Yakeen Shayari | यकीन शायरी | Trust Shayari
Yakeen Shayari | यकीन शायरी | Trust Shayari
मैं इस काबिल तो नही कि
मुझे कोई अपना समझे,
पर इतना तो यकीन है,
कोई अफसोस जरूर करेगा
मुझे खो देने के बाद.
कैसे यकीन करें हम
तेरी मोहब्बत का,
जब बिकती है बेवफाई
तेरे ही नाम से.
यकीन था कि तुम
भूल जाओगे मुझको,
खुशी है कि तुम
उम्मीद पर खरे उतरे.
अगर दोस्त ना मिलते तो
कभी यकीन नहीं होता की,
अजनबी लोग भी अपनों से
ज्यादा प्यारे हो सकते है.
यकीन और दुआ
नज़र नहीँ आती मगर,
मेरे दिल को खुशनुमा
जरूर बना देती है.
तुम पूछ लेना सुबह से.
ना यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है
सिर्फ़ तेरे ही नाम से.
जिसे अपने आप पर
यकीन नही होता है,
वे चाहकर भी
कुछ नही कर सकता.
लोग आपके बारे में
अच्छा सुनने पर शक करते हैं,
लेकिन बुरा सुनने पर
तुरंत यकीन कर लेते हैं.
अपने खिलाफ बाते,
खामोशी से सुन लो,
यकीन मानो वक्त,
बेहतरीन जवाब देगा.
तुम मेरे हो इस बात में
कोई शक नहीं,
पर तुम किसी और के नहीं होगे,
बस इस बात का यकीन दिला दो.
हमको कसम तुम्हारी कुछ यकीन कर,
हम भी न उफ़ करेंगे चाहे कोई सता ले.
दर्दे दिल की दवा नहीं करते,
ये करम दिलरुबा नहीं करते,
चोट खाई तो ये यकीन हुआ,
हुस्न वाले कभी दुआ नहीं करते.
कम्बख्त जान का सबब बन गयी है
ये जान पहचान.
जान तक देने की बात
होती है यहाँ,
पर यकीन मानिये,
दुआ तक दिल से नही देते है लोग.
तेरी मुहब्बत ही से
महक जाता है वजूद मेरा,
यकीनन ये फकत इश्क नहीं
कोई जादू है तेरा.
मैंने छोड़ दिया है किस्मत पर
यकीन करना,
अगर लोग बदल सकते है
तो किस्मत क्या चीज है.
बेखुदी वो नहीं कि हम,
तेरे तसव्वुर में
खो जाएं,
यकीनन बेखुदी वो है.
कि तुझको भूल
ना पाएं.
Bekhudi Wo Nahi Ki Ham,
Tere Tasvvur Me
Kho Jaaye
Yakinan Bekhudi Wo Hai
Ki Tujhako Bhul
Naa Paaye.
तुझसे इश्क़ कर के
ये यक़ीन हुआ की
इबादत के लिए ख़ुदा का मिलना
ज़रूरी नहीं है
Tujhse Ishq Kar Ke
Ye Yakin Hua Ki
Ibadat Ke Liye Khuda Ka Milana
Jaruri Nahi Hai.
वक़्त के साथ रिश्ते भी
बदल जाते हैं,
शुक्रिया तुम्हारा तुमने बदल कर मुझे
इस बात का यक़ीन दिला दिया.
मेरी पोस्ट वाटरप्रूफ है
जिसे यकीन नहीं आता वह मेरी पोस्ट पे
पानी डाल के चेक करले .
हमेशा ध्यान रखे भरोसा जीता जाता है
ना कि दिया जाता है,
यकीन और दुआ नज़र नहीं आते मगर,
नामुमकि को मुमकिन बना देते है.
शिकायतें वहाँ होती हैं,
जहाँ ऐतबार ना हो,
मेरा तो यकीन ही तुम हो,
तो शिकायत कैसी?
हम समझदार भी इतने हैं कि
उनका झूठ पकङ लेते हैं,
और उनके दीवाने भी इतने हैं
फिर भी यकीन कर लेते हैं.
प्यार यकीन दिलाने का
मोहताज नही होता,
एक दिल धड़कता है तो
दुसरा समझता है.
