Hausala Shayari | हौसले पर शायरी

 

हौसले पर शायरी


←💘→

कभी है ढेरों खुशियाँ तो कभी गम बेहिसाब हैं,
इम्तिहानों से भरी जिन्दगी इसी लिए लाजवाब है।

←💘→


←💘→

बिखर जाए जो टूट कर छोटी सी ठोकर से
वो इंसान भी क्या इन्सान है,
खुद में समेट कर रखती है बहुत से सवाल जो
ये जिन्दगी जिन्दगी नहीं एक इम्तिहान है।

←💘→



←💘→

इम्तिहानों के दौर ने बना दिया एक नायाब हीरा हमें,
न खाते ठोकरें तो आज वजूद एक मामूली पत्थर सा होता।

←💘→



←💘→

हर रोज साबित करना पड़ता है खुद को सबके सामने,
ये रिश्ते रिश्ते न रहे इम्तिहान हो गए हैं।

←💘→


←💘→

अर्ज इतनी सी है ए जिन्दगी
मेरे होठों से तू ये मुस्कान न ले,
या तो जीने दे चैन से या ख़ाक कर दे
मगर इस कदर मेरे सब्र का इम्तिहान न ले।

←💘→


←💘→


न जाने ये जिन्दगी क्यों हर पल
एक नया इम्तिहान लेती है,
लूट लेती है फिर ये हमसे खुशियाँ हमारी
और हमें जीने का एक सबक देती है।

←💘→



←💘→

मजिलों को पाने से पहले
अपने हौसलों को चट्टान किया है मैंने
यूँ ही नहीं परखना सीखा इंसानों को
जिंदगी का हर इम्तिहान दिया है मैंने।

←💘→


←💘→


ख़त्म सा हो गया है इंसानियत का रिश्ता ही आज कल
जिन्दगी की भाग-दौड़ हर रिश्ते की जान ले रही है,
क़द्र पैसों की हो रही है और सब बेईमान है यहाँ
झूठ का कद बढ़ गया है और सच्चाई इम्तिहान दे रही है।

←💘→


←💘→

दिये हैं जिन्दगी में कई इम्तिहान मैंने
तब जाकर कहीं ये मुकाम पाया है,
कभी साथ था मेरा तकलीफों के साथ
आज ये वक़्त खुशियों का पैगाम लाया है।

←💘→


←💘→

जिन्दगी की इन राहों में हर शख्स
कुछ खुशियाँ और कुछ गम दे जाता है,
कुछ यूँ ही चलता रहता है
इम्तिहानों का दौर जिन्दगी में और
हर इम्तिहान एक नया सबक दे जाता है।

←💘→


←💘→

बड़े इत्मीनान से हर इम्तिहान पार किया हमने,
कुछ इसी तरह से अपना हर सपना साकार किया हमने।

-------------------

Read More

-------------------

Motivational Shayari

Self Respect Quotes in Hindi

Udaan Shayari



←💘→

जिन्दगी के इम्तिहानों ने ही दिलाई है मुझे ये पहचान मेरी
जो बच कर गुजरे थे कभी ख़ाक हुए बैठे हैं।

←💘→


←💘→

जिन्दगी की इस भाग-दौड़ में मैं
हर इम्तिहान के लिए तैयार था,
पार कर कई दरिया पा ही लिया मैंने
मुझे मेरी जिस मंजिल से प्यार था।

←💘→


←💘→

संघर्ष के बाद भी कुछ बचता है तो वो इत्मीनान ही तो है
जिंदगी और कुछ नहीं इम्तिहान ही तो है।

←💘→



←💘→

मुश्किलों से हँसते हुए गुजार जाए जो
इस जहाँ में वही एक असल इंसान है,
पानी है मंजिल तो हर पल तैयार रहना
हर कदम एक नया इम्तिहान है।

←💘→



←💘→


हर पल तैयार रहना हर इम्तिहान के लिए
जरूरी है ये बनाने को अपनी पहचान के लिए,
उतार-चढ़ाव ही तो पड़ाव हैं जिन्दगी के
मगर तुम बढ़ते रहना अपने हर अरमान के लिए।

←💘→


←💘→

कोई फर्क नहीं पड़ता अगर दिल में अरमान बहुत हैं,
अभी तो शुरुआत भर है जिंदगी में इम्तिहान बहुत हैं।

←💘→


←💘→

इस से बेहतर कर दिखायेंगे,
हौसले में कमी नहीं,
एक ख्वाब टूटा है
पर कोशिशें थकी नहीं.

