Hello दोस्तों प्रस्तुत है आपकी सेवा में Motivational Quotes in Hindi . मोटिवेशनल कोट्स सिर्फ हमें मोटीवेट ही नहीं करते बल्कि जिंदगी के कई अवसरों पर हमें किस तरह का बर्ताव करना है हमें यह भी सिखाते हैं। जब हम जानते है की हम सही रास्ते पर हैं लेकिन साथ ही साथ हम यह भी जानते हैं की सही रास्ते पर होने के बावजूद सफलता मिलने में थोड़ा वक़्त तो लगता ही है। और यही यह वक़्त होता है जब हमें मोटिवेशन की बहुत जरूरत होती है। बड़ी मंज़िल कभी भी आसानी से नहीं मिल सकती बड़ी मंज़िल हमेशा कड़ी मेहनत , बड़ी क़ुरबानी के बाद ही मिलती है। अपने आप पर भरोसा रखे ! सीखते रहें ! काम करते रहें आने वाला समय आपका होगा। गुड लक !
इस पोस्ट में आपको इन टॉपिक पर कोटे पढ़ने को मिल जाएगा motivational quotes in hindi,motivational thoughts in hindi,struggle motivational quotes in hindi,motivation hindi shayari,motivational hindi,motivational quotes in hindi for students,motivational status in hindi,inspirational good morning quotes in hindi,success quotes in hindi,inspirational quotes in hindi,motivational quotes in hindi for success,life motivational shayari,smile good morning quotes inspirational in hindi,positive quotes in hindi,best motivational quotes in hindi,motivational lines in hindi,life motivational quotes in hindi,motivational shayari status,life reality motivational quotes in hindi,motivational images in hindi,success thought in hindi,आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आयेगी।
अपने मन को कंट्रोल करो,
इससे पहले कि मन आपको कंट्रोल करें।
सिर्फ सूरज के निकलने से ही सवेरा नहीं होता,
विचारों को बदलने से भी नया दिन निकलता है।
जीवन तो बाँसुरी की तरह है,
इसमें बाधा रूपी कितने ही छिद्र क्यों ना हो,
लेकिन जिसे बजाना आ गया समझो, उसे जीना आ गया।
जो चाहो वो हर बार मिल जाए,
तो जिन्दगी और ख्वाब
में फर्क क्या रह जाएगा।
चोट ख़ाकर ही कोई व्यक्ति महान होता है,
चोट ख़ाकर ही पत्थर बैठा मन्दिर में भगवान होता है।
जब तक आप खुद को Motivate नहीं करेंगे,
तब तक कोई आपको Motivate नहीं कर सकता।
जहाँ दूसरों को समझना मुश्किल हो जाए,
वहाँ खुद को समझना ज्यादा बेहतर होता है।
उड़ा देती है नीदें कुछ जिम्मेदारियां घर की,
रात में जागने वाला हर शख्स आशिक नहीं होता।
कुदरत के फैसले पर कभी शक मत करना,
अगर सजा मिल रही है तो गुनाह भी हुआ होगा।
कुछ अलग करना है, तो भीड़ से हट कर चलो,
भीड़ साहस तो देती है, पर पहचान छीन लेती है।
जब भी हौसला आसमान तक जाएगा याद रखना,
कोई ना कोई पंख काटने जरूर आएगा।
उस पछतावे के साथ मत उठो
जिसे आप कल पूरा नहीं कर सके,
उस संकल्प के साथ उठो
जिसे आज आपको पूरा करना है।
मंजर धुंधला हो सकता है मंजिल नहीं,
दौर बुरा हो सकता है जिंदगी नहीं।
मंजर धुंधला हो सकता है मंजिल नहीं,
दौर बुरा हो सकता है जिंदगी नहीं।
