[999]+ Attitude Status in Hindi




बाप के सामने अय्याशी… और हमारे सामने बदमाशी.. बेटा, भूल कर भी मत करियो..



अपने कमाए हुए पैसों से खरीदो, शौक अपने आप कम हो जायेंगे..!!


ब्लॉक कर दे मुझको वरना प्यार हो जायेगा तुझको


मुझे लड़की चाहिए kurkure जैसी जो टेढ़ी हो पर मेरी हो।


माफ़ी गल्तियों की होती है ..धोखे की नहीं


जो उड़ने का शौक रखते है, वो गिरने का खौफ नहीं रखते..


मेरी दोस्ती का फायदा उठा लेना क्युंकी, मेरी दुश्मनी का नुकसान सह नही पाओगे |


मै जानता हूँ कहाँ तक उड़ान है उनकी मेरे ही हाथ से निकले हुए परिंदे हैं


हमें डुबाने की कोशिश उन्होंने ही की जिनको तैरना हमने सिखाया था..!


शेर के पाँव में अगर काँटा चुभ जाए उसका ये मतलब नहीं की अब कुत्ते राज करेंगे


सही वक़्त आने पर करवा देंगे हदों का एहसास कुछ तालाब खुद को समंदर समझ बैठे हैं!


ख़्वाहिशों का कैदी हूँ,मुझे हकीक़तें सज़ा देती हैं!


जैसा दोगे वैसा ही पाओगे.. फ़िर चाहे इज्ज़त हो या धोखा..!!


क्यो ना गुरूर करू मै अपने आप पे….मुझे उसने चाहा जिसके चाहने वाले हजारो थे!


हम जैसे सिरफिरे ही इतिहास रचते हैं !समझदार तो केवल इतिहास पढ़ते हैं !!


मोहबत है इसलिए जाने दिया …. ज़िद होती तो बाहों में ले लेते।


महानता कभी ना गिरने में नहीं है, बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है।


“बात” उन्हीं की होती है, जिनमें कोई “बात” होती है..!



जैसा भी हूं अच्छा या बुरा अपने लिये हूं,मै खुद को नही देखता औरो की नजर से..!!


दिमाग कहता है मारा जायेगा लेकिन दिल कहता है देखा जाएगा


प्यार करता हु इसलिए फ़िक्र करता हूँ, नफरत करुगा तो जिक्र भी नही करुगा


दुश्मनों से मोहब्बत होने लगी है… जब से अपनों को अजमाते चले गए॥


हम अपना ‪#‎status‬ दिलो पर ‪#‎update‬ करते है ‪#‎facebook‬ पर नहीं|


रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा की ,, ये तेरीे आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी


वफादार और तुम….?? ख्याल अच्छा है, बेवफा और हम……?? इल्जाम भी अच्छा है


हम आज भी शतरंज़ का खेल अकेले ही खेलते हे , 
क्युकी दोस्तों के खिलाफ चाल चलना हमे आता नही



Ek वो ‪pagali‬ हैं जो मुझे समजती nahi..Or यहाँ 
Jamana मेरे ‪Status‬ ko dekhke दीवाना हुआ Ja रहा है


जो लडकिया मुझे bad boy केहेती है…
शायद उन्हें ए नही पता की शहजादे कभी सुधरे हुए नही होते


घमंडी लड़किया मुझसे दूर ही रहे क्यूंकि 
मनाना मुझे आता नहीं और भाव में किसी को देता नही


हमारे जिँदगी की कहानी कूछ ऐसी है जिसमे Hero भी हम और Villain भी हम


हम तो दिलके बादशाह हैं, 
जो सुनते भी दिल की है, और करते भी दिल की है


खेल ताश का हो या जिंदगी का , 
अपना इक्का तब ही दिखाना जब सामने बादशाह हो


जिसे आज मुजमे हजार एब नजर आते हे , 
कभी वही लोग हमारी गलती पे भी ताली बजाते थे


मुझसे नफरत ही करनी है तो इरादे मजबूत रखना.. 
जरा से भी चुके तो मोहब्बत हो जायेगी


शायरी का बादशाह हुं और कलम मेरी रानी, 
अल्फाज़ मेरे गुलाम है, बाकी रब की महेरबानी


तू मोहब्बत है मेरी इसीलिए दूर है मुझसे… 
अगर जिद होती तो शाम तक बाहों में होती


आज तक एसी कोई रानी नही बनी जो 
इस बादशाह को अपना गुलाम बना सके


इसी बात से लगा लेना मेरी शोहरत का अन्दाजा… 
वो मुझे सलाम करते है, जिन्हे तु सलाम करता हैं


जरा मुस्कुरा के देखो, दुनिया हँसती नजर आएगी


मेरे बारे में इतना मत सोचना , 
दिल में आता हु , समज में नही


अपुन की जिंदगी ताश के इक्के की तरह हे , 
जिसके बगेर रानी और बादशाह भी अधूरे हे


हक़ से दो तो तेरी नफरत भी कुबूल है हमें , 
खैरात में तो हम तुम्हारी मोहब्बत भी न लें


दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो , 
वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं


हक़ से दे तो तेरी “नफरत” भी सर आँखों पर , 
खैरात में तो तेरी “मोहब्बत” भी मंजूर नहीं…!


रहना है तो मेरा रहे वरना जिसका होना हो , 
हो ले अब कोई मगजमारी नहीं.


पलटकर जवाब देना गलत बात है लेकिन 
सुनते रहो तो लोग बोलने की हदे भूल जाते है।


नील गगन का आजाद पंछी जमाने की क़ैद से परे….💕



डंके की चोट पर सच कहती हूं,
हिम्मत मेरी रगों में है।


इस संसार में, हर किसी को, 
अपने “ज्ञान” का “घमंड” हैं…
परन्तु किसी को भी अपने …घमंड” का “ज्ञान” नहीं हैं


जमाना क्या लुटेगा हमारी खुशियों को, 
हम तो खुद खुशियाँ दूसरों पर लुटा कर जीते हैं


अगर आपका आसमान वाले से मजबूत रिश्ता है ,
 तो आपका जमीन वाले कुछ नही बिगाड़ सकतें हैं…


हमारे बीच अब कोई ताल्लुकात नही रहा बाकी, 
तुम्हारी मर्जी अब जो चाहे सोच सकते हो…….!!


कदर करनी है तो जीते जी करो 
अर्थी उठाते वक़्त तो 
नफरत करने वाले भी रो पड़ते हैं…….


पल पल रंग बदलती है दुनिया 
और लोग पूछते है होली कब है |


तंग नहीं करते हम उन्हें आजकल, 
यह बात भी उन्हें तंग करती है.


जिंदगी को सफल बनाने के लिए बातों से नहीं , 
रातों से लड़ना पड़ता |


झूठ इसलिए बिक जाता है क्योकि 
सच को खरीदने की सबकी औकात नहीं होती .


गुरूर मे इंसान को कभी इंसान नहीं देखता जैसे
 छत पर चढ़ जाओ तो अपना ही मकान नहीं दिखता


नहीं बदल सकते हम खुदको औरो के हिसाब से, 
एक हिसाब मुझे भी दिया है , 
खुदा न अपने हिसाब से ..



ज़िंदगी की रेस में जो लोग आपको दौड़ कर नहीं हरा पाते..!! 
वही आपको तोड़ कर हराने की कोशिश करते है ..!!


झुको केवल उतना ही जितना सही हो , 
बेवजह झुकना केबल दुसरो के अहम् को बढ़ावा देता है


हालात सीखा देती है बाते सुनना और सहना 
वरना हर शख़्स अपने आप में बादशाह होता है |


वो दौर ही बीत गया जब 
सब कुछ लुटा कर हम तुम्हे पाना चाहते थे , 
अब तुम मुफत में भी मिलो तो भी कबूल नहीं हो !


वक्त का ख़ास होना जरूरी नहीं है
 ख़ास के लिए वक्त होना जरूरी है


मुझे समझना तेरे बस की बात नहीं 
सोच बुलंद कर या फिर सोचना छोड़ दें


कुछ को हकीकत कुछ को ख्वाब करना है, 
बहुत से लोग हैं जिनका हिसाब करना है


तू मोहब्बत थी इसलिए तुझे भाव दिया , 
वरना इग्नोर करने में मैंने पीएचडी की है


तुझे क्या लगता है तेरे जाने से गम होगा,
 नहीं मेरी जान बस एक कॉन्टैक्ट कम होगा


बोलना तो सब जानते हैं पर कब और क्या 
बोलना है यह बहुत ही कम लोग जानते हैं



सुनो किसी के पास तमीज का नंबर है 
सब कहते हैं तमीज से बात करो


मेरी बुराई जरा छुपकर करना
 तुम्हारे अपने भी मेरे चाहने वाले हैं


तेरे बाद किसी को प्यार से ना देखा 
हमने हमें इश्क का शौक है आवारगी का नहीं


मत पूछो कि कैसे हैं तुम कभी 
भूल नहीं पाओगे ऐसे हैं हम


सच है जब इंसान की जरूरत बदल जाती है तो 
उसका बात करने का तरीका भी बदल जाता है


कुछ लोग मुझे गलत समझते हैं तो मुझे बुरा नहीं लगता , 
क्योंकि वह मुझे उतना ही समझते हैं जितनी उन्हें समझ है


ख्वाब टूटे हैं मगर हौसले जिंदा है , 
हम वह है जहां मुश्किलें शर्मिंदा हैं


हम दोनों बराबर जिद्दी रहे हमेशा ना 
उसने गुस्सा कम किया ना मैंने प्यार


ताउम्र बस एक यही सबक याद रखिए , 
इश्क और इबादत में नियत साफ रखिए


तजुर्बे उम्र से नहीं बल्कि हालातों से होते हैं


अब मत्त खोलना मेरी ज़िन्दगी की 
पुरानी किताबों को जो था वो मैं रहा नहीं 
जो हूँ वो किसी को पता नहीं


समेट लो इन नाज़ुक पलों को नजाने ये लम्हा कल हो न हो , 
हो भी ये लम्हे क्या मालूम शामिल उन पलों में हम हो न हो


मतलबी नहीं मै बस दूर हो गया हूँ, 
उन लोगो से जिन्हे मेरी कदर नही..



किसी ने क्या खूब लिखा है , 
मैं पसंद तो बहुत हूँ सबको पर 
जब उनको मेरी जरूरत होती है तब ..


रब देकर भी आजमाता है और ले कर भी .


अच्छी किताबे,और अच्छे लोग..! 
तुरंत समझ में नहीं आते, उन्हें पढ़ना पड़ता है..


दिल की ख़ामोशी पर मत जाओ , 
राख के नीचे आग दबी होती है ..


ऐसे बनो की तुम नहीं वो तुम्हे खोने से डरे


गुस्से के तेज़ लोग दिल के साफ़ होते हैं


अच्छा हुआ जो तुमने हमें तोड़कर रख दिया , 
घमंड था मुझे बहुत की तुम सिर्फ मेरे हो



हमारी खामोशी को हमारा घमंड ना समझो 
बस कुछ ठोकरे ऐसी लगी है कि 
बोलने को मन नहीं करता.



औकात में रखना था जिसे, 
गलती से दिल में रख लिया उसे |


जो मज़ा अपनी पहचान बनाने मे है.. 
वो किसी और की परछाई बनने मे कहा..!


मुँह पर सच बोलने की आदत है
 इसलिए मै बहुत बत्तमीज हूँ.


सिगरेट मत बनो की इस्तेमाल के बाद पैरो तले मसल दिए जाओ | 
नशा बनो की तुम्हे इस्तेमाल करने वाला तबाह हो जाये |


किस्मत से लड़ने में मजा आ रहा है ना 
किस्मत मुझे जीतने दे रही है ना मैं हार मान रहा हूँ.



मेरे अकेलेपन का मजाक बनाने वालों जरा ये तो बताओ.. 
जिस भीड़ में तुम खड़े हो.. उसमे कौन तुम्हारा है..


शरीफ इंसान शराफत की वजह से चुप रह गया | 
बदमाश ने समझा की उसे जवाब देना ही नहीं आता !


ये जो हालात है मेरे एक दिन सुधर जाएगे 
मगर काफी लोग मेरे दिल से उतर जाएगे.


सिक्का दोनों का होता है हेड का भी 
ओर टेल का भी पर वक़्त 
उसी का आता है जो पलट कर ऊपर आता है |


कौन कब किसका और कितना अपना है ..
यह सिर्फ वक़्त बताता है


अब मैं जब भी आऊंगी बस याद ही आऊंगी…!!


मेरे होने का असर तुम पर ..
मेरे ना होने के बाद दिखेगा ..!!


रिश्ते उन्ही से बनाओ, 
जो निभाने की ओकात रखते हो..


फैसले सबके होंगे हुज़ूर , 
बस ज़रा सही वक्त तो आने दीजिये


आँख से गिरे आसू और नज़रो से गिरे लोग.. 
कभी नहीं उठा करते..


आज कर लिया खुदसे ये वादा नहीं चाहेंगे 
किसी को उस्सकी औक़ात सी ज़्यादा.


इरादे मेरे हमेशा साफ़ होते हैं.. 
इसलिये कई लोग मेरे खिलाफ होते हैं..


हाँ मै बदल गयी हूँ अब मै जाने 
वालो को रास्ता देती हूँ वास्ता नहीं!!


तुम सिर्फ मेरे हो अब इससे प्यार समझो या क़ब्ज़ा


खामोश ही रहने दो मुझे यकीन 
मानो मैं जवाब बहुत बुरा देता हु


सुन बे खजूर वक़्त की बात है आज तेरा है
 कल मेरा होगा और जब मेरा 
होगा तोह सोच तेरा क्या होगा


हमको तोह सब ही पसंद करते है, 
अब क्या सबके हो जाए हम


औकात की बात न करो अगर दिखा 
दी मेने तो वजूद मिट जायेगा तुम्हारा


जो मेरा होता है उस पर किसी का हक़ 
तो क्या नज़र तक बर्दाश्त नहीं करती मै


जो गया उसे जाने दो प्यार ही 
तो था कहीं और से आने दो


फर्क तोह अपनी अपनी सोच मै है जनाब 
वरना दोस्ती भी मोहब्बत सेह कम नहीं होती


शायद कुछ लोग भूल गए है अपनी 
औक़ात लगता है फिर मैदान में आना पड़ेगा



हमसे उलझने से पहले हमारा इतिहास 
जान लो सीधा चेहरा इतिहास गहरा



औकात की बात मत कर ऐ दोस्त तेरी 
बंदूक से ज़ादा लोग हमारे नाम से डरते है


दुनिया का उसूल है जब तक काम है 
तेरा नाम है वरना दूर से सलाम है



सीने में जिगर रखना पड़ता है छोटे हाथ में 
घोडा रखने से हर कोई बस्ती का रघु नहीं बन जाता


जिगर बड़ा था इसलिए टकराने आ गए , 
जो हमे नहीं जानते उन्हे भी तोह 
पता चले के जंगल में शेर पुराने आ गए


मेरा तो एक ही उसूल है प्यार हद से 
ज्यादा और नफ़रत उससे भी ज्यादा


फ़र्क़ बहुत हे तेरे और मेरे में , 
तुमने उस्तादों से सीखा है ,
 मैंने हलातो से सीखा है


अपने दिल में मेरे लिए नफरत रखने 
वालो बताओ क्या उखड लोगे


लोगो से डरना छोड़ दो 
इज़्ज़त खुदा देता है लोग नहीं


ज़िद्दी हु गुस्से वाला हु बद्तमीज़ हु 
बेपरवाह भी हु लेकिन मेने 
कभी किसी को धोखा नहीं दिया


दुश्मनों को सज़ा देने की एक तहज़ीब है 
मेरी में हाथ नहीं उठता 
बस नज़रों से गिरा देता हूँ


में चुप हूँ कुछ वजह है जिस दिन 
बरस जाऊंगा उस 
दिन तरस भी नहीं खाऊंगा


मेरे जीने का तरीक़ा ज़माने से अलग है 
मैं इशारों पे नहीं ज़िद पर जीता हूँ


अभी उड़ने दो इन कबूतरों को जब हम आएंगे 
आसमान खुद ही खाली हो जायेगा



तेरा घमंड ही तुझे हराएगा मैं 
क्या हूँ ये तुझे वक़्त बताएगा



सिर्फ पापा का प्यार सच्चा होता है 
पापा की परियों का नहीं



हम अपनी औकात जानते है 
कहो तो आपकी याद दिला दी


मेरी कोई बुरी आदत नहीं है 
बस गुस्सा कण्ट्रोल नहीं होता


न इश्क़ न गम देखो कितने खुश हे हम


बदले नहीं हे हम बस जान गए हे दुनिया को


परवाह नहीं चाहे जमाना कितना भी खिलाफ हो 
हिसाब सबका होगा कोई कितना भी बड़ा नवाब हो


