Attitude Shayari in Hindi

 Hello Dost ! प्रस्तुत है Attitude Shayari  इस पोस्ट में आपको मिलेगा Attitude Shayari in Hindi बेस्ट image के साथ। इस पोस्ट में आपको attitude shayari in hindi,attitude poetry,attitude poetry in urdu,love attitude shayari,attitude shayari in english,shayri attitude,best attitude shayari भी मिलेगी। आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट पसंद आयेगी।


जाने वालों को इजाज़त,
रहने वालों का शुक्रिया.



पूरा न कर सकूँ ऐसा वादा नही करता
दावा कोई औकात से ज्यादा नही करता.



दबा दूंगा एक दिन पैरों के नीचे
छोड़ा है जिन्होंने गैरों के पीछे.



परख न सकोगे ऐसी शख़्सियत है मेरी,
में उन्ही के लिए हूँ जो जाने क़दर मेरी.



अगर तेरी नज़र क़त्ल करने में माहिर है,
तो हम भी मर-मर के जीने में उस्ताद हैं.



ऐसी वैसी बातों पर ध्यान नहीं देते
हम बाप हैं तुम्हारे, हमें ज्ञान नही देते.



तुम क्यां डराओगे हमें मंजर से
हम तो पीठ भी खुजाते हैं खंजर से.



मुझसे जलने वाले जल जल के काले हो गए,
मुझपे मरती उनकी बहने वो मेरे साले हो गए.



खामोशी एक नशा है और
आजकल मै नशे में हूं.



लापरवाही ही भली है जनाब
परवाह करो तो लोग सस्ता समझ लेते हैं.



न मैं गिरा न मेरी उम्मीदों की दीवारे गिरी,
पर मुझे गिराने में कई लोग बार बार गिरे.



मै तब तक अच्छा हूं
जब तक तुम अच्छे हो.



दुश्मन बोला महंगी पड़ेगी तुझे ये दुश्मनी,
मैंने बोला सस्ती तो मैं शराब भी नहीं पीता.



मुझे मेरे पर ऊँगली उठाने वाले लोग अच्छे लगते है,
क्यूँ की वो खुद का कम और मेरा ज्यादा सोचते है !



बुरे काम हम करते नही
और किसी के बाप से डरते नही.



परख न सकोगे ऐसी शक्शियत है मेरी
मैं उन्ही के लिए हूँ जो समझे हैसियत मेरी.



हम मोहब्बत से मोहब्बत फैलाते हैं साहब,
नफरत के लिए हमारे पास फुर्सत नहीं हैं.



जो मेरे मुक्कदर में है वो खुद चल कर आएगा,
जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा !



जिसे तुम खौफ कहते हो
उसको हम शौक कहते हैं.



खुश रहो या खफा रहो
बस हमसे दूर और दफा रहो.



एक अलग सी पहचान बनाने की आदत है हमें,
जख्म हो जितना गहरा उतना मुस्कुराने की आदत है हमें.



अगर हमसे मिलना हो तो ज़्यादा गहरे पानी मे आना,
बेशकीमती ख़ज़ाने कभी किनारे पर नहीं मिला करते.



गलत काम करते नही,
किसी के बाप से डरते नही.



ज़िन्दगी से हम अपनी
कुछ उधार नहीं लेते,
कफ़न भी लेते है,
तो अपनी ज़िन्दगी देकर.



औकात नहीं है दुश्मनो की आँख से आँख मिलाने की
और बात करते हैं साले घर से उठाने की.



कुछ लोग हमारी हैसियत पूछने लगे,
उनकी शख्सियत बिक जाए इतनी हैसियत है हमारी.



खफा होने से पहले
मेरी जिंदगी से दफा हो जाना.



साथ हो तो निभाओ
वरना भाड़ में जाओ.



कुछ तो लोग कहेंगे बिना कहे
साले जिंदा कैसे रहेंगे.



ये जो मुझसे मुंह फेरे हैं
जाने खुद उनके कितने चेहरे हैं.



लहरो को खामोश देखकर
ये ना समझना की समंदर मे लहरें नहीं है
हम जब भी उठेगे तूफान बनकर उठेगे.
बस उठने की अभी ठानी नही है.



जिन्हे हम जहर लगते हैं
वो कौनसा हमे शहद लगते हैं.



डूब जाए आसानी से, मै वो कश्ती नहीं,
मिटा सको तुम मुझे, ये बात तुम्हारे बस की नहीं !



दुश्मनों का कलेजा भी कांप आया
देख बेटा तेरा बाप आया.



जिसको जो कहना है कहने दो, अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है, और वक्त सबका आता है.



बहुत से आए थे हमें गिराने,
कुछ ना कर पाए बीत गए ज़माने.


बात ये नही की हम में दम नहीं है!
बस दम देखने की तेरी औकात नही है.



ऐसा कोई शहर नहीं, जहा अपना कहर नहीं,
ऐसी कोई गली नहीं जहा अपनी चली नहीं.



औकात नहीं है आँख से आँख मिलाने की,
और बात करते है हमारा नाम मिटाने की !




मुझे चाहने वालों की तादात बढती जा रही है,
मुझसे नफरत करने वालों, अपनी दुआओं मे थोड़ा असर लाओ.



हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं,
हमसे ज़माना है ज़माने से हम नहीं.



अदा तो अपनी फुल कातिल है
और attitude में तो डिग्री हासिल है.



Attitude तो बच्चे दिखाते है
हम तो लोगो को उनकी औकात दिखाते है.



ना पेशी होगी, न गवाह होगा,
अब जो भी हमसे उलझेगा बस सीधा तबाह होगा.



दुनिया खामोशी भी सुनती हैं,
लेकिन पहले धूम मचानी पड़ती हैं.



वो पहले भौंके फिर काटने लगे
कुछ काम पड़ गया मुझसे इसलिए
अब चाटने लगे.


अगर अच्छा लगता हूं,
तो दोस्त समझिए और यार कहिए !
अगर बुरा लगता हूं तो अपना बाप
समझिए और सरकार कहिए.




जंग लगी तलवारो पर अब धार लगानी होगी,
कुछ लोग औकात भूल गए अपनी
शायद उन्हें याद दिलानी होगी.



Comments

Popular posts from this blog

380+ Zindagi Shayari | zindagi shayari in hindi

Teri Bahut Yaad aati hai shayari hindi | तुम्हारी बहुत याद आती है शायरी

Best 330+ Yaad Shayari | याद शायरी | yad shayari | yad shayari in hindi

[50]+ Ahankar Quotes In Hindi | अहंकार पर अनमोल विचार

Haath Shayari | हाथ पर शायरी

Jiju Shayari | Shayari for Jiju | जीजू शायरी | जीजा के लिए शायरी

Anniversary Wishes for Chacha Chachi in Hindi

Yakeen Shayari | यकीन शायरी | Trust Shayari

रिश्ते/संबंध पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार | Best Relationship Quotes In Hindi

Jija Sali Funny and Non Veg Shayari in Hindi | जीजा साली जोक