इंसान सफल तब होता है,
जब वो ये समझ लेता है,
कि हर इंसान अपनी जगह सही होता है।
लोगों की निंदा से कभी भी अपना रास्ता मत बदलना,
क्योंकि सफ़लता शर्म से नहीं,
साहस से मिलती है।
कई बार सिर्फ सुन लिया करो,
इस दुनिया में अब और समझाने वालों की जरूरत नहीं है,
समझने वालों की है।
दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं,
क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते हैं,
जब हम उसके बिल्कुल करीब पहुँच जाते हैं।
दुनियाँ में दो तरह के लोग होते है,
एक वो जो दुनियाँ के अनुसार खुद को बदल लेते है
और दूसरे वो जो खुद के अनुसार दुनियाँ को बदल देते है।
किताब के पन्ने तो स्याही से लिखे जाते हैं,
किस्मत के पन्नों को लिखना है,
तो पसीने को स्याही बनाओ।
ना संघर्ष, ना तकलीफ तो क्या मज़ा है जीने में,
बड़े बड़े तूफ़ान थम जाते हैं,
जब आग लगी हो सीने में।
लोग कहते है बात उनसे करो,
जिससे बात करना पसंद हो,
पर हम कहते बात उनसे करो,
जिसको आपकी बाते सुनना पसंद हो।
समय और स्थिति कभी भी बदल सकती है,
इसलिए कभी भी किसी का अपमान मत करो,
माना कि आप शक्तिशाली हो,
पर समय आपसे भी अधिक शक्तिशाली है।
अगर तुम उस वक्त मुस्कुरा सकते हो,
जब तुम पूरी तरह टूट चुके हो,
तो यकीन कर लो कि दुनिया में,
तुम्हें कभी कोई तोड़ नहीं सकता।
खुद की काबिलियत पर भरोसा रखो,
क्योंकि भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है।
अगर लोग केवल जरूरत पर ही आपको याद करते है,
तो बुरा मत मानिये बल्कि गर्व कीजिये,
क्योंकि मोमबत्ती की याद तभी आती है जब अंधकार होता है।
अगर कोई आपका दिल दुखाए तो बुरा मत मानना,
कुदरत का नियम है कि जिस पेड़ पर सबसे अधिक मीठे फल होते है,
उसको सबसे अधिक पत्थर पड़ते है।
इससे पहले कि परिस्थितियां आपकी ज़िन्दगी की दिशा बदले,
उठो साहस दिखाओ और अपनी परिस्थितियों को ही बदल डालो।
कमजोर लोग बदला लेते हैं,
शक्तिशाली लोग माफ कर देते हैं,
बुद्धिमान लोग नजरअंदाज कर देते हैं।
दुनिया भर की पंचायती करने के बाद,
एक चीज समझ जाओगे की माँ बाप के अलावा,
दुनिया सिर्फ बातें ही करती है,
कोई साथ नही देता।
समय न लगाओ तय करने में आपको क्या करना है,
वरना समय तय कर लेगा की आपको क्या करना।
कभी किसी के सामने अपनी सफाई पेश न करो ,
जिसे तुम पर यकीन है उसे जरूरत नहीं,
और जिसे तुम पर यकीन नही वो मानेगा नहीं।
अगर तुम सच में कुछ करना चाहते हो,
तो रास्ता निकाल लेंगे,
वरना न करने का बहाना निकाल लेंगे।
कोई कुछ भी बोले अपने आप को शांत रखो,
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हों समुंदर सूखा नहीं करते।
इंसान का असली चरित्र तब सामने आता है,
जब वो नशे में होता है,
नशा चाहे शराब, पद, कद, रूप या पैसा का हो।
मैदान में हारा हुआ इन्सान फिर भी जीत सकता हैं,
लेकिन मन से हारा हुआ इन्सान कभी नहीं जीत सकता।
लाइफ में सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है,
जिसे लोग कहते हैं, तुम नहीं कर सकते।
बाहर की चुनौतियों से नहीं,