कातिलों की महफ़िल में गुनेगार कौन है 
हमसे मत पूछिये ईमानदार कौन है


जलना जलाना यह सब फ़ुज़ूल है , 
अपने काम में मस्त रहना यह अपना उसूल है


कोरोना के डर से इतनी भी दूरी न बनाये, 
की आपका बाबू किसी और के काबू में आजाये


अकेला रहता हूँ नवाब की तरह छोटे
झुण्ड में रह कर कुत्ता बनने की आदत नहीं


हमारा नाम इतना भी कमज़ोर नहीं जो 
2/4 कुत्तों के भोकने से बदनाम हो जाये


मुझे कमज़ोर समझने की गलती मत करना 
प्यार और वार वक़्त आने पे करुगा


तुम अपनी अच्छाई में मशहूर रहो, 
हम बुरे है हमसे दूर रहो


ज़्यादा इंतज़ार करने की आदत नहीं है मुझे 
मोहब्बत है तो पास आओ वरना भाड़ में जाओ


तुम शरीफ मैं कमीना चल 
अब निकल जा मेरी प्यारी हसीना



अभी जिसको जो करना है शौक़ से करो 
याद रखना सबका हिसाब होगा.. 
कब जब मेरा दिमाग ख़राब होगा


अब मैं अपना वक़्त बर्बाद नहीं करता 
जो चले गए है उन्हें याद नहीं करता


खुद से कभी नहीं हारा तो ये दुनिया क्या हरायेगी


बेटा प्यार से झुका सकता है हथियार से 
नहीं धोखे से मार सकता है वार से नहीं


दुनिया क्या सोचेगी ये मै कभी नहीं सोचता


जिन्हे अपना समझा वो पीठ पीछे खंजर खोप रहे है 
बिचारे कुत्ते शेर के आगे भोंक रहे है


जुबान कड़वी ही सही मगर दिल साफ़ रखता हूँ 
कौन कब बदल गया सब हिसाब रखता हूँ


धोखा देने के लिए शुक्रिया तुम ना 
मिलते तो दुनिया समझ में ना आती


तुझे शिकायत है कि मुझे बदल दिया वक़्त ने 
कभी खुद से भी तो सवाल कर क्या तू वही है



बदलना कौन चाहता है जनाब यहाँ लोग 
मजबूर कर देते है बदलने के लिए


मैं क्या हूँ ये सिर्फ मैं जानता हूँ बाकी 
दुनिया तो सिर्फ अंदाज़ा लगा सकती है


सबर कर अपना किस्सा नहीं कहानी हैं


ज़रा दिल का दर्द कम होने दो फ़िर 
लोगों की उनकी औक़ात याद दिलाएंगे


वक़्त आने दो बेटा जवाब भी देंगे 
हिसाब भी लेंगे और कह के लेंगे



मेरी औकात देखने के लिए तेरी 
भी औकात होनी जरुरी है


बेटा दुश्मनी अपनी औकात 
वालो से कर बाप से नहीं


इज्जत दोगे तो इज्जत पाओगे, 
अकड़ दिखाओगे तो हमारा 
कुछ नहीं उखाड़ पाओगे


हमारी हस्ती भी कुछ ऐसी है साहेब, 
अच्छे लोग आप और बुरे लोग बाप कहते है


दोस्ती और दुश्मनी दोनों ही मज़ेदार है 
बस निभाने का दम होना चाहिए


हम बाते हालत के हिसाब से करते है


हम तो बुरे है साफ कहते है , 
पर तुम जैसो से तो ऊपर वाला बचाए


हम वक़्त के साथ शौक बदलते है दोस्त नहीं


धोखा बहुत मिल गया अब मौके की तलाश है


में तो पहले से बदनाम हु तुम शरीफ 
लोग मेरा क्या उखाड़ लोगे


जैसे तुम सोचते हो वैसे हम है नहीं 
और जैसे हम है वैसा तुम सोच भी नहीं सकते


नहीं चाहिए जो मेरी किस्मत में नहीं 
भीख मांग कर जीना मेरी फितरत मे नहीं


जिन्हे हम ज़हर लगते हे 
वो हमें खा कर मर जाये


हम अपनी इस अदा पर थोड़ा गुरूर करते हैं , 
किसी से प्यार हो या नफरत भरपूर करते हैं


मस्त रेहता हूं अपनी मस्ती मैं, 
जाता नहीं मतलबी लोगो की बस्ती मैं


ना मीठे हैं और न बनने की कोशिश करते हैं, 
हम तो वो सच हैं जो सबको कड़वे लगते हैं…


ऐसी वैसी बात पर ध्यान मत दो 
बाप है तुम्हारे हमे ज्ञान मत दो


गिरना अच्छा है औकात पता लगती है , 
कौन अपने साथ है ये बात पता लगती है


हमारी हस्ती ऐसी है साहब अच्छे लोग 
हमें आप और बुरे लोग बाप कहते हैं


दुनिया कहा चुप रहती है 
कहने दो जो कहती है


रिश्तो को वक़्त और हालत बदल देते है 
अब तेरा ज़िकर होने पर हम बात बदल देते है


लहरें समंदर से उठती है किनारो से नहीं
बदमाशी हिम्मत से होती है सहारो से नहीं


मिज़ाज ठंडा रखिए जनाब 
गर्म तो हमें सिर्फ चाय पसंद है


दुश्मनों को हराओ या ना हराओ 
लेकिन उनके सामने ज़रूर मुस्कुराओ


ना पेशी होगी ना गवाह होगा अब जो 
भी हमसे उलझेगा बस सीधा तबाह होगा


बादशाह कोई भी हो जहा हम कदम रखते है 
वहा किसी की हुकूमत नहीं चलती।


आज भी हारी हुयी बाजी खेलना पसंद है हमें 
क्युकी हम किस्मत से ज्यादा 
अपने आप पे भरोसा करते है


अकेले चलने वाले लोग घंमडी नहीं 
होते वो बस अकेले ही काफी होते है


ताकत अपने लफ्जों में डालो आवाज़ में नहीं 
क्योंकि फसलें बारिश से उगती है बाड़ से नहीं


हा अमीर तो नहीं हूं में पर जमीर ऐसा है 
जिसकी कभी बोली नहीं लग सकती


जीना है तोह ऐसे जियो की पिता को भी 
लगे के हा मैंने एक शेर पाला हैं


हम मुश्किल वक़्त मैं भी मुस्कुराते है क्योंकि 
हम मुश्किलो से हारते नहीं उन्हें हराते है


तेवर तो हम वक़्त आने पे दिखायेगे शहर
 तुम खरीद लो पर हुकुमत हम चलायेंगे


तुम्हारी अकड़ में कुछ इस तरह से 
तोडूंगा सच कहता हूँ कहीं का नही छोडूंगा


शेर की सवारी और शैख़ की 
यारी नसीब वालो को मिलती है


मौत का खौफ उन्हें दिखाओ जो ज़िन्दगी से प्यार करते है 
हम ऐसे नवाब है जो हमेशा मौत का इंतज़ार करते है


जो सुधर जाये वह हम नहीं और हमे 
कोई सुधार दे इतना किसी में दम नहीं


हमें हद में रहना पसंद है और 
लोग उसे ग़रूर समझते है


ऐटिटूड तो बच्चे दिखाते है हम तो 
लोगो को उनकी औकात दिखाते है



किस घुमान मैं हो मोहतरमा 
भुला दिया हमने तुझे


ऊपर से खामोश अन्दर से तूफ़ान 
समुन्दर की तरह है तेरे भाई की पहचान


मैं तोह पहले से ही बिगड़ा हुआ हु 
तुम जैसे मेरा क्या बिगाड़ लोगे


गरीब थी बेचारी कुछ नहीं था देने को 
इसी लिए धोखा दे कर चली गई


अबे सुन बे जा किसी और को सुधार मुझको 
नही चाहिए तेरा यह फ़ोकट का उदार


ये तो सच है क़ि तुम्हे चाहने वाले बहुत होंगे 
पर मेरी भी ज़िद है कि मुझे सिर्फ तुम चाहो


जैसी DP वैसा मैं !!



जिंदगी में भी अपने किसी हुनर पर 
घमंड मत करना क्योंकि पत्थर जब पानी में 
गिरता है तो अपने ही वज़न से डूब जाता है


अहंकार में तीनों गए धन, वैभव और वंश यकीन न 
आये तो देख लो रावण कौरव और कंस


कीमत तो दिलो की होती हैं 
वरना शक्ल तो कुत्तो की भी Cute होती हैं


मैं अपनी अकड़ का दिवाना हु 
मोहब्बत मेरे पल्ले नहीं पड़ती


जिन्दगी से एक सबक मिला हैं अकड़ मैं 
रहोगे तो लोग अपनी औकात मैं रहेंगे


अकड़ बहुत हैं हमने माना , 
तोड़ दूँगा हमें मत दिखाना


शौक नहीं मुझे मोहब्बत का 
नफरत भरी ज़िन्दगी से खुश हूँ मै


बुराई भी होनी ज़रूरी है छोटे हर रोज़ 
तारीफ मिलेगी तोह आगे नहीं बढ़ पाएगे


अंदाज़े से मत नापिये हमारी हस्ती को , 
ठहरे हुए समुन्दर अक्सर गहरे होते हैं


घायल हु पर याद रखना घायल शेर की 
साँसे उसकी दहाड़ से भी ज़ादा खतरनाक होती है


पत्थर सा बदनाम हूँ साहब , 
अपने शहर में आईना कहीं भी टूटे 
नाम मेरा ही आता है


कर लो नज़र अंदाज अपने हिसाब से , 
जब हम करेंगे तो बेहिसाब करेंगे


नाराज़ है तो नाराज़ ही रहने दो किसी के 
पैरों में गिरकर जीना हमें नहीं आता


ज़माने की नज़र में थोड़ा सा अकड़ कर चलना 
सीख लो दोस्त मोम जैसा दिल लेकर 
फिरोगे तो लोग जलाते ही रहेगें


दुसरो की शर्तो पर सुल्तान बनने से 
कई गुना ज्यादा बेहतर है 
अपनी ही मौज का फकीर बने रहना


फायदा सबसे गिरी हुई चीज़ है 
लोग उठाते ही रहते है


जिस दिन कामयाबी मिलेगी उस दिन मेरे ही चर्चे होंगे , 
उनकी एक महीने की इनकम मेरे एक दिन के खर्चे होंगे


हमारी बराबरी करने 
जाओगे तो बिक जाओगे


अगर नियत अच्छी हो तो 
नसीब कभी बुरा नहीं होता


जब मतलब न हो तो बोलना तो 
दूर लोग देखना तक छोड़ देते है


फर्क है दोस्ती और मोहब्बत 
में बरसों बाद मिलने पर 
मोहब्बत नजरें चुरा लेती है 
और दोस्ती गले लगा लेती हैं


शेर घायल है मगर दहाड़ना नहीं भूला 
एक बार में सौ को पछड़ना नहीं भूला


हमारे सामने ज्यादा हीरो बनाने की कोशिश भी 
मत करना क्योंकि हम तालियों से 
ज्यादा गालियों से स्वागत करते है


मौज़ लो , रोज़ लो , ना मिले तो ख़ोज लो


किनारा न मिले तो कोई बात नहीं 
दूसरों को डुबोकर मुझे तैरना नहीं है..


दिल के रिश्ते तो क़िस्मत से बनते हैं 
वरना मुलाकात तो हज़ारों से होती है


हम माफ़ तो बार बार करते है 
मगर भरोसा सिर्फ एक बार करते है


दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो, 
एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना……!


वो दोस्त मेरी नजर में बहुत माएने रखते है, 
वक़्त आने पर सामने जो मेरे आइने रखते है…..!


वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त, 
मजा तो तब है जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले……!


जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन, 
क्यूंकि एक मुद्दत से मैंने, 
न मोहब्बत बदली और न दोस्त बदले ……!


नहीं चाहिए वो सब जो मेरी किस्मत में नहीं, 
भीख मांग कर जीना मेरी फितरत में नहीं…….!


बादशाह तो में कहीं का भी बन सकता हूँ, 
पर तेरे दिल की नगरी में 
हुकूमत करने का मज़ा ही कुछ अलग है…..!


जंगल मे जब शेर चैन की निन्द सोता है, 
तो कुतो को गलतफहमी हो जाती है, 
के इस जंगल मे अपना राज है .


हैसियत की बात ना कर दोस्त, 
तेरी जेब से बड़ा मेरा दिल है .


दिलों से खेलना हमे भी आता है, 
पर जिस खेल में खिलौना टूट जाये,
 वो खेल हमे पसंद नही…..!


चलो आज फिर थोडा मुस्कुराया जाये, 
बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाये |


लाख तलवारे बढ़ी आती हों गर्दन की तरफ, 
सर झुकाना नहीं आता तो झुकाए कैसे.


अक्सर वही लोग उठाते है हम पर उंगलियां 
जिनकी औकात हमें छूने की नहीं होती



दिखावे की नजदीकियों से दूरियां ही अच्छी हैं |


ज़माने में आये हो तो जीने का हुनर भी रखना.. 
दुश्मनों से कोई खतरा नहीं बस अपनो पे नजर रखना…..


हाथ पकड़ ले अब भी तेरी हो सकती हूँ मैं, 
खैर छोडो..भीड़ बहुत हैं, 
इस भीड़ में खो भी सकती हूँ मैं.❤


कुछ लोग अपने तो है … 
लेकिन सिर्फ बातों से …


अगर नियत अच्छी हो तो ……
नसीब कभी बुरा हो ही नहीं सकता …


तारीखों में क्या रखा है वक्त 
बदलने के लिए एक पल ही काफी है …


सच बोलने का अगर शौक है 
तो तन्हा रहने का भी हौसला रखना …


आजाद रहिये विचारों से ,
लेकिन बंधे रहिये अपने संस्कारों से.


जो जा रहा है उसे जाने दो,,, 
आज रोक लिया तो वो कल जरूर चला जायेगा


मैं कुछ खास तो नही हुँ लेकिन, 
मेरे जैसे लोग कम है


तू मेरे गुनाहों का हिसाब मत लगाना, 
किताब तुम्हारी भी ज्यादा साफ नही है


जलने लगा है जमाना सारा, 
क्योंकि चलने लगा है नाम हमारा..


हम तो दिल के बादशाह है जो सुनते 
भी दिल की है और करते भी दिल की है


जो हमें समझ ही नहीं सका 
उसे हक है हमें बुरा समझने का


कदर हमरी भी करेंगे एक दिन 
जमाने वाले देख लेना बस जरा 
ये भलाई की बुरी आदत छूट जाने दो



सुन बेटा तुम्हारे खून में सिर्फ जलना 
लिखा है और हमारे खून में सिर्फ जलाना


लोगो को गोली की तरह लगती है 
बातें मेरी मतलब मेरा निशाना बहुत अच्छा है


हम तो बस कलम से दिल का हाल लिखते है, 
और लोग कहते है कि आप कमाल लिखते है


जो न देते थे जवाब, उनके सलाम आने लगे, 
वक़्त बदला तो, मेरे नीम पे आम आने लगे!!


हम न बदलेंगे वक़्त की रफ्तार के साथ,
 जब भी मिलेगें अंदाज़ पुराना होगा..



मुझे मत ढूंढो हजारो मै हम 
बीका नहीं करते बाजारों मै


नज़रअंदाजी का बड़ा शौक था उनको, 
हमने भी तोहफे में उनको उन्ही का शौक दे दिया


खुश रहना है तोह, एक बात याद करलो ,
ना मिले कोई अपने जैसा तोह खुदसे प्यार करलो.


बात “संस्कार” और “आदर” की होती है वरना 
जो सुन सकता है वो सुना भी सकता है |


कुछ बनना ही है तो समंदर बनो लोगों के 
पसीने छूटने चाहिए तुम्हारी औकात नापते-नापते


उड़ने दो मिट्टी कहाँ तक जाएगी 
हवा का साथ छूटेगा ज़मीन पर ही आएगी


तमीज में रहिये जनाब इज़्जत मुफ्त में दूंगा


इश्क़ करो. वफ़ा करो अगर ना 
माने तो लात मारके दफा करो


अगर फितरत हमारी सहने की ना होती 
तोह औकात तुम्हारी कुछ कहने की ना होती


मैने खेल हमेशा खुद के दम पर खेले है 
इसीलिए तेरे जैसे आज मेरे चेले है..


अगर मै औकात देखकर दोस्ती करता 
तो तुम मेरे आस पास भी नहीं होते..!


बदनामी से डरते है साहब बदमाशी से नहीं..


वक़्त ने बता दी लोगों की औकात 
वरना हम भी वो थे जो सबको अपना केहते थे


बुराई करने वालो बराबरी करके दिखाओ ..!


अभी तो हम मैदान में उतरे भी नहीं 
और लोगों ने हमारे चर्चे शुरू भी कर दिए ..!


रहते है आसपास ही लेकिन साथ नहीं होते, 
कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते…


सबको पसंद आ जाऊँ पैसा थोड़ी ना हूँ .


धूप का तो नाम बदनाम है ग़ालिब, 
जलते तो लोग एक दूसरे से हैं.


कौन कहता है इंसान रंग नहीं बदलता, 
किसी के मुँह पर सच कहकर तो देखिये, 
एक नया ही रंग सामने आयेगा.


इंसान की अच्छाई पर सब खामोश रहते है, 
चर्चे अगर उसकी बुराई पर हो तो गूँगे भी बोल पड़ते हैं.


मुझे फुर्सत मैं याद करना हो तो मत करना, 
मैं तनहा ज़रूर हूँ मगर फ़िज़ूल नहीं !


हथियार तो हम शौक के लिए रखते हैं, 
खौफ के लिए तो हमारा नाम ही काफी है।


टक्कर की बात मत करो जिस दिन 
सामना होगा उस दिन हस्ती मिटा देंगे।


ग़लतफहमी में है बेटा , के तेरा राज़ है,
आके देख ले यहाँ कौन किसका बाप है !


