Good Night Shayari in Hindi | गुड नाईट शायरी हिंदी

 Hello Friends ! We have published Good Night Shayari. In which we have selected and collected good poetry, it includes – like Good Night Shayari Images,Best Good Night Shayari in Hindi,Good Night Quotes in Hindi,Best Good Night Shayari in Hindi,Good Night Quotes in Hindi,Good Night Shubh Ratri SMS in Hindi,Good Night Status in Hindi,Good Night Shayari Wishes in Hindi have been included, hope you will definitely like this post


Good Night Shayari Images


←💘→

आकाश के तारों में खोया है जहाँ सारा,
लगता है प्यारा एक-एक तारा,
उन तारों में सबसे प्यारा है एक सितारा,
जो इस वक्त पढ़ रहा है सन्देश हमारा..
Good Night..!!

←💘→



←💘→

आप जो सो गये तो ख्वाब हमारा आएगा,
एक प्यारी सी मुस्कान आपके चेहरे पर लाएगा,
खिड़की दरवाजे दिल के खोलकर सोना,
वरना आप ही बताओ हमारा ख्वाब कहाँ से आएगा..!!

←💘→



←💘→


नींद का साथ हो, सपनो की बारात हो..
चाँद सितारे भी साथ हो.. और कुछ रहे ना रहे..
पर हमारी यादें आपके साथ हो..शुभ रात्रि..!!

←💘→


←💘→

तेरी पलकों में रहना है,
रात भर के लिए जानेमन,
मैं तो एक ख्वाब हूँ,
सुबह होते ही चला जाऊंगा..
शुभ रात्रि..!!

←💘→



←💘→

रात को चाँद आसमां से निकल आया है,
साथ में अपने तारों की बारात लाया है,
ज़रा आसमां की ओर तो देखो,
वो आपको मेरी ओर से
शुभ रात्रि कहने आया है..!!

←💘→



←💘→

ऐ चाँद सितारों इनको ज़रा एक हाथ मारो,
बिस्तर से इनको नीचे उतरो,
करो इनके साथ अब तुम फाइट,
क्योंकि यह सब सो रहे हैं बिना कहे
Good Night..!!

←💘→




←💘→

मुझे सुलाने की खातिर जब रात आती है,
हम सो नहीं पाते रात खुद सो जाती है,
पूछने पर दिल से यह आवाज़ आती है,
आज दोस्त को याद कर ले,
रात तो रोज आती है.. शुभ रात्रि..!!

←💘→


←💘→

प्यारी सी रात में, प्यारे से अंधेरे में..
प्यारी सी नींद में, प्यारे से सपनों में..
प्यारे से दोस्त को, प्यारी सी शुभ रात्रि..!!

←💘→



←💘→

अँधेरी सड़क सुनसान कब्रिस्तान,
सुनी हवेली काला आसमान,
बिजली कड़की आया तूफ़ान,
रात हो गई सो जा शैतान..!!.
शुभ रात्रि..!!

←💘→



←💘→


मुझे Good Night कहे बिना सो जाओ..
रात की रानी आएगी, धक्का देकर जाएगी..
बिस्तर से आपको गिराएगी..
फिर सारी नींद उड़ जाएगी..शुभ रात्रि।।

←💘→


←💘→


वो फूलों वाला तकिया मोड़ के सोना,
सपनों की रजाई में ओढ़ के सोना,
रात को ख्वाबों में हम भी आएँगे,
इसलिए थोड़ी जगह छोड़ के सोना..
शुभ रात्रि।।
सो जाओ.. सो जाओ…

←💘→



←💘→


बिंदास सोने का, रपचिक सपने देखने का..
भूत को नहीं देखने का, बोले तो आइना नहीं देखने का…
और चादर ओढ़ के फुलटॉस सो जाने का,
बोले तो Good Night…!!

←💘→



←💘→

जहाँ दोस्ती वहां प्यार, जहाँ प्यार वहाँ इश्क़,
जहाँ इश्क़ वहां जुदाई, जहाँ जुदाई वहां दर्द,
जहाँ दर्द वहां झंडू बाम ….
झंडूबाम लगाओ और चुप कर के सो जाओ..
शुभ रात्रि..!!

