Motivational Shayari | Motivational Shayari in Hindi

 Hello Friend ! प्रस्तुत है आपकी सेवा में मोटिवेशनल शायरी इस पोस्ट में आपको मिलेगी बेहतरीन मोटिवेशनल शायरी का कलेक्शन और बेहतर मोटिवेशनल शायरी image . इस पोस्ट में हम इन सभी टॉपिक्स को कवर करने वाले है जैसे – motivational shayari,motivational shayari in hindi,success motivational shayari,life motivational shayari,motivational shayari status,self motivation motivational shayari in hindi on success,best motivational shayari,motivational shayari for students,love motivational shayari . आशा करता हूँ यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आयेगी।


Motivational Shayari In Hindi



←💘→

झूठे इंसान को भी कभी कभी सच बोलकर देखना चाहिए,
दिल का बोझ हल्का हो जाता है।

←💘→


←💘→


हार कर, रो कर और डर के जीने वालों में से नहीं हूँ मैं।
अपने मंज़िलों का रास्ता चलकर तय करने वालों में से हूँ मैं।

←💘→


←💘→

हिम्मत और हौसला जिसका बुलंद होता है,
वो बड़े से बड़े तूफान के आगे भी डटे रहते है।

←💘→



←💘→


रात नहीं ख़्वाब बदलता है
मंजिल नहीं कारवाँ बदलता है
जज्बा रखो जीतने का क्यूंकि
किस्मत बदले न बदले
पर वक्त जरुर बदलता है

←💘→


←💘→


सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए
और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत

←💘→


←💘→


विपरीत परिस्थितियों में कुछ लोग
टूट जातें है और कुछ रिकार्ड तोड़ जातें हैं

←💘→


←💘→

बोल कर नहीं कर के दिखाऊंगा क्योकि
लोग सुनना नहीं देखना पसन्द करतें है

←💘→


←💘→

जीतने वाले कभी हार नहीं मानते
और हारने वाले कभी जीतते नहीं

←💘→


←💘→


हम भी दरिया हैं, हमें अपना हुनर मालूम है
जिस तरफ़ भी चल पड़ेगे, रास्ता हो जाएगा..!!

←💘→


←💘→

तू खुद में एक चिंगारी नहीं, एक ज्वाला है।
बस ये बात तुझे खुद को बतानी है।

←💘→


←💘→

तेरी बाज़ी तू ही जीतेगा बस हिम्मत और हौसला बनाये रख।


←💘→


←💘→

जो अपने हालातों से लड़ना जानते है,
वो शिखर पर भी पहुंचना जानते है।

←💘→


←💘→

अपने आप को बनाने के लिए, अपने आप को दांव लगाना बहुत जरूरी है I

←💘→


←💘→

जीवन मे सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है
जिसे लोग कहते है कि आप नहीं कर सकते..!!


←💘→


←💘→

कुछ लोगों को उम्र नहीं जिम्मेदारी समझदार बना देती है II

←💘→



←💘→



←💘→

अपने गमो की तू नुमाइश ना कर
यूँ क़ुदरत से लड़ने की कोशिश ना कर
जो हे कुदरत ने लिखा वो होकर रहेगा
तू उसे बदलने की आज़माइश ना कर

←💘→


←💘→

जो जीवन के कठिन दौर से गुजरता है,
वो मंज़िल पर नज़र आता है।

←💘→



←💘→

परिंदों को मंज़िल मिलेगी यकीनन
ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं
अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं
ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं

←💘→



←💘→

जो सफलता का अर्थ समझते है,
वो बहुत मेहनती होते है।

←💘→



←💘→


जो अपनी शर्तों पर जीते है,
वो कुछ कर सकता है।

←💘→




←💘→

सफल होने के लिए सबसे अच्छा नहीं,
बल्कि अपने आप से सच्चा होना बहुत ज़रूरी है II



←💘→


सफल होने के लिए जुनून की बहुत जरूरत होती है

←💘→


←💘→

जिन्हें पता होता है की वो सही रास्तों पर चल रहे है,
उन्हें किसी की परवाह नहीं होती II

