मुस्कान कोइ रखना!

←💘→

जिसके पास अपनी ज़रूरत से ज़्यादा हो वो उसका नसीब कहलाता है,
जिसके पास सब कुछ है फिर भी दुखी रहता है वो बदनसीब कहलाता है,
और जिसके पास कम है फिर भी बहुत सुखी रहता है वो खुशनसीब कहलाता है।

←💘→

कहने वालों का कुछ नहीं जाता,
सहने वाले कमाल करते हैं,
कौन ढूंढें जवाब दर्दों के,
लोग तो बस सवाल करते हैं…

←💘→


लाजवाब है मेरी जिंदगी का फसाना,
कोई सीखे मुझसे हर पल मुस्कुराना,
पर कोई मेरी हंसी को नजर न लगाना,
बहुत दर्द सहकर सीखा है हम ने मुस्कुराना।

←💘→

रिश्ते को हमेशा सम्भाल कर रखना होता है,
क्योंकि रिश्ता मौके का मोहताज़ नही होता है,
रिश्ता तो भरोसे का मोहताज़ होता है।

←💘→

क्या है ज़िन्दगी देखो तो ख्वाब है ज़िन्दगी
पढो तो किताब है ज़िन्दगी ,सुनो तो ज्ञान है ज़िन्दगी

←💘→

खुल कर तारीफ़ भी किया करो,
दिल खोल हँस भी दिया करो,
क्यूँ बाँध के ख़ुद को रखते हो,
पंछी की तरह भी जिया करो।

←💘→

अब तो खुशी का गम है न गम की खुशी मुझे,
बे-हिज बना चुकी है बहुत ज़िन्दगी मुझे,
वो वक्त भी खुदा न दिखाए कभी मुझे,
के उनकी नादाम्तों पे हो शर्मिंदगी मुझे।

←💘→


सुन ऐ ज़िंदगी मुश्किलों के सदा हल दे,
थक न सके हम फुर्सत के कुछ पल दे,
दुआ है दिल से सबको सुखद आज,
और एक बेहतर कल दे

←💘→

जिंदगी में सबसे अच्छे बनो,
ज़िन्दगी में सबसे सच्चे बनो।

←💘→

ऐ जिंदगी तेरे भी कितने रूप है,
कभी छाव है तो कभी धूप है,
कितने रंग बदलती है जिंदगी,
हर रंग का मजा जिंदगी का क्या खूब है।

←💘→

सिखा दिया दुनिया ने मुझे अपनो पर भी शक करना ,
मेरी फितरत में तो गैरों पर भी भरोसा करना था!

←💘→

सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे,
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको .

←💘→

आज फिर ए तन्हाई लग जा गले,
के तुझसे लिपट के रोने का बहुत दिल है,
एक तू ही तो है हमसाया जिंदगी का मेरी.
वरना यहां तो हर रिश्ता,मेरी रूह का कातिल है!

←💘→


ज़िंदगी जीने के लिए मुझे दुआ चाहिए,
उस पर किस्मत की भी वफ़ा चाहिए,
खुदा के रहम से सब कुछ है मेरे पास,
बस प्यार करने के लिए आप जैसा कोई महबूब चाहिए

←💘→

चाहे कितनी भी मुसीबत आये जिंदगी में,
मैं गर्व से फूल जाता हूँ।
और जब हँसती है मेरी माँ मुझे देख कर,
तब मैं सारे गम भूल जाता हूँ।

←💘→

ज्यादा नादान इंसान ही जिंदगी का मज़ा ले सकता है,
वरना ज्यादा होशियार इंसान तो अपनी जिंदगी में ही उलझा रहता है।

←💘→

कश्ती है पुरानी मगर दरिया बदल गया,
मेरी तलाश का भी तो जरिया बदल गया,
ना शक्ल बदली ना अक्ल बदली,
बस लोगों के देखने का नजरिया बदल गया।

←💘→

सो सुख पा कर भी सुखी न हो पर एक ग़म का दुःख मनाता है,
तभी तो कैसी करामात है कुदरत की,
लाश तो तैर जाती है पानी में पर जिन्दा आदमी डूब जाता है

←💘→

ऐ ज़िंदगी काश तू ही रूठ जाती मुझ से,
ये रूठे हुए लोग मुझ से मनाये नहीं जाते।

←💘→

आज कल जिन लोगो पर सिर्फ दौलत हुआ करती है,
उन लोगो पर दुनिया में सबसे ज़्यादा गरीबी हुआ करती है।