लड़का हूँ कोई पेन्सिल नही, 
जो हर किसी पे लाइन मरूँगा।


हमारी नफरत इतनी भी सस्ती नहीं 
की वो तुम जैसो पर जाया करू |


हम जरा खामोश क्या हुए नादान 
कुत्ते भी आज शोर मचाने लगे..!


सांप बेरोजगार हो गए.. अब आदमी काटने लगे.. 
कुत्ते क्या करे..? तलवे अब आदमी चाटने लगे..!


किसी के गुलाम होने कि आदत नहीं हमारी, 
हम तो खुद अपनी रियासत बनाते हैं |


जब जब मैं बिखरा हूँ, 
दुगनी रफ़्तार से निखरा हूँ |


जिद पर आ जाऊँ तो पलट कर भी ना देखूँ, 
मेरे सबर से अभी तुम वाकिफ़ ही कहाँ हो.


मेरे आगे ज्यादा अकड़ मत दिखा, 
जिस रास्ते पे तू चल रहा हे, 
उसपे मैंने धूल उड़ा रखी हे..


चाहने वाले हज़ार हैं मेरे, ये दो चार दुश्मनों 
से फर्क नहीं पड़ता मुझे..!!


धुप मैं तो काच के तुकडे भी चमकते हैं, 
पर हिरे की पहचान तो अंधेरे मैं होती हैं…


“बादशाह बनो शेर जैसे वरना 
डराना तो कुत्ते भी जानते हैं”


“जिगर वालों का डर से कोई वास्ता नहीं होता, 
हम वहाँ भी कदम रखते हैं जहाँ पर रास्ता नहीं होता।”



Free‬ मे हम किसी को ‪‎गाली‬ तक नहीं देते, 
Smile‬ तो बहुत दूर की बात है. ‎PagLi‬.


Attitude तो बच्चे दिखाते है, 
हम तो लोगो को उनकी औकात दिखाते है.


चिढ़ते हैं वो मुझसे , 
जिनसे brabri नही होती मेरी |


शौक नहीं है हर किसी के साथ मशहूर होने का, 
अगर बदनाम होंगे तो भी अपने दम पर.


तुमने देखी ही कहाँ है औकात मेरी, 
मैं वो हूँ जिसने कभी खुद को भी नहीं चाहा.


वक़्त आने दो जवाब देंगे और हिसाब भी लेंगे…

Attitude Status in Hindi

जिनकी पहचान बनी मेरी वजह से आज वह मुझे ही नहीं पहचानते

दुश्मन तो बहुत है पर वो कहते है ना शेर का शिकार कुत्तों से नहीं होता
आप कोई भी हो जनाब हमसे कभी सलामी की उम्मीद मत रखना
दिल तो आशिको के पास होता है
हम तो बादशाह लोग हैं जिगरा रखते हैं

गद्दारी कि है तो सेहने कि हिम्मत रखना तबाही लाजवाब करुगा
गद्दारी कि है तो सेहने कि हिम्मत रखना तबाही लाजवाब करुगा

सबर कर रहा हूं मुसीबत के दिन गुजर जाने दो, 
आज जो देखकर हंसते हैं कल बस देखते रह जाएंगे
जो हमारे बिना खुश हैं
उन्हें हम सताया नही करते😏🙏

रूठा हुआ है मुझसे इस बात पर ज़माना ,शामिल नहीं है मेरी फ़ितरत में सर झुकाना…

वक़्त वक़्त की बात है , हर कोई मतलब तक साथ है

उस जगह पे हमेशा खामोश रहना जहाँ दो कौड़ी के लोग अपनी हैसियत के गुण गाते हैं

औरो के लिए जीते थे तो किसी को शिकायत न थी , थोड़ा सा अपने लिए क्या सोचा ज़माना दुश्मन बन गया

मामूली सा सवाल हूं मै फिर भी
लोग कहते हैं तेरा कोई जवाब नहीं!😏🙏

तू पसंद तो है पर अब
मुझे चाहिए नही।😏🖕
बुरा नहीं था मै साहब बस मेरी
अच्छाई किसी को रास नही आई।😏🖕

उसने पूछा आपकी तारीफ मैंने कहा
जितनी करो उतनी कम है।😏🙏
आज इग्नोर कर रहे हो
कल याद करोगे😈🖕

उसके लिए भी क्या मरना
जो हर किसी पर मरते हों😤🖕

Luck तो हर किसी का है, but हमे
पाने के लिए, Good Luck चाहिए।😏💯

क्या करोगे अब मेरे पास आकर खो दिया
तुमने मुझे बार बार आजमा कर!😏🙏

अब खेल ताकत से नही
दिमाग से खेला जाएगा.!😈🖕
royal attitude status in hindi

इज्ज़त सबकी करता हूं मगर
डरता किसी के बाप से नही😏🖕

अगर घमंड है अपने रुतबे का तो
आ जाओ दहशत से रूबरू करा दूं😏🙏

अब मत आना
मर गया है दिल.!👿🖕

Read Also

Love Shayari
Two Line Shayari
Zindagi Shayari
Yaad Shayari

तुम मिलोगे सबसे मगर
हमारी ही तलाश में.!😈💯

ये जो मुझसे मुंह फेरे हैं
जाने खुद उनके कितने चेहरे हैं 😈🖕
खफा होने से पहले
मेरी जिंदगी से दफा हो जाना👿🖕

थोड़ा वक्त गुजर जाने दे
तेरे अपने फैसले तुझे रुलाएंगे।😈🖕

माफ तो कर देता हूं पर
दोबारा दिल में जगह नहीं देता😏🙏

हम सिर्फ तभी तक अच्छे हैं
जब तक आप अच्छे हैं😈🖕

ये जो अच्छे हैं
सब बुरे हैं💯😈

जब अच्छे आप भी नही हो
तो दूसरों को बुरा मत कहो😏🙏

जिन्दगी मे प्यार करने से ज्यादा
जिन्दगी से प्यार करना जरूरी है😏🙏

सिर्फ इज्जत करने का नही
उतारने का भी हुनर है..!😈🖕

वो करो जो दिल कहे
वो नही जो लोग कहें.!😤🖕

जिनकी नजरों में हम अच्छे नही हैं
वो अपना नेत्रदान कर सकते हैं. 😈🖕

आग लगा देंगे उस महफिल में
जहां बगावत हमारे खिलाफ होगी.!😈🖕

काली जिन्दगी 😈 काले शौक
मतलबी दुनिया 🌍 दोगले लोग🖕

इश्क़ बेशकीमती था💎
लोग ही बाजारू निकले🖕

शरीफ इतना रहो❌
जितनी दुनिया रखे🖕

हम तो दुश्मन की शक्ल देखकर
उसकी औकात बता देते हैं।😏🙏

खौफ तो आवारा कुत्ते भी मचाते हैं
पर दहशत तो हमेशा शेर की होती है।😈💯

मिले तो BEST
नही तो NEXT..!😏🙏

खामोशी का मतलब लिहाज होता है
इसे मेरी कमजोरी ना समझ लेना।👿🖕

बदले नही हैं बस संभल गए हैं
सोच वही है बस वसूल नए हैं।😏🙏
मै बदल गया तो मेरी पहचान
बुरा मान जाएगी😏🖕

माहौल का क्या है यारों
हम जब चाहेंगे तब बदल देंगे।😈💯

मै भूलता नही हूं, बस
याद करना छोड़ देता हूं😏🖕


मै किसी को समझ में आ जाऊं
इतनी अभी समझ किसी में नही।😏🙏

दिल नही माना वरना
तुझ जैसी हजार मिली😏🙏

मुझे नीचा दिखाने के लिए आपकी भी तो
कोई औकात होनी चाहिए😈🖕

जिसे तुम खौफ कहते हो
उसको हम शौक कहते हैं😈🖕


अकेले मर जाओ लेकिन किसी से
प्यार की भीख मत मांगो।👿🖕

औरत चाहे कपड़े कैसे भी पहने
उसकी इज़्ज़त हमेशा पूरी करो।😎🙏

बात सबसे करता हूं पर
भरोसा किसी पर नही !😏🖕

सुन बेटा जितना उड़ना है उड़
पर अपनी औकात मत भूल👿🖕


जिनसे मिलकर तुम गुरूर करते हो
वो हमसे मिलने के लिए तरसते है ।😏🙏

मै तो पहले से बदनाम हूं तुम
शरीफ लोग मेरा क्या उखाड़ लोगे।😈🖕

हम तो फिर भी हंस रहे हैं
आप तो कसम से रो दिए होते😏🙏

तुझे आजाद किया है
पर माफ नहीं.!😏🙏

दीजिए बद्दुआएं जी भर के
अगर मर गए तो आपका शुक्रिया😏🙏

लोग चाहे कुछ भी कहें
मुझे पता है मै कैसा हूं।😎🙏


जी भर गया हो तो बता दो
हमें इंकार पसंद है इंतज़ार नहीं!😤🖕

एक बार इग्नोर करके तो देखो
दोबारा कभी डिस्टर्ब ही नही करेंगे।😏🙏

एक अखबार हूं, औकात ही क्या है मेरी
मगर शहर में आग लगाने के लिए काफी हूं।😏🖕


मुझे वो पसंद थी
और उसे चूतिये 😆🙏

ऐसी वैसी बातों पर ध्यान नहीं देते
हम बाप हैं तुम्हारे, हमें ज्ञान नही देते।😈🖕

तुम अच्छे हो अपने लिए
मै बुरा हूं जमाना जानता है।😈🖕

जिन्हे हम जहर लगते हैं
वो कौनसा हमे शहद लगते हैं।😏🖕


बोलता कम हूं पर लोगों को चुप
कराने का हुनर अच्छे से जानता हूं😤🖕

वक्त बदला, लोग बदले
नही बदला तो बस मेरा दोस्त😊💯

नज़रों से गिर गए कुछ लोग
अपने गुरूर और हरकतों की वजह से👿🖕

मुझे नफरत है उन लोगों से
जो सिर्फ मेरे सामने मेरे हैं.!😤🖕


आप तो हमें भूल ही गए
अपनी औकात की तरह😈🖕

तुम भी देखोगे
कैसे बदलेंगे हम.!😈🖕

वो पहले भौंके फिर काटने लगे
कुछ काम पड़ गया मुझसे इसलिए
अब चाटने लगे.!😈🖕


जब बात ज़रूरत की हो ना,
तो जुबान सबकी मीठी हो जाती है।😏🙏

बुरा हूं मै मशहूर हूं..
ये इश्क़ मोहब्बत से मै जरा दूर हूं😈🖕

बदनाम तो बहुत हूं मै,
तू बता तेरे सुनने में क्या आया है.!😈



Hausala Shayari | हौसले पर शायरी
Good Morning Photo Download
Hausala Shayari | हौसले पर शायरी

हम अपनी नजर में अच्छे हैं
सबकी नजर का ठेका नही ले रखा !👿🖕


खामोशी से खेला गया खेल
सबसे ख़तरनाक होता है !😈


बचपन काली रातों में निकला
और जवानी काले कामों में.!😈


ऊपरवाला भी अपना आशिक है
शायद इसलिए किसी का होने नही देता😏🙏

नशे में नही हूं जनाब समझ
सब रहा हूं, बस ख़ामोश हूं।😈


जितने बुरे है हम यकीन मानो
उतना अच्छा कोई भी नहीं😈💯


अपने अंदाज में जीता हूं
तुम जैसों को नजरअंदाज करके😎🙏

हर ख़ामोश रहने वाला इंसान
डरपोक नही होता..!😈💯

दिल के अगर साफ रहोगे तो
कम ही लोगों के ख़ास रहोगे।😏💯

इस बेईमानी के शहर में
ईमानदारी काम नहीं आती साहब !😈💯


तुम्हें सबकुछ मिलेगा
मगर अब मै नही ! 😊🙏


बुरा किया भी नही
और बुरे बन भी गए हम😏🙏

थोड़ा प्यार से बात करने लगो,
तो सब हल्के में लेने लग जाते हैं.😏💯


हमें ना झूठ पसंद है,
ना झूठ बोलने वाले लोग !👿🖕

किताबों पर धूल जम जाने से
इतिहास कभी खत्म नही हुआ करते।😏🙏

दुनिया से डर कर नही
लड़ कर जिओ..😈💪


आप बदनाम करते रहो,
हम मशहूर होते रहेंगे !😎🙏

तुमसे हो तो गलती और
साला हमसे हो तो बदला।😏🙏

जो हमें भूल गए उन्हें याद करना
हम भी ज़रूरी नही समझते।😈🖕

कायदे में रहोगे,
तो फायदे मे रहोगे..!😈🙏


बड़े सस्ते हो, जो हर किसी
के दिल में बसते हो !😏🙏

मुझे ज्ञान मत दो मेरा वक्त
ख़राब है दिमाग नही।👿🙏


तुम कर लो जो करना है
हमें कौनसा सुधरना है !😈🖕


नाम की दोस्ती काम की यारी
दूसरों की तरह ये आदत नही हमारी।😤🙏

सोच समझकर ऐतबार किया करो
हमदर्द को हरामी बनते देर नहीं लगती।😤💯

IGNORE करने में तो
हम भी तुम्हारे बाप हैं !😤🖕


रंग तूने दिखाया
औकात हम दिखाएंगे 👿🖕

गलत है सही है, जो भी है
जिन्दगी यही है !😈💯

आप वकील बदलते रहना
हम जज खरीद लेंगे ।😎🙏


जलने वाले राख हैं पर
चाहने वाले लाख हैं !😎💪

झूठ बस इतना बोला करो
जितना सच लगे ।😏🖕

मै तब तक अच्छा हूं
जब तक तुम अच्छे हो !😏🙏


मै नोटों का नही चेहरों का
हिसाब रखता हूं😏🙏

बुरा हम किसी को नही कहते लेकिन
औकात हमे सबकी पता है।😈💯

मै बिंदास सा लड़का हूं अपनी
नही सुनता तो तेरी क्या सुनूंगा।😎🙏

कभी मिलोगे तो जान जाओगे
हम वैसे नही हैं जैसे बताए जाते हैं।😏🙏

मुझको बुरा कहते हो मतलब
ज़माना नही देखा तुमने।😏🙏

कुछ तो लोग कहेंगे वरना
लोग जिंदा कैसे रहेंगे।😏🖕

जो मेरा अभी नही
वो मेरा कभी नही।😏🙏

वो जवाब नहीं देते थे,
मैंने पूछना ही छोड़ दिया.!😎🙏

अपनी चलती है
तभी तो दुनिया जलती है😎🙏
गलत काम करते नही,
किसी के बाप से डरते नही।😎🙏

जो मुसीबत में साथ खड़ा,
सभी रिश्तों मे वो सबसे बड़ा।😤💪

मेरी बुराई जरा संभल के किया करो
तुम्हारे अपनो में कुछ मेरे भी
शामिल हैं.!😏🙏

अगर अच्छा लगता हूं, तो दोस्त समझिए
और यार कहिए.!
अगर बुरा लगता हूं तो अपना बाप
समझिए और सरकार कहिए.!😈💪


तू इतना भी बेहतरीन नही जिसके
लिए मै खुद को गिरा दूं।😏🙏

जो अपनी बात का नही
वो अपने बाप का नही.!😈🖕

बात ये नही की हम में दम नहीं है!
बस दम देखने की तेरी औकात नही है।😈🖕


ठंड रखो जनाब उड़ेंगे पर
अपने दम पर।😏🙏

बेटा दुश्मनी अपनी औकात
वालों से कर बाप से नही.!😈💪

अमीरी मायने नही रखती साहब
कारनामे हैसियत बताते हैं..😏🙏

अच्छे से पेश आया करो
वरना अच्छा नही होगा..!😈🖕


जिस दिन मेरा मुंह खुलेगा,
तुम्हारी शराफत के जनाजे उठेंगे!😈💯

अपने उसूलों को कभी तोड़ना मत,
जो हद पार करे उसे छोड़ना मत!😤💪

ज्यादा मत झुको लोग
गिरा हुआ समझ लेते हैं 😏🙏

ये हंसता हुआ चेहरा ही कुछ लोगों के
जलने का कारण है।😏💯

सुनो सबकी पर
करो खुद की।😈🖕


हालात नही, वक्त देख! और
याद रख, बदलेगा जरूर..!😈💯

बहुत बुरे हैं ना हम चलो
बताओ क्या कर लोगे?😈💪

मेरा टूट जाना आसान नही
क्योंकि शैतान हूं इंसान नही!😈🖕

खुश रहो या खफा रहो
बस हमसे दूर और दफा रहो.!😎🙏

दिल नरम दिमाग गरम बाकी सब
ऊपरवाले का करम 😏🙏


घमंडी नही हूं साहब बस
जहां दिल ना लगे वहां जबरदस्ती
बात करने की आदत नही।😤🖕

Jo Khud ko bahut Kuch Samjhte han,
Hum Unhen Kuch Nahi Samjhte.

खामोश था मै तुमने
कमज़ोर समझ लिया😏🖕

नही चाहिए किसी का साथ
बस सिर पर रहे मां बाबा का हाथ ।😇❤️

हर खामोश रहने वाला इंसान
डरपोक नहीं होता !


Self Respect Quotes in Hindi | आत्मसम्मान शायरी
दर्द भरी शायरी | Dard Bhari Shayari in Hindi

ठहरे हुए दरिया अक्सर
गहरे हुआ करते हैं !


