[530]+ Love Shayari | true love shayari | Love Shayari in Hindi
Hello Friend ! प्रस्तुत है आपकी सेवा में love shayari,love shayari hindi,true love love shayari,love shayari in english,shayari in hindi love,hindi love shayari,hindi shayari love,love romantic shayari,shayari on love,love shayari in hindi for girlfriend,shayari for love,sad love shayari,love sad shayari,,,love shayari in hindi,love story shayari,,love shayari english,,,heart touching true love love shayari image,shayari love,good night shayari love,true love shayari,short love shayari in english,love shayari romance,best shayari for love,heart touching love shayari,,best shayari in hindi for love,love shayari image . आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट पसंद आयेगी।
दूरियों से रिश्तों में फर्क नहीं पड़ता,
बात तो दिल की नजदीकियों की होती है,
पास रहने से भी रिश्ते नही बन पाते,
वरना मुलाकात तो रोज कितनो से होती है।
—---_____—---
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।
—---_____—---
—---_____—---
मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।
—---_____—---
—---_____—---
मैं बन जाऊं रेत सनम,,
तुम लहर बन जाना…
भरना मुझे अपनी बाहों में
अपने संग ले जाना..!!
—---_____—---
—---_____—---
कुछ हदें हैं मेरी कुछ हदें हैं तेरी..!!
लेकिन दायरों में भी इश्क़ होता है…!!
—---_____—---
—---_____—---
छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।
—---_____—---
—---_____—---
मेरी जिंदगी की किताब में,
हर अध्याय तुम्हारा है,
कहानी तो मेरी है,
हर पन्ने पे नाम तुम्हारा है..!!
—---_____—---
—---_____—---
सुबह में देखूं शाम में देखूं
तेरा प्यारा सा चेहरा मैं चाँद में देखूं
तेरे हुस्न की क्या तारीफ करूं मैं
तेरा चेहरा मैं सारे जहां में देखूँ
—---_____—---
—---_____—---
मोहब्बत में नशा तेरे इंतजार का है
इस दिल में नशा तेरे दीदार का है
ना होश में ला मुझे मदहोश ही रहने दे,
मेरे इन नैनो में नशा तेरे प्यार का है…
—---_____—---
—---_____—---
तेरी खैरियत का ही जिक्र रहता है दुआओं में,
मसला सिर्फ मोहब्बत का ही नही फिक्र का भी है.!
—---_____—---
—---_____—---
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है…
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है
—---_____—---
—---_____—---
मेरी आंखों के ख्वाब, दिल के अरमान हो तुम,
तुम से ही तो मै हूं, मेरी पहचान हो तुम,
मैं जमीन हूं अगर तो मेरे आसमान हो तुम,
सच मानो मेरे लिए तो सारा जहान हो तुम।
—---_____—---
—---_____—---
अमल से भी मांगा वफा से भी मांगा,
तुझे मैंने तेरी रज़ा से भी मांगा,
न कुछ हो सका तो दुआ से भी मांगा,
कसम है खुदा की खुदा से भी मांगा।
—---_____—---
—---_____—---
जब किसी की रूह में उतर जाता है मोहब्बत का समंदर,
तब लोग जिंदा तो होते हैं लेकिन किसी और के अंदर।
—---_____—---
—---_____—---
ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी
तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी
की बाहों में मिलता है।
—---_____—---
—---_____—---
अगर अपनी किस्मत लिखने का
जरा सा भी हक हो मुझे,
तो अपने नाम के साथ तुझे हर बार लिखूं..!!
—---_____—---
—---_____—---
तेरी ओर जाती हर हवा से कहते हैं हम,
जरा तुमसे कह दे कि..
