Marriage Anniversary Wishes for Husband in Hindi

 

पति के लिए शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं



←💘→


मैं एक साधारण लड़की थी,
जिसने सुंदर वैवाहिक जीवन की कामना की थी।
तुमने मुझे ये खुशी देकर मेरी जिंदगी बदल दी।
शादी की सालगिरह मुबारक हो।

←💘→



←💘→

हमसफर का जब साथ है तो फिर क्या बात है,
इस सफर के शुरुआत का ये यादगार दिन बना रहे,
और भी खुबसुरत रिश्ता आपका,
आता रहे ये पल आपकी जिन्दगी में बार-बार,

←💘→


←💘→

मैं हमेशा सोचती थी कि आदर्श पति का होना संभव नहीं है
लेकिन आपसे शादी होने के बाद मेरा यह मिथक टूट गया।
Happy Marriage Anniversary!

←💘→


←💘→

एक-दूजे पर भरोसे से बना ये प्यारा रिश्ता,
उम्रभर तक सलामत रहे हमेशा,
शादी की वर्षगाँठ की आपको ढ़ेरो शुभकामना||

←💘→


←💘→


एक-दूजे पर भरोसे से बना ये प्यारा रिश्ता,
उम्रभर तक सलामत रहे हमेशा,
शादी की वर्षगाँठ की आपको ढ़ेरो 
Happy Anniversary

←💘→


←💘→

एक ही छत के नीचे आपके साथ रहना
मेरे जीवन का सबसे खुशी का दौर है।
आपने मुझे इतना प्यार दिया और देखभाल की,
इसके लिए जितना आपको शुक्रिया कहूं उतना कम है।
मेरी जिंदगी में आने के लिए शुक्रिया।

←💘→



←💘→

आपसे जीना है
आपके लिए जीना है
और आपके साथ जीना है
Love you
Happy Marriage Anniversary
Thanks for being my better half

←💘→



←💘→

शादी की दूसरी सालगिरह के शुभ अवसर पर
मैं भगवान से दुआ करती हूं हूं कि वो
तुम्हें हमेशा खुश रखे और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करें।
Wish You a very happy  marriage anniversary!

←💘→


←💘→

आज वो दिन है, जब मैंने दुनिया के 
सबसे सुंदर व्यक्ति से शादी की थी।
इन सभी वर्षों के बाद, मुझे विश्वास हो गया है कि 
मेरा आपसे शादी करने का फैसला सही था।

←💘→


←💘→

हसीन लोगों के हसीन पल,
हसीन पलों की रोशनियां,
आप दोनों के लिए तहे दिल से,
शादी की सालगिरह की बधाईयाँ!! 
”Happy Anniversary”



आज हमारी शादी की पहली वर्षगांठ है
और मैं इस दिन को बड़ी ही खुशी और
प्यार के साथ celebrate करना चाहती हूं।
Happy 1st Wedding Anniversary My Dear Husband!

←💘→

समय आ गया है कि एक साल पीछे मुड़कर देखें
और उन सभी खूबसूरत पलों के बारे में सोचें,
जो हमने एक साथ साझा किए थे।
आई लव यूं माय लाइफ पार्टनर।

←💘→

तुमने जिंदगी का नाम तो सुना सुना ही होगा,
मैंने पुकारा है तुम्हें अक्सर उस नाम से
Happy Wedding Anniversary my Hubby
Love you Forever

←💘→



शादी के इस एक साल में साल में मैं तुम्हारे प्यार
में इस कदर गिर गई हूं कि मुझे नहीं लगता कि
अब मैं तुम्हारे बिना जीवन में कभी भी ले सकती हूं।
Happy 1st Anniversary My Sweetheart!