←💘→


←💘→

हौसला मत हार गिरकर ऐ मुसाफिर,
अगर दर्द यहाँ मिला है तो दवा भी यही मिलेगी.

←💘→


←💘→

जब टूटने लगे हौसला तो बस ये याद रखना,
बिना मेहनत के हासिल तख्त-ओ-ताज नहीं होते,
ढूँढ लेना अँधेरे में ही मंजिल अपनी दोस्तों
क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज नहीं होते.

←💘→


←💘→

कुछ तो मजबूरियाँ रही होंगी,
यूँ कोई बेवफ़ा नहीं होता,
जी बहुत चाहता है सच बोले
क्या करें हौसला नहीं होता.

←💘→



←💘→

रिश्ते जताने लोग मेरे घर भी आयेंगे,
फल आये है तो पेड़ पर पत्थर भी आयेंगे,
जब चल पड़े हो सफर को तो फिर हौसला रखो
सहरा कहीं, कहीं समन्दर भी आयेंगे.

←💘→


←💘→

जब भी तुम्हारा हौसला आसमान तक जाएगा,
याद रखना कोई ना कोई पंख काटने जरूर आएगा.

←💘→


←💘→

अपने हौसले को ये मत बताओ कि
तुम्हारी परेशानी कितनी बड़ी हैं,
अपने परेशानी को ये बताओ कि
तुम्हारा हौसला कितना बड़ा हैं.

←💘→


←💘→

दोस्ती गजल है गुनगुनाने के लिए
दोस्ती नगमा है सुनाने के लिए
यह वह जज्बा है जो सब को नहीं मिलता
क्योंकि हौसला चाहिए दोस्ती निभाने के लिए.

←💘→


←💘→


जब हौसला बना लिया ऊँची उड़ान का,
फिर देखना फ़िजूल हैं कद आसमान का.

←💘→


←💘→

ये कह के दिल ने मेरे हौसले बढाये हैं ,
गमों की धूप के आगे ख़ुशी के सायें हैं.

←💘→


←💘→

वाकिफ़ कहाँ जमाना हमारी उड़ान से,
वो और थे जो हार गये आसमान से.

←💘→



←💘→

मेरी मंजिल मेरे करीब हैं,
इसका मुझे एहसास हैं,
गुमाँ नहीं मुझे इरादों पर अपने,
ये मेरी सोच और हौसलों का विश्वास हैं.

←💘→


←💘→

मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है
हौसला है तो फिर फ़ासला क्या है.

←💘→


←💘→

लोग ताक में रहते है गिराने के वास्ते,
खुदा हौसला दे, कुछ कर दिखाने के वास्ते.

←💘→


←💘→

गैरों पर किया विश्वास हौसला तोड़ देता है,
ख़ुद पर किया विश्वास तो हौसला रिकार्ड तोड़ देता है.

←💘→


←💘→

कैसे कह दूँ कि थक गया हूँ मैं,
न जाने किस किस का हौसला हूँ मैं.

←💘→


←💘→

अब हवाएँ ही करेंगी रौशनी का फ़ैसला,
जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा.

←💘→


←💘→

मुश्किलें दिल के इरादे आजमाती है,
स्वप्न के परदे निगाहों से हटाती है,
हौसला मत हार गिर कर ऐ मुसाफ़िर
ठोकरे इंसान को चलना सिखाती है.

←💘→


←💘→

हौसला बुलंद हो तो मुठ्ठी में हर काम है,
मुश्किलें और मुसीबते तो जिन्दगी में आम है.