तुम्हे बहुत याद करते हैं हम।
—---_____—---
—---_____—---
एक दिन जब मेरी सांस रुक जाएगी
मत सोचना कि मेरी चाहत कम हो जाएगी
फर्क सिर्फ इतना होगा कि आज हम आपको
याद करते हैं कल हमारी याद आपको आएगी
—---_____—---
—---_____—---
खास हो इसलिए तो लड़ते हैं,
वरना गैरों की तरफ तो
हम देखते भी नही हैं।
—---_____—---
—---_____—---
लोग सूरत पर मरते हैं जनाब,
मुझे तो आपकी आवाज से भी
इश्क़ है.।।
-------------------
Read More
-------------------
-------------------
Read More
-------------------
—---_____—---
मैने पूछा रब से, तुमने दुनिया को
प्यार का दुश्मन क्यों बना दिया,
रब ने हंसकर कहा:
तूने भी तो मुझे छोड़कर अपने
प्यार को ही रब बना लिया।।
—---_____—---
—---_____—---
तेरा एक फोन आने से जो
खुशी मुझे मिलती है वह मुझे
दुनिया की सबसे बड़ी खुशी लगती है
—---_____—---
—---_____—---
जीने की उसने हमे नई अदा दी है,
खुश रहने की उसने हमें दुआ दी है,
ऐ ख़ुदा उसको खुशियां तमाम देना,
जिसने अपने दिल में हमे जगह दी है।
—---_____—---
—---_____—---
दिल के रिश्ते तो
किस्मत से बनते हैं…
वरना मुलाकात तो रोज
हजारों से होती है।
—---_____—---
—---_____—---
मजा तो हमने इंतजार में देखा है,
चाहत का असर प्यार में देखा है,
लोग ढूंढते हैं जिसे मंदिर मस्जिद में,
उस खुदा को मैंने अपने यार में देखा है।
—---_____—---
—---_____—---
क्या मांगू ख़ुदा से तुम्हे पाने के बाद,
किसका करूं इंतजार तेरे आने के बाद
क्यों इश्क़ में जान लुटा देते हैं लोग
मैंने भी यह जाना तुमसे इश्क़ करने के बाद!
—---_____—---
—---_____—---
किसी को पास आने में वक्त लगता है
किसी को अपना बनाने में वक्त लगता है
जब मांगा ख़ुदा से आपको.. उसने कहा
अनमोल चीज पाने में वक्त लगता है।
—---_____—---
—---_____—---
हमे हजारों से प्यार करने की
ख्वाहिश नही..
बल्कि हम तो हजार तरीकों से
तुम्हे ही प्यार करना चाहते हैं..
—---_____—---
ऐसा कोई फूल नही जिसमें
खुशबू ना हो, और
मेरे दिल में ऐसी कोई जगह नही
जिसमे तुम ना हो।
—---_____—---
—---_____—---
कुछ तो सोचा होगा कायनात ने
तेरे मेरे रिश्ते पर
वरना इतनी बड़ी दुनिया में तुझसे
ही बात क्यों होती.
—---_____—---
—---_____—---
मोहब्बत की है तुमसे बे-फिकर रहो,
नाराज़गी हो सकती है, पर नफ़रत कभी नही होगी..!!!
—---_____—---
आसमान में सितारे बहुत हैं,
पर चांद सिर्फ़ एक है,
दुनिया में खूबसूरत तो बहुत हैं,
पर इस दिल की पसंद सिर्फ तू एक है!
—---_____—---
—---_____—---
धड़कनों को थाम कर रखना!
क्योंकि अगर हम पास आ गए,
तो तुम खुद को भुला दोगे.!
—---_____—---
—---_____—---
उसके साथ रहते रहते हमे चाहत सी हो गई,
उससे बात करते करते हमे आदत सी हो गई,
एक पल भी ना मिले तो बेचैनी सी रहती है,
दोस्ती निभाते निभाते हमें मोहब्ब्त सी हो गई..
—---_____—---
—---_____—---
करीब आओ जरा के तुम्हारे बिना
जीना है मुश्किल,
दिल को तुमसे ही नही तुम्हारी हर
अदा से मोहब्बत है.!!
—---_____—---
—---_____—---
तेरी मीठी मीठी यादें भी
बड़ा कमाल करती हैं…
दिन में काम करने नही देती,
रात में तरह तरह के सवाल करती हैं
—---_____—---
—---_____—---
तेरे दीदार का नशा भी अजीब है,
तू ना दिखे तो दिल तड़पता है, और
तू दिखे तो नशा और चढ़ता है।
—---_____—---
—---_____—---
थोड़ी खुशी मांगी थी रब से,
रब ने हमें आपसे मिलाकर
खुशनसीब बना दिया…
—---_____—---
—---_____—---
बहती हवाओं से आवाज़ आयेगी,
हर धड़कन से फरियाद आयेगी,
भर देंगे आपके दिल में प्यार इतना की
सांस भी लोगे तो सिर्फ मेरी याद आयेगी.