←💘→


←💘→

कड़ी मेहनत ही सफल इंसान की निशानी है।

←💘→


←💘→


बिना मेहनत मिली सफलता चंद दिनों की मेहमान होती है।

←💘→



←💘→


जो संघर्ष कर सकता है,
वो सफल भी हो सकता है।

←💘→



←💘→


अगर तुम चलने के लिए तैयार हो तो
मंजिल तुम्हारे सामने झुकने के लिए तैयार हो जायेगी।

←💘→



←💘→


सफल होने के लिए ज़िद्दी होना बहुत ज़रूरी है।



←💘→


एक छोटा विश्वास काफी है, बड़ी जीत के लिए।


←💘→


बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता
पत्थर पर जबतक चोट ना पड़े
तब तक पत्थर भी भगवान नहीं बनता

←💘→



←💘→

मुझे मिले या ना मिले मंजिल कोशिश तो में 
समंदर की लहरों की तरह करता ही रहूंगा..!!

←💘→



←💘→


मुश्किल समय ही हमें मजबूत बनाते है।


←💘→

कुछ पाने की आस तो रख,
कुछ तो अरमान रख जो हो खास,
हर कोशिश में करे दरिया तू आर पार।

←💘→



←💘→


तरीके बदल दो अब ,
इरादे तो तुम्हारे पहले से ही बेहतर हैं।

←💘→


नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते है
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते है
कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं
दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं

←💘→


सबकुछ मिल जायेगा तो तमन्ना किसकी करोगे
अधूरी ख्वाहिशें ही तो जीने का मज़ा देती हैं

.←💘→


ना थके हैं कभी पैर
ना कभी हिम्मत हारी है
जज्बा है कुछ बनने का ज़िंदगी में
इसलिये सफर जारी है

←💘→


खुल कर तारीफ भी किया करो
दिल खोल हंस भी दिया करो
क्यों बांध के खुद को रखते हो
पंछी की तरह भी जिया करो

←💘→


पहाड़ की ऊंचाई आपको आगे बढ़ने से
नहीं रोकती बल्कि आपके जूते में पड़े कंकड़
आपको आगे बढ़ने से रोकतें है


←💘→



जिन्हें अपने आप पर भरोसा होता है,
उनका मुकाबला बस अपने आप के साथ होता है II


←💘→


विजेता वो नही बनते जो कभी असफल नही हुए
बल्कि वो बनते है जो कभी हार नहीं मानते

←💘→


सपने उनके सच होते हैं
जिनके सपनों में जान होती है
पँखो से कुछ नहीं होता
हौंसलो से उड़ान होती है

←💘→



जीत की ख़ातिर बस जूनून चाहिए
जिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए
ये आसमान भी आ जाएगा ज़मीन पर
बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए

←💘→


अगर आपके इरादे मजबूत है तो,
वो आपके काम में भी नजर आने लगती है।

←💘→


फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में
फर्क होता है किस्मत और लकीर में
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना कि
कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में

←💘→


जिस काम में दिल लगे वही करो,
लेकिन ईमानदारी के साथ करो II

←💘→

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है

←💘→


अपने आप पर काम करना शुरू करो
बांकी सब कुछ खुद ब खुद हो जाएगा II

←💘→

अगर आपको कोई काम करने में डर लग रहा है,
तो आप सही कर रहें है।

←💘→

सीढ़ियां उन्हें मुबारक हों
जिन्हें सिर्फ छत तक जाना है
मेरी मंज़िल तो आसमान है
रास्ता मुझे खुद बनाना है

←💘→

जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं
बहादुर वह कहलाते है
जो हार निश्चित हो फिर भी मैदान नहीं छोड़ते

←💘→

कामयाब होने के लिए
अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता हैं
लोग तो पीछे तब आते हैं
जब आप कामयाब होने लगते हैं

←💘→

जिंदगी मिली है तो कुछ बन के दिखाऊंगा
आज वक़्त खराब है तो क्या हुआ जनाब
कल बदल कर दिखलाऊंगा