भुल गए है कुछ लोग
मुझे इस तरह के,
यकीन मानिए के
यकीन ही नही आता.
काश मेरे लिए तुम
मौत होते,
यकीन तो रहता कि
एक दिन जरूर आओगे.
ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत है,
सब कहते थे,
जिस दिन तुझे देखा,
यकीन भी हो गया.
तुम पर भी यकीन है और
मौत पर भी ऐतबार है,
देखें पहले कौन मिलता है,
हमें दोनों का इंतजार है.
यकीन करो आज इस कदर
याद आ रहे हो तुम,
जिस कदर तुम ने
भुला रखा है मुझे.
दुनिया को नफरत का
यकीन नहीं दिलाना पङता,
मगर लोग मोहब्बत का
सबूत ज़रूर मॉगते हैं.
यकीन नहीं तुझे अगर,
तो आज़मा के देख ले,
एक बार तू,
जरा मुस्कुरा के देख ले,
जो ना सोचा होगा तूने,
वो मिलेगा तुझको भी,
एक बार आपने कदम,
बढ़ा के देख ले..
Yakin Nahi Tujhe Agar,
To Aajmaa Ke Dekh Le,
Ek Baar Tu,
Jara Muskura Ke Dekh Le.
Jo Na Socha Hoga Tune,
Wo Milega Tujhko Bhi,
Ek Baar Apne Kadam,
Ko Badha Ke Dekh Le
लोग कहते थे मेरा दिल
पत्थर का है,
यकीन मानिये कुछ लोग
उसे भी तोड़ गए.
अपने वजूद पे इतना तो
यकीन है हमें कि,
कोई दूर तो हो सकता है हमसे,
पर हमें भूल नहीं सकता.
जिस नज़ाकत से
लहरें पैरों को छूती हैं,
यकीन नहीं होता इन्होने भी
कश्तीयाॅ ङुबाई होंगी.
हार जाउँगा मुकदमा उस अदालत में,
ये मुझे यकीन था,
जहाँ वक्त बन बैठा जज
और नसीब मेरा वकील था.
सुनो धड़कन सम्भालू या
साँस काबू में करूँ,
यकीं मानो तुझे जी भर के
देखने में आफत बहुत.
बिछड़कर फिर मिलेंगे
यकीन कितना था,
बेशक ख्वाब ही था
मगर हसीन कितना था.
वक़्त के साथ रिश्ते भी
बदल जाते हैं,
शुक्रिया तुम्हारा तुमने बदल कर
मुझे इस बात का यक़ीन दिला दिया.
यदि स्वयं पर विश्वास करना,
अधिक विस्तार से पढाया और अभ्यास कराया गया होता,
तो मुझे यकीन है कि बुराइयों और दु:ख का
एक बहुत ही बड़ा हिस्सा गायब हो गया होता..
Yadi Svam Par Vishvas Karna ,
Adhik Vistar Se Pdaya Aur Abhyas Karaya Gaya Hota,
To Mujhe Yakin Hai Ki Buraeyon Aur
Dukh Ka Ek Bhut Hi Bada Hissa Gayab Ho Gaya Hota.
यदि आप एक बड़ा झूठ बोलते हैं ,
और उसे अक्सर बोलते हैं तो
उस पर यकीन कर लिया जायेगा .
Yadi Aap Ek Bada Jhuth Bolte Hai,,.
Aur Use Akshar Bolte Hai To
Us Par Yakinan Kar Liya Jayega.
उसे तेरी इबादतों पे यकीन है नहीं,
जिस की ख़ुशियां तू रब से रो रो के मांगता है.
Use Teri Ibaadaton Pe Yakeen Hai Nahin,
Jis Ki Khushiyan Tu Rab Se Ro Ro Ke Maangta Hai.
सुनो है इबादत की खुशबू पहुँचे तुम तक
अपने यकीन का इम्तिहान कर दूँ आजा
मैं तेरे अश्क को गंगा और
अपने इश्क़ को कुरान कर दूँ.
ज़िंदगी मे सबसे ज़्यादा दर्द
दिल टूटने पर नही
यकीन टूटने पर होता हैं.
सारा शहर अब जलने लगा है मुझसे,
यकीनन कुछ अच्छा किया होगा मैंने.