←💘→

लगे है फोन जबसे​ ​तार भी नहीं आते​​,​
बूढी आँखों के अब मददगार भी नहीं आते​​,
​​गए है जबसे शहर में कमाने को लड़के​​,
​​हमारे गाँव में त्यौहार भी नहीं आते।

←💘→

लब पे आती है दुआ बन के तमन्ना मेरी,
ज़िन्दगी शम्मा की सूरत हो खुदाया मेरी।

←💘→

फ़िज़ा में ज़हर भरा है जरा संभल कर चलो,
मुखालिफ आज हवा है जरा संभल कर चलो,
कोई देखे न देखे बुराइयां अपनी..
खुदा तो देख रहा है जरा संभल कर चलो।

←💘→

एक पहचान हज़ारो दोस्त बना देती हैं,
एक मुस्कान हज़ारो गम भुला देती हैं,
ज़िंदगी के सफ़र मे संभाल कर चलना,
एक ग़लती हज़ारो सपने जला कर राख बना देती है…

←💘→

नदी जब किनारा छोड देती हैं,
राह की चट्टान तक तोड देती हैं,
बात छोटी सी अगर चुभ जाए दिल में तो,
जिंदगी के रास्तों को भी मोर देती हैं।

←💘→

जब मुल्ला को मस्जिद में राम नजर आए,
जब पंडित को मंदिर में रहमान नजर आए,
सुरत ही बदल जाए इस दुनिया की गर
इंसान को इंसान में इंसान नजर आए….।।

←💘→

लोग मुन्तज़िर ही रहे कि हमें टूटा हुआ देखें,
और हम थे कि सहते-सहते पत्थर के हो गए।

←💘→

ज़िन्दगी में कभी नफरत से नफरत कम हुआ नही करती है,
नफरत तो सिर्फ मोहब्बत से ही कम हुआ करती है।

←💘→

गुजरी हुई जिंदगी को कभी याद ना कर,
तकदीर में जो लिखा है उसकी फरियाद ना कर,
जो होगा वो होकर रहेगा,
तु कल की फिकर में अपनी आज की हंसी बर्बाद ना कर!

←💘→

ज़िन्दगी कभी आसान नही होती
इसे आसान बनाना पड़ता हे
कुछ नज़र अंदाज करके,
कुछ को बर्दाश्त करके..!!

←💘→

बहुत आसान है जमाने में जनम लेना,
बड़ी मुश्किल है एक उम्र तक जीवन जीना,
हम तो खामोश हैं तेरी ही खामोशी से,
तुमसे ही सीखा है हमने आंसू पीना..

←💘→

अगर कोई चीज़ तक़दीर में नही भी लिखी है,
तो भी दुआ जरूर करनी चाहिए,
क्योंकि तक़दीर के सामने हम बेबस हैं,
लेकिन तक़दीर लिखने वाला नही!

←💘→

जब भी देखता हूँ किसी गरीब को हँसते हुए ,
तो यकीन आ जाता है की खुशियो का ताल्लुक दौलत से नहीं होता..

←💘→

परेशान हूँ मैं और दर्द का है नाम ज़िन्दगी,
अच्छा या बुरा मैं हूँ पर बदनाम ज़िन्दगी,
स्याह रातें,मायूस,आँसू,लाचारी,तन्हाई,
मोहब्बत दे या कर मौत का इंतजाम ज़िन्दगी।

←💘→

ज़रा सी ज़िंदगी है,अरमान बहुत हैं,
हमदर्द नहीं कोई,इंसान बहुत हैं,
दिल के दर्द सुनाएं तो किसको,
जो दिल के करीब है,वो अनजान बहुत हैं।

←💘→


हो क मायूस न यु शाम की तरह ढलते रहिये
ज़िन्दगी एक भोर है सूरज की तरह निकलते रहिये

←💘→

जो मिला कोई न कोई सबक दे गया,
अपनी ज़िन्दगी में हर कोई गुरु निकला

←💘→

मुश्किलें जरुर हैं मगर ठहरा नहीं हूँ मैं,
मंजिल से जरा कह दो अभी पहुंचा नहीं हूँ मैं

←💘→

हो के मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,
ज़िन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये,
एक ही पाँव पे ठहरोगे तो थक जाओगे,
धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिये।

←💘→


मां तो जन्नत का फूल है,
प्यार करना उसका उसूल है,
दुनिया की मोह्ब्बत फिजूल है,
मां की हर दुआ कबूल है,
मां को नाराज करना इंसान तेरी भूल है,
मां के कदमो की मिट्टी जन्नत की धूल है!