←💘→

खुद को कमजोर समझ के यूं नाकाम न कर
जिल्लत भरी जिंदगी जीते जीते उम्र तमाम न कर

←💘→



बे वज़ह दिल को ना भारी रखिए
ज़िंदगी जंग है जंग को जारी रखिए
कितने दिन जिएगे इसकी ना फ़िक्र कीजे
आज कैसे जिए बस इसकी शुमारी रखिए

←💘→


अपनी ताकत से हवा का रुख बदलना है तुझे
आदमी होकर आदमियत को बदनाम न कर

←💘→


पानी को बर्फ में बदलने में वक्त लगता है
ढले हुए सूरज को निकलने में वक्त लगता है
थोड़ा धीरज रख थोड़ा और जोर लगाता रह
किस्मत के जंग लगे दरवाजे को खुलने में वक्त लगता है

←💘→

यूँ ही नहीं मिलती राही को मंज़िल
एक जूनून सा दिल में जगाना होता है
पूछा चिड़िया से कैसे बनाया आशियाना
बोली-भरनी पड़ती है उड़ान बार बार
तिनका-तिनका उठाना होता है

←💘→


तकदीर के खेल से निराश नहीं होते
जिंदगी में ऐसे कभी उदास नहीं होते
हाथों की लकीरों पर क्यों भरोसा करते हो
तकदीर उनकी भी होती है
जिनके हाथ नहीं होते

←💘→


जिन्हें अपनी कमी नज़र आती है,
उन्हें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।

←💘→


हमने ज़िंदगी जीना सीखा है पत्थरों से,
ठोकरे हमारा क्या बिगाड़ेगी।

←💘→

हारता वही है जो कुछ करता नहीं है II

←💘→


अपने हौसले बुलंद कर
मंज़िल तेरे बहुत करीब है
बस आगे बड़ता जा
यह मंज़िल ही तेरा नसीब है


←💘→


तू वाकिफ नहीं है मेरी ज़िद से,
ज़िद पर आ जाऊं तो भगवान् को भी ढूंढ़ लूं।

←💘→

लोग कमियां निकालते रहे मुझमे
मैं खामोशी से सफलता के रास्ते पर चल पड़ा..!!


←💘→

आदमी बड़ा हो या छोटा कोई फर्क नहीं पड़ता
उसकी कहानी बड़ा होना चाहिए

←💘→

जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा
बिना परेशानिओ के इन्सान चमक नही सकता
जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा


←💘→

एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा
आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा

←💘→

जो लोग फ़कीरी मिजाज रखते हैं
वो ठोकर में ताज रखते हैं
जिनको कल की फ़िक्र नहीं
वो मुटठी में आज रखते हैं

←💘→

हर असंभव कार्य करने का एक ही तरीका, कड़ी मेहनत

←💘→


जिस दिन आपने ये सीख लिया की सीखते कैसे है, फिर आप कुछ भी जीत सकते है II

←💘→

जो हो गया उसे सोचा नहीं करते
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते
हासिल उन्हे होती है सफलता
जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते

←💘→

हम वही बनते है जो हम बार बार करते है।

←💘→



Comments

Popular posts from this blog

380+ Zindagi Shayari | zindagi shayari in hindi

Teri Bahut Yaad aati hai shayari hindi | तुम्हारी बहुत याद आती है शायरी

Best 330+ Yaad Shayari | याद शायरी | yad shayari | yad shayari in hindi

[50]+ Ahankar Quotes In Hindi | अहंकार पर अनमोल विचार

Haath Shayari | हाथ पर शायरी

Jiju Shayari | Shayari for Jiju | जीजू शायरी | जीजा के लिए शायरी

Anniversary Wishes for Chacha Chachi in Hindi

Yakeen Shayari | यकीन शायरी | Trust Shayari

रिश्ते/संबंध पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार | Best Relationship Quotes In Hindi

Jija Sali Funny and Non Veg Shayari in Hindi | जीजा साली जोक