←💘→


बहुत मुबारक है ये समा,
बडा नायाब लग रहा होगा जहाँ,
खुशियाँ बाटो एक दुसरे के संग,
रास आये आपको सालगिरह का हर रंग…
शादी की सालगिरह मुबारक

←💘→

जो ना मिला अब तक जिंदगी गवा के,
वो सब मैंने पा लिया एक आपको पाकर…
Wish a very Happy Marriage 
Anniversary my Husband

←💘→


मुझे प्यार करने के लिए,
मेरी देखभाल करने और मेरे साथ लड़ने के लिए धन्यवाद।
मैं एक ही छत के नीचे आपके साथ रहने से कभी बोर नहीं होंगी।
मेरे प्यारे पति को शादी की सालगिरह मुबारक हो।

←💘→

तुम्हें रखना अपने ख्यालों में
ये मेरी आदत है ।
कोई कहता इश्क,
तो कोई कहता इबादत है…
Happy Wedding Anniversary
Love you Darling

←💘→

मैं चाय की थैली हूं और तुम मेरे गर्म पानी के कप हो।
तुम में भीगकर मैं तुम में मिल जाती हूं।
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

←💘→


आपने मुझे इश्क़ करना सिखाया,
ज़िन्दगी को मेरी जन्नत बनाया
मेरे कदम-से-कदम चलकर,
मुझसे सच्चा रिश्ता निभाया
हेप्पी सालगिरह जान

←💘→



जीना क्या है तुमने ही समझाया,
खामोश हमारे होंठो को तुमने हंसाया,
हम तो तन्हा चलते थे सुखी जिंदगी की उस राहों पर,
जीसे तुमने आ कर प्यार के फूलों से सजाया…
Happy Wedding Anniversary my Husband

←💘→

मेरा पूरा जीवन आपके आसपास घूमता है,
जैसे सभी ग्रह सूर्य की परिक्रमा करते हैं।
तुम मेरे सूरज हो, तुमने मुझे प्रकाश दिया।
मैं तुमसे प्यार करती हूं।

←💘→


मेरे पतिदेव मेरे जान हो आप,
मेरा प्यार अभिमान हो आप
आपके बिना अधूरी हूं मैं,
क्यूंकि मेरा पूरा संसार हो आप
अपनी शादी की सालगिरह मुबारक हो…
←💘→

आपको मेरे जीवन में भेजने के लिए भगवान की आभारी हूं।
हमेशा के लिए मेरा हाथ पकड़ने के लिए आपकी आभारी हूं।
हैप्पी सालगिरह प्रिय। मैं तुमसे प्यार करती हूं।

←💘→

शादी मुबारक हो प्यार ही प्यार तुमको मिले,
दिल से दुआ है ये मेरी प्यारा सा संसार तुमको मिले,
किस्मत मिले ऐसी नसीब से कि सब देखते रह जायें,
चांदनी हो हर रात तेरी, तुझे हर दिन बहार मिले!!

←💘→


मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि हमारी शादी को 1 साल हो गया है
लेकिन किसी ने सच ही कहा है कि अच्छे दिन जल्दी बीतते हैं।
happy 1st Marriage Anniversary my Hubby.

←💘→


मेरे प्यारे पतिदेव को तन, मन, धन और हृदय की
अनंत गहराइयों से शादी के सालगिरह की बहुत-बहुत
शुभकामना और बधाई शुभकामना और बधाई।

←💘→

आसमान का चाँद तेरी बाँहों में हो,
तू जो चाहे तेरी राहों में हो,
हर वो ख्वाब पूरा हो जो तेरी आँखों में हो,
खुशकिस्मती की हर लकीर तेरे हाथों में हो!!

←💘→


इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नही आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम, जो दिल से नही जाता
Happy Wedding Anniversary
Love you Forever

←💘→

ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ;
आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आकाश;
आगामी जीवन भी रहे सुखमय;
घर में हो खुशियों का सदा वास;
महके जीवन का हर पल, जैसे हर दिन हो त्यौहार।
सालगिरह की शुभ कामनायें

←💘→

हम जिंदगी के खेल में दो अलग खिलाड़ी है
लेकिन लेकिन हम दोनों की टीम इस खेल को
बहुत अच्छे से खेल रही है।
Happy Anniversary to My Husband!

←💘→

आप दोनो हमारे अजीज हैं!
जो खुशियों में रंग भरते हैं!
आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे!
ऊपर वाले से बस यही दुआ करते हैं!!

←💘→

तुम्हारे साथ हर पल हर दिन स्पेशल है
लेकिन आज का दिन उन सभी स्पेशल पलों
और दिनों को एक साथ सेलिब्रेट करने का है।
मेरी जिंदगी में आने के लिए शुक्रिया।
शादी की पहली सालगिरह मुबारक हो!

