Izzat Shayari | इज़्ज़त शायरी | Ijjat status

Izzat Shayari


←💘→



←💘→


इज्जत इतनी महंगी चीज है साहब
इसकी उम्मीद घटिया लोगों से बिल्कुल भी ना करें



←💘→


चाहे इंसान गरीब हो या आमिर,
दलित हो या ब्राह्मण सबको इज्जत से रहने का अधिकार हैं।

←💘→



←💘→


हम अपनी हिफाज़त कुछ इस कदर कर लेते हैं
मोहब्बत छोड़ देते हैं और इज्जत रख लेते हैं…. “

←💘→



←💘→


वो मिलने की मन्नत करते रहे,
मैं इज्जत की दुहाई देती रही।
बस इस क़दर ही,
मेरी मोहब्बत की कहानी खत्म हो गई

←💘→



←💘→


इज्जत हमेशा इज़्ज़तदार लोग ही करते है,
जिनके पास खुद इज़्ज़त नहीं वो किसी दूसरे को क्या इज़्ज़त देगे.

←💘→



←💘→


जिस तरह के आप कर्म करेंगे,
उसी तरह की आप इज्जतभी पाएंगे।

←💘→



←💘→


इस दुनिया में अपनी इस तरह इज्जत बनाना, 
की लोग सामने तो इज़्ज़त करे ही करे 
लेकिन पीठ पीछे भी इज़्ज़त करना ना भूले।

←💘→



←💘→


लोगों से डरना छोड़ दो, इज्जतऊपरवाला देता है लोग नहीं.

-------------------


Read More

-------------------




←💘→


चाहे जिंदगी में कितने भी मोड़ आये पर अपनी
 इज्जतगवाने के लिए कभी भी किसी के आगे हाथ ना फैलाये।

←💘→



←💘→


इज्जतका खाओगे तो हमेशा खुश रहोगे 
और मांगकर खाओगे तो हमेशा लोगो के 
अहसानो के नीचे दबकर रहोगे।

←💘→



←💘→


आज भी लोग हमारी इतनी इज्जत करते हैं,
हम जिसे मेसेज करते हैं वो सर झुकाकर पढ़ते हैं.

←💘→



←💘→



किसी को ज्यादा इज्जत दो तो
किसी भी शख्श को हद से ज्यादा 
अहमियत मत देने लग जाना,
वरना तुम अपनी इज़्ज़त खो दोगे।

←💘→



←💘→


कुछ लोग ऐसे होते हैं की उनको कितनी भी इज्जतदो,
पर उन्हें वो इज़्ज़त हज़म नहीं होती.

←💘→



←💘→


जिसकी इज्जतसमाज में सबसे ज्यादा होती हैं,
लोग उसी की बात को ज्यादा मानते हैं।

←💘→





←💘→


जिसके मन में लालच जन्म ले लेता हैं, 
उसको फिर इज़्ज़त गवाने में ज्यादा समय नहीं लगता हैं।

←💘→



←💘→


जब भी बात इज्जतया महोब्बत की हो 
तो बिना सोचे इज्जत को ही चुनना।

←💘→



←💘→


इज्जतमहंगी चीज है,
इसकी उम्मीद सस्ते लोगों से ना रखें.

←💘→



←💘→


एक इज्जतदार व्यक्ति से हर
 कोई मित्रता करना पसंद करता हैं।


←💘→



←💘→


अगर किसी का अपमान करोगे तो खुद 
भी एक सम्मानित जीवन नहीं जी पाओगे

←💘→



←💘→


इज्जत, मोहब्बत, तारीफ़ और दुआ,
माँगी नहीं जाती कमाई जाती है

←💘→



←💘→


जिंदगी में आये हो तो हर चीज करना,
पर भूलकर भी कभी अपनी इज्जतमत गवाना।

←💘→



←💘→


इज्जतभी मिलेगी दौलत भी मिलेगी
अगर आपके पास कामयाब बनने की काबिलियत होगी।

←💘→



←💘→



जहा इज्जत न हो शायरी
जहा इज्जत न हो शायरी
जो व्यक्ति आपको इज्जत ना दे 
उससे दूर हो जाना ही ज्यादा बेहतर होता हैं।

←💘→



←💘→


जिंदगी में आये हो तो हर चीज करना,
पर भूलकर भी कभी अपनी इज्जतमत गवाना.

←💘→



←💘→


अहंकार पालकर आप कभी भी इज्जतनहीं पा सकते है।

←💘→



←💘→


दूसरो को प्रोत्साहन देकर आप 
इज्जतके हक़दार जरूर बन सकते हैं।

←💘→



←💘→


जब बात इज्जतपर आती हैं,
तो रिश्तों में भी खट्टास अपने आप पैदा हो जाती है.

←💘→



←💘→


दूसरो के साथ बुरा व्यव्हार कर के आप 
कभी भी इज्जतपाने के हक़दार नहीं बन सकते हैं।

←💘→



←💘→


काम भले ही छोटा हो पर इज्जतका हो।

←💘→




←💘→


हर चीज कमाना आसान हैं,
लेकिन इज्जतकमाना बहुत मुश्किल.