←💘→


 -------------------

Read More

-------------------


Love Shayari

Romantic Shayari

Romantic Shayari HD Image




←💘→

चाँद के लिए सितारे अनेक हैं,
लेकिन सितारों के लिए चाँद एक है,
आपके लिए तो हजारो होंगे,
लेकिन हमारे लिए आप ही एक है..
शुभ रात्रि।।


←💘→

जब रात को नींद ना आए,
दिल की धड़कन भी बढ़ जाए,
तब दूसरों की नींद खराब करो,
शायद उनकी दुआ से आपको नींद आ जाए..
शुभ रात्रि..!!

←💘→


←💘→

रात है काफी ठंडी हवा चल रही है,
याद में आपकी किसी की मुस्कान खिल रही है,
उनके सपनों की दुनिया में आप खो जाओ,
आँख बंद करो और आराम से सो जाओ।।
Good Night…!!

←💘→



←💘→


चुपके से सुनो, धीरे से गिनो..
एक छोटी सी बात है, हो गई है रात..
सो जाओ प्यार से सपनों के साथ..
बंद करो लाइट, मुझे आपसे कहना है Good Night…!!

←💘→


←💘→

आज की रात आपके लिए ख़ास हो,
हर वक्त मच्छर आपके आस-पास हो,
काट-काट कर आपकी जान खाए,
भगवान करे सारी रात आपको नींद ना आए..!!
Good Night…!!

←💘→


←💘→


चांदनी बिखर गई है सारी,
रब से है ये दुआ हमारी,
जितनी प्यारी है तारों की यारी,
आपकी नींद भी हो उतनी ही प्यारी..!!
Good Night…!!

←💘→


←💘→

चाँद की चांदनी ने एक पालकी बनाई है,
और ये पालकी हमने बड़े प्यार से सजाई है,
दुआ है ये हवा तुझसे, जरा धीरे चलना,
मेरे यारों को बड़ी प्यारी नींद आयी है..
Good Night..!!

←💘→



←💘→


चाँद ने कर दिया है तारों को Invite,
सूरज ने पकड़ ली है सुबह की Flight,
भगवान को याद कर लो और बंद कर दो Light,
मेरी तरफ से आपको एक प्यारा सा
GoodNight..!!

←💘→


-------------------

Read More

-------------------



इस रात के चाँद की चाँदनी आपके आंगन को सजाये,
ये टिम टिम करते तारे आपके कानो में कुछ गुनगुनाएं,
आपकी नींद में इतने प्यारे ख्वाब आये,
की आप अपनी नींद में भी होले होले मुस्कुराये।

←💘→


बिन तेरे कैसे गुज़रती हैं रातें ये मैं ही जानता हूँ,
जुदाई का गम कैसे सहती है रातें ये मैं ही जानता हूँ,
किस कदर इंतज़ार में उनके हम तड़पा करते हैं,
किस कदर उनकी यादों में रोया ये मैं ही जानता हूँ।

←💘→


ज़िन्दगी में कौनसी बात आखरी बन जाये,
और न जाने कोनसी मुलाक़ात आखरी बन जाये,
इसलिये हर रात सबको याद करके सोया करो,
क्योंकि न जाने कोनसी रात आखरी बन जाये।

←💘→


हर रात आपकी अच्छे से गुज़रा करे,
हर रात आप पर प्यारे सपनो की बरसात हुआ करे,
जिन्हें आपकी आँखे दिन के उजाले में ढूंढती रहे
वो रात के अँधेरे में ख्वाब बन कर आपके आ जाया करें..!

←💘→

गुज़रे हुए पलों को अपने दिल में सज़ा कर रखना,
मीठे मीठे ख्वाबो को अपनी पलकों में छुपा कर रखना,
हम आपको Good Night किये बिना नही सोयेगे,
इसलिये अपना मोबाईल अपने तकिये के पास ही रखना..!!

←💘→


उसके प्यारे से चेहरे को देख कर कुछ हो गया,
उसकी नशीली आँखों में ये दिल खो गया,
आज फिर वो मेरे ख्वाबो में आ जायेगी,
यही सोच कर हर रात को मैं सो गया..!!