—---_____—---
—---_____—---
तुम आए तो मेरे इश्क़ में,
अब बरकत होने लगी है,
चुपचाप रहता था दिल मेरा,
अब इस दिल में हलचल होने लगी है…
—---_____—---
—---_____—---
छुपे छुपे से रहते हैं
सरेआम नही हुआ करते,
कुछ रिश्ते बस दिल के होते हैं
उनके नाम नही हुआ करते।
—---_____—---
—---_____—---
तुम मानो या ना मानो लेकिन
जो मोहब्ब्त तुमसे की है,
वो ना कभी किसी से की थी
और ना ही कभी किसी से करेंगे।
—---_____—---
—---_____—---
इतना ऐतबार तो अपनी धड़कनों पर भी
हमने ना किया जितना आपकी बातों पर करते हैं,
इतना इंतजार तो अपनी सांसों का भी
ना किया जितना आपसे मिलने का करते हैं।
—---_____—---
—---_____—---
लाखों चेहरे हैं इस दुनिया में
लेकिन हमे बस एक तुम्हारा चेहरा ही नजर आता है,
और किसी को देखने की फुर्सत नही,
क्योंकि तुम्हारी याद में ही ये वक्त गुजर जाता है।
—---_____—---
—---_____—---
नजरों से ना देखो हमें,
तुम में हम छिप जाएंगे,
अपने दिल पर हाथ रखो तुम…
हम वहीं तुम्हे मिल जाएंगे.।
—---_____—---
—---_____—---
एक अधूरे ख्वाब की,
पूरी रात हो तुम,
मेरे पास ना सही पर
जिंदगी जीने का अहसास हो तुम।
—---_____—---
—---_____—---
तेरे सिवा और किसी के
हम कैसे हो सकते हैं
तू खुद ही सोच की तेरे जैसा
और कोई कहां है।
—---_____—---
—---_____—---
फिक्र अब अपनी छोड़ दी मैंने,
क्योंकि तुम जो हो मेरा ख्याल
रखने के लिए.!
—---_____—---
—---_____—---
चाहत तुमसे हम अंदर ही अंदर
इस तरह से निभाएंगे
की तुम हैरान हो जाओगे देखना
तुम्हे किस तरह से चाहेंगे।
—---_____—---
—---_____—---
जब तुमसे बात नही होती,
पल पल मरते हैं हम,
तुम्हारी कसम तुमसे बहुत
प्यार करते हैं हम..
—---_____—---
—---_____—---
शिकायत सब मंजूर है तुम्हारी,
लेकिन जरा मुस्कुराकर कहो.!
—---_____—---
—---_____—---
तुम मेरी जिद नही… जो पूरी हो….
तुम मेरी धड़कन हो… जो जरूरी हो…
—---_____—---
—---_____—---
तेरा नाम लेते ही चेहरे पर
मुस्कान आ जाती है
सोच तुझे देख कर दिल का
क्या हाल होता होगा।
—---_____—---
—---_____—---
तमन्ना है मेरे मन की हर
पल साथ तुम्हारा हो,
जितनी भी सांसे चलें मेरी
हर सांस पर नाम तुम्हारा हो।
—---_____—---
—---_____—---
ज़िंदगी एक लहर थी फिर आप हासिल हुए,
न जाने कैसे हम आपके काबिल हुए,
न भूल पाएंगे कभी उस हंसी पल को,
जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए।
—---_____—---
—---_____—---
मोहब्बत की इंतिहां न पूछिए,
इस प्यार की वजह न पूछिए,
हर सांस में समाए रहते हो,
कहां बसे हो तुम जगह न पूछिए।
—---_____—---
—---_____—---
नादान सी मोहब्बत है मेरी निभा लेना,
कभी तुम नाराज हुए तो हम झुक जायेंगे
कभी हम नाराज रहे तो तुम सीने से लगा लेना।
—---_____—---
—---_____—---
यूं ही नही हम आपके लिए तड़पते हैं…
बस आप ही हो जो हर सांस के साथ इस दिल में धड़कते हैं…
—---_____—---
—---_____—---
ज़िंदगी गुजर जाए पर प्यार कम ना हो,
याद हमें रखना चाहे पास हम ना हो,
कयामत तक चलता रहे प्यार का सफ़र,
दुआ करो रब से ये रिश्ता कभी ख़त्म ना हो।
—---_____—---
—---_____—---
होंगी हजार शिकायते हमको तुमसे…
पर उससे कहीं ज्यादा इश्क है तुमसे.!!