बदनामी से डरते हैं साहब
बदमाशी से नही।

संस्कारों ने बांध रखा है वरना
जवाब देने में हम तुम्हारे भी बाप हैं।😏🙏

Wo Karo jo Dil Kahe
Wo Nahi Jo Log kahen.


फरक तो पहले पड़ता था
अब तो असर भी नहीं होता

अब ना हम हैं किसी के
ना हमारा है कोई !😤💯

याद नही करोगे तो भुलाए जाओगे
हमारी भी याददाश्त कमज़ोर है.💯😤🖕

बराबरी सबके साथ कर
मगर बाप के साथ नही.!😤💯

Apni Jhalak
Sabse ALAG !!

तू कमाल है तो
बवाल हम भी हैं😏🙏

न छेड़ो हमें
हम सताए हुए हैं।

नाम नहीं लूंगा
मगर थे सब मतलबी।


हम डर के नही
सब कुछ कर के बैठे हैं.!😈🖕

काफी अकेला हूं❎
अकेला ही काफी हूं✅

प्यार करो तो सच्चा
वरना सिंगल ही अच्छा.!😏💯

2 रुपए के लोग
98 रुपए के नखरे।😆🖕

दिमाग गरम है
कृपया तंग ना करें.!😠🖕

I Don’t Care about
लोग क्या कहेंगे 😈🖕

अकेला हूं परेशान ना कर !
इश्क़ है तो इश्क कर, एहसान ना कर 👿🖕

Bhaad Me Gya
Tera PYAAR.

लाख बुरे हैं हम
तुम तो अच्छे बनो😈💯

औकात मत देख
हंसते हंसते ले लूंगा तेरी😈🖕


अगर तुम बदमाश हो
तो शरीफ हम भी नही।😏🙏

वक्त आने दो साजिश नही
शिकार करेंगे.!😏🙏

दुश्मनों का कलेजा भी कांप आया
देख बेटा तेरा बाप आया😈🖕


तू सिर्फ खेलना जानता है
हम खेल पलटना भी जानते हैं !😏🖕

औकात में रहना सीख वरना
घुटनों पर गिराना आता है मुझे।😎🙏

तेरा तो बस दिमाग ही ख़राब है
मै तो पूरा बंदा ही ख़राब हूं !😈🖕

मै तुमको माफी नही
भीख मांगने पर मजबूर कर दूंगा.!👿🙏


रिश्तों को हर बार बचाने का ठेका
हम ही ने नही ले रखा है !😏🙏


अपने मां बाप के तारे हो तुम
किसी और के लिए न टूटा करो।

मत समझो ..!
लेकिन गलत मत समझो।


शक नहीं पूरा यकीन है
कोई किसी का नही होता !!

कोई किसी का नहीं होता साहब
सब मतलब के साथी हैं !

साथ रहने की औकात बनाना
तभी लौट के वापस आना !

रास्ते बदल गए हम यारों के मगर
रिश्ता आज भी वही पुराना है।

भीख माँगने से अच्छा है
अपना हक़ छीन लो !


साथ हो तो निभाओ
वरना भाड़ में जाओ !

किसी के चले जाने से
जिंदगी ख़त्म नहीं हो जाती !

हर किसी के हो जाएँ
इतने सस्ते थोड़ी हैं हम

नाम बनते हैं रिस्क से,
और चूतिये बनते हैं इश्क़ से !


नाराजगी का दौर ख़त्म
अब तो नफरत है तुमसे।

गलतियाँ माफ़ कीजिये
बेज्ज़ती नहीं !!

लापरवाही ही भली है जनाब
परवाह करो तो लोग सस्ता समझ लेते हैं


दोगले लोग मतलबी यार
मुँह पे आप पीछे सांप !!

सब बदल गए
अब अपना भी हक़ बनता है।

मन की हम कुछ ख़ास नहीं
लेकिन हमारे जैसा भी तो कोई नहीं।

हर व्यक्ति धोखा नहीं देता
पर अब मै भरोसा नही करता !


मेरी जिंदगी में दोस्त हो या प्यार
हंसी मजाक माफ़ है
झूठ और धोखा नहीं !

होते होंगे ज़माने में अच्छे लोग भी
मै तो बुरा हूँ साफ कहता हूँ।

आखिरी दम तक साथ दूंगा
चाहे दोस्ती हो या प्यार.!😤💯💪


ना कोई शिकवा ना कोई ग़म
अब जैसी दुनिया वैसे हम।😈🖕

हम 👦भी नवाब है 👑 लोगों 👫 की अकड़ धूएँ 😏🌬 की तरह उड़ाकर,
औकात सिगरेट 😏🚬 की तरह छोटी 👌 कर देते है ।।

ये जो सर पे घमंड का ताज रखते हैं,
सुन लो दुनिया वालो हम इनके भी बाप लगते हैं

Race🏍 वो लोग लगाते है जिन्हें अपनी किस्मत🚶 आजमानी हो,
हम तो वो खिलाड़ी🔫 है जो अपनी किस्मत 👆के साथ खेलते हैं !!


तू नया नया‬ है ‪‎बेटे‬..
मैने ‎खेल‬ पुराने ‎खेले‬ है..
जिन ‪लोगो‬ के दम पर तू ‪उछलता ‬है..
वो ‪मेरे‬ पुराने ‎चेले‬ है..

👎 अभी उम्र 💪 छोटी है 😎 इसलिए 👀 दहशत 😌 कम है
🖕 थोड़ा ⏳ time 🕰 रुको
Zindagi 😉 जिएंगे पूरे शान से 🐅
और 💪 दहशत 🙈 होगी 🤓 हमारे नाम स $…

ऐसा कोई शहर नहीं, जहा अपना कहर नहीं,
ऐसी कोई गली नहीं जहा अपनी चली नहीं..

एक हम ही है जो गम भी रखते हैं और परमाणु बम्ब भी…
और तुम पंगा मत लो वरना हम फोड़ने का दम भी रखते हैं।


तू जिसके नाम पर अकड़ता है
वो आकर मेरे पैर पकड़ता है.!😈🙏

बन्दे के पास अगर जिगर हो तो बिना ट्रिगर के भी दुश्मनो की Watt लगायी जा सकती है

मेरे ‪लफ्जों से ‪न कर मेरे ‪‎किरदार का फैसला…
तेरा वजूद ‪‎मिट जाएगा मेरी ‪हकिकत ढूंढते ढूंढते !


मार ही डाले जो बे मौत, ये दुनिया वाले,
हम जो जिन्दा हैं तो जीने का हुनर रखते हैं।


तेरी दहाड़ से ज्यादा
मेरी ख़ामोशी का खौफ है।

रेस वो लोग लगाते है जिसे अपनी किस्मत आजमानी हो… हम तो वो खिलाडी है जो अपनी किस्मत के साथ खेलते है

राहें‬ बदले, या बदले वक्त‬, हम तो अपनी मँजिल पायेंगे‬, जो समझते है खुद को ‪‎बादशाह‬, एक दिन उसे अपने ‪दरबार‬ में ‪जरूर नचायेंगे‬

मेरा विरोध करना आसान है, पर मेरा विरोधी� बनना संभव नहीं…❌ क्योकि❓जब भी मैं बिखरा हूँ, लोगों की हड्डीया☄� तोड़ के निखरा हूँ

कोई अपने आप को बादशाह👑 समझता है…तो कोई एक्का☝ ….♤अरे जाके बोलदो उस बादशाह और एक्के से ….. विलन😈 की एंट्री हो गई है….♤♤♤🔫

हमसे जलने वाले जल–जलकर काले हो गये, उनकी बहन हमारी Fans’ ओर वो हमारे साले हो गये !!😘💋😍


ना रोको ना मनाओ
जिसे जाना है जाओ😈🖕

पढ़ते क्या हो आंखों में मेरी कहानी? … Attitude 😈 में रहना तो आदत है मेरी पुरानी 😎

जिन तूफानों में लोगो के झोपड़े उड़ जाते है, उन तूफानों में तो Hum कपड़े सुखाते हैं

सरीफ तो हम युही बनते हे वरना “TaLI” तो हमारी “GaLI” पे भी पडती हे.

ना gaadi🚘… ना bullet🏍 … ना ही रखे हथियार 🔫 … एक है सीने में जिगरा 😈 और दुसरे ✌ जिगरी 😉yaar 👬

ऐटिटूड स्टेटस हिंदी में
हम दुनिया से अलग नही
हमारी दुनिया ही अलग है !

अपनी हैसियत ऐसी की लोग देखके अपनी औकात भूल जाये ….और अपनी शख्सियत ऐसी की लोग देखके खुद को भूल जाये

कमियाँ तो मुझ में बहुत है पर मैं बईमान नहीं ,मैं सबको अपना बनता हूँ सोचता फायदा या नुक्सान नहीं 😉😎


हम जिस शहर के राजा हे वहाँ की दीवार दीवार पर लिखा हे, कि कानून का आना जाना मना है।



जुबां कड़वी सही पर दिल साफ़ रखता हूँ …. कौन , कब , कहाँ बदल गया सब का हिसाब रखता हूँ 😎


हम आज भी अपने हुनर मे दम रखते है, होश उड़ जाते है लोगो के जब हम कदम रखते है..!!


लड़की पटानी और दुश्मनों को धूल चटानी अब तो आदत हो गयी है हमारी



वैसे तो बहुत बड़ा दिल है मेरा
पर हर किसी की औकात नहीं
वहां रहने की !


दुश्मन‬ हो कितने भी ‎पापी‬ ◎◎उसके लिए सिर्फ हम ‪अकेले‬ ही ‪काफी‬…


कुत्ते भौंकते है अपना वजूद बनाये रखने के लिये …. और लोगो की खामोशी हमारी मौजूदगी बयाँ करती है ।।


दुनियादारी की चादर ओढ़ी है…पर जिस दिन दिमाग सटका ना, इतिहास तो इतिहास … भूगोल भी बदल देंगे।


मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना,पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ


हमारी शक्सियत का अंदाज़ा तुम क्या लगाओगे गालिब… के हम तो कब्रगाहों से भी गुज़रते है तो मुर्दे उठ कर कहते है “भाई सलाम”!!!!

मै वही हूं जिसका घंटा तू
कुछ नही उखाड़ सकता।😈💪

अपनी औकात में रहना 😏 सीख बेटा… वर्ना जो हमारी आँखों में खटकते है,😡 वो श्मशान में भटकते है


लहरों को शांत देख कर ये न समझना की समंदर में रवानी नहीं है.. जब भी उठेंगे तूफान बन के उठेंगे.. अभी उठने की ठानी नहीं है!!

हमारी ताकत का अंदाजा हमारे जोर से नही..दुश्मन के शोर से पता चलता है!!

मेरी तकदीर को बदल देंगे मेरे बुलंद इरादे, मेरी किस्मत नहीं मोहताज मेरे हाँथों कि लकीरों कि !!!


हम भी दरिया है, हमे अपना हुनर मालूम हे। जिस तरफ भी चल पडेंगे, रास्ता हो जायेगा।


थोड़ा बुरा हूँ मानता हूँ
पर मै आपको भी जानता हूँ !


उस दिन भी कहा था और आज फिर सुन ले सिरफ उमर ही छोटी है. लेकिन सलाम तो सारी दुनिया ठोकती है!!

हथियार तो सिर्फ सोंख के लिए रखा करते हे , खौफ के लिए तो बस नाम ही काफी हे।

तुम गरदन जुकाने की बात करते हो , हम वौ है जो आंख उठाने वालो की गरदन पऱसाद मै बाट देते है..।।


हमारी रगों में वो खून दोड़ता है, जिसकी एक बूंद अगर तेजाब पर गिर जाए तो तेजाब जल जाये ।

रियासते तो आती जाती रहती हे,मगर बादशाही करना तो..आज भी लोग हमसे सीखते हे!

मै अकेला जरूर हूँ पर
अपने दिल का बादशाह हूँ

चल कोई बात नही, तू जो मेरे साथ नहीं.
मैं रो पडू तेरे जाने के बाद, इतनी भी तेरी औकात नहीं.

वो मेरी न हुई तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं,
क्योंकि शेर से दिल लगाये बकरी की ईतनी औकात नही.


शौक से बदल जाओ तुम मगर ये ज़हन मैं रखना की……
हम जो बदल गये तो तुम करवटें बदलते रह जाओगे.!

कोशिश न कर, सभी को “खुश” रखने की, कुछ लोगो की “नाराजगी” भी जरूरी है, चर्चा में बने रहने के लिए…


हर किसी को मैं खुश रख सकूं वो सलीका मुझे नहीं आता.. जो मैं नहीं हूँ, वो दिखने का तरीका मुझे नहीं आता ।


वक़्त ने तुम्हे बदल दिया
और तुमने मुझे !

गर तुझको गुरूर है सत्ता का इस कदर तो,
हम भी तख्तों को पलटने का हुनर रखते है.,.,!!

हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है, हम उमीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है!!

सवाल आप हैं गर तो जवाब हम भी हैं ,.,.हैं आप ईंट तो पत्थर जनाब हम भी हैं,.,!!!

कुछ सही ✔तो कुछ खराब😏 कहते है लोग हमे बिगड़ा💫 हुआ नवाब कहते है!!😎

दबा दूंगा एक दिन पैरों के नीचे
छोड़ा है जिन्होंने गैरों के पीछे.!👿🖕

गम के पास तलवार, मैं उम्मीद की ढाल लिए बैठा हूँ..!
ऐ जिंदगी ! तेरी हर _चाल के लिए मैं एक चाल लिए बैठा हूँ..!!!

खून😣 अभी वो ही है, ना ही शोक🔫 
बदले ना ही जूनून, सून लो फिर से☝, 
रियासते गयी है रूतबा नही,👊 
रौब ओर खोफ आज भी वही हें😏



दूसरों के दम पर उछलने वाले सिक्के नहीं🚫
🌋 हम खुद के जिगर पे चलने वाले इक्का हैं🗡️


बदनाम तो 😎 बहुत हुं, मैं इस जमाने में, 😏 
तू बता तेरे सुनने मे👂कौन सा _किस्सा आया है।।🔥💯


बस वक्त की बात है जनाब
पंछी के साथ पिजरा भी उड़ा देंगे.!😈🖕


Jab Hum😎 nikalte Hain Apne👉Tevar mai,
To Dushman 😈Bhi Bolte Hain Apne😏🔁_Favor mai…!🔥



👉पानी अगर शान्त हो तो🤨 
गहराई से मजाक नहीं करते!!💔🖤


दुश्मन मेरे_गुलाम है…💀
🔫बंदूक मेरी रानी🔫
👿कमीनों का मैं👦 बादशाह👦
☝बाकी👉 ऊपरवाले की मेहरबानी🙏🏻


✴️दुनिया खामोशी में भी सुनती है🙋🏻‍♂️
✴️लेकिन पहले दहशत😱 फैलानी पड़ती है💪🔥


ख़ौफ़😡☠ हमेशा आँखों👁में रखो,
क्योंकि👊हथियारों🏌से🤺सिर्फ🃏 दुश्मन की😏 
हड्डियां🏋टूटती💪 हैं 😎हौसलें 👊नहीं !!


तुम्हे बस लाख तक आती होगी गिनती
करोड़ों खामियां हैं मुझमें !😈🖕

जो आज देख के मुँह फेरते हैं😶
उनका देखने का नजरिया बदल देंगे..🤨
और याद रखना हमारी 🙂किस्मत नहीं, सिर्फ दिन बुरे हैं…😒
इंतजार करो वो भी बदल देंगे💪


तुम अगर पहाड⛰️ हो तो हम भी मांझी⚒️ हैं,
जब तक तोडेंगे💪🏻 नहीं, तब तक छोडेंगे नहीं


👉✔कोशिश तो सब करते हैं♍
👉लेकिन सबका राज नही होता ❎
👊🚘💮एटीट्यूड तो सबके पास होता है 🔗↖
👉☝लेकिन हमारे जैसा अंदाज नही होता 👎❎


❗घड़ी निकट आयी है अब युद्ध होगा❗
❗फाड़ के रख देंगे बेटा❗
❗जो हमारे विरुद्ध_होगा❗


AττiTυdΣ‬ तो ‪अपना‬ भी ‪‎खतरनाक‬ है ,
जिसे‬ भुला ‪दिया‬ SO ‪‎भुला‬ दिया,
फिर‬ एक ‪ही‬ शब्द ‪याद‬ रहता है,Wнo are U ?

भाव हम देते नही और
अकड़ हम सहते नही !👿🖕

Gale Mai Sona ️🏅, 
Tension Mai Rona 😭, 
Pyaar Mai Gham 😔 Aur Duniya 🌍 
Mai Hum Famous 😎 Hai Yaar.


Kamino 😈 Ka Baap Hu, 
Haramiyo Ka Dada 👴 Hu, 
Mare Dad 👨 Ek King Hai Aur Mai 👦 
Ek Shehjaada 👑 Hu.



“Bikne wale bahot hai, 
Jao Kharid lo, Par hum ‘Kimat’ se nhi 
‘Kisamat’ se mila karte hai.”


Kamaal Karte Hai 😊 Hamse Jalan 🔥 
Rakhne Vale, Mahfile 🍻 Khud Ki 
Sajate Hai Aur Charche 🗣 Hamare 👥 Karte Hai.


Laakh Talaware Badhi Aati Hon 
Gardan Ki Taraf, 
Sar Jhukaana Nahi Aata To Jhukae Kaise..