←💘→


तुमसे कभी हम रूठा नही करते हैं,
हम वादे के बहुत पक्के हैं उसे तोडा नही करते हैं,
तू हमे भुलाने की चाहे कितनी भी कोशिश करना,
लेकिन हम तुझे याद किये बिना कभी सोया नही करते हैं..!!

←💘→

Good Night Shayari for Friends
आपकी हर रात हद से ज़्यादा सुनहरी हो,
और उन रातों में ख्वाबों की कलियाँ खिलती हो,
और आपकी हर सुबह इतनी प्यारी हो,
और हर सुबह में ढेर साडी खुशियां मिलती हो..!!

←💘→

रात हो पर उसमे उजाला करने वाला हो
, दिल हो पर उसमे कोई रहने वाला हो,
वक्त हो पर उसे कोई गुजारने वाला हो,
ख्वाब हो पर उसमे कोई आने वाला हो..!!

←💘→

कितनी दिल नशी ये रात आई है,
आपकी ही मेरे लवो पे बात आई है,
हमने तो बहुत कोशिश की सोने की,
लेकिन फिर मुझे आपकी याद आई है..!!

←💘→


जिस तरह चाँद आपको चाँदनी देता है,
और फूल खिल कर खुशबू देता है,
उसी तरह मेरा दिल आपको Good Night कह देता है..!!

←💘→


अब तो ये हमारी आँखे भी हमसे सबाल करती हैं,
अब तो बस ख्यालों में ही ये रात कटती है…
जब तक हम आपको गुड नाईट न कह दे,
ये कम्बख्त नींद आने से इंकार करती है..!!

←💘→

-------------------

Read More

-------------------



Yakeen Shayari

Haath Shayari


दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
हमने उनसे पूछा हमसे कितना प्यार करते हो,
मर जायेगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था..!!

←💘→

हर रात आपकी चारों तरफ उजाला हो,
और हर रात आपसे कोई गुड नाईट कहने वाला हो..!!

←💘→


हमारी तो हर रात आपकी यादों में होती है,
हमारी तो हर रात चाँद सितारों से बात होती है..!!

←💘→

तू ये मत समझ तुझ से जुदा होकर हम बहुत चैन से सोतें है,
रात को तेरी तस्वीर देख कर सारी रात रोते हैं..!!


←💘→


तेरी यादों में नींद का आना बड़ा मुश्किल हो गया है,
और नींद आ भी जाये तो उस नींद पर भी तेरा पहरा हो गया है..!!

←💘→

ये दिल दिन में कितने चेहरों के बीच रहता है,
लेकिन रात के ख्वाब में सिर्फ तेरा ही चहरा रहता है..!!

←💘→

अब तो न दिन को करार है और न ही रात को चैन है,
अब तो बस उसकी यादों में बहते मेरी आँखों के रैन हैं..!!

←💘→


ऐ पलक तू बन्द हो जा,
कम से कम उनकी सूरत तो नजर आयेगी,
दिन तो ऐसे ही निकल जाता है,
कम से कम रात तो सुकून से गुज़र जायेगी..!!

←💘→

हर रात आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने बाला हो,
आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के ही सहारे,
ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने बाला हो..!!

←💘→

हमे सुलाने के ख़ातिर रात आती है,
हम सो नही पाते और रात सो जाती है,
हमने पूँछा दिल से तो ये आवाज़ आयी,
आज दोस्त को याद करले रात तो रोज़ आती है..!!