←💘→

कितनी जल्दी ज़िन्दगी गुज़र जाती है,
प्यास भुझ्ती नहीं बरसात चली जाती है,
तेरी याद कुछ इस तरह आती है,
नींद आती नहीं मगर रात गुज़र जाती है।

←💘→

ज़िन्दगी से बस यही गिला है,
ख़ुशी के बाद क्यों ये गम मिला है,
हमने तो उनसे वफ़ा की थी,
पर नहीं जानते थे कि बेवफाई ही वफ़ा का सिला है।

←💘→

ज़िंदादिली होती है जिन्दगी,
इश्क मे घुली होती है जिन्दगी,
तुमसे मिलने कि तमन्ना रखती है जिन्दगी,
लेकिन तक़दीर नही मिलने देती है जिन्दगी।

←💘→

जो आपकी किस्मत में लिखा है वो भाग कर आयेगा,
और जो किस्मत में नही लिखा है वो आकर भी भाग जायेगा।

←💘→

मत सोच इतना….जिन्दगी के बारे में,
जिसने जिन्दगी दी है उसने भी तो कुछ सोचा होगा!

←💘→

ग़ैरों से पूछती है तरीका निज़ात का
अपनों की साजिशों से परेशान ज़िंदगी।

←💘→

जिंदगी मे कोई खास है,
तन्हाई के सिवा कुछ ना पास है,
पा तो लेंगे जिंदगी की हर खुशी,
पर हर खुशी मे तेरी कमी का एहसास है।

←💘→

ज़िन्दगी में सफलता वही पाता है,
जिसे मुश्किलों से लड़ना आता है,
और रूठो को मनाना आता है.

←💘→

करने लगे हिसाब -ऐ- जिन्दगी तो रो बैठे,
गिनते रहे सालों को और लम्हों को खो बैठे।

←💘→


कल खो दिया आज के लिये,
आज खो दिया कल के लिये,
कभी जी ना सके हम आज आज के लिये,
बीत रही है जिदंगी.. कल आज और कल के लिये!

←💘→

होना क्या है,ज़िन्दगी को भुगत रहा हूँ ज़िन्दगी के बिन


←💘→

अपनी जिंदगी के अलग असूल हैं,
यार की खातिर तो कांटे भी कबूल हैं,
हंस कर चल दूं कांच के टुकड़ों पर भी,
अगर यार कहे,यह मेरे बिछाए हुए फूल हैं.

←💘→

Nafrat Si Hone Lagi Hai Iss Safar Se Ab,
Zindagi Kahin Toh Pahucha De Khatm Hone Se Pehle.

←💘→


नफरत सी होने लगी है इस सफ़र से अब,
ज़िंदगी कहीं तो पहुँचा दे खत्म होने से पहले

←💘→

किस्मत के मौको को देखो,
वक्त के घेरों को देखो,कल का आप इंतज़ार न करो,
जो आज है आप बस उसी को देखो।

←💘→

अगर बिकने पे आ जाओ तो…घट जाते हैं दाम अक़सर,
न बिकने का इरादा हो…तो क़ीमत और बढ़ती है|

←💘→

तुझसे कोई शिकायत नहीं है ऐ जिदंगी,
जो भी दिया है वही बहुत है मेरे लिए।
←💘→

ज़िन्दगी के उलझे सवालो के जवाब ढूंढता हु,
कर सके जो दर्द कम,वोह नशा ढूंढता हु,
वक़्त से मजबूर,हालात से लाचार हु मैं..
जो देदे जीने का बहाना ऐसी राह ढूंढता हु।
←💘→

ना किसी से ईर्ष्या,ना किसी से कोई होड़,
मेरी अपनी मंजीले,मेरी अपनी दौड़!!
←💘→


समय जीवन में सब कुछ सिखा देता है,
और जो समय सिखा देता है,
वह जीवन में कोई नही सिखाता है।

←💘→

इस दिल को किसी की आस रहती है,
निगाहों को किसी सूरत की प्यास रहती है,
तेरे बिना किसी चीज़ की कमी तो नही,
पर तेरे बेगैर जिन्दगी बड़ी उदास रहती है..