अब डर लगता है,
जब कोई कहता है कि
मेरा यकीन करो,
जिन्हें फ़िक्र थी कल की,
वो रोयें रात भर,
जिन्हें यकीन था रब पर
वो सोयें रात भर.
प्यार यकीन दिलाने का
मोहताज नही होता,
एक दिल धड़कता है
तो दुसरा समझता है.
यकीन था हमें उन पर,
तोड़ दिया उन्हों ने भरोसा हस कर,
उन्हों ने सोचा भी नहीं,
क्या गुज़रेगी इस दिल पर.
अगर तुम्हे यकीन है तुम्हारे शक पर,
तो हमें शक है तुम्हारे यकीन पर.
तुम याद आओगे यकीन था,
इतना आओगे अंदाजा न था.
यकीनन मोहब्बत की शुरुआत,
नजरों से ही होती है।
हो अगर लफ्ज़ो में नजाकत तो
नजरें भी घायल होती हैं।
तकलीफ ये नहीं की,
किस्मत ने मुझे धोखा दिया।
तकलीफ तो ये है मेरा,
यकीन तुम पे था किस्मत पे नहीं.
मेरी वफा कि गवाही
सितारे देते रहेँ,
बस मेरे चाँद को ही
मुझ पे यकीन ना आया.
Meri Wfa Ki Gawahi
Sitare Dete Rahe,
Bs Chand Ko Hi Mujh Pe
Yakin Naa Aaya.
यकीन है मुझ पर तो
बेपनाह इश्क कर,
वफाए मेरी जवाब देगी
तू सवाल तो कर
Yakin Hai Mujhe Par To
Bepanaah Ishk Kar
Wafaaye Meri Jawab Degi
Tu Sawaal To Kar
गुरूर तो नहीं
लेकिन इतना यकीन जरूर है,
अगर याद नहीं करोगे तो
भूल भी नहीं पाओगे मुझे.
Gurur To Nahi
Lekin Itana Yakin Jarur Hai,
Agar Yaad Karoge To
Bhool Bhi Nahi Paaoge Mujhe.
तुम पूछ लेना सुबह से,
न यकीन हो तो शाम से
ये दिल धड़कता है
तेरे ही नाम से.
Tum Punchh Lena Subah Se
Naa Yakin Ho To Shaam Se
Ye Dil Dhadakata Hai
Tere Hi Naam Se.
जल्द बाज हुँ लेकिन,
यकीन मानो.
आपके ख्वाब बहुत
तसल्ली से देखती हुँ.
Jaldbaaz Hun Lekin,
Yakin Mano,
Aapke Khwab Bahut
Tasalli Se Dekhata Hun.
अपनी मोहब्बत पर
इस कदर यकीन है मुझे,
कि जो मेरा हो गया अब वो
किसी और का नहीं हो सकता.
Apani Mohabbat Par Is Kadar
Yakin Hai Mujhe,
Ki Jo Meara Ho Gaya
Ab Wo Kisi Aur Ka Nahi Ho Sakata.
यकीन करो मेरा,
लाख कोशिशें कर चुकी हूँ मैं.
ना सीने की धड़कन रुकती है दिलबर,
ना तुम्हारी याद.
Yakin Karo Mera,
Lakh Koshishe Kar Chuki Hun.
Naa Sine Ki Dhadakan Rukati Hai Dilbar,
Naa Tumhari Yaad..
मैं इस्लाम में यकीन रखता हूँ .
मैं अल्लाह और अमन में
यकीन करता हूँ .
“मुहम्मद अली”
मुझे आज भी यकीन है की
तु एक दिन लौटकर आयेगा,
चाहे वो दिन मेरी
मौत का ही क्यों ना हो.
अब शिकायतेँ तुम से
नहीँ खुद से है,
माना के सारे झूठ तेरे थे.
लेकिन उन पर यकीन तो मेरा था.
Ab Shikayate Tum Se Nahi
Khud Se Hain,
Maana Ke Saare Jhuth Tere The,
Un Par Yakin To Mera Tha.
लोग कहते हैं की ईद आई हैं ,
तूम आ जाओ तो यकीन आ जाये.
अजनबी था तो मेरे
जवाबों पर तुम्हे यकीन था,
Comments
Post a Comment