←💘→



←💘→


जिसे इज़्ज़त बोलते हो
उसी की इज्जतनही करते।।

←💘→




←💘→


लड़कियों की इज्जत शायरी
लड़कियों के सम्मान में शायरी



कोई हमें इन लबों से “बहन” पुकार दे ,
मन ऐसा कोई शिद्दत भरा चाहिए ।
एक नज़र देखें हमें कोई , साहब कुछ
नहीं बस नज़रिया एक इज्जत भरा चाहिए ।।

←💘→



←💘→


बेज्जती का जवाब इतनी इज्जतसे दीजिए कि
सामने वाला व्यक्ति शर्मिंदा हो जाए।

←💘→



←💘→


दूसरो के साथ बुरा व्यव्हार करके,
आप कभी भी इज्जतपाने के हक़दार नहीं बन सकते हैं.

←💘→




←💘→


उन्हें मत तोलिए तहज़ीब के तराजू में जनाब
वे खूब जानते हैं दूसरों की इज्जतको संभालना।

←💘→



←💘→


जितनी इज़्ज़त आप दूसरो को दोगे,
उससे कई ज्यादा इज्जतलोग आपको भी देंगे।


←💘→



←💘→


उन्होंने इज्जत बेच कर पैसे कमाए होंगे जनाब,
तभी आज़ादी गंवाकर बस गुलामी हाथ लगी है ।

←💘→




बेईमान व्यक्ति को यह समाज कभी भी इज्जतनहीं देता,
बस मौका मिलते ही उसको बेइज़्ज़त करता हैं।

←💘→


मुसीबत के वक्त हर किसी की सहायता करनी चाहिए,
इससे आपकी इज्जत भी बढ़ेगी और लोगो की दुआए भी आपको मिलेंगी।

←💘→


मोहब्बत ना मिले तो बस दिल टूटता है
और अगर
इज्जत चली जाए तो आसमान टूटता है

←💘→


Koi tumhe apna raaz,
Bataye toh samjh lena…
Usne apni izzat tumahre,
Hawale kar di hai..

←💘→


izzat status in hindi
चाहे कितना भी पैसा कमा लो
अगर इज्जत नहीं कमा पाए तो
हमेशा गरीब ही कहलाओगे।

←💘→



कोई साथ हो या ना हो पर अपनी इज्जत 
अपने साथ होनी बहुत ज़रूरी हैं।

←💘→


पैसा कमाने के चककर में आज लोग इतने पागल हो गए हैं
की इसके लिए अपनी इज्जत बेचना भी ठीक समझते हैं।

←💘→


दौलत का क्या हैं साहब वो तो आती-जाती रहेगी,
अगर इज्जत एक बार चली गयी थी तो वापस नहीं आएगी

←💘→


बड़ों की इज्जत शायरी
जिसके पास इज्जत हैं,
उसके पास हर चीज हैं।

←💘→


इज्जत कही भरे बाजार में नहीं मिलती इसे कमाना पड़ता है।

←💘→


रोटी खाओ तो इज्जत की खाओ वरना मत खाओं।

←💘→



जो व्यक्ति सच्चे दिल से दान करता हैं,
उसकी इज्जत हर व्यक्ति
और हर समाज करता हैं।

←💘→


जब भी किसी की सहायता करो तो उस पर कभी भी अपना अहसान मत जताना,
सच कह रहा हूँ इज्जत गिरते ज्यादा वक्त नहीं लगेगा।

←💘→


जहा हमारी गलती हो वहा पर झुक जाना ही सही होता हैं,
इससे हमारी इज्जत सामने वाले की नजरो में कम नहीं बल्कि और बढ़ जाती हैं।

←💘→


माना पैसो से हर चीज खरीदी जा सकती हैं,
पर पैसो से इज्जत बिलकुल भी नहीं खरीदी जा सकती हैं।

←💘→


जो इज्जत कमाने के लिए परिश्रम करता हैं,
उसके पास धन अपने आप ही दौड़ा चला आता हैं

←💘→



किसी के आगे भीख मांगने से अच्छा हैं की आप अपनी मेहनत का खाये ,
और एक इज्जतदार जिंदगी जिए।
←💘→

महान इंसान केवल वही बन पाता हैं जिसने अपनी जिंदगी में सफलता के साथ-साथइज्जत भी कमाई होती हैं।

←💘→


कल तक वो जिसको मुहब्बत कहती थी
आज उसी को वो कोई बीमारी बताने लगी

←💘→


कल तक जो रात रात जागती थी मेरे लिए
अब वो नींद का बहाना बना सो जाने लगी

←💘→


कल तक कहते थे मैं हूँ आदत जिसकी
आज वही मुझे कोई बुरी लत बनाने लगी

←💘→


कल तक जिसको मुझसे बेपनाह प्यार था
अब वही प्यार वो किसी और से जताने लगी

←💘→


जब मुझसे आखिर दिल भर गया उसका
तो उसे अपनी इज्जत याद आने लगी

←💘→



Comments

Popular posts from this blog

380+ Zindagi Shayari | zindagi shayari in hindi

Teri Bahut Yaad aati hai shayari hindi | तुम्हारी बहुत याद आती है शायरी

Best 330+ Yaad Shayari | याद शायरी | yad shayari | yad shayari in hindi

[50]+ Ahankar Quotes In Hindi | अहंकार पर अनमोल विचार

Haath Shayari | हाथ पर शायरी

Jiju Shayari | Shayari for Jiju | जीजू शायरी | जीजा के लिए शायरी

Anniversary Wishes for Chacha Chachi in Hindi

Yakeen Shayari | यकीन शायरी | Trust Shayari

रिश्ते/संबंध पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार | Best Relationship Quotes In Hindi

Jija Sali Funny and Non Veg Shayari in Hindi | जीजा साली जोक