हम अपने अंदर आत्मविश्वास की कमी के कारण असफल होते है।
कामयाबी हासिल करने के लिए तीन चीजों की जरूरत होती है,
सही समय, सही सोच और सही तरीका।
इस दुनिया में हमारे लिए कुछ भी असंभव नहीं हैं,
हम वो सब कर सकते हैं,जो हम सोच सकते हैं।
जीवन में तीन चीजें जरूर अर्जित करे विश्वास, संतोष और स्वास्थ्य
क्योंकि विश्वास सबसे अच्छा संबंध है,
संतोष सबसे बड़ा धन है
और स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है।
आसमान में मत दूंढ अपने सपनों को,
सपनों के लिए ज़मीन भी जरूरी है,
सब कुछ मिल जाए तो जीने का क्या मज़ा,
जीने के लिये एक कमी भी जरूरी है।
समस्या कभी भी बड़ा नहीं होता है,
बस हर किसी को समस्या को देखने का नजरिया अलग अलग होता है,
किसी को उस समस्या को हल करने में घंटों लग जाते हैं,
तो किसी को पल भर।
किसी से बहस में जीतने के बजाय उसे मौन रहकर पराजित करिए,
क्योंकि जो आपके साथ हमेशा बहस करने के लिए तत्पर रहता है,
वह आपके मौन को कभी सहन नहीं कर पाएगा।
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
हासिल उन्ही को होती है सफलता,
जो वक़्त और हालात पर रोया नहीं करते।
किसी की यादों में घुट-घुट कर मरने से अच्छा है,
की आप अपनी ताकत को अपने लक्ष्य पर लगाओ
और इतने सफल बन जाओ की एक दिन आपको छोड़ने वाले रोये।
अगर आपमें लाख कमजोरी है,
तो कोई बात नही लेकिन आप में एक हुनर ऐसा होगा,
जो आपके लाख कमजोरी को पीछे छोड़ देगा।
मिल सके आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे है?
ज़िद तो उसकी है जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं।
आने वाले समय में रिश्तों को बचाने के लिए,
“वक़्त” दान अपनों के लिए सबसे कीमती दान होगा।
दुनिया आपको गिरा सकती है,
लेकिन हरा तब तक नहीं सकती,
जब तक आप खुद हारना ना चाहे।
मत भागो किसी के पीछे जो जाता है उसे जाने दो,
आएगा वही वापस लौट कर खुद को जऱा कामयाब तो होने दो।
जो व्यक्ति अपनी गलतियों के लिए खुद से लड़ता है,
उसे कोई भी हरा नहीं सकता।
अपनी कीमत उतनी रखिए जो अदा हो सके,
अगर ‘अनमोल’ हो गए तो तन्हा हो जाओगे।
ईमानदारी एक महंगा शौक हैं,
जो हर किसी के बस की बात नहीं हैं।
सच्चाई के रास्ते पर चलना फायदे की बात होती है,
क्योंकि इसी राह पर भीड़ कम होती है।
जरूरी नही कि हम सबको पसंद आए,
बस, जिंदगी ऐसे जिओ कि रब को पसंद आए।
किसी भी काम में अगर आप अपना 100% देंगे
तो आप सफल हो जाएंगे।
कोई किसी का नही दुनिया में
मैंने पैसो से रिश्तों को बनते देखा है।
भगवान के भरोसे कभी मत बैठो,
क्या पता भगवान तुम्हारे भरोसे बैठा हो।
मुश्किलों को कुछ इस तरह से टक्कर दो,
कि जीतो तो भी इतिहास और हारो तो भी इतिहास।
इज्जत, मोहब्बत, तारीफ और दुआ माँगी नहीं जाती,
ये कमाई जाती है।
जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते,
वो चीजों को अलग तरह से करते हैं।
तड़प होनी चाहिए कामयाबी की,
वरना सोच तो हर कोई लेता है।
किस्मत ओर सुबह की नींद
कभी समय पर नहीं खुलती।