हम भी शरीफों की गिनती में आते हैं
अगर कोई उंगली ना करे तो.😈🙏


Dil To Kuto 🐶 Ke Pass Bhi Hota Hai, 
Lekin ☝️ Chati Thok Ke Chalna 🚶 Hai, 
To Hamari 👦 Tarah Jigra Chahiye.


Hum Vo Nahi ✖️ Jo Duniya Ko Salaam 🖐️ 
Karenge, Hum 👦 To Vo Hai Jise Ek ☝️ 
Din Duniya 🌍 Salaam Karegi.


aukat status

Teri Pic dekh kar Zamana Ruk Jata hai,
Par meri Pic dekh kar Zamana Jhuk jata hai!!


Apni Aukat 😈 Ka Pata Lagale Pagle 👤, 
Jin Chijo 🔍 Ka Tu Khwab 💭 Dekhta Hai Wo 
Chije 🏆 Hamare Dustbin 🍯 Me Milti Hai.


“Zindagi Rude Hai Toh Kya Hua…Hum Bhi Toh Dude Hai…”


मै वहां तक अच्छा हूं जहां तक
आप औकात ना भूलें!😈🙏



Andaaz 😎 Kuch Alag Hai Mera 🚶 Sab 👥 Ko 
Attitude 👿 Ka Shauk Hai, 
Mujhe 👤 Attitude Todne Ka 😈


Agar Meri Maa 🙎 Aur Uski Hone Vali Bahu 👼 
Mere 🚶 Saath Hai, To Iss Kambakht 😈 Duniya 🌎 
Ki Mere Samne Kya ❓ Aukaat Hai.


Villain 😈 To Hum Usi Din Ban Gaye The, 
Jis Din Dosto 👬 Ne Kaha Tha, Tu 🚶 
Sirf Apni Power 👊 Bana Lover 👰 Apne Aap Banegi.

मत लो मेरे सब्र के बाँध का इम्तेहान, 
जब जब ये टूटा है , तूफ़ान ही आया है 😏 😎

एक दिन अपनी भी Entry शेर जैसी होगी ..
जब शोर कम और खौफ ज्यादा होगा 😏 😎

दहशत आंखों में होनी चाहिए
हथियार तो चौकीदार भी रखते हैं !💀💪


जिगर वालों का डर से कोई वासता नहीं होता, 😏 
हम वहाँ भी कदम रखते हैं जहाँ पर रास्ता नहीं होता🤓😎


ना पेशी होगी, न गवाह होगा, 
अब जो भी हमसे उलझेगा बस सीधा तबाह होगा 😏😏


सीढ़ियाँ उन्हे मुबाराक जिन्हें छत पर जाना हो…
मेरी मंज़िल तो आसमाँ है..मुझे रास्ता खुद बनाना है॥


ना पिस्तोल रखता हूँ, ना छूरी रखता हूँ, 
दिलवालों का बेटा हूँ, बद दिल में जीगर रखता हूँ


“गुनाह करके सजा से डरते है, ज़हर पी के दवा से डरते है. 
दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमे, 
हम तो दोस्तों के खफा होने से डरते है.”


तड़प जायेगी तू प्यार की एक बूंद के लिए
मै आवारा बादल हूं कहीं और बरस जाऊंगा।😈🙏


😉उसनेकहा, 👰 मतदेख 👀 मेरे सपने, 😴 मुझेपाने की😎 तेरीऔकात 💪 नही, 
😏मेंने 😎 भी हसकर ☝कहा, पगली 👰 आना हो तो आजा मेरे सपनो मे, 😴 
हकीकत 😈मे आने की तेरी👰औकात_नही ।😏😎✔

इतना Attitude 🕶 मुझे मत दिखा ऐ पगली ‬🙍‍ 
जिस पाऊडर से तू Makeup ‪ 💄 
करती‬ है उस पाऊडर से तो हम केरम खेला करते है


ये खून ज़रा अभिमानी है, 
क्योंकि हम बन्दे खानदानी हैं 😎 😏 😎


खटकता तो उन्हीं की आँखों में हूँ
 जिनके आगे झुकता नहीं, बाकी जिनको पसंद हूँ वो 
 किसी के आगे मुझे झुकने नहीं देते 😎😎


ना बात ☝ कर पीने पिलाने 😒 की मेरा ग़ज़लों में मयखाना है, 😏 
मैं शायर 👦 भी पुराना हूँ 😊 और मेरा तज़ुर्बा ☝ भी पुराना है


ये मत सोचना की भूल गया होगा
नाम, चेहरे और औकात सबकी याद है।😈🖕


कुछ ही देर की खामोशी है…. 
फिर कानों में शोर आएगा…तुम्हारा तो सिर्फ वक्त है…. 
हमारा दौर आएगा..😏 😎


👉Hero वाली 😏 नफरत, और Gundo 😎 
वाली हरकत……..🔫 👉 अक्सर हम Waqt ⏰ आने पर दिखाते है ,,,, 
Zindagi अगर एक जंग है To अपना Attitude 💋 भी दबंग है…


हमारा 👤 अंदाजा कोइ ना ❌ लगाए तो ही ठीक 🤗 रहेगा, 
क्योकी अंदाजा तो बारिश⛈ का लगाया जाता है, तुफान 🌪 का नही ।।

जीने वाले जी लेते है ज़िन्दगी शान से और 
जलने वाले जलकर राख हो जाते है श्मशान में 😎😎

समन्दर में तैरने वाले, कुओं और तालाबों में 
डुबकियाँ नहीं लगाया करते 😎😎


बुरे काम हम करते नही
और किसी के बाप से डरते नही।😏🙏


किसी ने मुझसे पूछा जिंदगी क्या है….❓❓😕 मैंने हथेली✋ 
पर थोड़ी सी धूल ली और फूँक🍃 मार कर उड़ा दी✌️😎



आसमान☁️ पर ठिकाने किसी के नहीं होते,
जो ज़मीन पर नहीं होते,😕 वो कहीं पे नहीं होते

हमारा अंदाज़ कुछ ऐसा है, जब “हम” बोलते है तो “बरस” जाते है, 
और जब हम “चुप” रहते है तो लोग तरस जाते है..!


Hum_Dusmano👿 को भी बड़ी “Shandaar” सज़ा देते हैं,
हाथ Nahi❌ उठाते Bus नज़रों👀 से गिरा देते हैं।”


वो 💙DIL ही क्या जो किसी के लिए धडके ही नही ❌
वो _ATTITUDE ही क्या जो किसी को खटके ही Nahi


वैसे दुश्मनी तो हम कुत्ते🐕 से भी नहीं करते है,
पर बीच में आ जाये तो शेर🦁 को भी नहीं छोड़ते


खिलाफ कोई भी हो फर्क नहीं पड़ता
जिनका साथ है वो सबके बाप हैं !


ये बदमाशी😈 की बातें तो
सोच समझ के किया कर बेटे,😎
क्यूंकि जिन किताबों📖 से तूने सीखा है,
वो किताब📖 मैंने👉 ही लिखी✍️ है


जो मेरे मुकद्दर😇 में है
वो खुद चल कर🚶‍♂️ आएगा,
जो नहीं है
उसे अपना खौफ😈 लाएगा



मंजिले ️मुझे छोड़ गई रास्तों🛣 ️ने संभाल लिया,
ज़िन्दगी तेरी जरुरत नहीं,😔 मुझे हादसों ने पाल लिया😑


हमको जंजीरो🔗 में ️कैद करने का सपना मत देख😒,
क्युंकि हम वो आदमखोर शेर🦁 हैं,
जिसका भी शिकार🏹 करतें हैं,
उसका जिस्म तो क्या 🥴
रूह💥 भी दम तोड़ देती हैं


पूरा न कर सकूँ ऐसा वादा नही करता
दावा कोई औकात से ज्यादा नही करता


ख्वाइशों🙇‍♂️ का कैदी हूँ,
मुझे हकीक़ते सज़ा😔 देती है,
आसान चीजों का शौंक नहीं 😐मुझे
मुश्किलें मज़ा देती है😎


अच्छे अच्छे अपने को देखकर खाते है झटके😮,
क्योंकि अपना हरेक STYLE🕺 है सबसे हटके…😎


Jungle में जब “शेर🦁” चैन की नींद सोता हैं,
तो _कुत्तो को ग़लतफ़हमी हो जाती है,
की जंगल में अपना ‘राज़’ हैं..!


हमारा नाम इतना भी _कमजोर नही है कि,
दोचार “कुत्तों” के भौंकने से बदनाम हो जाये..!


वाक़िये तो अनगिनत💢 हैं ज़िंदगी के,
समझ नहीं आता कि 🤔
किताब📔 लिखूँ या
हिसाब लिखूँ..😎



हम ऐसा दिल रखते ही नहीं
जो टूट जाये !


“सुन ‪‎पगली‬ जैसा तू ‪‎सोचती‬ हो, 
वैसा मै हूँ नहीं और ‪‎जैसा‬ मै हूँ ना, 
वैसा तू ‪सोच‬ भी नही सकती..”


बैबी 💃 तू ‪आम‬ सी लड़की 👩 है, 
तुझे_ख़ास बना दूंगा, जिस दिन दिल 💝 दिया, इतिहास बना ‪दूंगा‬ ।।


👉 😎 Pagli ✔ क्यो पडी है औरो के Chakkar में 😉 
कोई ना ❌ है 👌 तैरें YaaR की टक्कर में… 🔝♡☆ 😎 👈


फैसला हो जो भी, मंजूर होना चाहिए … 
जंग हो या इश्क, भरपूर होना चाहिए …


ये दुनिया बुरी नही है बस
कुछ लोग ही हरामखोर हैं👿🖕


जो दिल से उतर गया उसे हम
जुबान पर लाया नही करते😏🙏


बुरे नहीं हैं हम बस किसी को
अच्छे नही लगते।😏🖕


हम वो ख़ामोश समंदर हैं
जिसके पहलू में तूफान पलते हैं।😏🙏


जिस चीज का तुम्हे खौफ है
बेटा उस चीज का हमे शौक है।😈🙏


याद रखना मिलने को
तरसा दूंगा..!😈🖕


वो जो नफरत होती है ना उसके भी
लायक नही हैं कुछ लोग👿🖕


खामोशी एक नशा है और
आजकल मै नशे में हूं।😏🙏

कोई किसी का नही होता जनाब
सब मतलब के साथी हैं।😈💯


सिर्फ रोएगा ही नही! यकीन कर !
तू तड़पेगा बहुत😈💯


जितना मासूम चेहरा है😈
उतनी ही ख़राब खोपड़ी भी है🙏


भूल चुका हूं उन लोगों को
जिन्हे मैंने भूल से चुन लिया था।😤🙏

कुछ तो लोग कहेंगे बिना कहे
साले जिंदा कैसे रहेंगे.!🤬🖕

बहुत बुरे थे ना हम
अब फरिश्ते मिल गए क्या.!😈🖕


जो हर किसी पे मर जाए
वो मर ही जाए तो अच्छा है।😤💯

अपनो ने ही सिखाया है
कोई अपना नही होता.!😈🙏


मुस्कुराना आदत है साहब
हम उदासी को गले नही लगाते! 😎🙏


नही मिलेगा तुझे कोई हमसा,
जा इजाज़त है ज़माना आजमा ले!😏💯


बुरा ना मानिए जनाब,
आप दिल से उतर गए हो.!😏🖕


मुझसे नाराज़ नहीं हुआ जाता,
मै बस ख़ामोश हो जाता हूं😊💯


हम attitude उन्हें दिखात हैं
जिन्हें तमीज समझ नही आती।😈🖕

हम अपनी नजर में अच्छे हैं
सभी की नजर का ठेका नही ले रखा है।👿🖕

कुछ आयेंगे कुछ जाएंगे
जो ठहर गए बस वही तुम्हारे 😊💯


खूबसूरत बहुत है तू लेकिन
दिल लगाने के काबिल नही 👿🖕

जो याद करेगा
वही याद रहेगा.!💯😤💪


जब तक पैसा है वो पूछेगी,
मेरा बाबू कैसा है😏💯


दुख और चूतिये जिन्दगी में
आते जाते रहते हैं.!👿🖕


किसी ने कहा तुम बहुत अच्छे हो
मैंने कहा यही तो खराबी है.!😊🙏


जाने वालों को इजाज़त,
रहने वालों का शुक्रिया.!😊🙏


जमाना ख़राब है💀
बुरा तो बनना ही पड़ेगा😈



जिन्दगी अपनी है तो
अंदाज भी अपना ही होगा😏🙏


मै ऐसी आदत नही लगाता
जो मेरी कमजोरी बन जाए।👿🖕


दुश्मनों को हाथ से नही
नजरों से गिरा देता हूं.!😈🖕


थक गए थे अच्छे बन के
अब बुरे ही ठीक हैं हम😤🖕



हम अच्छे के लिए अच्छे और
बुरे के लिए बहुत बुरे हैं..!😈🖕


अगर सुधारना ही होता
तो बिगड़ता ही ना.!😈🖕


जिनको मेरी कदर नही अब मुझे भी
उनकी फिकर नही।😤🖕


मजाक करते तो बहुत हो
फिर सहते क्यों नहीं.!😈🖕



बाहर से शांत
अंदर से तूफान.!😏🙏


दूसरा मौका मतलब
फिर से धोखा.!😏🖕


मुझे आदत है
मुस्कुराने की 😈



हर किसी का हो जाऊं
इतना सस्ता थोड़ी ना हूं😏🖕


Enjoy Every पल
Don’t Wait For कल !😇💯


दिल बड़ा होना चाहिए
बातें तो सब बड़ी ही करते हैं💯🙏



ब्लॉक तो बच्चे करते हैं
हम तो Ignore करते हैं😈💯


कुछ इसलिए भी ख़ामोश रहता हूं कि
जब बोलता हूं तो धज्जियां उड़ा देता हूं.!😤🖕


तमीज से रहिए जनाब
इज्जत मुफ्त में दूंगा 😈💯



जिन्दगी आसान है
अगर तुम बेशरम हो तो😈💯


इतने बुरे बनो की
बुरा वक्त भी पास ना आए😈🖕


प्यार तो दूर की बात है किसी का
साथ भी नही चाहिए अब😤🖕



नाम नही लूंगा लेकिन
बदला जरूर लूंगा👿🖕💯


मौज लो, रोज लो,
ना मिले तो खोज को😆💯


रिश्ते उन्हीं से बनाओ जो
निभाने की औकात रखते हों👿🖕


I Am Good Person
बस हरकतें थोड़ी ख़राब हैं😈🙏



माफ करना पहचाने नही आपको
शायद आप बड़े लोग हैं.!😏🙏


अच्छा नही होता
ज्यादा अच्छा होना भी !😈💯


मर जाऊंगा लेकिन कभी
प्यार की भीख नही मागूंगा.!😤🖕


अब आने वाला वक्त ही बताएगा
कौन किसके सामने झुकेगा.!😈🖕


वक्त बुरा नही था साहब,
हमें लोग ही गलत मिले.!😏🖕


तू मुझे क्या छोड़ेगी मै खुद ही
अकेला रहना पसंद करता हूं.!😠🖕


जब काटने वाले भी चाटने लगें
तो समझो वक्त तुम्हारा है.!😏💯


जनाब जल्दी ही हिसाब करेंगे,
तब आप माफी नही भीख मांगेंगे.!😈🖕

मौत आ जाए साहब लेकिन
किसी पर दिल ना आए !😤🖕


कोई हमारा भी था,
यह कल की ही बात है.!😊🖕


सिर्फ जंगल छोड़ा है
शेर तो हम आज भी हैं।😈🖕


मोहब्ब्त हो या नफरत
पूरी शिद्दत से करते हैं!💪💯



अब तो कोई अच्छा भी लगे
तो इजहार नही करते.!😏🖕


हर ख़ामोश चेहरे के पीछे
एक खतरनाक सोच छिपी होती है।😈🙏


गुरूर तो नहीं है जनाब
बस कभी झुकना नही सीखा😤💪


तुम पसंद तो हो लेकिन
अब चाहिए नही😏🙏



तुम IGNORE करोगे और मुझे
फर्क पड़ेगा! अजी घंटा😈🖕


बदला तो दुश्मन लेते हैं हम तो माफ
करके दिल से निकाल देते हैं।😏🖕


इज्जत पाने के लिए
इज्जत करना पड़ता है।😈💯


हजारों खामियां होनी मुझमें
औरों सा झूठा तो नही 😏🙏


उसने कहा भूल जाओ मुझे
मैंने कहा हो कौन तुम😈🖕


हम थोड़े से चुप क्या हुए
बच्चे शोर मचाने लगे😈🖕


इतना जला हूं कि अब
तुझे राख कर सकता हूं😏🙏


किसी के बाप की बेटी की
इतनी औकात नही जो हमे रुला सके😈🖕

रहने की कुछ बेहतरीन जगहों में से, 
एक जगह अपनी औकात भी है….!!💯


तुम्हारे अपनो में हमारे
चाहने वाले बहुत हैं.!😏🙏


तुझे प्यार भी तेरी औकात से ज़्यादा किया था, 
अब बात नफरत की है तो नफरत ही सही।😠😠


लोग कुछ भी कहे, हम वही करेंगे जो हमे अच्छा लगे, 
क्योंकी वो वो है और हम हम है..💯



बैठ जाता हूं मिट्टी पर अक्सर…मुझे मेरी 
औकात अच्छी लगती है… 🙏🙏💪


अंदाज़ा लगाना छोड़ दो हमारे बारे तुम 
बस उतना जानते हो जितना हमने बता रखा है॥॥💀


जो लोग भूल जाते है यारी वही लोग करते है गद्दारी |💯

खुदा का खौफ है वरना खेलना हमे भी आता है.😎

देर लगेगी मगर सही होगा , 
हमे जो चाहिए वही होगा , दिन बुरे है जिंदगी नहीं…💯


अकेले है कोई ग़म नहीं जहां इज़्ज़त नहीं वहाँ हम नहीं 🔰♠️


चाय जैसी उबल रही है ज़िंदगी मगर, हम भी हर घूँट का आनंद शौक़ से लेंगे☕


होगा कीमती वक्त ⌚ आपका, पर हम भी हर किसी से नहीं मिला करते!!😎



गुलामी तो तेरे इश्क की हे वरना, ये दिल कल भी नवाब था और आज भी हे!!🔥🔥


जिंदगी अपनी है तो,😊 अंदाज भी अपना ही होगा🤙


तुम्हारे अपनों में🙄 हमारे चाहने वाले बहुत है😊



खामोश था मैं 🙄 तुमने कमजोर समझ लिया👿


सामने बोला करो🤙 पीछे तो कुत्ते 🐕 भौंकते हैं


गिरे हुए लोगों को उठाना नही 😌 भूलना सीखो। 😈🖕


शौक पूरे करो जिंदगी तो, 
एक दिन खुद पूरी हो जाएगी..!!💯


बेटा झूले पर झूलो लेकिन,😎 
हम बाप हैं तुम्हारे हमे ना भूलो।😜



सिकंदर तो हम अपनी मर्जी से है, 
पर हम दुनिया नहीं दिल जीतने आये हैं ।❤️‍🔥


पैदा तो हम भी शरीफ हुए थे, 
पर शराफत से अपनी कभी बनी ही नहीं😎


दुश्मन चाहे कितने भी हो 
पर दोगला यार एक भी न हो |💯


सोच समझ कर बात कर छोटे 
हालत बुरे हैं हमारा, दिमाग नहीं |😠



जिनका इरादा हो साथ चलने 
का वो बहाने नहीं रास्ते ढूंढते है |


जो हमे समझ ही नहीं सका, 
उसे हक है हमें बुरा समझने का।😊


अगर फितरत हमारी सेहने की ना होती, 
तो हिम्मत तुम्हारी कुछ कहने की ना होती🖕


मुझसे नफरत तभी करना जब मेरे बारे में 
सब कुछ जान जाओ, तब नहीं जब किसी से सुना हो।😎

