Dhoka Shayari | प्यार में धोखा शायरी
झूठ और धोखा शायरी
—---_____—---
उसने धोखा दिया… तो दिल दुखा
पर आंखों से एक आंसू न बहा…
शायद आंखों को पहले ही उसकी
मक्कारी का अंदाजा हो गया था.. !!
—---_____—---
—---_____—---
मेरे न हो सके तो ऐसा कर दो…
मई जैसा पहले था मुझे वैसा कर दो!!!
—---_____—---
—---_____—---
खुदा जाने कौनसा गुनाह कर बैठे है हम कि.. !!
तमन्नाओं वाली उम्र में तजुर्बे मिल रहे है..
—---_____—---
—---_____—---
अपनी मोहब्बत पर इस कदर यकीन हैं हमे की,
जो मेरा हो गया वो फिर किसी और का हो ही नहीं सकता.. !!
—---_____—---
—---_____—---
हम तो बिछड़े थे, तुमको अपना अहसास दिलाने के लिए,
मगर तुमने तो.. !! मेरे बिना ही जीना सीख लिया.. !!
—---_____—---
—---_____—---
तुमसे प्यार तो ना मिला…
ये धोखा ही निशानी है.. !!
बरसों गुज़र गए पर …
अधूरी हमारी कहानी है.. !!
—---_____—---
—---_____—---
मेरी आंखों को दिखाए झूठे सपनों को वापस ले लो…
शायद किसी और का दिल तोड़ने के लिए ये तुम्हारे काम आएंगे.. !!
—---_____—---
प्यार के समुन्दर में चाहत की…
लहर उठने पर जो बह जाता है…
या तो वो तुम जैसा आबाद या…
मुझ जैसा बर्बाद हो जाता है !
—---_____—---
—---_____—---
प्यार निभाने के लिए मैं हमेशा झुकता रहा…
और तुम इसे मेरी औकात समझ बैठे.. !!
—---_____—---
—---_____—---
पहले इश्क़ फिर धोखा फिर बेवफाई …
बड़ी तरकीब से एक इश्क़ ने तबाह कर दिया.. !!
—---_____—---
—---_____—---
हमारी मजबूरियों का मजाक उड़ाने वालों ये याद रखना…
जो जिंदगी मौका देती है… वो धोखा भी देती है.. !!
—---_____—---
—---_____—---
दिल टूटने पर दुख होता है…
तन्हाई में अक्सर रोता है…
बहुत दर्द उठता है सीने में…
जब महबूब किसी और की बाहों में होता है.. !!
—---_____—---
—---_____—---
कितनी भी जान छिड़क लो,
बदलने वाले बदल ही जाते है.. !!
—---_____—---
—---_____—---
किसी का यूँ तो हुआ कौन उम्र भर फिर भी
ये हुस्नओ इश्क़ तो ‘धोखा ’ है सब मगर फिर.. !!
जीते जी मौत से रूबरू होना हैतो किसी बेवफा से मोहब्बत कर लो.. !!
—---_____—---
जिसे टूट कर चाहा वो एक झटके में हमें छोड़कर चले गए…
इस धोखे से उबरने में हमें वर्षों लग गए..!!
—---_____—---
—---_____—---
कोई तुमसा भी काश तुम को मिले…
मतलब तो हम को बस इन्तकाम से है!!!
—---_____—---
—---_____—---
हमारी मोहब्बत का अंदाजा तुम क्या लगाओगे ऐ बेवफा…
हम तो धोखा खाने के बाद आज भी उन पर मरते हैं.. !!
—---_____—---
—---_____—---
धोका तूने ऐसा दिया …
मेरी जिंदगी का हर मकसद मुझसे छीन लिया.. !!
—---_____—---
जिंदगी में संभल कर चलना तो हमने भी सीखा था…
लेकिन… जिससे ठोकर लगी वो पत्थर ही अपना था.. !!
—---_____—---
—---_____—---
बिछड़ कर तुझसे मुझे ख़ुशी अच्छी नहीं लगती…
चेहरे पर ये बनावटी हँसी अच्छी नहीं लगती…
कभी तो अच्छी लगती थी मगर अब सोचते हैं हम…
कि मुझको क्यों मेरी ये LIFE अच्छी नहीं लगती.. !!
—---_____—---
—---_____—---
अनजाने में दिल लगा बैठा मैं…
प्यार में धोखा खा बैठा था मैं…
उनसे कोई शिकायत नहीं है हमें…
बे-दिल बेवफा से दिल लगा बैठा था मैं.. !!
—---_____—---
—---_____—---
बस तुम्हे पाने की तमन्ना नही रही.. !!
मोहब्बत तो आज भी तुमसे बेशुमार करते है.. !!