—---_____—---
—---_____—---
ना होगी किसी और से इतनी मोहब्बत,
ये मेरा वादा है,
क्योंकि इस दिल को तेरी
जरूरत हद से ज्यादा है।
—---_____—---
—---_____—---
दिल की धड़कनों में
मोहब्बत की तरह समाए हो..
जब भी सांस ली हमने
तुम बहुत याद आए हो।
—---_____—---
—---_____—---
हमारी किसी बात से खफा मत होना,
नादानी से हमारी नाराज़ मत होना,
पहली बार चाहा है हमने किसी को इतना,
चाह कर भी कभी हमसे दूर मत होना।
—---_____—---
—---_____—---
तुम किसी के लिए कुछ भी रहो पर
मेरे लिए मेरी ज़िंदगी और जीने की
जरूरत हो तुम..!
—---_____—---
—---_____—---
कैसा प्यार है ये तेरा,,
तूने छुआ भी नहीं.. और
महसूस रूह तक हुआ..
—---_____—---
—---_____—---
मै अगर लिखना भी चाहूं,
तो भी शायद लिख ना पाऊं उन लफ़्ज़ों को,
जिन्हें पढ़कर आप समझ सको कि,
मुझे आपसे कितना प्यार है!!
—---_____—---
—---_____—---
ना बांधा कोई बंधन,
ना रस्मो का इकरार किया,
तुम दिल को ऐसे भाए,
बस सीधा सच्चा प्यार किया।
—---_____—---
—---_____—---
तेरा नाम सुनकर अक्सर गुस्से में
हम मुस्कुरा जाते हैं,
जब तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है
तो सोच तुझसे कितनी होगी।
—---_____—---
—---_____—---
एक बार करीब आकर तो देखो,
तुम्हारी रूह में कुछ ऐसा समा जाएंगे,
चलेगी धड़कन तुम्हारी जब जब
तब तब हम याद आएंगे…
—---_____—---
—---_____—---
तुम जिंदगी में आ तो गए हो
मगर ख्याल रखना,
हम जान दे देते हैं मगर
जाने नही देते।
—---_____—---
—---_____—---
जो कभी खत्म ना हो
ऐसी मोहब्ब्त हो तुम मेरी।
—---_____—---
—---_____—---
मेरी आंखों से पूछ मोहब्ब्त में
बेबसी का आलम
ये तेरे सिवा किसी और को
देखती ही नहीं..।
—---_____—---
—---_____—---
इश्क़ की उम्र नही होती…
ना ही दौर होता है…
इश्क़ तो इश्क़ है,,
जब होता है, बेहिसाब होता है।।
—---_____—---
—---_____—---
कहां से लाऊं वो लब्ज़ जो
सिर्फ तुझे सुनाई दे,
दुनिया देखे चांद को और मुझे
सिर्फ तू दिखाई दे।
—---_____—---
—---_____—---
दिल में ना जाने कैसे
इतनी जगह बन गई…
तेरी एक मुस्कुराहट मेरे
जीने की वज़ह बन गई.!
—---_____—---
—---_____—---
ना रूठना तुम हमसे कभी,
हमे तो मनाना भी नही आता…
चाहत कितनी है तुम्हारे लिए दिल में
हमे तो यह बताना भी नही आता।
—---_____—---
—---_____—---
आदत नही है मुझे
सब पे फ़िदा होने की,
पर तुझमें कुछ बात ही ऐसी थी की
दिल को समझने का मौका ही ना मिला।
—---_____—---
—---_____—---
दिन में एक बार उस इंसान से
जरूर बात करो…
जो तुमसे बात करने के लिए,
पूरा दिन इंतजार करता है।
—---_____—---
—---_____—---
सीख लो यह इश्क का पहला सबक होता है,
इश्क में हुक्म नहीं बस हक़ होता है।
—---_____—---
—---_____—---
रिश्तों को बस इस तरह से बचा लिया करो,
कभी मान जाया करो तो कभी मना लिया करो..
—---_____—---
—---_____—---
यूँ तो हम अपने आप में गुम थे,
सच तो ये है की वहां भी तुम थे।।
—---_____—---
—---_____—---
मुफ़्त में नही मिलती..