←💘→


रोज़ आ जाते हो तुम नींद की मुंडेरों पर,
बादलों में छुपे एक ख्वाब का मुखड़ा बन कर,
खुद को फैलाओ कभी आसमाँ की बाँहों सा,
तुम में घुल जाए कोई चाँद का टुकड़ा बन कर।
शुभरात्रि।।

←💘→


इस कदर हम आपकी मोहब्बत में खो गए,
एक नजर देखा और बस आपके ही हो गए,
आँख खुली तो पता चला देखा एक सपना था,
आँख बंद की और उसी सपने में खो गए।
शुभरात्रि।

←💘→

मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में,
ये जरा रौशनी के दिये बुझा दीजिए,
अब नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का,
जरा अपनी आँखों के परदे गिरा दीजिए।
शुभरात्रि।

←💘→

तन्हा रात में जब हमारी याद सताये,
हवा जब आपके बालों को सहलाये,
कर लेना आँखें बंद और सो जाना,
शायद हम आपके ख्वाबों में आ जाये।
शुभरात्रि।

←💘→


रात को जब चाँद सितारे चमकते हैं,
हम हरदम आपकी याद में तड़पते हैं,
आप तो चले जाते हो छोड़कर हमें,
हम रात भर आपसे मिलने को तरसते हैं।

←💘→

यादों को तेरी हम प्यार करते हैं,
सारे जन्म भी तुझ पर जान निसार करते हैं,
फुर्सत मिले तो हमे SMS करना,
क्योंकि रोज़ रात हम तेरे
Good Night कहने का इंतज़ार करते हैं।

←💘→

जब भी आपके बिना रात होती हैं,
तब दीवारों से अक्सर बात होती हैं,
सन्नाटा पूछता हैं हमारा हाल हमसे,
तो आपके नाम से ही शुरुआत होती हैं।

←💘→


इस कदर हम उनकी मोहब्बत में खो गए,
कि एक नज़र देखा और बस उन्ही के हो गए,
आँख खुली तो अँधेरा था, देखा एक सपना था,
आँख बंद की और उन्हीं सपनों में फिर खो गए।
शुभ रात्रि ।

←💘→


कितनी जल्दी ये शाम आ गई,
गुड नाइट कहने की बात याद अा गई,
हम तो बैठे थे सितारों की महफिल में,
चांद को देखा तो आपकी याद आ गई।
शुभ रात्रि

←💘→


जैसे चाँद का काम है रात में रौशनी देना,
तारों का काम है सारी रात चमकते रहना,
दिल का काम है अपनों की याद में धड़कते रहना,
हमारा काम है आपकी सलामती की दुआ करते रहना |
शुभ रात्रि

←💘→

💓दिल 💓ने कहा की
कोई याद कर रहा है
मैने सोचा 💞दिल💓
मजाक कर रहा है
फिर जब आई हिचकी
तो ख्याल आया
की कोई अपना ही
मेसेज का इंतजार
कर रहा है ।।
💖🌹सुभ् रात्रि 🌹💖


←💘→


Charon taraf hai faili moonlite
Machhar bhi dene ko betaab hai aapko luvbite
Takiye ko gale laga ke sone ka tight
Bole to wo sweet dreams wala Good Night


←💘→


ज़िन्दगी में कौनसी बात आखरी बन जाये,
और न जाने कोनसी मुलाक़ात आखरी बन जाये,
इसलिये हर रात सबको याद करके सोया करो,
क्योंकि न जाने कोनसी रात आखरी बन जाये।

←💘→


कितनी दिल नशी ये रात आई है,
आपकी ही मेरे लवो पे बात आई है,
हमने तो बहुत कोशिश की सोने की,
लेकिन फिर मुझे आपकी याद आई है।

←💘→

दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था.

←💘→


🌹मैं खुश हूँ कि कोई मेरी…
बात तो करता है…🌹
🍁बुरा कहता है तो क्या हुआ…
वो याद तो करता है …॥🍁

←💘→

🌷कौन कहता हैं की
नेचर और सिग्नेचर
कभी बदलता नही🌷
🍂बस एक चोट की दरकार हैं
अगर ऊँगली पे लगी तो सिग्नेचर बदल जाएगा🍂
🍃और दिल पे लगी तो नेचर बदल जाएगा🍃
🌹🙏good night🙏🌹

←💘→


तमाम सबूतो और गवाहो को,
मद्देनज़र रखते हुए येअदालत, इस SMsपढ़ने वाले को, Gøød_Nightविश करके,
”रातभर”सोने कि सजा सुनाती है…
Gøød_Night_😴😴😴.