बचपन से ही शौक था अच्छा इंसान बनने का, 
लेकिन बचपन खत्म और शौक भी खत्म..👿


“डर से मत डरो, डर को डराओ, 
जो भूल गया है उसे उसकी औकात याद दिलाओ।”🖕


“वक़्त का इंतज़ार कीजिए जनाब, 
इस बार हम नहीं, आप हमसे मिलने आएंगे।”😎


मुझे अब महफिलों में लौट कर आना पड़ेगा, 
फर्क होता है बाप और बेटे में, बताना पड़ेगा।😠


मुँह पर सच बोलने वाले बत्तमीज़ नहीं, 
दिल के साफ़ होते हैं..🔥🔥


आप होशियार है अच्छी बात है, 
पर हमें मूर्ख ना समझे यह उससे भी अच्छी बात है !🖕🖕

दिलो में खोट है.. जुबान से प्यार करते हैं..
बहुत से लोग दुनिया में यही व्यापार करते हैं.😊


ना साथ है किसी का ना साथ है कोई ना 
हम है किसी के ना हमारा है कोई 🙏🙏

नाम रुतबा शोहरत अपने दम पर कमाओ 
दूसरों के दम पर तो सिर्फ जनाज़े उठा करते हैं 😎


हमे किसी कि दिल से खेलने कि आदत नहीं और 
कोई हमारे दिल से खेले इतनी किसी में ताकत नहीं 😎

हैसियत का कभी अभिमान न करना 
उड़ान ज़मीं से शुरू और जमीं पे ही ख़त्म होती है 🦅

दिखावा मत कर शहर में शरीफ होने का 
लोग खामोश तो है पर ना-समझ नहीं..!😠


फितरत तो कुछ यूं भी है इन्सान की 
बारिश ख़त्म हो जाए तो छतरी भी बोझ लगती है ✔️


कमज़ोर बदला लेते है मजबूत माफ़ करते है 
समझदार नज़रअंदाज़ करते है |❤️‍🔥

जंग भीड़ से नहीं, जिगर से जीती जाती है.💪

सपनों को पाने के लिए समझदार नही पागल बनना पड़ता है |💯

मैं जो हूँ सो हूँ लोगो की सोच से मुझे घण्टा भी फर्क नही पड़ता |🖕🖕

जीत कर दिखाओ उनको जो तुम्हारे हारने का इंतज़ार कर रहे हैं |😠

यहाँ किसकी मज़ाल है जो छेड़े दिलेर को, गर्दिश में तो कुत्ते भी घेर लेते हैं शेर को..!!💪

दिल तो आशिक तोड़ते है, हम तो Record तोड़ते है..!!💪


वो आईना देख मुस्कुरा के बोली, बेमौत मरेगा मुझ पर मरने वाला..!!🗡️

साथ बैठने की औकात नहीं थी उसकी, जिसको मैंने सर पर बिठा रखा था..!!😠

पसंद है मुझे उन लोगों से हारना, जो लोग मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हों..!!❤️‍🔥

तू महारानी तो मैं नवाब, भूल जा बेबी मुझे पाने का ख्वाब..!!😎

बहुत दर्द छुपा है सीने में पर अलग ही मज़ा है दूसरों के सामने हस के जीने में ❤️‍🔥

पहला प्यार और आखिरी एग्जाम को हम कभी सीरियस नहीं लेते 😎

आज कल लोग दुआ में कम बुराईयों में ज्यादा याद रखते हैं 😊

मिट्टी के बने है साहब, घमंड हमे जचता नहीं 💯

समझादो उन समझदारों को, 
कि कातिलो की गली मे भी 
दहशत हमारे ही नाम की है..!😤💪

मत पूछिए हद हमारी गुस्ताखियों की हम 
आईना जमीं पर रखकर आसमां कुचल दिया करते है.💪


अजीब सी आदत है अपनी, 
नफरत हो या मोहब्बत बड़ी शिद्दत से करते हैं ।🔥🔥

बेमतलब की ज़िन्दगी का सिलसिला अब ख़त्म, 
अब जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम.😎

बादशाह नहीं बाजीगर से पहचानते है लोग.. 
क्युकी हम रानियो के सामने झुका नहीं करते ❤️‍🔥

लक तो हर किसी का है यार, 
पर हमे पाने के लिये लक नहीं गुड लक चाहिये 

हारना मंज़ूर है मुझे पर, खेल तो में बड़ा ही खेलूंगा,🎲


जिंदगी का असली मजा तो तब आता है, 
जब दुश्मन भी आपसे हाथ मिलाने को बेताब रहे।😎💯


दुसरो पे मरने वाले हम 
नहीं हम पर मरने वाले कम नहीं.🔥🔥


इश्क़ करो. वफ़ा करो.. और ज्यादा 
सर पे चढ़े तो लात मारके दफा करो..😎



परवाह नहीं चाहे ज़माना कितना भी खिलाफ हो 
हिसाब सबका होगा चाहे कोई कितना भी बड़ा नवाब हो |💪💪


जिस चीज़ का तुम्हे खौफ है, 
उस चीज़ का हमे शोक है |😎

जो हमसे जले थोड़ा साइड से चले…🔥🔥

मुझे पसंद है शांत रहना इसे मेरी कमजोरी मत समझना |💪

इरादे साफ़ है, तभी तोह लोग खिलाफ है.🔥🔥

नहीं है मेरी फितरत में ये आदत, वरना तेरी तरह बदलना मुझे भी आता है.😊😊

नफरत ही सही, पर दिखावे का प्यार नहीं |😎

तमीज में रहो वरना बदतमीज हम भी है 😊

तबाहियों का दौर है जनाब, शांति की उम्मीद हमसे मत रखना!👿

हम बुरे है इसमें कोई शक नहीं पर कोई बुरा कहे इतना किसी को हक़ नहीं 😎

जिस दिन वक़्त मेरा होगा तू सोच भी नहीं सकता तेरा क्या होगा |😠

खुद से थोड़ी वफ़ा कीजिए, जो ना मिले उसे दफा कीजिए!😎🙏

अंदाजा लगाना छोड़ दो हमारे बारे में..तुम सिर्फ उतना ही जानते हो, जितना हमने बता रखा है..😎😎

बाप की चप्पल पहनने से, बेटा बाप नहीं बन जाता!😊

पैसा “हैसियत” बदल सकता है, “औकात” नहीं.💯

मत कोशिश करो मुझ जैसा बनने की क्योकि शेर पैदा होते हैं बनाए नहीं जाते 🦁

बड़ी जीत बड़ा शोर होगा..तुम्हारा सिर्फ वक़्त है हमारा दौर होगा |😊

खिलाड़ी अगर टक्कर का हों, तभी खेलने में मज़ा आता है |💪👑

हम थोड़े खामोश क्या हुऐ, कुछ लोगो ने तो हमे बेजुबां ही समझ लिया |❤️‍🔥

किस्मत की गुलामी नहीं करता, मै अपनी मेहनत का नवाब हूं |💪💪

चोट का गहरा होना लाजमी था, वार जो अपनो का था |🗡️

मैं बस खुद को अपना मानता हूँ क्योकि दुनियां कैसी है अच्छी तरह जानता हूं |😠😠

तमाशा तो सच का होता है, झूठ की तो तारीफ़ होती हैं!😠
हौसले का सबूत देना था, इसलिए ठोकर खाकर भी मुस्कुरा पडे.!😊

अब वही होगा जो दिल चाहेगा, आगे जो होगा देखा जाएगा!

लोग कहते है खुश रहो…काश रहने भी देते 😊

अगर बाज़ 🦅 की तरह उड़ना है.. तो कबूतरों का साथ छोड़ना पड़ेगा.!!💯

माना किस्मत और औरत तंग बहुत करती हैं, लेकिन जब साथ देती हैं तो किस्मत बदल देती हैं!💯

सुना है तुझमे बोहोत दम है, बेटा इस बार तेरे सामने हम हैं💪💪

कदर कर लिया करो, वक्त बदला गया, तो फिर Appointment लेते फिरोगे!😎😎

तेरा सिर्फ दिमाग खराब है, काका मैं बंदा ही खराब हाय👿

शरीफ अगर शराफत छोड़ दे तो, अंजाम अच्छा नहीं होता!💯🔥

तुम मेरा नाम जानते हो, मेरी कहानी नहीं!😠

आप अच्छे है अच्छे ही रहो, बुरे है हम हमसे दूर रहो!😎😎

घमंडी नही हूं साहब बस जहां दिल ना करे वहां जबरदस्ती बात करने की आदत नहीं मेरी..!😎🙏

जरूरत से ज्यादा इज्जत,और वक्त देने से लोग बदल जाते है।💯💯

बेशक किसीको माफ बार बार करो, लेकिन उसपर भरोसा एक ही बार करो..!💯💯

अच्छा हूँ या बुरा हूँ, अपने लिए हूँ ,मैं खुद – को नहीं देखता औरों की नज़र से !😊😊

हम घोड़े के ट्रिगर पे नही, बल्की खुद के जिगर पे जीते है..!💪

लिबास कितना भी कीमती हो, घटिया किरदार को छुपा नहीं सकता😤😤

राज तो हमारा हर जगह पे है, पसंद करने वालों के दिल में और नापसंद करने वालों के दिमाग में |😇

झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते है बाज़ की उड़ान में कभी आवाज़ नहीं होती |🦅

दुनिया खामोशी भी सुनती है, लेकिन पहले दहशत मचानी पड़ती है |😠



वो मेरी गलतियाँ निकालते है, क्योंकि ये मुझे हराने से आसान है ।😇


जहाँ सच✅ ना चले वहां झूठ❎ ही सही जहाँ हक🤗 ना चले वहां लूट ही सही😈


जिसको जो कहना💬 है कहने दो, अपना क्या जाता है, 😏 ये वक्त⏳वक्त की बात है, और वक्त⏱ सबका आता है😎


खैरात में मिली हुई ख़ुशी हमे पसंद नहीं है, क्योंकि हम गम में भी नवाब कि तरह जीते हैं..|😎



हम तो चाहते है कि लोग हमसे नफरत करें मोहब्बत भी तो लोग कौन सी सच्ची करते है |😠


दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको हम तो दोस्तो के रूठ जाने से डरते है |☺️☺️


सिर्फ जंगल छोड़ा था, शेर तो हम आज भी है |🐅


हम समंदर है हमें खामोश ही रहने दो जरा मचल गये तो शहर ले डूबेंगे |🌊



वो मंज़िल ही बदनसीब थी, जो हमे न पा सकी वरना जीत की क्या औकात जो हमे ठुकरा दे |😎


मेरा Attitude तो मेरी निशानी है, तु बता तुझे कोई परेशानी है 😠


कोशिश तो सबकी जारी है, वक़्त बताएगा कोन किसपे भारी है..|✌🏽💪



नसीब के आगे जुकूंगा नहीं, थककर जरूर बैठा हूं मगर रूकूंगा नहीं |💪☺️


सहारे ढूंढने की जरूरत नहीं हमारी, हम अकेले ही पूरी महफ़िल के बराबर है |💪


कैसे भरोसा कंरू गैरो के प्यार पर, यहां अपने ही मज़े लेते है अपनों की हार पर|😠😠



पहचान बड़े लोगो से नहीं, साथ देने वाले लोगो से होनी चाहिए |🧑🏻‍🤝‍🧑🏻


अपनी पीठ से निकलें खंजरों को जब गिना मैंने, ठिक उतने ही निकले जितनो को गले लगाया था मैंने।😊😊


मुकाबला भी करेंगे छोटे पहले तू बराबरी तो कर ले..💪


जंगल में शेर दहाड़ता नहीं..उसकी ख़ामोशी दहसत मचाती हैं 🐅


royal attitude status

मुझे समझना इतना आसान नहीं.. गहरा समुंदर हूं खुला आसमान नहीं…😎


हम ऊंची आवाज़ पसंद नहीं करते, ख़ामोश रहो या औकात में 😠😠


दुश्मनी मंजूर है साहब, किसी के तलवे चाटना हमारे उसुलो के खिलाफ है |😎😎


इश्क़ की बात न करो जनाब जले बैठे हैं, खामखा गाली दे देंदे |😠



अब नहीं है, हमे किसी के लौटने का इंतज़ार जो मेरे थे वो मेरे साथ है, जो नहीं थे वो आजाद है…🙏🙏


परख ना सकोगे ऐसी शख्सियत है मेरी, मैं उन्हीं के लिए हूं जो जाने कदर मेरी..🙏


भाड़ में जाए लोग और लोगो की बातें, हम तो वैसे ही जिएंगे जैसे हम जीना चाहते है।😎



“रास्ते मुश्किल है पर हम मंज़िल ज़रूर पायेंगे ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी है इसे भी ज़रूर हरायेंगे।”😊


हमें मत सिखा बदमाशी के कानून, अगर हमनें शराफत छोड़ दी तो तू बकील ढूँढता रह जायेगा 😤😤


शोर करने वाले अगर खामोश हो जाये, तो उनकी ख़ामोशी से सुकून नहीं खौफ आता है ❤️‍🔥



उम्मीद जिंदा रखिये जनाब, आज हसने वाले कल तालियां भी बजायेंगे |😎


कभी साथ बैठो चाय पर तो दुख दर्द बतायें, युं दूर से पुछोगे तो खैरियत ही कहेंगे😊😊


शौंक से नहीं किया कौइ गुनाह,, लोग हर बार औंकात पुछ रहे थे..!😎😎



हमे खो दोगे तो पछताओगे बहुत, ये आखरी गलती जरा सोच समझकर करना…😎


इश्क़ की पतंगे उड़ाना छोड़ दी हमने वरना, हर हसीना की छत पर हमारे ही धागे हुआ करते थे।😎


जो मेरे मुकद्दर में है वो खुद चल कर आएगा, जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा।😎


फितरत में ही नहीं है हर किसी का हो जाना, वरना न प्यार कि कमी थी न प्यार करने वालों की❤️‍🔥



बुरा वक़्त है बदल जायेगा, लेकिन बदले हुए लोग याद रहेगे |😎


नाम बनाने के लिए दिल से नहीं दिमाग से चलना पड़ता हैं |💯


चुप हूँ तो चुप ही रहने दो मुझे, अगर बोल पड़ा तो काफी चेहरों को नफरत हो जाएगी!😠


“इतना ऐटिटूड मत दिखा जानेमन, क्योंकि तेरी जवानी से ज़ादा, हमारे तेवर गरम है।”❤️‍🔥


fb attitude status in hindi

शराफत का जमाना ही नहीं रहा साहिब, किसी को इज्ज़त दो तो वो कमज़ोर समझ लेता है !!✔️✔️


जब अपने ही परिंदे किसी और के दाने के आदी हो जाएं.. तो उन्हें आज़ाद कर देना चाहिए..🔥


सिर्फ उमर ही छोटी है, जजबा तो दुनिया को मुठ्ठी में करने का रखते है.🔥🔥


झुण्ड की जरूरत तो कमजोरो को पड़ती हैं , तबाही मचाने के लिए तो मुझ जैसा एक शेर ही काफी हैं .💪 💪


अपनी औकात में रहना सीख बेटा. वर्ना जो हमारी आँखों में खटकते है, वो श्मशान में भटकते है.😎😎



वाकिये तो अनगिनत है जिंदगी के, समझ नहीं आता कि किताब लिखू या हिसाब लिखूँ !😠


बेमतलब की दुनिया का किस्सा ही खतम, अब जिस तरह की दुनिया, उस तरह के हम ✔️


टेक्नोलॉजी 📵 की क्या बात करते हो जनाब,आजकल मोहब्बत भी ऑनलाइन 💌 हो जाती है..