जिंदगी में परेशानियां आपको बर्बाद करने के लिए नहीं आती,
वो बस आपके अंदर की आत्म शक्ति की पहचान कराने के लिये आती हैं।
शोर मचाने से नाम नही बनता,
काम ऐसा करो कि आपकी खामोशी भी अखबार में छप जाए।
खुद का माइनस- पोइन्ट जान लेना,
जिंदगी का सबसे बड़ा +प्लस पॉइंट है।
किताबों की दोस्ती बहुत ही कमाल की होती है,
वो हमसे बातें तो नहीं करती,
लेकिन वो हमें बहुत कुछ सिखाती है।
अपने जीवन में Miracle होने का इंतज़ार मत करो,
प्रयास करो और खुद एक Miracle बन जाओ।
इस दुनिया में अगर जीना है
तो केवल खुद पर गौर करो,
बाकी सब को इग्नोर करो,
देखना फिर सब तुम पर ही गौर करेंगे।
गुस्सा करने के बदले रो लेना अच्छा है,
क्योंकि गुस्सा दूसरों को तकलीफ देता है,
जबकि आंसू चुपचाप आत्मा से निकलकर वह हृदय को स्वच्छ करता हैं।
खामोशी किसी इंसान की कमजोरी नहीं,
उसका बड़प्पन होता है,
वरना जिसको सहना आता है,
उसको कहना भी आता है।
उम्र थका नहीं सकती,
ठोकरें गिरा नहीं सकती,
अगर ज़िद हो जीतने की,
तो हार हरा नहीं सकती।
किसी भी काम के प्रति सकारात्मक सोच रखनी चाहिए,
क्योंकि नकारात्मक सोच ही हमारी असफलता का कारण बनती है।
किसी अच्छे इंसान के साथ हद से ज्यादा बुरा सलूक ना करें,
क्योंकि सुन्दर कांच जब टूटता है,
तो धारदार हथियार बन जाता है।
इंसान असफल तब नहीं होता जब वह हार जाता है,
बल्कि असफल तब होता है,
जब वो यह सोच लेता है कि वह अब जीत ही नहीं सकता।
इंसान की आर्थिक स्थिति कितनी भी अच्छी हो,
लेकिन जीवन का सही आनंद लेने के लिए,
उसकी मानसिक स्थिति अच्छी होनी चाहिए।
मकड़ी भी नहीं फँसती,
अपने बनाये जालों में,
जितना आदमी उलझा है,
अपने बुने ख़यालों में।
अंग्रेजी Apple से शुरू होती है और Zebra जानवर बनाकर छोड़ती है।
हिंदी विश्व की एकमात्र भाषा है जो अ- से अनपढ़ से शुरू होती है
और ज्ञ – से ज्ञानी बनाकर छोड़ती है।
ना किसी का फेंका हुआ मिले,
ना किसी का छिना हुआ मिले,
मुझे बस मेरे नसीब में लिखा हुआ मिले,
ना मिले ये भी तो कोई गम नहीं,
मुझे बस मेरी मेहनत का किया हुआ मिले।
सिर्फ सफ़ल इंसान की कहानी मत पढ़ो,
उससे सिर्फ आपको सार मिलेगा,
असफ़ल इंसान की कहानी भी पढ़ो,
उसमे आपको पूरा ज्ञान मिलेगा।
लोग जब आपको पूछते है कि
आप क्या काम करते है,
तब असल में वो हिसाब लगाते है,
कि आपको कितनी इज्ज़त देनी है।
आलोचना में छिपा हुआ सत्य और
प्रशंसा में छिपा हुआ झूठ अगर
मनुष्य समझ जाए,
तो आधी से ज्यादा समस्या अपने आप सुलझ जाती है।
जीवन में आपसे कौन मिलेगा, ये समय तय करेगा,
जीवन में आप किससे मिलेंगे, ये आपका दिल तय करेगा,
लेकिन जीवन में किस किस के दिल में बने रहेगे,
यह आपका व्यवहार तय करेगा।
जीवन में जब कुछ बड़ा मिल जाये,
तो छोटे को कभी मत भूलना,
क्योंकि जहाँ सुई का काम हो,
वहां तलवार काम नहीं करती है।
जब जल गंदा हो तो उसे हिलाते नहीं
बल्की शांत छोड़ देते है,
जिससे गंदगी अपने आप नीचे बैठ जाती है,
इसी प्रकार जीवन में परेशानी आने पर
बेचैन होने के बजाय शांत रहकर
विचार करे हल जरूर निकलेगा।