←💘→

शतरंज‬ खेल रही है मेरी ‪जिंदगी‬ कुछ इस तरह,
कभी तेरी मोहब्बत मात देती है कभी मेरी ‪किस्मत‬।

←💘→

मेरी जिन्दगी को तन्हाई ढूँढ लेती है,
मेरी हर खुशी को रुसवाई ढूँढ लेती है,
ठहरी हुई हैं मंजिलें अंधेरों में कबसे,
मेरे जख्म को गमे-जुदाई ढूँढ लेती है!

←💘→

ज़िन्दगी में कभी किसी पर मत भरोसा करो
,चलना है तो बस अपने पैरों पर चला करो।

←💘→

कल न हम होंगे न कोई गिला होगा,
सिर्फ सिमटी हुयी यादों का सिलसिला होगा,
जो लम्हे हैं चलो हँसकर बिता दें,
जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा।


Kal Na Hum Honge Na Koi Gila Hoga,
Sirf Simti Hui Yaadon Ka Silsila Hoga,
Jo Lamhe Hain Chalo Haskar Bita Le,
Jaane Kal Zindgi Ka Kya Faisla Hoga.



ज़रा सी बात देर तक रूलाती रही,
खुशी में भी आँखें आँसू बहाती रही..
कोई खो के मिल गया तो कोई मिल के खो गया,
ज़िंदगी हम को बस ऐसे ही आज़माती रही!


ऐ जिन्दगी देख तुझे हम बता रहे हैं.
आखों मैं समुन्दर् रोक कर भी हम मुस्कुरा रहे हैं!


तंग आ चुके हैं कशमकश-ए-ज़िंदगी से हम,
ठुकरा न दें जहाँ को कहीं बे-दिली से हम,
लो आज हमने छोड़ दिया रिश्ता ए उमीद,
लो अब कभी किसी से गिला ना करेगे हम,
पर जिंदगी मे मिल गये इत्तेफ़ाक से पुछेगे
अपना हाल तेरी बेबसी से हम।


जिंदगी देने वाले,मरता छोड़ गये,
अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये,
जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की,
वो जो साथ चलने वाले रास्ता मोड़ गये।



ज़िदगी जीने के लिये मिली थी,
लोगों ने सोचने में ही गुज़ार दी….


ना जाने क्यों ए जिंदगी मुझे तेरी तलाश है,
माना करोड़ पल है इस जिंदगी मैं,
पर तेरे साथ बीताया एक पल उन करोड़ों से खास है,
इस लिए ए जिंदगी मुझे तेरी तलाश है।


Samandar Na Sahi Par Ek Nadi Toh Honi Chahiye,
Tere Shahar Mein Zindagi Kahin Toh Honi Chahiye.



समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए,
तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए।


जिंदगी में कभी धुप तो कभी छाव आया करती है,
पर जिंदगी हर पल नया नया सिखाया करती है,
जिंदगी कभी छोटी छोटी बाते सिखाया करती है,
तो कभी कभी बड़े बड़े सबक सिखाया करती है।



ज़िन्दगी तमाशा है और इस तमाशे में,
खेल हम बिगाड़ेंगे,खेल को बनाने में,
कारवां रुके तो उनका भी कुछ ख्याल आता है,
जो सफ़र में पिछड़े हैं,रास्ता बनाने में!



Comments

Popular posts from this blog

Teri Bahut Yaad aati hai shayari hindi | तुम्हारी बहुत याद आती है शायरी

Best 330+ Yaad Shayari | याद शायरी | yad shayari | yad shayari in hindi

[50]+ Ahankar Quotes In Hindi | अहंकार पर अनमोल विचार

Haath Shayari | हाथ पर शायरी

Jiju Shayari | Shayari for Jiju | जीजू शायरी | जीजा के लिए शायरी

Anniversary Wishes for Chacha Chachi in Hindi

Yakeen Shayari | यकीन शायरी | Trust Shayari

रिश्ते/संबंध पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार | Best Relationship Quotes In Hindi

Jija Sali Funny and Non Veg Shayari in Hindi | जीजा साली जोक