पिंजड़े में बंद करने से शेर गीदड़ नहीं बन जाता। जब शेर बहार आता है तो शिकारी खुद शिकार बन जाता है।🐅🔥


लोग कहते हैं मुझे तेरे में #Attitude 😎 बहुत हैं, तो मैंने भी कह दिया #भगवान की देन छुपायी नहीं जाती…😎



जीत हासिल करनी हो तो काबिलियत बढाओ, किस्मत की रोटी तो कुत्ते को भी नसीब होती है.💯


कभी रहमत करना मेरी दिल्लगी पे ज़ालिम ,हम बाजारों में नहीं, हजारों में मिलते हैं |😎


मैं बंदूक और गिटार दोनों चलाना जानता हूं, तय तुम्हे करना है कि तुम कौन सी धुन पर नाचोगी..!!🔫



जो नहीं है हमारे पास वो ख्वाब हैं, पर जो है हमारे पास वो लाजवाब हैं..!!😊


कलयुग है साहेब, यहाँ झूठे को स्वीकार किया जाता हैं, और सच्चे का शिकार किया जाता हैं..💯❤️


सब खरीदा जा सकता हैं, बस जेब भारी चाहिए..!💰💯


उम्मीद जिंदा रखिए साहेब, आज हँसने वाले कल तालिया भी बजाएंगे..!❤️‍🔥



एक हार से कोई फकीर और एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनता..!!💯


कहने को तो जिंदगी गुलजार है, हाथों में चाय, और हम बेरोजगार है…😎


मिलना है जो गैरों से तो साफ ही कह दो, यूं रूठ के जाने का बहाना अच्छा नहीं लगता


कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं, लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं |😎


whatsapp status in hindi attitude

दिल में चाहत का होना जरूरी है…वरना, याद तो रोज दुश्मन भी करते हैं.😊


खुद की पहचान बनाने में जो मजा है, वो किसी की परछाई बनने में नहीं।💯


वक़्त आने दीजिये साजिस नहीं शिकार करेंगे! 😎


किसीको इतना मंहगा मत बनाओ, की खुद सस्ते हो जाओ!🔥



आज नज़र अंदाज़ कर रहे हो, कल याद करोगे..।😎


कद्र हमारी भी करेंगे एक दिन ज़माने वाले, देख लेना बस, जरा ये भलाई की बुरी आदत छूट जाने दो…..!!🔥🔥


नफरत के बाज़ार में जीने का अलग ही मज़ा है, लोग रुलाना😢 नहीं छोड़ते हम हसना😆 नहीं छोड़ते….!!


औकात नहीं है दुश्मनो की आँख से आँख मिलाने की, और बात करते हैं साले घर से उठाने की..!!



दहशत बनाओ तो शेर जैसी, बरना खाली डराना तो कुत्ते भी जानते है |💯


मुझे नफरत पसंद है, लेकिन दिखावे का अपनापन नहीं 😠


शेर खुद अपनी ताकत से राजा कहलाता है, जंगल मे चुनाव नही होते..!!🦁


तू मेरी नक़ल तो कर लेगा, लेकिन बराबरी कैसे करेगा..!!🔥



माना की तू शेर है पर ज्यादा उछल मत, हम भी शिकारी हैं ठोक देंगे..!!😠


घाटे और मुनाफे का बाज़ार नहीं, इश्क़ एक इबादत है, कारोबार नहीं..!!🔥



अच्छा हुआ की तुमने मुझे छोड़ दिया, मुझे तेरा प्यार चाहिये था, तेरा एहसान नहीं।😎


हमारा Style और Attitude ही कुछ लग है, बराबरी करने जाओगे तो बिक जाओगे..😎


हम अपना Attitude तो वक्त आने पर दिखाएंगे, शहर तू खरीद उस पर राज़ करके हम दिखाएंगे।😤


बादशाह नही, टाइगर हूँ मैं, इसलिए लोग इज्ज़त से नही, मेरी इजाज़त से मिलते है।💪



कितना भी समेट लो.. हाथों से फिसलता ज़रूर है.. ये वक्त है साहब.. बदलता ज़रूर है..!!❤️


जिंदगी की उलझनों 🤩 ने मेरी शरारतें कम कर दीं, और लोग समझते है कि मैं समझदार 🤔 हो गया ।


फर्क नहीं ❌पड़ता मुझें, कोई अमीर हो चाहे गरीब हो, ☝सच्चा इंसान तो वही है,जो किसीके दिल के करीब हो.



जहाँ कोशिशों का कद बड़ा होता है, वहाँ नसीबों को भी झुकना पड़ता है. 👍


मुझे पागलो से दोस्ती करना पसंद है साहब..क्योंकि मुसीबत में कोई समझदार काम नहीं आता..💯


हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं, हमसे ज़माना है ज़माने से हम नहीं.🔥


दुनिया खामोशी भी सुनती हैं, लेकिन पहले धूम मचानी पड़ती हैं. 😠



वाक़िफ़ कहाँ दुश्मन अब हमारी उड़ान से, वो कोई और थे जो हार गए तूफान से. 🦅


जिन्दगी जीते है हम शान से, तभी तो दुश्मन जलते है हमारे नाम से. 🔥


करने हैं तो बड़े कांड करो…बातें तो कोई भी बड़ी कर सकता है |💪



दिलों की बात करता है, जमाना, पर मोहब्बत आज भी, चेहरे से शुरू होती है |🖤


अक्सर दिखावे का प्यार ही शोर करता है, सच्ची मोहब्बत तो इशारों में ही सिमट जाती है। 💞


आदत नहीं हमें पीठ पीछे वार करने की, दो शब्द कम बोलते हैं पर सामने से बोलते हैं 🔥



मैं अपने खिलाफ बाते अक्सर ख़ामोशी से सुनता हूं, जवाब देने का काम मैंने वक़्त को दे रखा है |😎


मुझे रिश्तों की लम्बी कतारों से क्या मतलब? कोई दिल से हो मेरा तो एक शख्स ही काफी है।💯❤️


यह दिल ही है जिसे हारने की आदत हो गई है, वरना जहां भी हमने दिमाग लगाया है, वहां फतेह ही पाई है..!😎


तजुर्बे ने शेरों 🦁 को खामोश रहना सिखाया है,, क्योंकि दहाड़ कर शिकार नहीं किया जाता..✔️


मुझे फ़र्क नही पड़ता लोग मुझे पसंद करे या ना करें, क्योंकि मैं पैदा किसी को Impress करने के लिये नहीं हुआ.😎



लाइफ में सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में हैं, जिसे लोग कहते हैं तुम नहीं कर सकते.💯💯


Msg तो दूर की बात है मेरी जान, तुझे कभी मेरे नाम का Notification भी नहीं आयेगा |😎


गलतफहमी में ना रहना की जो लिखता हूँ तेरे लिए लिखता हूँ, क्यूँकि मेरे शब्द इतने सस्ते नही की तुझपे जाया करूँ।😠


नफरत का रिश्ता भी नही रखना तुमसे, वो रिश्ता भी निभा सको इस काबिल नही तुम।😠😠


royal hindi status

लौटना मत भूल के भी, इश्क़ से नफरत हो चुकी है अब।😠😠


तुम्हीं से सीख रहा हूं हुनर नजर अंदाजगी का, अब जो तुम पर आजमाऊं तो बेवफ़ा मत समझना |😎😎


हजारों ने दिल हारे है तेरी सूरत देखकर, कौन कहता है तस्वीर जुआँ नही खेलती..🔥🔥


हमारी काबिलियत ही हमारी पहचान है, वरना लोग तो बहुत हैं दुनिया


अगर कोई लड़का आपको सच्चा प्यार करता है , तो उसकी Felling’s को समझो खुद को हीरोइन मत समझो


आग 🔥 लगाने वालों को कहा खबर, रुख हवा 🌪️ ने बदला तो राख वो भी होगे..!


जो इज्जत देगा उसी को इज्जत मिलेगी, हम हैसियत देखकर सर नहीं झुकाते 🔥🔥



तुम बदलकर तो देखो, हम पलटकर भी न देख़ेगे।।😊


जरुरी 👍 नहीं कि ❌ आपका कुत्ता ही वफादार निकले, वक़्त आने ⏱ पर आपका 🤝 वफादार भी कुत्ता 😡 निकल 🙏 सकता_है |


बात पैसे 💰 की नहीं होती है बात टाइम ⏱️ की होती है टाइम खराब हो तो पैसा भी साथ छोड़ देता है |💯


हम सादगी में झुक क्या गए, तुमने तो हमे गिरा हुआ समझ लिया |😠


attitude status in english hindi

खुद को हमेशा OTP की तरह बनाओ, ताकि कोई दूसरी बार आपका इस्तेमाल ना कर सके।😎


नफ़रत , इश्क़ , मोहब्बत जो भी हो हक़ से दीजिए , वरना रहने दीजिए !!😊😊


हरकते बदल दीजिए, वरना हम 😠 हालात बदल देंगे..!!


लाख साजिश करलो, हम कहकर हराने वालो में से है..!!🔥🔥



शेर अपना इलाका जरूर बदलता है, पर इरादा नहीं..!! 💯


माफी गलतियों की होती है गुनाहों की नहीं! 💯


सहने की हिम्मत 💪 रखता हूं, तो तबाह 🔥 करने का हौसला भी


जंगल में फिर खौफ 🤫 छा रहा है सुना है घायल शेर 🦁 फिर वापस आ रहा है !



हमारे जैसे बनने की कोशिश मत करो शेर 🦁 पैदा होते हैं बनाये नहीं जाते !


वक़्त आने दो उस पर भी राज करेंगे जिसे लोग दुनियां कहते हैं 🔥🔥


लोग जिन चीज़ों का खौफ रखते है, हम 😎 उन चीज़ों का शौंक रखते है..!!


हम तो दिल ❤️ के बादशाह हैं, जो सुनते भी दिल की है, और करते भी दिल की है |



‘देख ली हमने जमाने की यारी मतलब निकल जाने के बाद दूर हो जाते है बारी बारी।” 💯


जिसकी फितरत थी बगावत करना,😠 हमने उस दिल ❤️ पे हुकूमत की है।


“आदमी का अमीर होना जरूरी नहीं है जमीर होना जरूरी है।” 💯


जलो 🔥 मत हमे देख कर, वरना राख हो जाओगे |


हर रोता हुआ लम्हा मुस्कुराएगा,😃 तू सब्र रख अपना वक्त भी आएगा..⌚



मेरी जिंदगी का उसूल है, सांस लेना छोड़ देंगे पर साथ देना नही! 😎


हम तो झुके थे तेरे इश्क में तूने, तो गिरा हुआ ही समझ लिया |


जब दोस्त ही शामिल हो दुश्मनो की चाल में तब शेर भी फस जाता हैं मकडी के जाल में..! 😠😠



तुम जलते रहोगे आग 🔥 की तरह, और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह| 🥰


सिर्फ जंगल ही छोडा है याद रखना शेर तो हम आज भी है |


एक अजीब सी बस्ती में ठिकाना है मेरा जहाँ लोग मिलते कम, झाँकते ज्यादा है..!



काम ऐसा करो की नाम हो जाए, या फिर नाम ऐसा करो की सुनते ही काम हो जाए| 😎😎


बादशाह कोई भी हो जहाँ 😠 हम कदम रख दे, वहा किसी की हुकूमत नहीं चलती..!😎


बुरे वक्त ⏱️ में भी किसी से कोई उम्मीद मत रखो, क्योकि समझौते शेर 🦁 को भी कुत्ता 🐶 बना देते है.


खेल खेलने में तभी मजा आता हैं, जब जिंदगी दाव पर लगी हों. 😎



जो भी पास था खो चुका हूँ, मैं सबका भला करके बुरा बन चुका हूँ मै..🙏🙏


कुछ चीजे पैसों 💰 से नही मिलती और मुझे उन्ही चीजों का शौक हैं.😎


जिंदगी को OTP की तरह बनाओ साला दूसरा कोई यूज़ ही ना कर सके।😠


बुरे हैं ह़म तभी तो ज़ी रहे हैं, अच्छे होते तो द़ुनिया ज़ीने नही देती |💯


दुश्मन तो बहुत है 😠 पर वो कहते है, ना शेर का शिकार कुत्तों 🐕 से नहीं होता |


love attitude status in hindi

बिकने वाले और भी हैं जाओ जाकर खरीद लो, हम कीमत से नहीं किस्मत से मिला करते हैं।


दिखावे के शरीफ बनने की आदत नही है, 😠हमारे शब्द चाहे जैसे भी हो खुलेआम बोलते है | 😠


हम क्या हैं वो सिर्फ हम जानते हैं 😠 लोग सिर्फ हमारे बारे में अंदाजा ही लगा सकते हैं 😎


सहारे ढूढ़ने की आदत नहीं हमारी, हम अकेले पूरी महफ़िल के बराबर हैं।



दिल में मोहब्बत का होना ज़रूरी है, वरना याद तो रोज दुश्मन भी किया करते हैं।


कुत्ता 🐕 है तू भोका कर दहाड 🦁 सिर्फ हमारी पेहचान है..!


एक्का चाहे कितना भी शातिर क्यो न हो, आख़िर रानी तो बादशाह 😎 की ही होती है..


खेल तो तेरे साथ भी खेला 😠 जाएगा लेकीन नियम हमारे होंगे ! 😎



जो हमसे बात नहीं करते, वो दूसरों से हमारी ‘बात’ करते है ।


इलाज बीमारी का होता है शक का नही। 💯


तू चालाकी से कोई चाल तो चल, जीतने का हुनर मुझ में आज भी हैं ! 😎


हम बादशाहो के बादशाह 👑 हैं, ये गुलामो वाली हरकत हमसे नहीं होती। 😎



हमारी सोच और पहचान दोनो ही, तेरी’औकात’ से बाहर हैं। 🔥🔥


कुछ नही भुले हम बस मौके का इंतजार कर रहे है..! 🔥🔥



हम उनसे रिश्ता नही रखते, जिन्हे उंचाईयों से डर लगता है | 🔥🔥


नाम कमाने के लिए दिमाग 🧠 से चलना पड़ता हैं दिल ❤️ से नहीं!


दोस्तों के दिल ❤️ में और दुश्मन के दिमाग 🧠 मे रहना आदत है हमारी..😎


मुझे ख़ुद को बेक़सूर सबित करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि मैं जानता हूँ कि मैं बेक़सूर हूँ। 💯



आज कल वो लोग भी कहते है कि हमारा तो नाम ही काफी है… जिनको गली में 2 लोग भी नही जानते है। 😂😂


मेरी बदमाशी का अंदाज़ा इससे लगाओ जब मैं 😎 शरीफ था तब भी लोग मुझे बदमाश ही कहते थे। 😠


मुझको क्या डराओगे मौत से मैं तो पैदा ही क़ातिलों की गली में हुआ हूँ। 😠

नफरत भी हम हैसियत देख कर करते है.. प्यार तो बहुत दूर की बात है। 🔥🔥

होता है तो होने दो मेरे कत्ल 🗡️ का सौदा, मुझे भी तो पता चले बज़ार में हमारी क़ीमत 💸 क्या है।

समझा दो उन समझदारों को…कि कातिलों 🗡️ की गली में भी दहशत हमारे 👿 ही नाम की ही है |


हाथ में घड़ी ⌚ कोई भी बंधी हो… लेकिन वक़्त अपना होना चाहिए 💯

“अकड़ उतनी ही दिखाना जितनी तेरी औकात हो,,!!” 😠

जीने का असली मजा तो तब है दोस्तों जब दुश्मन भी तुमसे हाथ मिलाने को बेताब रहे..! 💯 🔥
hindi attitude caption

माचिस तो यूं ही बदनाम है,, हमारे तेवर तो आज भी आग 🔥 लगाते हैं!

जो “दोगे” वही लौट कर आएगा, चाहे वह “इज्जत” हो या “धोखा”..💯

शरीफों की शराफत और हमारा कमीनापन किसी को अच्छा नहीं लगता!! 😂😂

नजरिया बहुत छोटी सी चीज है, लेकिन इससे फर्क बहुत बड़ा पड़ता है… 💯

जवाब देना तो हमें भी आता है,, लेकिन आप इस काबिल नहीं… 🔥🔥

“मशहूर होने का शोक नहीं है, लेकिन क्या करे लोग नाम से ही पहचान लेते है।” 😎😎

तुम मेरे हो, ये अफ़वाह फेलाह दूँ क्या ? मुझसे जलने 🔥 वालों को थोड़ा और जला 🔥 दूँ क्या ?