मुस्कारने के मकसद न ढूँढ,
वर्ना जिन्दगी यूँ ही कट जाएगी,
कभी बेवजह भी मुस्कुरा के देख,
तेरे साथ साथ जिन्दगी भी मुस्कुरायेगी।
जिंदगी एक इम्तिहान है,
हर दिन उसको परखा जाता है,
इसमें फेल होता वही है,
जो इसको देख घबराता है।
जुनून जैसी कोई आग नहीं है,
नफरत जैसा कोई दरिंदा नहीं है,
मूर्खता जैसी कोई जाल नहीं है,
लालच जैसी कोई धार नहीं है।
जीवन मिलना भाग्य की बात है,
मृत्यु होना समय की बात है,
लेकिन मृत्यु के बाद भी लोगों के दिलों में जीवित रहना,
ये कर्मों की बात है।
ख़ुशी एक ऐसा अहसास है,जिसकी हर किसी को तलाश है,
गम एक ऐसा अनुभव है, जो सबके पास है,
मगर ज़िन्दगी तो वही जीता है,
जिसको खुद पर विश्वास है।
अपने हौसले को ये मत बताओ कि
तुम्हारी परेशानी कितनी बड़ी है,
अपनी परेशानी को यह बताओ कि
तुम्हारा हौसला कितना बड़ा है।
दुनिया का सबसे खूबसूरत संगीत आपकी अपनी दिल की धड़कन है,
क्योकि इसे खुद भगवान ने रचना किया है,
इसलिए हमेशा अपने दिल की सुने।
बक्श देता है खुदा उनको,
जिनकी किस्मत खराब होती है,
वो हरगिज़ नहीं बक्शे जाएंगे,
जिनकी नियत खराब होती है।
सोचो अगर किस्मत पहले ही लिखी जा चुकी है,
तो कोशिश करने से क्या फायदा,
लेकिन यह भी तो हो सकता है कि कोशिश करने से ही मिलेगा।
पृथ्वी पर ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जिसको समस्या न हो
और पृथ्वी पर ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसका कोई समाधान न हो,
मंजिल चाहें कितनी भी ऊँची क्यों न हो,
रास्ते हमेशा पैरों के नीचे ही जाते है।
विश्वास में वो शक्ति है,
जिससे उजड़ी हुई दुनिया में प्रकाश लाया जा सकता है,
विश्वास पत्थर को भगवान बना सकता है,
और अविश्वास भगवान के बनाए इन्सान को पत्थरदिल बना सकता है।
कुछ बनना है तो पानी जैसा बनो जो अपना रास्ता खुद बनाता है,
पत्थर जैसे मत बनो जो दूसरों का भी रास्ता रोक लेता है।
दो अक्षर का होता है लक,
ढाई अक्षर का होता है भाग्य,
तीन अक्षर का होता है नसीब,
साढ़े तीन अक्षर की होती है किस्मत,
मगर ये चारों के चारों चार अक्षर के शब्द ‘मेहनत’ के सामने छोटे होते हैं।
जब हम बड़े हो जाते है,
तो हमें पेंसिल के बदले पेन दे दिया जाता है,
क्योंकि हम समझ जाए की,
अब हमारी गलतियों को मिटाना अब आसान नहीं है।
सामने हो मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना,
जो भी मन में हो वो सपना मत तोड़ना,
कदम कदम पर मिलेगी मुश्किल आपको,
बस सितारे छूने के लिए जमीन मत छोड़ना।
जब टूटने लगे हौसला तो बस ये याद रखना,
बिना मेहनत के हासिल तख़्त-ओ-ताज नहीं होते,
ढूढ लेना अंधेरे में ही मंजिल अपनी दोस्तों,
क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते।
दीपक का जीवन इसलिए वंदनीय नही है कि वह जलता है,
अपितु इसलिये वंदनीय है कि वह दूसरों के लिए जलता है,
दूसरों से नहीं जलता है।
नियत साफ हो और इरादा मजबूत हो,
तो मंज़िल को ढूंढना नहीं पड़ता,
फिर इंसान उसी तरफ़ जाता है,
जहाँ उसे मंजिल मिलनी होती है।