←💘→


←💘→

लहरों को साहिल की दरकार नहीं होती,
हौसला बुलंद हो तो कोई दीवार नहीं होती,
जलते हुए चिराग ने आँधियों से ये कहा,
उजाला देने वालों की कभी हार नहीं होती.

←💘→


←💘→

कितने भी दलदल हो जिन्दगी में पैर जमाए ही रखना,
चाहे हाथ खाली हो जिंदगी में लेकिन उसे उठाये ही रखना,
कौन कहता है छलनी में पानी रूक नहीं सकता,
अपना हौसला बर्फ जमने तक बनाये रखना

←💘→


हौसले के तरकस में
कोशिश का वो तीर जिन्दा रखो,
हार जाओ चाहे जिन्दगी में सब कुछ
लेकिन फिर से जीतने की उम्मीद जिन्दा रखो.

←💘→

हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते हैं,
हर तकलीफ में ताकत की दवा देते हैं.

←💘→

रोज रोज गिर कर भी मुक्कमल खड़े हैं,
ऐ जिन्दगी देख मेरे हौसले तुझसे भी बड़े हैं.

←💘→

उसे गुमाँ है कि मेरी उड़ान कुछ कम हैं,
मुझे यकीन है कि ये आसमान कुछ कम हैं.

←💘→


मंजिल उन्ही को मिलती है
जिनके सपनो में जान होती है,
पंख से कुछ नहीं होता
हौसलों से उड़ान होती है.

←💘→

पंख ही काफी नहीं है आसमानों के लिए,
हौसला भी चाहिए ऊँची उड़ानों के लिए.

←💘→

हौसला हमारे विचारों में होता है,
दोस्त, इसे कोई नहीं तोड़ता है,
असफलता से निराशा आती है
पर तू खुद को प्रयास करने से क्यों रोकता है.


←💘→


जरूरत पड़ने पर चिड़िया भी बना लेती है घोंसला,
तू भी पा जायेगा अपना मुकाम मन में रख हौसला.

←💘→

खूब हौसला बढ़ाया आँधियों ने धूल का,
मगर दो बूँद बारिश ने औकात बता दी.

←💘→

डर मुझे भी लगा फासला देख कर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर,
खुद-ब-खुद मेरे नजदीक आती गई
मेरी मंजिल मेरा हौसला देखकर.

←💘→

हौसलों से मिलता है सफलता का मुकाम,
आसान नहीं है इस दुनिया में कमाना नाम.

←💘→

जिन्दगी काँटों का सफ़र हैं,
हौसला इसकी पहचान हैं,
रास्ते पर तो सभी चलते हैं,
जो रास्ते बनाये वही इंसान हैं.

←💘→


गम तो है हर एक को,
मगर हौसला है जुदा जुदा,
कोई टूट कर बिखर गया,
कोई मुस्कुरा के चल दिया.

←💘→

हर गम ने, हर सितम ने, नया हौसला दिया,
मुझको मिटाने वाले ने मुझको बना दिया.

←💘→

संघर्षमय जीवन पर शायरी


डगर कठिन है जिन्दगी की तो क्या
तेरा साथ मेरा हौसला बढ़ाता है.

←💘→


ख्व़ाब टूटे हैं मगर हौसले जिन्दा हैं,
हम वो है जहाँ मुश्किलें शर्मिंदा हैं.

←💘→


Comments

Popular posts from this blog

380+ Zindagi Shayari | zindagi shayari in hindi

Teri Bahut Yaad aati hai shayari hindi | तुम्हारी बहुत याद आती है शायरी

Best 330+ Yaad Shayari | याद शायरी | yad shayari | yad shayari in hindi

[50]+ Ahankar Quotes In Hindi | अहंकार पर अनमोल विचार

Haath Shayari | हाथ पर शायरी

Jiju Shayari | Shayari for Jiju | जीजू शायरी | जीजा के लिए शायरी

Anniversary Wishes for Chacha Chachi in Hindi

Yakeen Shayari | यकीन शायरी | Trust Shayari

रिश्ते/संबंध पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार | Best Relationship Quotes In Hindi

Jija Sali Funny and Non Veg Shayari in Hindi | जीजा साली जोक