जरुरत नहीं है हमे आज तेरी मोहब्बत की… कल जब थी तो तुझे गुरूर बहुत था…💯💯

बर्दास्त करू तो डरपोक, और सामना करू तो बतमीज..!

कभी-कभी कुछ रिश्तों से बाहर आ जाना ही अच्छा होता है, EGO के लिए नही, SELF-RESPECT के लिए…

जब शिकार का वक़्त होगा, तब हम जंगल जरुर आयेगें! 🔥

जो साथ दें उन्हें साथ रखें, पर दगाबाजों को औकात में रखें। 🔥🔥

उसूलों पे चलना एक मेहेंगा शौक है, जो हर दो टके के इंसान के बस की बात नही..! 💯


रफ़्तार मेरी धीमी ही सही, मगर उड़ान 🦅 जरूर लंबी होगी..!

हमेशा तैयारी के साथ ही रहना साहब… मौसम 🌫️ और इंसान 🤵 कब बदल जाये इसका कोई भरोसा नहीं…

ईमानदारी, एक मंहगा शौक़ है।जिसको पूरा करना, सबके हैसियत की बात नहीं। 💯

एक तमन्ना थी कि ज़िन्दगी रंग बिरंगी हो और दस्तूर देखिए, जितने मिले गिरगिट ही मिले | ❤️

कटता है तो कट जाये सारा जीवन संघर्ष में, कदम कदम पर समझौता हमारे बस की बात नहीं ।। 💯

चमड़ी के रंग पर गुरूर ना कर, समय के साथ रूप को जाते देर नहीं लगती ।।💯

जिगर 💪 वालों को डर से कोई वास्ता नहीं होता, हम वहाँ भी कदम रखते हैं जहाँ कोई रास्ता 🛣️ नहीं होता..!

धन भी रखते है गन 🔫 भी रखते है, और_सुन बेटा, थोड़ा हटके रईयो वरना, ठोकने का ज़िगर 💪 भी रखते है।

नाम एक दिन में नहीं बनता, लेकीन एक दिन जरूर बनता है। 💯

हो सके तो दिलों में रहना सीखो, गुरुर में तो हर कोई रहता है!

अपनी औकात भूल जाए इतने अमीर भी नहीं है, हम और आप हमें हमारी औकात बता दो इतने फ़क़ीर भी नही है हम।

जिंदगी इतनी मुश्किल इसीलिये हैं, क्योंकि लोग आसानी से मिली चीज़ों की कद्र नहीं करते..

आओ तुम्हे तुम्हारी औकात दिखाते हैं, तुम जिसे आप कहते हो वो हमे बाप कहते हैं…

सफाईया देनी छोड दी मैंने सीधी सी बात है.. बहुत बुरा हूँ मैं..

लोगो से कह दो हमारी तक़दीर से जलना छोड़ दें, हम घर से दौलत नहीं माँ की दुआ लेकर निकलते हैं

लोग अच्छी तरह वाक़िफ़ हैं मेरी आदतों से रुतबा कम ही सही पर लाजवाब रखता हूँ !!”


मेरा Attitude भगवान् का दिया तोहफा है…कोई मुझसे ये छीन नहीं सकता।”

हमारे जीने का तरीक़ा थोड़ा अलग सा है, हम उम्मीद पर नहीं ज़िद्द पर जीया करते हैं !!”

“हमसे बात करनी हो तो दिल से करना, क्योंकि time pass तो में selfie लेकर भी कर लेता हूँ !!”

“हैसियत की बात मत कर पगली, तेरी दौलत से बड़ा मेरा दिल है !!”

“बादशाह नहीं बाज़ीगर से पहचानते हैं लोग हमें, क्योंकि हम रानियों के सामने झुका नहीं करते !!”
attitude caption hindi

सिर्फ तेरे दीदार के लिये आते हैं तेरी गलियों में, वरना आवारगी के लिये तो पूरा शहर पड़ा है !!”

“तू मोहब्बत है मेरी इसलिए तो दूर है, अगर ज़िद्द होती तो शाम तक बाहों में होती !!”

“खैरात में मिली ख़ुशी हमें पसंद नहीं, हम अपने ग़मो में भी रहते हैं नवाबो की तरह !!”

मिजाज़ में थोड़ी सख़्ती भी होनी चाहिये साहब, लोग पी जाते अगर समन्दर खारा न होता !!”

जीत हासिल करनी हो तो क़ाबिलियत बढ़ाओ ! क़िस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी मिला करती है !!”

मुझे समझने के लिये ! आपका समझदार होना ज़रूरी है !!”

खुदा मेरे दुश्मनों को लम्बी उम्र दें ! ताकि वो मेरी क़ामयाबी देख सकें !!”

झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते है, बाज़ की उड़ान में कभी आवाज नही होती।

गुनाह छोटा हो या फिर बड़ा हिसाब सबका होता है..!

लोग वाकिफ हैं मेरी आदतों से रूतबा कम ही सही पर लाजवाब रखता हूँ |

उसने कहा बहुत हैं तेरे जैसे, मैंने कहाँ अरे पागल, Brand हूँ Copy तो होगी ना.

लोग कुछ भी कहें हम वहीं करेंगे जो, हमें अच्छा लगे क्योंकि वो वो हैं और हम हम है,।

शराफत की दुनिया का किस्सा खतम, अब जैसी दुनिया वैसे हम |

किसी के गुलाम होने की आदत नही हमारी, हम तो खुद अपनी रियासत बनाते हैं।


सीधे साधे रहते है अब रोल बदल देंगे, जब दिमाग़ खराब होगा तो माहौल बदल देंगे..!

जो खोटे सिक्के कभी न चले बाजार में, वो कमियां ढूंढ रहे हैं हमारे किरदार में!

कोई मानो या ना मानो पर ज़िन्दगी में दो ही लोग अपने होते है, एक खुद और दूसरा ख़ुदा।

जिस चीज़ का तुम्हे खौफ है, उस चीज़ का हमे शौंक है।

attitude wale status

जाने वालो को रास्ता दो अगर वास्ता, दोगे तो सर पे चढ़ेंगे…

शरम उन्हें आती है, जो शरम से शरमाते है, हम तो बेशरम है, साला शरम खुद हमसे शरमाती है..

छोङ देता, लेकिन जीत मेरी जिद है, और जिद का मै बादशाह हूँ..

ज़रा सी बदनामी भी होनी चाहिए मोहब्बत में, वरना यह ज़माना आशिक नहीं कहेगा तुमको.!

हम मरेगें भी तो उस अंदाज से मरेगें, जिस अंदाज में लोग जीने को भी तरसते है
मुझको पढ़ पाना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं, मै वो किताब हूँ जिसमे शब्दों की जगह जज्बात लिखे है..

मेरी आँखों के जादु से अभी तुम कहा वाकिफ हो , हम उसे भी जीना सिखा देते हे जिसे मरने का शौक हो |

मुझे हराकर कोई मेरी जान भी ले जाए मुझे मंजूर है, लेकिन धोखा देने वालों को मै दुबारा मौका नही देता..

तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना, हम ‘जान’ दे देते हैं, मगर ‘जाने’ नहीं देते !!

पसंद आया तो दिल में, नही तो दिमाग में भी नही.

शर्त घोड़ो पर लगाई जाती हैं, शेरों पर नहीं..!

शरीफ थे तब सबने बदनाम किया, जबसे बुरे बने तो दुश्मन ने भी सलाम किया..!

अगर कोई आपको, नीचा दिखाना चाहता हैं तो इसका मतलब हैं, आप उससे उप्पर हैं…

ताश के पतो की तरह हूँ जिस दिन चलूँगा, उस दिन बाजी पलट दूंगा..!

बदल गए हैं हम क्युकी .. बात अब औकात पर आ गई है ..

बाज कभी कबूतरों के साथ उड़ान नहीं भरता..!

हर धोके का हिसाब लेंगे, और तुम्हारा गुरुर चूर-चूर कर देंगे।

मिज़ाज में थोड़ी सख्ती लाजमी है हुजूर, लोग पी जाते समंदर अगर खारा ना होता।


हम अपनी मिसाल खुद हैं, किसी और जैसा बनने कि तमन्ना नहीं रखते..

“चुप हूँ तो खुद को शहनशाह मत समझ बोलने पर आया तो तुझे तेरी औकात दिखा दूंगा..!

उम्र कुछ नहीं कहती साहब कारनामे हैसियत बताते है |

वफादारी मिलेगी हर रिश्ते में जब बात होटों से नहीं नोटों से होगी!


मेरी सोच और मेरी पहचान, दोनों ही तेरे औकात से बाहर है!

शिकायत नहीं है मुझे किसी से बस नजरों से गिर गए है कुछ लोग ।

हर वो आवाज़ दबानी है, जिसने कहा था तुमसे ना हो पाएगा !

अगर गलतियां निकालने का इतना ही शौक है तो शुरुआत ख़ुद से करना!


best attitude status in hindi

जब बात जरूरत की हो तो जुबान सबकी मीठी हो जाती है।

आदत हो गई है नफरत की अब मोहब्बत अच्छी नहीं लगती।

अंदाजा ताकत का लगाया जाता है हौसले का नहीं।

खुदा ने मुझे बहुत वफ़ादार दोस्तों से नवाज़ा है याद मैं ना करूं तो कोशिश वो भी नहीं करते |

बातें कम काम बड़े करो क्यूंकि लोगों को सुनाई कम दिखाई ज्यादा देता है।

लोगों ने सोचा तमाशा होगा,मैंने चुप रहकर बाजी पलट दी.

आने वाले कल से नहीं डरता, क्योंकि बिता हुआ कल देखा है।

चुप रहना ताकत है मेरी कमजोरी नहीं अकेले रहना आदत है मेरी मजबूरी नहीं..!

मेरे इश्क़ की दुनिया, धुंआ धुंआ सी लगती है लगता है किसी ने आग लगा दी है…

खिलाफ़ कोई भी हो घंटा फ़र्क नहीं, पड़ता जिनका साथ हैं वो सबके बाप हैं !

अगर खुद पर घमंड आने लगे, तो मिट्टी से पूछ लेना आज कल सिकंदर कहा है।

दहशत आँखो में होनी चाहिए, हथियार तो चौकीदार भी रखते है

उन हवाओं से भी जल्द सामना होगा, जो आजकल हमारे खिलाफ चल रही है !

सोच समझकर बात किया करो, मेरे हालात खराब है दिमाग नहीं.

वो लडका हैं जनाब, प्यार में जन्नत दिखा देगा और नफरत में औकात भी!

सही और गलत के बीच में जो आती है, बस उसे ही राजनीति कहते है !

रुकना हमें आता नहीं, और झुकना हमने कभी सीखा नहीं।

जो होगा देखा जाएगा पर उठाया कदम अब पिछे नही हटेगा!

कोई नाराज है तो रहने दो पैरो में गिरकर जिना हमे भी नही आता..!

दुनिया की कड़वी सच्चाई जो दिखता है वही बिकता है ।

कुत्तो से कह देना की शेर आ गया है भोकना छोड दे या जीना |


सीने में जिगर रखना पड़ता है छोटे हाथ मे Gun रख लेने से कुत्ता शेर नही हो जाता |

जंगल के उसूल वही जानता है जिसकी यारी शेरो के साथ होती है |

रिश्ते अगर बिखर जाए तो आग लगाने वाले बढ़ जाते है,

शेर के खामोश हो जाने से जंगल कभी कुत्तो का नही हो जाता।

तुम दिमाग की बात करते हो यहाँ दिल से भी सर फिरा हु मैं

कुछ लोगो की सोच चाय में डूबे बिस्कुट की तरह होती है…कब गिर जाए पता ही नही चलता!

इतना एटीट्यूड ना दिखा जानेमन तुम्हारी जवानी से ज्यादा हमारे तेवर गरम हैं।

हमारी अफवाह के धुंए वही से उठते है जहाँ हमारे नाम से आग लग जाती है..

वैसे दुश्मनी तो हम कुत्ते से भी नहीं करते है, पर बीच में आ जाये तो शेर को भी नहीं छोड़ते..

यू ना कहो के ये किस्मत की बात है… मुझे बर्बाद करने में तुम्हारी भी हाथ है…

कुछ लोग अनोखे होते हैं, सामने हंसते पीछे डसते हैं |

जरूरी नही की सब की नजरों में अच्छे बनो ,कुछ लोगो की नजरों में खटकने का मजा ही कुछ ओर है।
तेरे Attitude से लोग जलते होगे, मगर मेरे Attitudeपर तो लोग मरते है…!!

लोग भी कमाल करते है, जवाब जानते हुए भी सवाल करते है!

जहां गलती न हो वहाँ झुको मत और जहां इज्ज़त न हो वहाँ रुको मत!

हक़ से दो तो तेरी नफरत भी कुबूल है, खैरात में तो हम तुम्हारी मोहब्बत भी न लें.

हमसे दूर रहा करो, लोग हमें मतलबी कहते हैं.

सीधी सी बात है यार तुम बिछड़ गए… और हम बिगड़ गए |

तमीज मे रहो वरना,, बत्तमीज हम भी है ..!

में तो वक्त से हारकर बैठा था, आंखे खोलकर सामने देखा, कुछ लोग खुद को बादशाह समझ बैठे थे..!

आदत हमारी खराब नहीं, बस जिंदगी थोड़ी रॉयल जीते हैं |

कुत्ता है तू भोका कर दहाड सिर्फ हमारी पेहचान है..!

खामोश हूँ बेजुबान नहीं, ‘शिकारी’ हूँ किसी का शिकार नहीं ।

हराने चले थे हमे पर भूल गये थे बाप बाप होता है..!

हमारी अदालत में वकालत नही होती और सजा हो जाये तो जमानत नही होती..!

दुश्मन का शोर हमें बताता है, के हमारे वार में कितना असर है।

लौट के आया हूं हिसाब करके जाउंगा, हर एक को उसकी औकात दिखाके रहूंगा..!

‘पहचान बताने की ज़रूरत नहीं हमे, लोग नाम से ही पहचान जाते है।

‘इग्नोर करने वाले भी याद करेंगे, जरा वक़्त और हालात तो बदलने दो !

पहले में भी खिलाडी था, अब पूरा खेल हूँ।

लोग दिखावे के दीवाने है और हम है की “सच्चाई” मुंह पर बोल देते है…!

जमाने में इतना दम कहा जो हमे मिटायें, जमाना हमसे है हम जमाने से नही |

मैं बदनाम हु हर जगह ये पैगाम पंहुचा जहा मैं नहीं पहुचा वहा मेरा नाम पहुचा |

attitude bio for instagram in hindi

वो तो माँ कहेती थी, सबकी इज्जत करना वरना शराफ़त तो मेरे खून मे भी नहीं |

बरसने दो उन्हे जो आज बरसते है, पर जीस दिन हम बरस गये ना तो समंदर छोटा पड जायेगा याद रखना |

दुश्मनों मेरी किस्मत से जलना छोड दो में घर से दवा नही, माँ की दुआ लेकर निकलता हूं..!


किसी से मिलो तो दूर की यारी रखना, सीने से लगाने वाले अक्सर जान लेवा होते है!

सुना था लोगों से की वक्त बदलता है, अब वक्त ने बताया की लोग भी बदलते है ।

समंदर की तरह है हमारी पहचान, ऊपर से खामोश और अंदर से ‘तूफान’।


वो वक़्त का खेल था जो बीत गया, अब हम खेलेंगे और वक़्त देखेगा |

अब खेल ताक़त से नहीं, दिमाग से खेला जाएगा।


औकात सोच से बनती है, पैसों से नही |


अंधेरे में रह कर देखो जनाब उजाले से नफरत हो जाएगी!

रफ्तार तो हमारे खुन में है, इसलिए हम हर बार जीतते है ।

दोस्ती भी वही अच्छी होती है जहा कुछ बोलने से पहले सोचना ना पड़े।

बस यहीं बात लोगों को बतानी हैं, मेरी हर ख़ामोशी के पीछे एक ” कहानी” हैं..!


खामोशी का अपना ही मजा है, नीव के पत्थर कभी बोला नही करते |

खामोशी की बडी किमत चूकाते देखा है, डरे हुए लोगों को पुरा शहर जलाते देखा है |

ना बिका हूं, ना कभी बिक पाउंगा, ये मत समझना की में भी औरों जैसा हूं |

हमारी हस्ती मिटाने के चक्कर मे न जाने कितनों के वजूद मिट गए ।

तुम किसी और से इश्क़ कर लो हमे अमीर होने में थोडा वक्त लगेगा |

हम लुट गए क्योंकि मोहब्बत की थी उनसे…वर्ना दुश्मनी करने वाले तो हमारे नाम से ही काँपते हैं।















royal attitude status in english hindi





Comments

Popular posts from this blog

380+ Zindagi Shayari | zindagi shayari in hindi

Teri Bahut Yaad aati hai shayari hindi | तुम्हारी बहुत याद आती है शायरी

Best 330+ Yaad Shayari | याद शायरी | yad shayari | yad shayari in hindi

[50]+ Ahankar Quotes In Hindi | अहंकार पर अनमोल विचार

Haath Shayari | हाथ पर शायरी

Jiju Shayari | Shayari for Jiju | जीजू शायरी | जीजा के लिए शायरी

Anniversary Wishes for Chacha Chachi in Hindi

Yakeen Shayari | यकीन शायरी | Trust Shayari

रिश्ते/संबंध पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार | Best Relationship Quotes In Hindi

Jija Sali Funny and Non Veg Shayari in Hindi | जीजा साली जोक