जमाने में मोहब्ब्त,,
एक दिल देना पड़ता है,
एक दिल पाने के लिए.!
—---_____—---
—---_____—---
प्यार कोई करने वाली चीज नही
प्यार तो वो फीलिंग है जो हर किसी के लिए नही आती
और जिसके लिए एक बार आ जाए
तो फिर जिंदगी भर नही जाती।
—---_____—---
—---_____—---
रही इंतजार में आंखे और
हम खड़े रहे बरसों वहीं…
न इंतजार खत्म हुआ
न चाहत कम हुई…
—---_____—---
—---_____—---
तेरी धड़कन से लिपटकर
खो जाऊं मैं,
धीरे से I love you बोलकर
तेरी ही बाहों में सो जाऊं मैं,
—---_____—---
—---_____—---
प्यार मोहब्बत आशिकी ये बस अल्फाज थे,
मगर.. जब तुम मिले तब इन अल्फाजो को मायने मिले…
—---_____—---
—---_____—---
इश्क की कोई उम्र नही होती है,
ये वो चीज है जो जितनी पुरानी होती है
उतनी ही नशीली होती है।
—---_____—---
शिकायत होगी तो खुद से होगी,
तुझसे तो हमेशा इश्क ही होगा।
—---_____—---
—---_____—---
दिल गया धड़कन से,
हम गए जान से,
होनी थी मोहब्बत तो हो गई,
डरना क्या अंजाम से…
—---_____—---
—---_____—---
आँखों के पास नहीं तो ना सही,
कसम से दिल के बहुत पास हो तुम,
I love you…
—---_____—---
—---_____—---
तेरे साथ गुजारे पल के आगे,
जन्नत भी कुछ नहीं!
तेरे साथ के अलावा अब मेरी,
मन्नत भी कुछ नहीं !!
—---_____—---
—---_____—---
हर रात तेरा इंतजार किया करते हैं,
हर ख्वाब में तेरा दीदार किया करते हैं,
दीवाने ही तो है हम तेरे,
जो हर वक्त तेरे मिलने का इंतजार किया करते है।
—---_____—---
—---_____—---
कुछ तो खास बात है आपमें,
जो दूर रहकर भी आप
हर पल मुझमें धड़कते हो..!!
—---_____—---
—---_____—---
दिल में सबको पाने का अरमान नहीं होता
हर कोई दिल का मेहमान नहीं होता
जो बन जाता है एक बार अपना
फिर उसके बिना रहना आसान नहीं होता।
—---_____—---
—---_____—---
नहीं जानता क्या रिश्ता है तुमसे,
फिर भी मन्नतों के धागे में एक गांठ
तुम्हारे नाम की भी बांधता हूँ…
—---_____—---
—---_____—---
तेरे इश्क़ ने हमें गुमनाम कर दिया
तेरी अदा ने हमें बदनाम कर दिया
हर खुशी से हमें अंजान कर दिया
हमने तो कभी चाहा ही नहीं कि हमें भी मोहब्बत हो
लेकिन आप की तिरछी नज़रो ने हमें नीलाम कर दिया।
—---_____—---
—---_____—---
शान से हम तेरे दिल में रहेंगे,
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे,
देख के जलेगी हमे दुनियाँ सारी,
इस कदर बे-पनाह प्यार तुझे करेंगे…!!
—---_____—---
—---_____—---
लम्हे सुहाने साथ हो ना हो,
कल में आज जैसी बात हो ना हो,
आपका प्यार हमेशा इस दिल में रहेगा,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो ना हो.
—---_____—---
—---_____—---
इंतजार बहुत किया आपका पर आप
किसी और को इजहार कर चुके थे,
मुझे मेरी मुस्कान ने जिंदा रखा
वरना हम कब के मर चुके थे।
—---_____—---
—---_____—---
बहती हवाओं में आवाज आएगी,
हर धड़कन से फरियाद आएगी,
भर देंगे तुम्हारे दिल में प्यार इतना,
कि हर रात सोने से पहले हमारी याद आएगी।।
—---_____—---
—---_____—---
प्यार को तब तक प्यार न करो,
जब-तक प्यार तुमसे प्यार न करे,
और जब प्यार तुमसे प्यार करने लगे
तो प्यार को इतना प्यार करो कि
वो किसी और से प्यार न करे!