←💘→


चलो, सब कुछ छोडकर जल्दी जल्दी सो जाओ,
बाद मे बोलना मत हम किसी और के सपनों में चले गए…
☘Good Night☘

←💘→


तन्हा रात में जब हमारी याद सताये,
हवा जब आपके बालों को सहलाये,
कर लेना आँखें बंद और सो जाना,
शायद हम आपके ख्वाबों में आ जाये।
शुभरात्रि।

←💘→


Tanha Raat Mein Jab Humeri Yaad Sataye,
Hawaa Jab Aapke Baalon Ko Sehlaaye,
Kar Lena Aankhein Band Aur So Jana,
Shayad Hum Aapke Khawabo Mein Aa Jaaye.
Good Night & Sweet Dreams.

←💘→

चाँद तारों से रात जगमगाने लगी,
चमेली भी खुशबू महकाने लगी,
सो जाइये अब रात हो गई काफी,
अब तो मुझे भी मीठी नींद आने लगी।

Chaand Taaro Se Raat Jagmagane Lagi,
Chameli Bhi Khushboo Mehkaane Lagi,
So Jaiye Ab Raat Ho Gayi Hai Kaafi,
Ab To Humko Bhi Meethhi Neend Aane Lagi.
Good Night Dear.

←💘→

होंठ कह नहीं सकते फ़साना दिल का,
शायद नजर से हमारी बात हो जाए,
इस उम्मीद में करते हैं इंतज़ार रात का,
शायद सपने में ही मुलाकात हो जाये।
शुभरात्रि।

Honthh Keh Nahi Sakte Fasaana Dil Ka,
Shayad Najar Se Humari Baat Ho Jaaye,
Is Ummeed Mein Karte Hain Intezaar Raat Ka,
Ki Shayad Sapne Mein Hi Mulakat Ho Jaaye.
G.Night

←💘→


मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में,
ये जरा रौशनी के दिये बुझा दीजिए,
अब नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का,
जरा अपनी आँखों के परदे गिरा दीजिए।
शुभरात्रि।

Milne Aayenge Hum Aapse Khwaabon Mein,
Ye Jara Roshni Ke Diye Bujha Dijiye,
Ab Nahi Hota Intezar Aapse Mulakat Ka,
Jara Apni Aankhon Ke Parde Gira Dijiye.
Good Night.
Milne Aayenge Khwabon Mein

←💘→

रात को मेरा नाम ले के सोया करो,
खिड़की तो थोड़ा खोलकर सोया करो,
हम आयेंगे तुम्हारे सपनों में रात को,
इसलिए थोड़ी जगह छोड़कर सोया करो।
शुभरात्रि।

Raat Ko Mera Naam Le Ke Soya Karo,
Khidki Ko Thoda Kholkar Ke Soya Karo,
Hum Aayege Tumhare Sapno Mein Raat Ko,
Isliye Thodi Jagah Chhodkar Soya Karo.
Good Night.

←💘→

इस कदर हम आपकी मोहब्बत में खो गए,
एक नजर देखा और बस आपके ही हो गए,
आँख खुली तो पता चला देखा एक सपना था,
आँख बंद की और उसी सपने में खो गए।
शुभरात्रि।

Is Kadar Hum Aapki Mohabbat Mein Kho Gaye,
Ek Najar Dekha Aur Bas Aapke Hi Ho Gaye,
Aankh Khuli To Pata Chala Dekha Ek Sapna Tha,
Aankh Band Ki Aur Usi Sapne Mein Kho Gaye.
Good Night.

←💘→


रोज़ आ जाते हो तुम नींद की मुंडेरों पर,
बादलों में छुपे एक ख्वाब का मुखड़ा बन कर,
खुद को फैलाओ कभी आसमाँ की बाँहों सा,
तुम में घुल जाए कोई चाँद का टुकड़ा बन कर।
शुभरात्रि।।

Roj Aa Jate Ho Tum Neend Ki Munderon Par,
Baadalon Mein Chhupe Ek Khwaab Ka Mukhda Ban Kar,
Khud Ko Phailaao Kabhi Aasmaan Ki Baahon Sa,
Tum Mein Ghul Jaaye Koi Chaand Ka Tukda Ban Kar.
Good Night!!