—---_____—---
—---_____—---
दिल ‘हज़ार’ बार चीखे उसे #चिल्लाने दीजिए,
जो आपका नही हो सकता उसे जाने दीजिए.. !!
—---_____—---
—---_____—---
अब डर नहीं लगता कुछ खोने को …
मैने ज़िन्दगी में ज़िन्दगी को खोया है…!!
—---_____—---
—---_____—---
कभी कभी ये क्यों लगता है कि,
तुम मेरी पूरी ज़िन्दगी हो और मैं तुम्हारा लम्हा भी नहीं.. !!
—---_____—---
—---_____—---
तुम्हारे प्यार ने ना सही पर…
तुम्हारे धोखे ने मुझे बहुत हिम्मत दी है.. !!
—---_____—---
—---_____—---
उम्मीद न कर इस दुनिया में,किसी से ‘हमदर्दी’ की,
बड़े प्यारसे जख्म देते है, शिद्दत से चाहनेवाले !!
—---_____—---
—---_____—---
खुदा ने उनके गुनाहों का हिसाब किया है…
सुना है मोहब्बत में धोखा उन्हें कमाल मिला है ..!!
—---_____—---
—---_____—---
यहां तक कि आतंकवादी भी आपसे बेहतर हैं.. !!
कम से कम… वे अपने चुने हुए समूह को धोखा तो नहीं देते.. !!
—---_____—---
—---_____—---
मोहब्बत करने वाला में भी अक्सर ये सिला देखा …
जिन्हे अपनी वफ़ा पे नाज़ था उन्हें भी बेवफा देखा है.. !!
—---_____—---
—---_____—---
ज़ख्म भर जाएंगे, तुम मिलो तो सहीदिन सँवर जाएंगे,
तुम मिलो तो सही रास्ते में खड़े दो अधूरे
सपनएक घर जाएंगे , तुम मिलो तो सही.. !!
—---_____—---
उन्हें “बेवफा” बोलूं तो अपमान है वफ़ा का,
वो तो वफ़ा #निभा रहे हैं…कभी इधर कभी उधर.. !!
—---_____—---
नाराज़गी का नाटक करने का तुम्हे मुझसे क्या जरुरत है…
हिम्मत है तो ऐसा बोलो कि अब तेरी मुझे नहीं जरुरत है..!!
—---_____—---
वो शख्स बड़ा मासूम था
मोहब्बत से पहले …
पता नहीं क्यू दिल में बसते ही
धोखेबाज़ हो गया.. !!
—---_____—---
मुझमे हज़ार कमियाँ निकालने से अच्छा है…
साफ़ लफ़्ज़ों में कह दो कि कोई और मिल गया है..!!
—---_____—---
तू कभी मुझे मिले या न मिले
बस इतनी सी दुआ है मेरी
तू जिसे भी मिले
तुझे उससे जिंदगी की हर ख़ुशी मिले.. !!
—---_____—---
जिन पर बंद आंखों से विश्वास होता है…
अक्सर वही धोखा देकर आपकी आंखे खोल देते हैं.. !!
—---_____—---
बेवफ़ाओं की महफ़िल लगेगी…
आज ज़रा वक़्त पर आना मेहमान-ए-ख़ास हो तुम .. !!
—---_____—---
धोखेबाजों के साथ रहने से बेहतर है अकेला जीना सीख लें…
यहां सच्चे प्यार की कद्र कोई नहीं करता…
तो बेवजह के रिश्ते निभाना छोड़ दें.. !!
—---_____—---
कितने झूठे होते हैं मोहब्बत के वादे…
तुम भी ज़िंदा हो! और मै भी ज़िंदा हूँ…
—---_____—---
तकलीफ नहीं होती मुझे उस चोट से,
जिसके बदले में कोई खुश रहना सीख ले.. !!
—---_____—---
इश्क में इसलिए भी धोखा खानें लगें हैं लोग…
दिल की जगह जिस्म को चाहनें लगे हैं लोग…
—---_____—---
दो लाइन धोखा शायरी
जहर भी ना मार सके जिसको प्यार तेरा उसे मार गया…
दिल का बादशाह भी तेरे धोखों के आगे हार गया..!!
—---_____—---
किसी की मजबूरी का मजाक ना बनाओ यारों…
ज़िन्दगी कभी मौका देती है तो कभी धोखा भी देती है…
—---_____—---
आदत मेरी भूतो से डरने की डाल कर…
एक इंसान मेरी ज़िन्दगी को अँधेरा कर गया.. !!
—---_____—---
कोई और इलज़ाम रह गया हो तो
वो भी दे दो हम तो पहले से बुरे थे अब थोड़े और सही.. !!
—---_____—---
हद से ज्यादा किया था प्यार और बेहद चाह थी उन्हें पाने की…
छोड़ गए वो इस दर्द के साथ हमें अकेला…
इतनी भी क्या जल्दी थी जाने की.. !!