—---_____—---
—---_____—---
दिल में कुछ नहीं आज यादो के सिवा,
आँखों में कुछ नहीं आपकी तस्वीर के सिवा,
मत साथ छोड़ना हमारा,
ज़िन्दगी में कुछ नहीं है आपके प्यार के सिवा…
—---_____—---
—---_____—---
नजरें झुकी थी और
चेहरे पे क्या नूर था,
उसकी सादगी में भी
कितना गुरुर था!
—---_____—---
—---_____—---
हर साँस में उनकी याद होती है,
मेरी आंखों को उनकी तलाश होती है,
कितनी खूबसूरत है चीज ये मोहब्बत,
कि दिल धड़कने में भी उनकी आवाज होती है।
—---_____—---
—---_____—---
आपकी निगाहों से काश कोई इशारा होता,
जिंदगी में मेरी जान जीने का सहारा होता,
फना कर देते हम हर बंधन ज़माने के
आपने एक बार दिल से पुकारा होता..!
—---_____—---
—---_____—---
चाहत हुई किसी से तो फिर बेइंतेहाँ हुई,
चाहा तो चाहतों की हद से गुज़र गए,
हमने खुदा से कुछ भी न माँगा मगर उसे,
माँगा तो सिसकियों की भी हद से गुज़र गए।
—---_____—---
—---_____—---
हम तेरे इश्क के उस मुकाम पर आ पहुंचे हैं
जहां तेरे सिवा किसी और को देखना गुनाह लगता है।
—---_____—---
—---_____—---
मुझे नहीं खबर कि तुम्हारी
जिंदगी में वो कौनसा पल है,
जो सिर्फ मेरे लिए हो…
पर मेरी जिंदगी का हर इक पल
सिर्फ तुम्हारे लिए है…
—---_____—---
—---_____—---
हमारा हर लम्हा चुरा लिया आपने
आंखों को एक चांद दिखा दिया आपने
हमे जिंदगी तो दी किसी और ने,
पर इतना देकर जीना सिखा दिया आपने।।
—---_____—---
—---_____—---
आप दूर हो लेकिन दिल में यह अहसास होता है,
कोई खास है जो हर वक्त हमारे दिल के पास रहता है,
वैसे तो करते हैं याद हम सबको
लेकिन आपकी याद का एहसास हमेशा खास होता है।
—---_____—---
—---_____—---
ये नजर नजर की बात है
कि किसे क्या तलाश है
तू हंसने को बेताब है,
मुझे तेरी मुस्कुराहट की प्यास है।
—---_____—---
—---_____—---
आँखों में बस बसी है सूरत आपकी
दिल में छुपी है मूरत आपकी
महसूस होता है जीने के लिए
हमें तो बस है ज़रूरत आपकी।
—---_____—---
—---_____—---
नीद से क्या शिकवा
जो आती नहीं रात भर,
कसूर तो उस चेहरे का है
जो सोने नही देता..!
—---_____—---
—---_____—---
करोगे क्या जो कह दूं की उदास हूं मैं
पास होऊ तो गले लगा लूं
दूर हूं तो एहसास हूं मैं
—---_____—---
—---_____—---
मोहब्बत तो हम एक तरफा
भी कर लेंगे लेकिन,
झगड़ा करने के लिए तो तुम्हारी
जरूरत पड़ेगी.
—---_____—---
—---_____—---
याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी,
आईने को देखिए हमसे बात हो जायेगी,
शिकवा न करिए हमसे मिलने का,
आँखें बंद कीजिए मुलाकात हो जायेगी
—---_____—---
—---_____—---
बिन दिल के जज़्बात अधूरे,
बिन धड़कन अहसास अधूरे,
बिन सांसों के ख्वाब अधूरे,
बिन तेरे हम कब हैं पूरे।
—---_____—---
—---_____—---
जो चाहता हूं बरसो से,
वो आज हो जाए,
तू टकराए आकर मुझसे,
और मौसम ख़राब हो जाए।
—---_____—---
—---_____—---
प्यार वो है जो जज़्बात को समझे,
मोहब्बत वो है जो एहसास को समझे,
मिलते हैं जहां में बहुत अपना कहने वाले,
पर अपना वो है जो बिन कहे हर बात समझे।
—---_____—---
—---_____—---
चुप रहोगे तो बात कौन करेगा…
हम ना होंगे तो याद कौन करेगा
माना की हम अच्छे नहीं…
कि हम आपको पल पल याद आएंगे…
पर हम ना रहे तो आपको
परेशान कौन करेगा..!!