←💘→

रात जब किसी की याद सताये,
हवा जब बालों को सहलाये,
कर लो आँखे बंद और सो जाओ,
क्या पता जिसका है ख्याल,
वो ख्वाबों में आ जाये…शुभ रात्रि।।

←💘→

रात को चुपके से आती है एक परी,
कुछ खुशियों के सपने लाती है एक परी,
कहती है सपनों के आगोश में खो जाओ,
भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ..शुभ रात्रि।।

←💘→


चाँद ने चांदनी को याद किया,
रात ने सितारों को याद किया,
हमारे पास ना तो चाँद है ना चांदनी,
इसलिए हमने अपने चाँद से भी प्यारे
दोस्त को याद किया…शुभ रात्रि।।

←💘→

हो मुबारक आपको ये सुहानी रात,
मिले ख्वाबों में भी खुदा का साथ,
खुले जब आपकी आँखे तो,
ढेरों खुशियां हो आपके साथ…शुभ रात्रि।।

←💘→

ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठे सपनों में खोने जा रहा है,
धीमी करदे अपनी रौशनी ऐ चाँद,
मेरा कोई अपना सोने जा रहा है..शुभ रात्रि।।

←💘→

अभी तो रात बाकि है, मेरे दिल की बात बाकि है,
जो मेरे दिल में छुपा है, वो जज्बात बाकि है,
जल्दी से सो जाना दोस्त, आपकी नींद बाकि है,
सुबह मिलते हैं, कल की शुरुआत बाकी है…

←💘→

सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए,
चाँद आया है लोरी गाने के लिए,
सो जाओ मीठे ख्वाबों में,
सुबह सूरज को भेजूंगा आपको जगाने के लिए..
Good Night…!!

←💘→


चाँद को बिठाकर पहरे पर,
तारों को दिया निगरानी का काम,
आई है यह रात सुहानी लेकर आपके लिए,
एक सुनहरा सपना आपकी आँखों के नाम..
शुभ रात्रि…!!

←💘→


दुखो को कह दो अलविदा,
खुशियों का तुम कर लो साथ,
चाँद की यह चांदनी और तारों की बारात,
लेकर मीठे सपने संग आ गयी है यह रात..शुभ रात्रि।।

←💘→

फूलों की तरह महकते रहो,
सितारों की तरह चमकते रहो,
किस्मत से मिली है ये ज़िंदगी,
खुद भी हंसो और औरों को भी हंसाते रहो..शुभ रात्रि।।

←💘→

कुदरत के करिश्मे में अगर रात ना होती,
ख्वाबों में भी उनसे मुलाकात ना होती,
सो जाते हैं हम इसी आस में,
कि आज नहीं तो कल कभी तो उनसे
बात होगी..शुभ रात्रि।।

←💘→

आसमान के तारों में खो गया है जहान सारा,
लगता है हमको प्यारा ये एक एक तारा,
इन तारों में सबसे प्यारा है वो सितारा,
जो पढ़ रहा है इस वक्त यह
पैगाम हमारा,..शुभ रात्रि।।

←💘→

रात का चाँद तुम्हे सलाम करे,
परियों की आवाज़ तुम्हे आदाब करे,
सारी दुनिया को खुश रखने वाला वो रब,
हर पल तुम्हारी
खुशियों का ख्याल करे..शुभ रात्रि।।

←💘→


जैसे कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है,
मुस्कुराने के लिए भी रोना पड़ता है,
यूँ ही नहीं आते ख्वाब हंसी रातों को,
देखने के लिए ख्वाब सोना भी पड़ता है..शुभ रात्रि।।

←💘→


सूरज ने झपकी पलकी और ढल गयी शाम,
रात ने है आँचल बिखेरा मिलकर तारों के साथ,
देख कर रात का यह नज़ारा कहने को शुभ
रात्रि हम भी आ गए हैं साथ..शुभ रात्रि।।

←💘→

शाम के बाद जब आती है रात,
हर बात में समा जाती है तेरी याद,
होती बहुत ही तनहा ये ज़िंदगी,
अगर न मिलता कभी जो आपका साथ..
शुभ रात्रि।।