कोहरे से एक अच्छी बात सीखने को मिलती है,
कि जब जीवन में रास्ता न दिखाई दे रहा हो,
तो बहुत दूर तक देखने की कोशिश व्यर्थ है,
एक एक कदम चलते चलो, रास्ता खुलता जाएगा।
इंसान को केवल दो चीजें कामयाब बनाती है,
एक अच्छी किस्मत और दूसरी कड़ी मेहनत,
अच्छी किस्मत सबकी नहीं होती
और कड़ी मेहनत सबसे नहीं होती।
उजालो में मिल ही जायेगा कोई ना कोई,
तलाश उसकी रखो,
जो अन्धेरों में भी साथ दे।
थोड़ा जिद्दी हूं ख्वाब देखने से बाज नहीं आता,
अपने सपनों के लिए बिना संघर्ष किये हार जाऊं,
यह मुझे नहीं आता।
हिम्मत मत खोना अभी बहुत आगे जाना है,
जिन्होंने कहा था तेरे बस का नहीं,
उनको भी करके दिखाना है।
मुझे शतरंज पसंद हैं,
क्योंकि इसका एक नियम बहुत ही अच्छा हैं,
चाल कोई भी चले पर अपने अपनों को नहीं मारते।
जब भी जिंदगी आपको रुलाये समझना गुनाह माफ़ हो गए
और जब भी जिंदगी हँसाये समझना दुआ कुबूल हो गई।
बेटी को चांद जैसा मत बनाओ कि हर कोई घूर घूरकर देखे,
किंतु बेटी को सूरज जैसा बनाओ,
ताकि घूरने से पहले सब की नजर झुक जाये।
जब नोटों का रंग बदला तब लोगों की जान निकल गई,
सोंचो जब औलाद रंग बदलती होगी,
तो माँ-बाप पर क्या बीतती होगी।
भाग्यशाली वे नही होते जिन्हें सब कुछ अच्छा मिलता है,
बल्कि वे होते हैं जिन्हें जो मिलता है,
उसे वो अच्छा बना लेते हैं।
हौसले के तरकश में कोशिश का वो तीर ज़िंदा रखो,
हार जाओ चाहे जिन्दगी मे सब कुछ,
मगर फिर से जीतने की उम्मीद जिन्दा रखो।
बीते हुए कल के बारे में सोचकर हमेशा दुःख ही मिलेगा,
अगर अपने भविष्य के बारे में सोचोगे तो,
आने वाले समय में जरूर सुख मिलेगा।
अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं,
जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा,
तो आईने में देख लें।
नकारात्मक लोगो से हमेशा दूर रहना चाहिए,
क्योंकि उनके पास हर समाधान के लिए,
एक नया परेशानी रहता है।
जिंदगी में अँधेरे पन से कभी मत घबराना,
क्योंकि तारे अक्सर अँधेरे में ही चमकते हैं।
जिंदगी में जो हम चाहते हैं वो आसानी से नहीं मिलता,
लेकिन ज़िंदगी का सच ये भी है कि,
हम भी वही चाहते हैं जो आसान नहीं होता।
किस्मत जैसी कोई चीज नहीं होती है,
उसे हम बनाते हैं,अपनी मेहनत से,
अपनी लगन से और अपने जुनून से।
मनुष्य में द्रढ़ता होनी चाहिए जिद नहीं,
बहादुरी होनी चाहिए जल्दबाजी नहीं,
दया होनी चाहिए कमजोरी नहीं,
ज्ञान होना चाहिए अहंकार नहीं।
मांगो तो अपने रब से मांगो,
जो दे तो रहमत और न दे तो किस्मत,
लेकिन दुनिया से हरगिज मत मांगना,
क्योंकि दे तो एहसान और न दे तो शर्मिंदगी ।
मांगो तो अपने रब से मांगो,
जो दे तो रहमत और न दे तो किस्मत,
लेकिन दुनिया से हरगिज मत मांगना,
क्योंकि दे तो एहसान और न दे तो शर्मिंदगी ।
कौन कहता है कि नेचर और सिग्नेचर कभी बदलता नही,
बस एक चोट की ज़रूरत है,
अगर ऊँगली पे लगी तो सिग्नेचर बदल जाता है
और दिल पर लगी तो नेचर बदल जाता है।
आँख में पानी रखो होंठों पे चिंगारी रखो,