←💘→

पति के लिए शादी की सालगिरह संदेश


है जिंदगी माना दर्द भरी,
फिर भी इसमें ये राहत है,
कि मैं हूँ तेरा और तू है मेरी,
काश यूं हीं रहें हम, ये चाहत अब भी है!!
सालगिरह मुबारक!

←💘→

तुम्हारे लिए मेरा प्यार कभी फीका नहीं पड़ेगा।
मैं तुम्हें मेरी आखिरी सांस तक प्यार करती रहूंगी।
हैप्पी सालगिरह

←💘→


आप दोनो एक साथ कितने अच्छे लगते हो,
आप दोनो यूँ ही एक दूसरे से प्यार करते रहो,
आप दोनो का प्यार पहले से भी ज्यादा गहरा हो जाए,
हम माँगते है, भगवान से यही दुआ!!
Happy Marriage Anniversary

←💘→

Heart Touching Anniversary Shayari for Husband in Hindi


आपके साथ हर दिन और हर पल खास होता है। 
आज हम उन सभी खास पलों को सेलिब्रेट करेंगे, 
जिन्हें हमने एक साथ शेयर किया।
 धन्यवाद और मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं।

←💘→


मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं.
Our Happy Wedding Anniversary

←💘→

प्रिय पतिदेव, आप एक सच्चे और वफादार व्यक्ति है 
जो जीवन के हर पहलू में अपनी पत्नी का समर्थन करते हैं।
 मैं तुम्हें बहुत प्यार करती हूं। 
शादी की दूसरी सालगिरह मुबारक हो!

←💘→

मुझे उस वक़्त आप पर बेहद प्यार आता है,
जब मेरे कहने से पहले ही
मेरे दिल की बात समझ जाते हो…
Happy Wedding Anniversary Jaan


←💘→


Happy Anniversary Message for Husband in Hindi

जीवन के खेल में हम अलग-अलग खिलाड़ी हैं, 
लेकिन एकसाथ हम एक टीम है। 
इस टीम के कप्तान को शादी की सालगिरह मुबारक हो।

←💘→

पति और पत्नी का रिश्ता होता है बड़ा निराला,
दुआ है मेरी भगवान से
आपकी जिंदगी में रहे खुशियों का उजाला।
Wish You Happy Anniversary

←💘→

न कोई पल सुबह, न कोई पल शाम हैं,
हर पल हर लम्हा आपके नाम हैं,
इसे सिर्फ शायरी न समझ लेना,
ये हमारी तरफ से आपको मेरे प्यार का पैगाम हैं!!
शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको

←💘→

जिंदगी की सारी मुश्किलों से लड़ने के लिए
मुझे बस एक चीज चाहिए,
“आपकी प्यारी-सी मुस्कान”
Happy Wedding Anniversary My Husband

←💘→

थप्पड़ से डर नहीं लगता, प्यार से डर लगता है।
 मुझे ऐसा डर मंज़ूर है, जिसमें आपका प्यार हो 
और ऐसे प्यार के लिए मैं उम्र भर डरने के लिए तैयार हूं।

←💘→

थामा था मैंने आपका हाथ
छोड़कर अपने बाबुल के आंगन का साथ,
हम दोनों थे एक-दूसरे के लिए अजनबी पर
शादी ने करा दी हमारी आजीवन मुलाकात।
Happy Anniversary My Husband!

←💘→

बहुत बहुत मुबारक है ये समां;
बड़ा नायब लग रहा होगा जहाँ;
खुशियाँ बाटों एक दूसरे के संग;
रास आये आपको सालगिरह का हर रंग।

←💘→



Comments

Popular posts from this blog

380+ Zindagi Shayari | zindagi shayari in hindi

Teri Bahut Yaad aati hai shayari hindi | तुम्हारी बहुत याद आती है शायरी

Best 330+ Yaad Shayari | याद शायरी | yad shayari | yad shayari in hindi

[50]+ Ahankar Quotes In Hindi | अहंकार पर अनमोल विचार

Haath Shayari | हाथ पर शायरी

Jiju Shayari | Shayari for Jiju | जीजू शायरी | जीजा के लिए शायरी

Anniversary Wishes for Chacha Chachi in Hindi

Yakeen Shayari | यकीन शायरी | Trust Shayari

रिश्ते/संबंध पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार | Best Relationship Quotes In Hindi

Jija Sali Funny and Non Veg Shayari in Hindi | जीजा साली जोक