←💘→


ज़िंदगी में ना जाने कौनसी बात आखिरी होगी,
ना जाने कौन सी रात आखिरी होगी,
मिलते जुलते बाते करते रहो एक दूसरे से,
ना जाने कौन सी मुलाक़ात आखिरी होगी..शुभ रात्रि।।

←💘→

सपनों की दुनिया में हम खोते चले गए,
होश में थे मगर मदहोश होते चले गए,
जाने क्या बात थी उनकी आवाज़ में,
न चाहते हुए भी उनके होते चले गए..शुभ रात्रि।।

←💘→


फूल खिलते रहे ज़िंदगी की राह में,
हंसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम-कदम पे मिले ख़ुशी की बहार आपको,
यही दिल देता है दुआ बार-बार आपको..शुभ रात्रि।।

←💘→


जो ख़ुशी करीब हो वो सदा तुम्हे नसीब हो,
ज़िंदगी का हर लम्हा सदा तेरे लिए हसीन हो,
जो तुझको पसंद हो तुम्हारे दिल की उमंग हो,
चाहे जिस हमसफर को तेरी ज़िंदगी वो सदा
तेरे संग हो..शुभ रात्रि।।

←💘→

जीवन के हर मोड़ पर खुशियों को आने दो,
जुबां पर हर वक्त मिठास को रहने दो,
ना रहो उदास और ना किसी को रहने दो..
शुभ रात्रि।।

←💘→

हो गयी है रात निकल आये हैं सितारे,
सो गए हैं पंछी, शांत है सब नजारे,
सो जाइए आप भी इस महकती रात में,
देख रहे हैं राह आपकी सपने प्यारे-प्यारे।।
Good Night Sweet Dreams..!!

←💘→


Good Night Quotes in Hindi


तमन्नाओ से भरी हो आपकी ज़िंदगी,
ख्वाहिशो से भरा हो आपका हर पल,
दामन भी लगने लगे छोटा आपको,
इतनी खुशियां लेकर आये आने वाला कल।।
Good Night Sweet Dreams..!!

←💘→

ये रात चांदनी लेकर आपके आँगन में आये,
ये आसमान के सारे तारे लोरी गा कर आपको सुलायें,
हों आपके इतने प्यारे और मीठे सपने,
कि आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराएं।।
Good Night Sweet Dreams..!!

←💘→

चाँद तारों से रात जगमगाने लगी,
फूलों की खुशबु दुनिया को है महकाने लगी,
अब सो जाइए रात हो गयी है काफी,
निंदिया रानी भी आपको देखने है
आने लगी..शुभ रात्रि।।

←💘→

हर रास्ता एक सफर चाहता है,
हर मुसाफिर एक हमसफर चाहता है,
जैसे चाहती है चांदनी चाँद को,
कोई है जो आपको इस कदर चाहता है..
शुभ रात्रि।।

←💘→

दूर रहते हैं मगर दिल से दुआ करते हैं हम,
प्यार का फ़र्ज़ घर बैठे अदा करते हैं हम,
आपकी याद सदा साथ रखते हैं हम,
दिन हो या रात आपको ही याद करते हैं हम..!!
Good Night…!!

←💘→



Comments

Popular posts from this blog

380+ Zindagi Shayari | zindagi shayari in hindi

Teri Bahut Yaad aati hai shayari hindi | तुम्हारी बहुत याद आती है शायरी

Best 330+ Yaad Shayari | याद शायरी | yad shayari | yad shayari in hindi

[50]+ Ahankar Quotes In Hindi | अहंकार पर अनमोल विचार

Haath Shayari | हाथ पर शायरी

Jiju Shayari | Shayari for Jiju | जीजू शायरी | जीजा के लिए शायरी

Anniversary Wishes for Chacha Chachi in Hindi

Yakeen Shayari | यकीन शायरी | Trust Shayari

रिश्ते/संबंध पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार | Best Relationship Quotes In Hindi

Jija Sali Funny and Non Veg Shayari in Hindi | जीजा साली जोक