ज़िंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो,
राह के पत्थर से बढ़ कर कुछ नहीं हैं मंज़िलें,
रास्ते आवाज़ देते हैं सफ़र जारी रखो।
मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में,
तू जरा हिम्मत तो कर,
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में,
तू ज़रा कोशिश तो कर।
अगर आप समय पर अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करते है,
तो आप एक और गलती कर बैठते है,
आप अपनी गलतियों से तभी सीख सकते है,
जब आप अपनी गलतियों को स्वीकार करते है।
अगर तुम्हे किसी चीज़ का बदला लेना है,
तो खुद को सफल बनाने में लग जाओ,
क्योंकि मेरी मानो इससे बड़ा बदला यहां कोई नहीं।
अगर तुम्हे किसी चीज़ का बदला लेना है,
तो खुद को सफल बनाने में लग जाओ,
क्योंकि मेरी मानो इससे बड़ा बदला यहां कोई नहीं।
अगर तुम्हे किसी चीज़ का बदला लेना है,
तो खुद को सफल बनाने में लग जाओ,
क्योंकि मेरी मानो इससे बड़ा बदला यहां कोई नहीं।
जीवन में परेशान हो तो घर, परिवार, दोस्त बदलना छोड़ दो,
बदलना ही है तो स्वयं को बदलो।
जब एक ही जोक पर दोबारा नहीं हंसते,
तो एक ही दुख पर भी दोबारा परेशान नहीं होना चाहिए।
नशा दौलत का नहीं, कामयाबी का रखो,
ज़िद मोहब्बत की नहीं, मंजिल की रखो।
मीठा झूठ बोलने से अच्छा है कड़वा सच बोला जाए,
इससे आपको सच्चे दुश्मन जरूर मिलेंगे लेकिन झूठे दोस्त नहीं।
भाग्य को और दूसरों को दोष क्यों देना,
जब सपने हमारे हैं तो कोशिशें भी हमारी होनी चाहिए।
जिसने भी खुद को खर्च किया है,
दुनिया ने उसी को Google पर Search किया है।
आप जिस दिन बुरे विचारों के ऊपर अपने अच्छे विचारों को रख देंगे,
उस दिन जिंदगी खुद-ब-खुद और बेहतरीन हो जाएगी।
धन को बर्बाद करने पर तो आप केवल निर्धन होते हैं,
लेकिन समय को बर्बाद करने के बाद
आप अपने जीवन का एक हिस्सा गंवा देते हैं।
कोई इंसान चाहे लाखों चीजें जान ले,
चाहें वो पूरे वर्ल्ड को जान ले,
लेकिन अगर वह खुद को नहीं जानता तो वो अज्ञानी है।
सपने वो नहीं है जो हम नींद में देखते है,
सपने वो है जो हमको नींद नहीं आने देते।
अपनों से बस इतना रूठो कि आपकी बात
और सामने वाले की इज्जत बरकरार रहें।
मनुष्य को धोखा मनुष्य नहीं देता है,
बल्कि वो उम्मीदें धोखा दे जाती है,
जो वो दूसरों से रखता है।
हारने वालों के चेहरे पर भी
एक मुस्कान होनी चाहिए,
क्योंकि अफसोस तो उन्हें होना चाहिए,
जो मैदान में शामिल ही ना हुए हो।
कुछ कहने से पहले जरूर सोचिए,
आपके शब्द किसी की खुशियों को खत्म कर सकते हैं।
परेशानी में अगर कोई सलाह मांगे तो
सलाह के साथ अपना साथ भी देना,
क्योकि सलाह गलत हो सकती हे साथ नहीं I
अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि,
आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता।
जो व्यक्ति हर वक्त दुख का रोना रोता है,
उसके द्वार पर खड़ा सुख भी बाहर से लौट जाता है।
जीवन में हमेशा एक दूसरे को समझने का प्रयत्न करिए,
परखने का नहीं।
इंसान बड़ा या छोटा नहीं होता,