—---_____—---
—---_____—---
तुमसे ही लड़ते हैं और
तुम पर ही मरते हैं,
तुम ही जिंदगी हो हमारी
क्योंकि तुम से ही हद से
ज्यादा प्यार करते हैं।
—---_____—---
—---_____—---
बहाने बहाने से आपकी बात करते हैं,
हर पल आपको महसूस करते हैं,
इतनी बार तो आप सांस भी नही लेते होंगे,
जितनी बार हम आपको याद करते हैं…
—---_____—---
—---_____—---
सुकून इतना ही काफी है मेरे यारा,
फासलों में रह कर भी तुम
मेरे दिल के सबसे करीब रहते हो।
—---_____—---
—---_____—---
हम आपकी हर चीज से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो की तुम सिर्फ मेरे हो,
हम जिंदगी भर आपका इंतजार कर लेंगे।
—---_____—---
—---_____—---
नजरों से दूर रहते हो और दिल पर कब्जा जमाए बैठे हो
मिलने तो कभी आते नही और ख्वाबों में समाए रहते हो!!
—---_____—---
—---_____—---
किन लफ़्ज़ों में बयां करू मैं,
अहमियत तेरी..
की बिना तेरे नामुमकिन सी लगती है,
जिंदगी मेरी.
—---_____—---
—---_____—---
बहुत मुश्किल से पाया है तुम्हे
अब खोना नही चाहते।
तुम्हारे थे, तुम्हारे हैं
अब किसी और के होना नही चाहते।।
—---_____—---
—---_____—---
हम तो तेरी एक झलक पाने को तरस जाते हैं
खुश किस्मत हैं वह लोग जो तुम्हें रोज देखते हैं..!
—---_____—---
—---_____—---
मुझसे ज्यादा तो मेरे लफ्ज तुम पर मरते है।
जब भी निकलते हैं ज़िक्र तुम्हारा ही करते हैं..!
—---_____—---
—---_____—---
जिंदगी के सफर में मेरी हर
वक्त की फरमाइश हो तुम
मेरी पहली और आखरी ख्वाहिश हो तुम
—---_____—---
—---_____—---
सपना है आँखों में मगर नीद कहीं और है!
दिल तो है जिस्म में मगर धड़कता कहीं और है!!
कैसे बयां करें हाल-ए-दिल
जी तो रहे हैं मगर जिंदगी कहीं और है।
—---_____—---
—---_____—---
जिस दिल में रहते हो वो दिल कभी
तोड़ मत देना… बहुत यकीन है तुम
पर… कभी अकेला छोड़ मत देना..!
—---_____—---
—---_____—---
“अगर करीब आने का दिल करे
तो इतना करीब आ जाना कि..
इस दिल को पता ही ना चले की
धड़कन आपकी है या मेरी..”
—---_____—---
—---_____—---
तुम्हें हज़ार बार देख के भी मन नहीं भरता,
हर बार यही लगता है बस एक बार और.!
—---_____—---
—---_____—---
अजनबी बनकर आए थे वो..
जाने कब मेरी पहचान बन गए..
कहां कोई रिश्ता था उनसे..
देखते ही देखते मेरी जान बन गए..
—---_____—---
—---_____—---
तुम नही जानते मेरे लिए तुम क्या हो
बस ये जान लो जिससे सांस चलती है मेरी तुम वो हवा हो।
—---_____—---
—---_____—---
दूरियों से रिश्तों में फर्क नहीं पड़ता,
बात तो दिल की नजदीकियों की होती है,
पास रहने से भी रिश्ते नही बन पाते,
वरना मुलाकात तो रोज कितनो से होती है।
—---_____—---
—---_____—---
दूर ही सही मगर तुझसे प्यार तो है,
तेरे इन्कार के बाद भी इंतजार हो है।
अगर आसान होता भूलना, तो भूल जाते,
पर आज भी ये दिल बेकरार तो है।
—---_____—---
—---_____—---
ना समझो कि हम आपको भुला सकेंगे
आप नही जानते की दिल में छुपा कर रखेंगे
देख ना ले आपको कोई हमारी आंखों में दूर से
इसीलिए हम पलकें झुका के रखेंगे।।
—---_____—---
—---_____—---
मत पूछो कैसे गुजरता है,
हर पल तेरे बिना…
कभी बात करने की हसरत,
कभी देखने की तमन्ना…!!