—---_____—---
मुझे धोखा देने के लिए मैं तुम्हारा शुक्र-गुजार हूं…
तुमसे मिली हर एक चीज़ कीमती है मेरे लिए…
इसलिए… इसे भी तोहफा मान संभाल कर रखे हुए हूं.. !!
—---_____—---
तेरे जाने के बाद अब ज़िन्दगी में कुछ भी हसीन नहीं रहा,
तुझे खुदा बनाने के बाद तो अब मुझे खुदा पर भी “यकीन” नही रहा.. !!
—---_____—---
कितना प्यार था उनसे यह जता न सके…
साए की तरह साथ रहे उसके फिर भी कभी उसे दिखाई तक न दिए.. !!
—---_____—---
बड़ी गलतफहमी थी इस दिल को कि हम ही बसे थे उस दिल में…
भ्रम टूटा तो एहसास हुआ…
हम तो सिर्फ प्यादा भर थे उसके शतरंज के खेल में.. !!
—---_____—---
शतरंज का शौक़ीन नहीं था इसलिए धोखा खा गया;
वो मोहरे चल रहे थे; मैं रिश्तेदारी निभा रहा था..
—---_____—---
शोक मनाओ साहब…
अब हम तुम्हारे नहीं रहे.. !!
—---_____—---
उसने हर नशा सामने लाकर रख दिया और कहा.. !!
सबसे बुरी लत कौनसी हैं, मैने कहा.. तेरे प्यार की.. !!
—---_____—---
प्यार में धोखा तुमने दिया और बेवफा हम हो गए…
तुम्हारा तो कुछ न बिगड़ा… लेकिन लुट हम गए.. !!
—---_____—---
हमे लगा हमे देख कर #मुस्कुराना सीखा है उन्होंने.. !!
पर वो तो ‘पैसों’ से मुस्कुराया करते थे.. !!
‘धोखा’ देकर ऐसे चले गए.. !!
जैसे कभी जानते ही नहीं थे.. !!
अब ऐसे नफरत जताते हो.. !!
जैसे प्यार को मानते ही नहीं थे.. !!
—---_____—---
जिसकी रंग रंग में फ़रेब बहता हो…
उसे वफ़ा के खून होने से क्या फर्क पड़ेगा..!!
—---_____—---
खुशी के आंसुओं से नाता था उनका…
हमसे मिले तो गम में मुस्कुराना भी सीख गए.. !!
—---_____—---
‘चाय’ दूसरी ऐसी चीज है.. !!
जिससे आँखें खुलती है,
‘धोखा ’ अभी भी पहले नंबर पर है.. !!
—---_____—---
कोई भी #मुझे हरा कर मेरी जान लेजा सकते हैं,
हम इतना अपने अंदर #जुनून रखते हैं,लेकिन मुझे कोई.. !!
—---_____—---
कितनी आसानी से दूसरों को धोखा दे देते हैं लोग…
खुद पर आए तो मुंह फेर लेते हैं लोग.. !!
—---_____—---
इश्क़ में किनारा पाना आसान नहीं…
हर लहर यहाँ धोके की उठती हैं..!!
—---_____—---
तुम्हे शिकायत है की मुझे बदल दिया वक़्त.. !!
ने खुद से पूछो क्या तुम वही हो.. !!
—---_____—---
चाहूँ तो भी मैं अपनी कहानी किसी से भी नही कह सकता.. !!
उसमे नाम ‘तेरा’ भी आएगा और मैं तुझे “बेज़्ज़त” नहीं कर सकता.. !!
—---_____—---
हमने नहीं सोचा था कि ऐसे ही ख़तम हो जाएगा…
जिसे भी चाहूंगा दिल-ए-जान से ज्यादा वहीं दगा दे जाएगा..!!
—---_____—---
नज़र से दूर हैं.. !! फिर भी फिजा में शामिल है.. !!
किसी के प्यार की खुश्बू हवा में शामिल है!!
—---_____—---
याद रहेगा ये दौर ए-हयात हमको.. !!
क्या खूब तरसे हैं जिन्दगी में एक शख्स के लिए.. !!
—---_____—---
किसी के प्यार को पा लेना ही मोहब्बत नहीं होती है.. !!
किसी के दूर रहने पर उसको पल पल याद करना भी मोहब्बत होती है.. !!
—---_____—---
तकलीफ ये नहीं की किस्मत ने मुझे धोखा दिया…
मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही..!!
—---_____—---
पत्थर दिल से धड़कन की उम्मीद लगा बैठे…
बेवफा से दिल लगाकर वफा की उम्मीद लगा बैठे.. !!
—---_____—---
मेरी जिंदगी की हर एक सांस पर हक था तुम्हारा…
मुझे दगा देकर तुमने वो हक भी खो दिया.. !!
Comments
Post a Comment