इंसान की सोच बड़ी और छोटी होती है।
कामयाब व्यक्ति की सिर्फ ‘चमक’ लोगों को दिखाई देती है,
उसने कितने ‘अंधेरे’ देखे हैं, यह कोई नहीं जानता,
यदि सपने सच नहीं हो रहे तो रास्ते बदलो सिद्धांत नहीं,
क्योंकि पेड़ हमेशा पत्तियाँ बदलते है, जड़ें नहीं।
ख्वाहिशों का कैदी हूँ मैं,
मुझे हक़ीक़तें सज़ा देती हैं,
आसान चीजों का शौक नहीं,
मुझे मुश्किलें ही मज़ा देती हैं।
इच्छा पूरी नहीं होती तो क्रोध बढ़ता है,
और इच्छा पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है,
इसलिये जीवन की परिस्थिति में,
धैर्य बनाए रखना ही श्रेष्ठता है।

स्पीड ब्रेकर कितना भी बड़ा हो,
गति धीमी करने से झटका नहीं लगता,
उसी तरह मुसीबत कितनी भी बड़ी हो,
शांति से विचार करने पर जीवन में झटके नहीं लगते।
भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है,
जो रास्ता आसान लगता है,
लेकिन इसका मतलब यह नहीं की,
भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है।
अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको
आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता।।
ज़िन्दगी से यही सीखा है मेहनत करो रुकना नहीं,
हालत कैसे भी हो किसी के सामने झुकना नहीं।
ग़लती नीम की नहीं कि वो कड़वा है,
ख़ुदगर्ज़ी जीभ की है जिसे मीठा पसंद है।
खुशनसीब वो नहीं जिसका नसीब अच्छा है,
खुशनसीब वो है जो अपने नसीब से खुश है।
जीतने की इच्छा सभी में होती है,
मगर जीतने के लिए तैयारी करने की इच्छा बहुत कम लोगों में होती है।
अपना टाइम आएगा इस भरोसे मत रहो,
क्योकि अपना टाइम आता नहीं लाना पड़ता है।
दिन भर किस्मत के भरोसे बैठने से अच्छा है,
कुछ घंटे मेहनत ही कर ली जाए।
आप यह नहीं कह सकते कि आपके पास समय नहीं है,
क्योंकि आपको भी दिन में उतना ही समय (24 घंटे) मिलता है।
खुश रहना है तो जिंदगी के फैसले अपनी परिस्थिति को देखकर ले,
दुनिया को देखकर जो फैसले लेते हैं वो दुखी ही रहते है।
खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा,
अभी और उड़ान बाकी है,
जमीन नहीं है मंजिल मेरी,
अभी पूरा आसमान बाकी है।
जिंदगी खेलती भी उसी के साथ है,
जो खिलाड़ी बेहतरीन होता है,
दर्द सबके एक से है, मगर हौंसले सबके अलग अलग है,
कोई हताश हो के बिखर जाता है,
तो कोई संघर्ष करके निखर जाता।
जब भी पढ़ाई करने बैठे ये सोचें कि
“आखिरी बार पढ़ रहा हूँ कल मेरा एग्जाम है”
यकीनन इस सोच के साथ की गई तैयारी
एक अलग लेवल की होगी
और आप बड़े से बड़े एग्जाम आसानी से पास कर लेंगे।
जीवन की हर समस्या ट्रैफिक की लाल बत्ती की तरह होती है,
यदि हम थोड़ी देर प्रतीक्षा कर लें,
तो वह हरी हो जाती है,
धैर्य रखें, प्रयास करें, समय बदलता ही है।
नदी जब किनारा छोड़ देती है,
तब राह की चट्टान तक तोड़ देती है,
बात छोटी सी भी अगर चुभ जाए दिल में,
तो जिंदगी के रास्तों को मोड़ देती है।
लोगों को अपने सपने मत बताओ,
बस उन्हें पूरा करके दिखाओ,
क्योंकि लोग सुनना कम
और देखना ज्यादा पसंद करते हैं।
Comments
Post a Comment