Broken Heart Shayari in Hindi
Broken Heart Shayari in Hindi
लगे हैं इलज़ाम दिल पे जो मुझको रुलाते हैं,
किसी की बेरुखी और किसी और को सताते हैं,
दिल तोड़ के मेरा वो बड़ी आसानी से कह गए अलविदा,
लेकिन हालात मुझे बेवफा ठहराते है।
छीन लेता है हर चीज मुझसे ए खुदा
क्या तू मुझसे भी ज्यादा गरीब है।
दर्द कितना है बता नहीं सकते,
ज़ख़्म कितने हैं दिखा नहीं सकते,
आँखों से समझ सको तो समझ लो,
आँसू गिरे हैं कितने गिना नहीं सकते।
दर्द भी उनको मिलता है,
जो रिश्ते दिल से निभाते हैं।दर्द भी उनको मिलता है,
जो रिश्ते दिल से निभाते हैं।
चाहे तू कितने भी करले सितम,
मुस्कुराकर सह लेंगे हमें प्यार करो ना करो हमसे,
तेरी यांदो के सहारे जी लेंगे हम।
मुस्कराने को मन तो बहुत करता है,
लेकिन बीता हुआ कल फिर से रुला देता है।
ऐ दिल थोड़ी सी हिम्मत कर ना यार
दोनों मिल कर उसे भूल जाते है।
लोग कहते हैं कि मेरा दिल पत्थर का है,
लेकिन कुछ लोग ऐसे भी थे जो इसे भी तोड़ गए।
Read More
-------------------
बहुत अँधेरा है दिल के कमरों में
अब सोच ये ही कि कुछ ख़्वाब जलाए जाए।
जो था तुझ पर, तेरी बातों पर,
अब किसी और पर नहीं होता,
इस कदर टूटा हूँ तेरे इश्क में,
की अब तो यकीन पर भी यकीन नहीं होता।
दूरियों का गम नहीं,
अगर फासले दिल में न हो,
नजदिकियां बेकार है,
अगर जगह दिल में न हो।
आईना आज फिर रिशवत लेता पकड़ा गया,
दिल में दर्द था, और चेहरा हस्ता हुआ पकड़ा गया।
चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर,
खामोशी तुम समझोगे नहीं
और बया हमसे होगा नहीं।
उस शक़्स को अलविदा कहना कितना मुश्किल है,
जिस ने हमें बहुत सारी यादें दी हो।
बदला नहीं हूँ मैं,
मेरी भी कुछ कहानी है,
बुरा बन गया अब मैं,
सब अपनों की मेहरबानी है।
काश कोई होता हमारा भी जो गले से लगा कर पूछता,
क्यों इतने उदास रहते हो आज कल।
मतलब की दुनिया थी इसलिए छोड़ दिया सबसे मिलना,
वरना ये छोटी सी उम्र तन्हाई के काबिल नही थी।
कुछ अजीब है ये दुनिया यहाँ झूठ नहीं,
सच बोलने से रिश्ते टूट जाते है।
इंसान को इंसान धोखा नहीं देता,
बल्कि इंसान को उसकी उम्मीदें धोखा दे जाती है,
जो वह दूसरों से रखता है।
मुझे सिर्फ इतना बता दो इंतज़ार करू तुम्हारा
या बदल जाऊ तुम्हारी तरह।
इंसान की खामोशी ही काफ़ी है,
ये बताने के लिये की वो अंदर से टूट चुका है।
इंतजार है मुझे जिंदगी के आखिरी पन्ने का सुना है,
अंत में सब ठीक हो जाता है।
इस जिंदगी में कोई किसी का नही होता,
हम सोचते है,
कोई तो है जो सिर्फ हमारा है,
पर वक़्त आने पर तो वो भी हमारा नही होता।
Comments
Post a Comment