—---_____—---
—---_____—---
मुस्कुराते रहना यार तुम हर लम्हे में,
क्योंकी उदासी तुम्हारे चेहरे पर अच्छी नही लगती.!
—---_____—---
—---_____—---
तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से!!
—---_____—---
—---_____—---
तुम ही से तो जुडी हैं अब हर खुशिया मेरी जानेमन
तुम्हारी छुहन से मेरा हर लम्हा अब महकने लगा
पता ना चला कब कौन सी डोर तेरी ओर खिंच लायी
तेरा साथ पाकर मेरा हर लम्हा खूबसूरत बनने लगा
—---_____—---
—---_____—---
किन अल्फाजों में कहूं
कि मुझे तुम्हारी आदत हो गई है
ये खूबसूरत मोहब्बत तेरी
अब मेरी इबादत हो गई है।
—---_____—---
—---_____—---
नक़ाब क्या छुपाएगा
शबाब-ए-हुस्न को,
निगाह-ए-इश्क तो
पत्थर भी चीर देती है ।
—---_____—---
—---_____—---
खतम हो गई कहानी,
बस कुछ अलफाज बाकी हैं,
एक अधूरे इश्क की
एक मुकम्मल सी याद बाकी है।
—---_____—---
—---_____—---
इश्क का समंदर भी क्या समंदर है,
जो डूब गया वो आशिक जो बच गया वो दीवाना
—---_____—---
—---_____—---
लगता है तुम मोहब्बत भी,
बरसात के मौसम की तरह निभाते हो,
कभी जम कर बरसते हो,
तो कभी एक बूंद के लिए तरसाते हो..!
—---_____—---
—---_____—---
इश्क़ का तेरे यकीन बन जाऊं
दर्द में तेरे सुकून बन जाऊं
तुम रखो कदम जिस जगह पर भी
खुदा करे मै वो ज़मीन बन जाऊं
—---_____—---
—---_____—---
मत सुनो मेरे दिल की धड़कन
वरना तुम भी बीमार हो जाओगे
अगर बिता लिया मेरे साथ दो मिनट
तो तुम भी इश्क़ के गुलाम हो जाओगे।
—---_____—---
—---_____—---
पास आ जरा दिल की बात बताऊं तुझको,
कैसे धड़कता है दिल आवाज सुनाऊं तुझको…
—---_____—---
—---_____—---
दूर रहकर करीब रहना नजाकत है मेरी,
याद बनकर आँखों में बसना शरारत है मेरी,
करीब न होते हुए भी करीब पाओगे,
क्योंकि अहसास बनकर दिल में रहना आदत है मेरी…
—---_____—---
—---_____—---
खुशबू की तरह मेरी हर सांस में
प्यार अपना बसाने का वादा करो
रंग जितने तुम्हारी मोहब्बत के हैं,
मेरे दिल में सजाने का वादा करो।
—---_____—---
—---_____—---
तुमको जान से भी प्यारा बना लिया,
दिल का सुकून और आंख का तारा बना लिया,
अब तुम साथ दो या ना दो तुम्हारी मर्जी,
हमने तो तुम्हे जिंदगी का सहारा बना लिया.!
—---_____—---
—---_____—---
तमन्ना है मेरी कि आपकी आरज़ू बन जाऊं,
आपकी आँख का तारा न सही आँसू बन जाऊं,
मैं आपकी ज़िंदगी की ख़ुशी बनूँ या न बनूँ,
पर आपके ग़म में आपका सहारा बन जाऊं।
—---_____—---
—---_____—---
ना जिंदगी का और
ना ही जमाने का सोचा है,
हमने बस तुम्हे अपना बनाने का सोचा है।
—---_____—---
—---_____—---
तेरे इश्क ने हमें गुमनाम कर दिया,
तेरी अदा ने हमें बदनाम कर दिया,
हर खुशी से हमें अंजान कर दिया,
हमने तो कभी चाहा ही नही
कि हमें भी मोहब्ब्त हो,
लेकिन आपकी तिरछी नजरों ने हमे नीलाम कर दिया।।
—---_____—---
Comments
Post a Comment